Top 70+ Best Instant Personal Loan App In India List 2024

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Best Loan App In India, Best Instant Personal Loan App In India List, Instant Loan Apps 2024

Best Loan App In India

Best Instant Personal Loan App In India List 2024: वर्तमान समय में बढ़ती हुई तकनीक के कारण ऑनलाइन पर्सनल लोन लेना काफी आसान बन चुका है. यदि आप एक भारतीय नागरिक है और आप अचानक से आई किसी आपात स्थिति जैसे कि किसी मेडिकल इमरजेंसी, दुर्घटना, अध्ययन कार्यों के लिए, विदेश में पढ़ाई करने के लिए, घर बनाने के लिए, होलीडे पैकेज लेने के लिए, घर को सजाने और संवारने के लिए, इसके अलावा कार खरीदने, बिहा- शादी के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप पर्सनल लोन ले सकते हैं.

क्योंकि पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप सभी कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बेस्ट लोन ऐप इन इंडिया, Best Loan App In India के बारे में बताया गया है. इसके अलावा, हमने भारत के कुछ बेहतरीन लोन ऐप्स को सूचीबद्ध किया है जिन्होंने बाजार में तूफान ला दिया है और भारतीयों के उधार लेने के तरीके को बदल कर रख दिया है, हमने आपके अवलोकन के लिए एक Best Instant Personal Loan App In India List भी बनाई है, जिसे पढ़कर 2023 में भारत में सर्वश्रेष्ठ इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स से पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है.

Best Personal Loan App In India List 2023

Best Loan App

जरूरत के समय यदि तुरंत लोन मिल जाए तो वह किसी लॉटरी लगने से कम नहीं क्योंकि यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो वहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लोकेशन वेरिफिकेशन, गारंटर इत्यादि की वेरिफिकेशन के बाद भी कई बार लोन नहीं मिल पाता.

बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी के युग में आप ऑनलाइन घर बैठे गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Instant Loan Apps से केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ₹1000 to ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं

इसके लिए आप का क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए आपका जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा उतना ही अच्छा आप को लोन मिल पाएगा.

इनको भी पढ़े

  • newgifico >पर्सनल लोन कैसे ले?
  • newgifico >क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

Best Personal Loan App List

यदि आप सुरक्षित लोन मोबाइल एप्लीकेशन से इंस्टेंस पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले नीचे दी गई बेस्ट पर्सनल लोन एप लिस्ट को जरूर देखना चाहिए जो कि आपके लिए सबसे अच्छा साबित होगा.

App NameCredit Limit
Kreditbeeलोन 2 लाख तक
IndusMobile: Digital Banking₹5000 से लेकर 200,000 रुपए तक
Kreditzyलोन 2 लाख तक
Paysenseलोन 5 लाख तक
NAVIलोन 5 लाख तक
Lazypay (Credit Line + Personal Loan)लोन 1 लाख तक
Freopay (Credit Line)लोन 10000 तक
Stashfin – (Credit Line + Personal Loan)लोन 5 लाख तक
MI Creditलोन 5 लाख से ऊपर
Avail Financeलोन 50000 तक
NIRAलोन 2 लाख तक
Branch लोन 50,000 तक
Smartcoinलोन 2 लाख तक
Rupeek App (Gold Loan)लोन 50 लाख तक
Simple Pay Later (Credit Line)लोन 1 लाख तक
Mobikwik (Credit Line + Consumer Loan)लोन 2 लाख तक
Paytm Personal Loanलोन 2 लाख तक
NiyoX – Digital Bankingलोन 50,000 तक
Krazybee (Consumer Loan)लोन 2 लाख तक
Bharatpe (Business Loan)लोन 5 लाख तक
Paytm Postpaid (Credit Line)लोन 1 लाख तक
Simply Cashलोन 2 लाख तक
Slice (Credit Line)लोन 1 लाख तक
digibank by DBS Indiaलोन 2 लाख तक
True Balanceलोन 50,000 तक
Zest Money (Consumer Loan)लोन 2 लाख से ऊपर
IndOASIS Indian Bank MobileAppMax 70 Lakh
Amazon Pay Laterलोन 60,000 तक
Flipkart Pay Laterलोन 60,000 तक
Tata Capitalलोन 10 लाख से ऊपर
Tata neu Credit card (Qik EMI Card)₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक
HDFC Bank MobileBanking Appलोन 2 लाख से ऊपर
Tata Neu App (Qik Personal Loan)₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
Ola Money pay Later₹1500 से लेकर 20000 रुपए तक
IPPB Mobile Bankingलोन 1 लाख तक
Khatabook App ₹50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
Jupiter credit limit₹50,000 रुपए तक
OneCard App ₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक
Paisabazaar credit limit₹50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
imobile Pay Later₹20,000 रुपए तक
SBI YONO APP₹1500 से लेकर 60000 रुपए तक
IDFC Bank Pay later₹1500 से लेकर 60000 रुपए तक
Axis Mobile Apps₹50,000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
Bajaj Finserv App₹50,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक
nxt – Union Bank of India₹10000 से लेकर 1.50 लाख रुपए तक
Rufilo Loan App₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक
IBL FINANCE App₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक
Money View₹10,000 से लेकर 5,00,000 रुपए तक
CASHe₹1,000से लेकर 3,00,000 रुपए तक
mPokket₹500से लेकर 30,000 रुपए तक
Kotak 811 & Mobile Banking₹10,000 से लेकर 5,00,000 रुपए तक
MoneyTap₹1,000 से लेकर 60,000 रुपए तक
FairMoney Loan App2 lakhs रुपए तक
FlexSalary Instant Loan App₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक
DigiMoney₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक
Indialends5,00,000 रुपए तक
Mystro Loans & Neo Banking app₹50,000 रुपए तक
IndusMobile: Digital Banking₹5000 से लेकर 200,000 रुपए तक
Kissht: Instant Line of Credit₹10,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक
Top 10 List Below

newgifico 35+ Best Zero Balance Account in India Apply Online

Best Instant Loan App In India Without Salary Slip

Best Instant Loan App In India Without Salary Slip LOANPAYE

वर्तमान समय में आधे से ज्यादा लोगों के पास सैलरी स्लिप मौजूद नहीं होती और कई बार हमें पैसों की जरूरत पड़ जाती है. यदि आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है तो आप नीचे दी गई लोन ऐप लिस्ट को चेक-आउट कर सकते हैं जहां पर आप को लोन बिना किसी सैलरी स्लिप के मिल जाता है. इन लोन एप्स से पर्सनल लोन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट नंबर की आवश्यकता पड़ती है.

Sr noApp NameLoan Amount
1.MoneyTap LoanUp to Rs 5 lakhs personal loans
2.PaySense LoanRs 5,000 and Rs 5 lakhs
3.NiraRs 3,000 to Rs 5 lakhs
4.Kisshtmaximum Rs 2 lakhs loan
5.Smart CoinUp to Rs 70,000
6.Dhani CardUp to Rs 5 lakhs
7.mPokket LoanRs 500 and Rs 30,000 maximum
8.CASHeMaximum amount of Rs 5 lakhs
9.Home CreditUp to Rs 2 lakhs
10.Money ViewPersonal loans up to Rs 5 lakhs

Top 10 Instant Loan With Low Credit Score

Best Loan App With Low Credit Score DETAILS

यदि आप पहली बार लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपने पहले भी लोन लिया हुआ है और आपका क्रेडिट स्कोर बहुत कम है और आपको कहीं से भी लोन नहीं मिल पा रहा है तो हमने यहां पर बिना क्रेडिट स्कोर के लोन देने वाली 10 लोन एप्लीकेशन लिस्ट प्रदान की है जहां से वापस आने से बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन ले पाएंगे.

App NameLoan Amount
BankbazarPersonal loan of Rs. 4.5 lakh
Fair moneyRs 1000 to Rs 60 000
Branch personal loan appRs750 to Rs 50,000
StashfinRs1,000 to Rs5,00,000
LazypayRs 10,000 to Rs 1 lakh
Slice credit cardRs2K to Rs10 lakh
Early salaryRs8,000 – Rs 5 lacs
Zest moneyRs1,000 to Rs10 Lakhs
True balanceRs 5,000 to Rs50,000
MyshublifeRs.3,000 to 2,00,000
Bajaj finservRs30,000 to Rs25 Lakh
RufiloRs5000 to Rs 25,000

newgifico 50+ RBI Registered Loan App List

Emergency Personal Loan App से लोन आवेदन कैसे करें

Step1. गूगल प्ले स्टोर से किसी भी ऊपर दी गई Loan App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें.

Step2. अब अपने गूगल अकाउंट व मोबाइल नंबर से Signup करें.

Step3. इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसको app में डाल के verify करें.

Step4. अब अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस और PAN और आधार नंबर को सबमिट करें.

Step5. अब अपनी एक सेल्फी को अपलोड करें.

Step6. सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को सबमिट कर दे.

Step7. अब क्रेडिट लोन के अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही यह लोन अप्रूवल हो जाएगा तो आपके Bank Account में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Disclaimer : कभी भी किसी ऐसे Loan App का इस्तेमाल ना करे जो आपको भुगतान के लिए 7 या 14 दिनों का समय देती है. यहाँ पर मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूं ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे.

newgifico 200+ NBFC RBI Registered Loan Company List

निष्कर्ष – Conclusion

इस ब्लॉग के माध्यम से हमने आपको बताया है Best Instant Personal Loan Apps in India [Best Loan List 2023] के बारे में जानकारी दी है जहां से आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. और इन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ता, और ना ही आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत पड़ती है.

यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है और आप आसानी से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो जब आपको सख्त पैसों की जरूरत हो, और आपको किसी भी अपने दोस्त, रिश्तेदार अन्य से पैसे नहीं मिल रहे है तभी आपको ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन की तरफ जाना चाहिए, क्योंकि यहां पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है. उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, हमसे जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करना ना भूले.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed