Best RuPay Credit Cards in India 2022 List, Features, Top 7 Rupay Credit Card in India, Best Rupay Credit Card Apply
यदि आप भी Rupay प्लेटफार्म वाले क्रेडिट कार्ड्स की तलाश कर रहे हैं,तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है जहां पर आपको सभी जानकारी मिल जाएगी.
हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कई सारे निर्णय लिए है जिनके बाद Rupay Credit Card की मांग बढ़ चुकी है.इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत में सबसे अच्छे बैंक के द्वारा दिए जाने वाले बेस्ट “Rupay” प्लेटफार्म वाले क्रेडिट के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे.
वैसे तो दोस्तों हमने 10 क्रेडिट कार्ड के बारे में रिसर्च की थी,लेकिन हम आपको Top7 Rupay Credit Card के बारे में जानकारी देंगे जो सबसे अच्छे बेनिफिट्स और फीचर्स के साथ आते हैं और इन क्रेडिट कार्ड को आसानी से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. भविष्य में यह लिस्ट बढ़ सकती है.
Best Rupay Credit Cards 2022 In India
Credit card Name | Apply Now |
Bank Of Baroda Premier | Click Here |
PNB Rupay Select | Click Here |
IDBI Winning Credit Card | Click Here |
Federal Bank Signet Rupay | Click Here |
LIC Eclat Rupay | Click Here |
IOCL Axis Bank Rupay | Click Here |
Indian Oil HDFC Bank Rupay | Click Here |
1. Bank Of Baroda Premier Credit Card
बैंक ऑफ बड़ौदा पब्लिक सेक्टर का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है. यह बैंक आपको प्रीमियम क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है जोकि Rupay प्लेटफॉर्म के साथ आता है.
आइए इस क्रेडिट कार्ड के बारे में आपको जानकारी देते हैं :
Bank of Baroda Premier Credit Card in Hindi
- यह कार्ड 1000 रुपये + टैक्स की जोइनिंग व वार्षिक फीस के साथ उपलब्ध हैं.
- एक वर्ष में 04 बार एयरपोर्ट लाउन्ज का एक्सेस आपको मिल जाएगा.
- इस कार्ड को लाइफटाइम फ्री बनाने के लिए आपको शुरू के 60 दिनों में 10 हजार रुपये व प्रथम वर्ष में 1 लाख 20 हजार रुपये स्पेंड करने होंगे, उसके बाद यह कार्ड लाइफटाइम फ्री हो जाता है व आपको फिर कोई वार्षिक फीस इस कार्ड के लिए नही देनी पड़ेगी.
- ट्रेवल, डाइनिंग व विदेश यात्रा पर प्रत्येक 100 रुपये स्पेंड करने पर आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल जाते है.
- अन्य तरह के स्पेंड पर 100 रुपये स्पेंड करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिल जाते है.
- इसके साथ ही फ्यूल सरचार्ज में राहत का बेनिफिट्स भी आपको इस कार्ड पर मिल जाता है.
2. PNB Rupay Select क्रेडिट कार्ड
पीएनबी बैंक भारत में पब्लिक सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक ने अपना PNB Rupay Select क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर रखा है. यह क्रेडिट कार्ड PNB बैंक के द्वारा दिए जाने वाला बेस्ट Rupay क्रेडिट कार्ड्स में से एक है.
PNB Rupay Select Credit Card in Hindi
- इस कार्ड के लिए जोइनिंग फीस 500 रुपये + टैक्स रखी गई है।
- वही वार्षिक फीस 750 रुपये + टैक्स होगी। यदि वर्ष के एक क्वार्टर में आप इस कार्ड को यूज कर लेते है तो यह फीस आपको नहीं देनी पड़ेगी.
- पर्सनल एक्सीडेंटल कवर भी इस कार्ड को लेने पर मिल जाता है.
- डोमेस्टिक व इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउन्ज का एक्सेस आपको इस कार्ड पर मिल जाएगा.
- वही रिवार्ड्स की बात की जाए तो रिटेल पर 100 रुपये स्पेंड करने पर 2X रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं.
3. IDBI Winning क्रेडिट कार्ड
आईडीबीआई बैंक के द्वारा दिए जाने वाला Winning क्रेडिट कार्ड एक काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड है यह क्रेडिट कार्ड भी Rupay Credit Card के साथ आता है.
IDBI Winning Credit Card in Hindi
इस क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक ने कोई भी जॉइनिंग फीस नहीं रखी है.
- वही इसकी वार्षिक फीस 899 रुपये + टैक्स हैं.
- कंप्रेनहेंसिव इंश्योरेंस कवर भी इस कार्ड पर मिल जाता है. जिसमे 10 लाख रुपये तक का डेथ या डिसेबिलिटी कवर बैंक द्वारा अपने ग्राहक को दिया जाता है.
- डोमेस्टिक व इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउन्ज का एक्सेस भी आपको इस कार्ड पर मिल जाता है.
- वही रिवार्ड्स की बात की जाए तो 100 रुपये स्पेंड करने पर 2 डिलाइट रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल जाते है.
- वही यदि इस कार्ड से आप एक महीने में एक-एक हजार रुपये की पांच ट्रांसजेक्शन करते है तो आपको 500 डिलाइट पॉइंट्स रिवार्ड्स के रूप में मिल जाएंगे.
- आपके जन्मदिन के अवसर पर यदि आप इस कार्ड से शॉपिंग करते है तो आपको साधारण मिलने वाले रिवार्ड्स के बदले दुगने रिवार्ड्स पॉइंट्स मिल जाएंगे.
4. Federal Bank Signet Rupay Credit Card
फेडरल बैंक के द्वारा दिए जाने वाला सिग्नेट रुपे क्रेडिट कार्ड सबसे ज्यादा कैशबैक ऑफर देने वाला कार्ड है. इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी ब्रांच से ले सकते हैं.
Federal Bank Signet Rupay Credit Card in Hindi
यह कार्ड भी Rupay को सपोर्ट करता है जिसकी जोइनिंग व वार्षिक फीस 750 रुपये + टैक्स है.
- यदि प्रथम वर्ष में इस कार्ड से आप 75 हजार रुपये स्पेंड कर देते है तो इस कार्ड की वार्षिक फीस निल हो जाती है.
- इस कार्ड पर पर्सनल इंश्योरेंस डेथ कवर मिल जाता है.
- IONEX से मूवीज टिकट पर BOGO ऑफर यानी एक टिकट के साथ दूसरा टिकट फ्री मिल जाता है.
- इस क्रेडिट कार्ड पर मिनिमम 5.88% वार्षिक दर का ब्याज बेनिफिट्स आपको मिल जाता है जोकि अन्य के मुकाबले बहुत कम है.
- यदि कार्ड जारी होने के 30 दिन के अंदर 30 हजार रुपये स्पेंड कर देते है तो 500 रुपये का अमेज़न गिफ्ट वाउचर आपको मिल जाता है.
- कंप्लीमेंट्री 04 बार इंटरनेशनल व 08 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज का एक्सेस आपको देखने को मिल जाएगा.
- रिवार्ड्स की बात की जाए तो यदि इलेक्ट्रॉनिक समान खरीदते है तो 3X रिवॉर्ड पॉइंट्स मिल जाते है.
- वही 2X रिवॉर्ड पॉइंट्स एंटरटेनमेंट पर व बाकी अन्य तरह के स्पेंड पर 1X रिवार्ड्स पॉइंट आपको इस कार्ड के द्वारा मिल जाते है. यहां 01 रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 0.25 पैसे रखी गई है.
5. Indian Oil HDFC Bank Rupay Credit Card
भारतीय पेट्रोलियम एचडीएफसी बैंक के द्वारा दिए जाने वाला एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड है जोकि Rupay ब्रांडिंग के साथ ही आता है. इस कार्ड को आप आसानी से अपनी नजदीकी ब्रांच या फिर ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते हैं.
Indian Oil HDFC Bank Rupay Credit Card in hindi
यह कार्ड भी 500 रुपये + टैक्स जोइनिंग व वार्षिक फीस के साथ आता है.
यदि आप इस कार्ड से Indian Oil के पेट्रोल पंप से फ्यूल लेते है तो आपको 05% तक कैशबैक देखने को मिलेगा साथ ही फ्यूल सरचार्ज में राहत भी मिलेगी. यह कार्ड कैपिंग के साथ आता है जिसमे शुरुआत के 06 माह तक आप प्रत्येक माह फ्यूल खरीदने पर 250 पॉइंट्स पा सकते है व बाकी के 06 माह में आप 125 पॉइंट्स ही प्राप्त कर सकेंगे.
इस कार्ड से ग्रोसरी पर स्पेंड करने पर आपको 05% फ्यूल पॉइंट्स मिल जाते है व एक महीने में आप 100 फ्यूल पॉइंट्स तक का ही बेनिफिट्स इस कार्ड पर पा सकेंगे.
6. IOCL Axis Bank Rupay क्रेडिट कार्ड।
एक्सिस बैंक के द्वारा हाल ही में यह क्रेडिट कार्ड लांच किया गया है जो कि Rupay सपोर्ट करता है और इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं.
IOCL Axis Bank Rupay Card in Hindi
- यह कार्ड अभी हाल में ही लांच किया गया है.
- इस कार्ड की जोइनिंग व वार्षिक फीस 500 रुपये + टैक्स रखी गयी है.
- यदि प्रथम वर्ष में 50 हजार रुपये स्पेंड कर लेते है तो कार्ड की वार्षिक फीस को वेव ऑफ कर दिया जाता है.
- BookmyShow से मूवी टिकट बुक करने पर आपको 10% की छूट मिल जाती है.
- इसके अलावा इनके पार्टनर रेस्टॉरेंट्स से खाना आर्डर करने पर 20% तक की छूट मिलेगी.
- अन्य किसी भी प्रकार से प्रत्येक 100 रुपये स्पेंड करने पर आपको 01 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलेगा.
- यदि आप शुरू के 30 दिनों में इस कार्ड से फ्यूल खरीदते है तो आपको 100% कैशबैक मिल जाता है.यहां पर आपको 250 रुपये तक का ही कैशबैक मिल सकता है. इसके अतिरिक्त आपको 01% तक का फ्यूल सरचार्ज वेव ऑफ का बेनिफिट भी मिल जाता है.
- इसके बाद यदि आप इस कार्ड से IOCL के पेट्रोल पंप से एक माह में 5000 रुपये तक का फ्यूल लेते है तो आपको 4% तक कैशबैक देखने को मिलेगा साथ ही फ्यूल सरचार्ज में राहत भी मिलेगी.
7. LIC Eclat Rupay Credit Card
एलआईसी भारत में एक इंश्योरेंस देने वाली कंपनी है जिसने आईडीबीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप करके इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है इस क्रेडिट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं
LIC Eclat Rupay Credit Card in Hindi
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई भी जॉइनिंग फीस और एनुअल फीस नहीं है.
- यदि कार्ड जारी होने के अंदर आप इस कार्ड से 60 दिनों में 10 हजार रुपये स्पेंड कर लेते है तो आपको 1500 डिलाइट पॉइंट्स वेलकम बेनिफिट्स के तौर पर मिल सकता है.
- इस कार्ड पर आपको 100 रुपये स्पेंड करने पर 04 डिलाइट पॉइंट मिलते है। 01 पॉइंट की वैल्यू 0.25 पैसे होती है.
- इस क्रेडिट कार्ड पर कार्ड धारक को पर्सनल एक्सीडेंटल कवर या परमानेंट डिसेबिलिटी इंश्योरेंस 10 लाख रुपए तक कवर मिल सकता है. इसके लिए कार्ड एक्टिव होना चाहिए व दुर्घटना होने के बाद 90 दिन के अंदर कार्ड से कोई एक ट्रांसजेक्शन का होना आवश्यक है तभी यह बेनिफिट मिल पाएगा.
- इस कार्ड पर भी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस फ्री मिल जाता है.
क्रेडिट कार्ड से संबंधित अन्य पोस्ट
Best Credit Card In India With Low Income
Best Credit Card For Students With No Credit
Mi Credit App Se Loan Kaise Le?
Amazon Credit Card Loan Kase Le?
Google ACE Credit Card अप्लाई कैसे करे?
My Opinion
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो यहां पर आपको कुछ क्रेडिट कार्ड ऐसे भी मिल जाते हैं जो बिना किसी वार्षिक शुल्क व जॉइनिंग फीस के आते हैं यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आप इन Rupay क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करके कर पाएंगे. कार्ड के लिए आप आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी किसी भी ब्रांच से ले सकते हैं.
यहां पर हमने आपको कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी है जोकि “Rupay” प्लेटफार्म के साथ आते हैं यदि बात की जाए तो वीजा कार्ड और मास्टर कार्ड, Rupay Credit Card को टक्कर नहीं दे पाते क्योंकि यह बैंक द्वारा हर कस्टमर के लिए बनाए गए होते हैं.
Conclusion
उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जहां पर हमने बेस्ट 7 क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है किसी भी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानने के लिए आप हमारे “Credit Card” सेक्शन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं दोस्तों मिलते हैं एक और नई जानकारी के साथ
Thanks for Reading…
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |