लोन एप्स इन इंडिया: भारत में लोन देने वाली कंपनियां लगातार बढ़ रही है जिसके चलते हैं वह अपनी मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च कर रही है आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन बेहतरीन लोन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंग. गूगल प्ले स्टोर पर काफी बढ़िया रेटिंग मिली हुई है और इन मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से आधार कार्ड, पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी को अपलोड करके इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.
यहां पर हम आपको कुछ चुनिंदा लोन प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देंगे अगर आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ते हैं तो आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने वाली 10 सबसे बढ़िया लोन एप्लीकेशन के बारे में जान जाएंगे.
Loan Apps in India। भारत में लोन देने वाले ऐप
वैसे भारत में ज्यादातर बैंक फाइनेंस कंपनी और एनबीएफसी कंपनी अपनी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ही पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है कुछ ही third-party प्लेटफार्म होते हैं जो बैंक के साथ पार्टनरशिप करके लोन देने की सुविधा देते हैं दोस्तों अब हम आपको भारत में लोन देने वाले उन सभी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिनसे आपको लोन मिलेगा और साथ ही साथ यहां पर जानकारी मिलेगी आपको कौन सी मोबाइल एप्लीकेशन कितना लोन देगी आइए इसके बारे में नीचे दी गई टेबल के जरिए समझते हैं.
Loan Apps Details in Hindi
आजकल मार्केट में कई सारी लोन प्लेटफार्म मौजूद है जिनकी सहायता से आप लोन ले सकते हैं अभी हम आपको यहां पर लोन एप्लीकेशन से कितना लोन मिलेगा लोन के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं कितने परसेंट पर आपको लोन मिलता है और कितने समय के लिए आप लोन ले सकते हैं इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई टेबल में दी है:
आर्टिकल का नाम | Loan Apps से इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें. |
लोन का प्रकार | इंस्टेंट पर्सनल लोन लोन के लिए |
आवेदन कौन कौन कर सकता है | सैलरीड पर्सन और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति, छोटे बिजनेसमैन |
नौकरी करने वाले लोगों के लिए लोन राशि | अधिकतम 2500000 रुपए तक ले सकते हैं |
सेल्फ एंप्लॉयड लोगों के लिए लोन राशि | 1000000 रुपए तक ले सकते हैं |
इंटरेस्ट रेट | 11.99% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है |
प्रोसेसिंग फीस | 0% से लेकर 6% तक हो सकती है |
समय अवधि | लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीने का समय मिल जाता है. |
लोन के लिए आवेदन | ऑनलाइन |
अर्जेंट में लोन देने वाले ऐप in India 2024
दोस्तों हमने Loanpaye.com फाइनेंस ब्लॉग पर हमने 100 से भी अधिक लोन एप्लीकेशन का रिव्यू किया हुआ है जिसके बारे में आप नीचे दी गई पोस्ट में पढ़ सकते हैं इन एप्लीकेशन में जो जानकारी दी गई है हमने और हमारी टीम ने बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद दी है फिर भी आप लोन लेने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन से टर्म्स ऑफ कंडीशन इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्ना को अवश्य चेक कर ले इसके बाद ही इन एप्लीकेशन से लोन आवेदन करें.
- Mi Pay
- Branch
- Navi
- Cashe
- Kissht
- Truebalance
- Credit loan
- MY Kredit
- Avail Finance
- Unnati
- Mystro
- Tala
- Flex Salary
- Groww
- Nira
- Postpe
- RupeeRedee
- Apple pay
- Kreditzy
- Mobikwik
- Fibe
- Paytm
- Stashfin
- Makemytrip
- Bajaj Finserv
- Kosh Mirofinance
- Idfc First bank
- One Credit
- Smartcoin
- Lazypay
- Dhani
- Tata Neu
- mPokket
- Uni Credit
- Airtel app
- Ippb app
- Google Pay
- PaisaBazaar
- Earlysalary
- Capital float
- Phonepe
- Kreditbee
- Bhartpe
- Indiabulls
- Money View
- Truecaller
- Rufilo
- Amazon
- Samsung Finance
- Slice
- Uber
- Simplycash
- MyShubhLife
- Stucred
- Ola Money
- Insta Money
- My Jio
- Moneyfy
- Home credit
- Hero Fincorp
- Freecharge
- Paysense
- Tvs credit
- L& t Finance
- Zest Money
- India lends
- Flipkart pay later
- Buddy
- Piramal Finance
- MobiKwik
- Payme India
- Imobile
- Apollo Pharmacy
- Big Bazaar
- Urban Company
- HDFC FlexiPay
- My Jio
- Umang
- Fair Money
- Upwards
- Bueno Finance
- Money Tap
- Axio ऐप
Loan Apps तुरंत लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?
अगर आप तुरंत लोन देने वाली एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में ये डॉक्यूमेंट होनी जरूरी है.
एक आम आदमी के लिए
1. आधार कार्ड,
2. पैन कार्ड
3. एड्रेस प्रूफ (गैस/बिजली बिल), ड्राइविंग लाइसेंस
4. पिछले 6 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
5. एक सेल्फी
नौकरी करने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज
1. (आईटीआर/फॉर्म 16 एवम
2. पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप)
सेल्फ एंप्लॉयड लोगों के लिए अतिरिक्त दस्तावेज
1. पिछले 2 सालों का आईटीआर
2. आवेदक का बैलेंस शीट और प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट
3. पिछले 2 सालों की इनकम कम्प्यूटेशन
4. बिज़नेस प्रूफ (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लाइसेंस, सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन)
5. आईटी असेसमेंट या क्लीयरेंस सर्टिफिकेट
6. आईटीआर में बताई गई आय के लिए इनकम टैक्स चालान या टीडीएस सर्टिफिकेट (फॉर्म 16ए) या फॉर्म 26एएस
नोट: किसी भी लोन ऐप से लोन लेने से पहले उसके बारे में अच्छे से जांच कर लें. Loanpaye.com पर केवल लोन संबंधी जानकारी शेयर की जाती हैं हमारे द्वारा किसी भी प्रकार का लोन नहीं दिया जाता है। इसलिए किसी भी प्रकार का लोन स्वयं की जिम्मेदारी पर ले.
Loan Apps से तुरंत लोन पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आप किसी भी कार्य में कार्यरत होने चाहिए जैसे सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड.
- आपकी मासिक आमदनी ₹20000 प्रति महीना होने चाहिए.
- अगर आवेदक मुंबई दिल्ली से लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में उसकी मासिक आमदनी ₹25000 प्रति महीना होनी चाहिए
- आवेदक को कम से कम 1 साल का किसी भी काम का एक्सपीरियंस होना चाहिए
- आवेदक जिस कंपनी में काम कर रहा है वहां पर 6 महीने का अनुभव होना चाहिए
- आवेदक का सिविल और 750 से अधिक होना चाहिए
- आवेदक के पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है
- ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है.
Loan Apps से तुरंत लोन कैसे लें?
किसी भी लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको उस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना होगा.
- इसके बाद उस एप्लीकेशन को ओपन करें और वहां पर अपना अकाउंट क्रिएट करें.
- अब आपको आपके होमपेज से Personal Loan सेक्शन पर क्लिक कर लेना है
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी सभी पर्सनल जानकारी एंटर करनी है जैसे ही नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ,मोबाइल नंबर इत्यादि अन्य.
- इसके बाद आपको अपने प्रोफेशनल जानकारी एंटर करनी है जैसे कंपनी का नाम, सैलरी,कंपनी का ईमेल आईडी इत्यादि अन्य.
- इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करना होगा
- अब आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर दी जाएगी
- अब इस क्रेडिट लिमिट को पाने के लिए आपको अपना बैंक खाता संख्या एंटर करना होगा
- इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाता है जैसे ही आपका लोन अप्रूव होगा
- इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
नोट : इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए Navi, Cashe Kissht, Paytm, Stashfin, Bajaj Finserv, Money View इत्यादि अन्ना की सहायता से लिया जा सकता है.
Faq : Loan Apps se Personal Loan Kaise Le
-
लोन एप से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके 3 महीने से लेकर 60 महीने के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है
-
क्या गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन सुरक्षित है?
जी हां गूगल प्ले स्टोर पर मौजूदा बहुत सारी लोन एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है इसलिए लोन देने वाली एप्लीकेशन सुरक्षित है.
-
क्या हमें लोन एप्लीकेशन से लोन मिल जाता है ?
जी हां आप लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं इसके अलावा कुछ एप्लीकेशन आपको होम लोन गोल्ड लोन देने की सुविधा भी देती है.u003cbru003eलोन एप्लीकेशन से लोन लेने पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है अगर आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन लेते हैं तो ऐसे में इंटरेस्ट रेट 11% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होकर 154% वार्षिक ब्याज दर तक हो सकता है.
महत्वपूर्ण लिंक
- इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा
- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से लोन कैसे लें
- 10000 से ₹ 25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है
- बेटे/बेटियों की शादी के लिए लोन कैसे मिलेगा
Conclusion
दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके कैसे आप किसी भी जरूरत में पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और यहां पर हमने 100 से भी अधिक ऐसी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनसे आप तुरंत लोन ले सकते हैं और इन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है. लोन आवेदन करने का प्रोसेस पूरा ऑनलाइन है.
बिना झंझट, बिना बैंकों के चक्कर काटे, आप तुरंत अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
दोस्तों आपसे दिल के लिए एक सुझाव है जब भी आप लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं तो यहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य एक बार रीड कर ले. इसके अलावा इंटरेस्ट रेट,प्रोसेसिंग फीस जैसे चार्जेस के बारे में भी अवश्य ध्यान पूर्वक पढ़ ले.
यदि कोई मोबाइल एप्लीकेशन hidden fees लेता है तो वह भी अवश्य आपको पढ़ लेना चाहिए,क्योंकि एक बार यदि आप लोन ले लेते हैं तो बाद में आपको एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ सकते हैं.
उम्मीद है यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं दोस्तों मिलते हैं इसी तरह की एक और लेटेस्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |