Daughter Marriage Loan: बेटी की शादी के लिए लोन कैसे मिलेगा ? जानें आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें, योग्यता शर्तें

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

बेटी की शादी के लिए लोन: अपनी बेटी की शादी के लिए मैरिज लोन, वेडिंग लोन लिया जा सकता है. इस लोन को वर्तमान समय में कई सारे बैंक और फाइनेंस कंपनी न्यूनतम दस्तावेज और सस्ती ब्याज दर पर उपलब्ध करवा देते हैं, यह सरकार की योजना के अन्तर्गत दिया जाता है.

भारतीय संस्कृति में शादी को बहुत ज्यादा मान्यता दी जाती है और यह हर किसी के लिए एक खुशनुमा अनुभव होता है. लेकिन आधुनिक समय में जीवनशैली और बढ़ती हुई महंगाई के चलते कई सारे बदलाव हुए हैं जिनमें से बेटे या बेटी की शादी के खर्चों से निपटने के लिए पैसों की आवश्यकता होती है इसलिए बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपनी बेटी की शादी के लिए लोन लेने की जरूरत महसूस करते हैं.

अगर आप एक पिता है या फिर कोई भी ऐसे व्यक्ति है जिन्हें अपने बच्चों की शादी के लिए मैरिज लोन लेना है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होने वाला है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि अपनी बेटी की शादी के लिए लोन कैसे ले सकते हैं, इस लोन को लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगी.

How to take loan for marriage of son or daughter

बेटी की शादी के लिए लोन कौन-कौन से बैंकों से लिया जा सकता है, लोन के लिए हमें कैसे आवेदन करना है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताएंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

बेटी की शादी के लिए लोन क्या है?

लड़की या बेटी की शादी के लिए मैरिज लोन एक ऐसा लोन होता है जो विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपलब्ध होता है जो अपने बच्चों की शादी का खर्चा नहीं उठा सकते. इस लोन को लेने के लिए आवेदक किसी भी बैंक या फाइनेंस संस्था से संपर्क कर सकता है जो शादी के खर्चों के लिए लोन उपलब्ध करवा देती है.

शादी के निम्नलिखित खर्चों के लिए आप बैंक से या फिर फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है. शादी में होने वाले खर्चे निम्नलिखित हो सकते हैं.

  • 1. शादी के लिए विवाह समारोह का खर्च
  • 2. दुल्हन और दुल्हे के कपड़ों का खर्च
  • 3. शादी के लिए वाद्य यंत्रों, लाइटिंग, फूल, डिकोरेशन और अन्य सामानों का खर्च
  • 4. शादी के लिए पार्टी का खर्च
  • 5. शादी के लिए हनीमून का खर्च
  • 6. शादी से संबंधित अन्य खर्च जैसे गिफ्ट, मेहमान नवाजी, और भोजन का खर्च
  • 7. शादी के लिए दहेज के सामान का खर्च

आमतौर पर शादी वाले घरों में महीनों पहले तैयारियां होना शुरू हो जाती है और घरों की साज सज्जा कई सारे कार्यों में पैसों की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में मैरिज लोन प्राप्त करने के लिए बैंक और फाइनेंस कंपनियों सबसे आगे आते हैं.

आप इन वित्त संस्थाओं से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बच्चों की शादी के लिए वेडिंग लोन प्राप्त कर सकते हैं.

बेटी की शादी के लिए लोन डिटेल इन हिंदी

Wedding LoanDetails
आर्टिकल का नामबेटी की शादी के लिए लोन कैसे लें?
लोन का नामवेडिंग लोन
इंटरेस्ट रेट10.50% से 18% तक
लोन राशि₹5 लाख से ₹20 लाख तक
समय अवधि12 से 60 महीने
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, वेतन प्रमाण पत्र, शादी के निमंत्रण का प्रतिलिपि
लोन आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन/ ऑफलाइन

जाने महिला पर्सनल लोन कैसे लें 🔗
यहां से पढ़ें

बेटी की शादी के लिए लोन कैसे लें ऐसे करे आवेदन

बेटी की शादी के लिए लोन आप एसबीआई बैंक से सस्ती ब्याज दर पर ले सकते हैं यह बैंक आपको मैरिज लोन ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन करने का मौका देता है.

बेटी की शादी के लिए लोन प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी बैंक या फाइनेंस कंपनी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बैंक आपकी आय,क्रेडिट स्कोर को वेरीफाई करेगा. एक बार जब आपके दस्तावेज वेरीफाइड कर दिए जाते हैं, तब बैंक आपके लोन आवेदन को अप्रूव्ड कर देगा.

एसबीआई बैंक से मैरिज लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

Total time: 15 minutes

एसबीआई बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाएं

मैरिज लोन लेने के लिए सबसे पहले, आपको अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाना होगा। वहां आपको मैरिज लोन आवेदन फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल और एंप्लॉयमेंट जानकारी को भर लेना है.

आवेदन फॉर्म भरें

मैरिज लोन आवेदन फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि, पहचान-पत्र और कांटेक्ट डिटेल एंटर कर लेनी है. इसके अलावा अपनी आय, व्यय, कर्ज और अन्य आर्थिक विवरणों को भी भर लेना है.

दस्तावेज जमा करें

लोन आवेदन फॉर्म के साथ, आपको अपने पहचान पत्र, आय प्रमाण-पत्र, आवास प्रमाण-पत्र, बैंक स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप, काम करने वाले स्थान के पते का प्रमाण-पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों को भी जमा करना होगा.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराएं:

जब आप अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाकर अपना मैरिज लोन आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज सबमिट करते हैं, तब बैंक आपके दस्तावेजों की जाँच करेगा और अपने नियमों और शर्तों के अनुसार आपके मैरिज लोन आवेदन को वेरीफाई करेगा.

लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें

एक बार जब आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन हो जाती है तब आपके मैरिज लोन को आगे अप्रूवल के लिए भेज दिया जाता है लोन अप्रूवल होने में कुछ समय लग सकता है इसलिए थोड़ा सा इंतजार करें.

लोन राशि और समय अवधि को चुने

लोन अप्रूवल होने के बाद अपनी आवश्यकताओं के अनुसार उचित लोन राशि और समय अवधि को चुने इसके बाद आपको अपनी मासिक किस्त को भी यहीं से चुन लेना है.

बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त करें

इसके बाद आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट कर लेना है . इसके बाद लोन राशि को जमा करने के समझौते पर सिग्नेचर करके ब्रांच में जमा कर दें. अब आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

इस तरह से, एसबीआई बैंक से मैरिज लोन लेने की प्रक्रिया सक्सेसफुल कंप्लीट होती है बस आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करके इस लोन को आसानी से ले सकते हैं.

बेटी की शादी के लिए लोन लेने के लिए योग्यता

बेटी की शादी के लिए लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नलिखित हैं:

beta ya beti ki sadi ke liye loan lene
  • आय: किसी भी फाइनेंस कंपनी या बैंक से मैरिज लोन देने से पहले आपकी आपकी प्रतिमाह या वार्षिक आय को चेक करती है आप की मासिक आय के आधार पर ही यह डिसाइड किया जाता है कि आपको कितना लोन मिलेगा. आप की मासिक आय ₹18000 से अधिक होनी चाहिए.
  • क्रेडिट स्कोर: अगर आप मैरिज लोन बैंक से ले रहे हैं ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर 620 से 750 से अधिक होना चाहिए. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो लोन की स्वीकृति होने की संभावना अधिक हो जाती है. आपका क्रेडिट स्कोर आपके लोन आवेदन की अप्रूवल स्थिति पर असर डाल सकता है.
  • आय का सबूत: आपको अपने सैलरी स्लिप, बचत खाते या इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जैसे आय के सबूत जमा करने होंगे.
  • नौकरी की स्थिति: मैरिज लोन लेने के लिए नौकरी की स्थिति का होना भी बहुत जरूरी है अगर आप एक लंबे समय से किसी कंपनी में काम कर रहे हैं तो ऐसे में आपके लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
  • उम्र: लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • नागरिकता : मैरिज लोन आवेदन करने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपके पास में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे एड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ इत्यादि अन्य मौजूद होने चाहिए.
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर : अगर आप ऑनलाइन मैरिज लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना बेहद जरूरी है इसी से आप अपनी एड्रेस डिटेल को वेरीफाई कर पाएंगे.
  • केवाईसी डॉक्यूमेंट : आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए.
  • शादी का निमंत्रण पत्र : मैरिज लोन लेने के लिए कुछ बैंक शादी का निमंत्रण पत्र की मांग कर सकते हैं इसलिए आपको निमंत्रण पत्र की फोटो कॉपी की भी आवश्यकता पड़ सकती है.
  • बैंक से पहले लोन के भुगतान की भूमिका : बैंक से पहले लोन के भुगतान की भूमिका के बारे में बैंक अवश्य पता करती है. अगर आपने पहले से कोई लोन लिया हुआ है और आपने समय पर जमा किया है तो आपको आसानी से लोन मिल जाएगा.
  • अगर आप बैंक से पहले लोन का भुगतान समय पर करते हैं तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाता है और बैंक या वित्तीय संस्था को आप पर भरोसा होता है कि आप टाइम पर लोन भुगतान कर सकते हैं.

Note : अगर आप लोन का भुगतान समय पर नहीं करते हैं तो ऐसे में आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में रिपोर्ट पाई जाएगी जिससे बैंक आप को लोन देने से मना कर सकता है.

दोस्तों अगर आप ऊपर बताई गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करेंगे तो ऐसे में आप आसानी से बेटी की शादी के लिए लोन ले सकते हैं.

एसबीआई मैरिज लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

एसबीआई मैरिज लोन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत हो सकती है:

RequiredDocuments
आवेदन फॉर्मलोन आवेदन फॉर्म, जिसे आपको भरना होगा
पहचान प्रमाण पत्रआधार कार्ड / पासपोर्ट / वोटर आईडी कार्ड आदि
रहने का सबूतबिजनेस पत्र / बिजनेस लाइसेंस / वाटर बिल / बिजली बिल आदि
आय के सबूतआयकर रिटर्न / वेतन पत्र / बैंक स्टेटमेंट आदि
विवाह प्रमाण पत्रशादी के पंजीकरण के लिए प्रमाण पत्र या शादी का विवरण
उम्र के सबूतजन्मतिथि प्रमाण पत्र / स्कूल या कॉलेज से प्रमाणित हुआ उम्र आदि
लोन के बारे में जानकारीलोन राशि, समय अवधि, इंटरेस्ट रेट, मासिक किस्त के बारे में
निवेश के सबूतजमा खाते का पासबुक, आवर्ती जमा खाते का सबूत, इत्यादि
गारंटर की जानकारीगारंटर का पता, वेतन आदि
बैंक के खाते की जानकारीस्थायी या चल रहे खातों की जानकारी

एसबीआई बैंक से मैरिज लोन लेने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी. अगर आप ऑफलाइन ब्रांच में जाकर इस लोन को लेते हैं ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी स्लिप और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट होने चाहिए.

शादी के लिए लोन कौन-कौन से बैंकों से लिया जा सकता है?

बेटे या बेटियों की शादी के लिए वेडिंग लोन निम्नलिखित बैंकों से लिया जा सकता है जो आपके शहर में उपलब्ध हो सकते हैं:

Sr No.Bank Name
1स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
2पंजाब नेशनल बैंक
3आईसीआईसीआई बैंक
4कोटक महिंद्रा बैंक
5एचडीएफसी बैंक
6इंडियन बैंक
7बैंक ऑफ बड़ौदा
8इंडसइंड बैंक
9केनरा बैंक
10बैंक ऑफ बड़ौदा

उपरोक्त दिए गए बैंकों से आप मैरिज लोन ले सकते हैं अब दोस्तों आपको बताते हैं कि आपको कौन सा बैंक कितने ब्याज दर पर मैरिज लोन प्रोवाइड करता है इसके लिए आप नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं.

मैरिज लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा?

भारत में कई सारे बैंक मौजूद है जो कि आपको मैरिज लोन देने की सुविधा देते हैं. अलग-अलग बैंकों के मैरिज लोन के इंटरेस्ट रेट भिन्न होते हैं। यह लोन की राशि, लोन की अवधि, पर्सनल और वित्तीय जानकारी, ब्याज दर इत्यादि अन्य पर निर्भर करता है। नीचे दिए गए टेबल में इन बैंकों के मैरिज लोन के इंटरेस्ट रेट दिए गए हैं:

बैंक का नामब्याज दर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.50% – 9.55%
पंजाब नेशनल बैंक8.95%
HDFC बैंक8.00% – 13.75%
इन्डसइंड बैंक8.50%
बैंक ऑफ बड़ौदा7.50% – 10.00%
आईसीआईसीआई बैंक8.60% – 10.10%

Remember : आमतौर पर बैंकों के द्वारा मिलने वाले मैरिज लोन की ब्याज दर 8.50% से 15% वार्षिक ब्याज दर तक हो सकती है.

यहां एक टेबल दिया गया है जो विभिन्न बैंकों की मैरिज लोन की ब्याज दर को दर्शाता है:

बैंकब्याज दरअधिकतम लोन राशि
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.50% से 10.55%तीन लाख से 50 लाख रुपए तक
बैंक ऑफ बड़ौदा7.50% से 11.35%50,000 से 20 लाख रुपए तक
पंजाब नैशनल बैंक8.95% से 12.20%पांच लाख से 75 लाख रुपए तक
इंडसइंड बैंक8.50% से 9.85%1 लाख से 20 लाख रुपए तक
केनरा बैंक7.90% से 8.90%तीन लाख से 50 लाख रुपए तक
कोटक महिंद्रा बैंक10.50% – 17.00%पचास हजार से 25 लाख रुपए तक
एचडीएफसी बैंक10 वर्ष 8.00% – 13.50%पचास हजार से 40 लाख रुपए तक

Note: इंटरेस्ट रेट और लोन राशि समय-समय पर इन बैंकों के चेंज हो सकते हैं इसलिए आप आधिकारिक वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.

बेटी की शादी के लिए लोन कितने समय के लिए लिया जा सकता है?

अगर आप अपने बच्चों की शादी के लिए मैरिज लोन लेते हैं तो ऐसे में आप भारत में मौजूद बैंकों के सहायता से 5 साल से लेकर 10 वर्ष के लिए मैरिज लोन को ले सकते हैं.अलग-अलग बैंकों द्वारा मैरिज लोन देने की समय अवधि अलग-अलग हो सकती है यह लोन राशि और आपकी वित्तीय स्थिति पर निर्भर करती है.

beta ya beti ki sadi ke liye loan kitane samaye tak milega

नीचे दिए गए टेबल में, अन्य बैंकों के साथ सहित एसबीआई बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली मैरिज लोन की समय अवधि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे.

बैंकअधिकतम समय अवधिइंटरेस्ट रेट
एचडीएफसी बैंक10 वर्ष8.00% – 13.50%
एसबीआई बैंक5 वर्ष7.50% – 9.55%
कोटक महिंद्रा बैंक5 वर्ष10.50% – 17.00%
पंजाब नैशनल बैंक5 वर्ष8.95% – 9.45%
इंडसइंड बैंक5 वर्ष8.45% – 10.50%
बैंक ऑफ बड़ौदा7 वर्ष7.35% – 9.35%

ध्यान दें : समय-समय पर इंटरेस्ट रेट और समय अवधि बैंक अपनी नियम और शर्तों के अनुसार चेंज कर सकते हैं इसलिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर अवश्य चेक कर ले.

मैरिज लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

मैरिज लोन लेना बहुत संवेदनशील और महत्वपूर्ण फैसला होता है। इसलिए, इससे पहले आपको इसके बारे में समझना आवश्यक होता है और कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता है। नीचे दिए गए कुछ टिप्स आपकी मदद करेंगे:

  1. मैरिज लोन लेने से पहले आपको अपनी जरूरत की गणना कर लेनी चाहिए इस लोन का उपयोग आप विवाह के खर्चों को पूरा करने जैसे विवाह संस्कार, विवाहित जीवन के लिए घर खरीदना, शादी के उपहार, हनीमून यात्रा इत्यादि के लिए उपयोग कर सकते हैं.
  2. लोन लेते समय सभी बैंकों की ब्याज दर को अवश्य चेक करें जहां से आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल रहा है वहां से लोन आवेदन करें.
  3. अधिकतम प्रोसेसिंग फीस लेने वाले प्लेटफार्म से कभी भी मैरिज लोन आवेदन ना करें.
  4. मैरिज लोन की किस्त को हमेशा टाइम पर जमा करें इससे आपका सिबिल स्कोर बनता है.
  5. लोन लेने से पहले आपको सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए.
  6. मैरिज लोन लेते समय यह भी अवश्य जांच कर ले कि क्या कोई हिडन चार्ज लगता है.
  7. अगर लोन की आवश्यकता नहीं है तो ऐसे में आप लोन आवेदन ना करें, क्योंकि जब हमें असल में पैसों की आवश्यकता होती है उस समय हमें लोन नहीं मिल पाता इसलिए जब आपको आ सकता हो तभी लोन आवेदन करें बेफिजूल लोन आवेदन ना करें.

क्या कोई लड़की अपनी शादी के लिए लोन ले सकती है?

हां, एक लड़की अपनी शादी के लिए लोन ले सकती है। भारत में कई सारे बैंक और फाइनेंस कंपनियां पर्सनल लोन प्रदान करती है।जिसका उपयोग शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। अपनी शादी के लिए लड़की को लोन लेने के लिए उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और और उसे किसी कार्य का 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा इसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. लड़कियां इस पर्सनल लोन को लड़की अपनी शादी के लिए ₹10000 से लेकर ₹500000 तक ले सकती है। और 5 साल तक की अवधि के emi प्लान में जमा कर सकती है .

लड़की की शादी में कितने पैसे मिलते हैं?

लड़कियों को उनकी शादी में उनके माता-पिता, भाई-बहन, और अन्य रिश्तेदारों से भी पैसे मिल सकते हैं। इन पैसों का उपयोग शादी के खर्चों, जैसे कि शादी के कपड़े, शादी की पार्टी, और शादी के उपहारों को खरीदने के लिए किया जा सकता है। भारत में, सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चला कर रखी हुई है, जो गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। इन योजनाओं के तहत, लड़कियों को 21,000 रुपये से लेकर 55,000 रुपये तक की राशि मिल सकती है।

Faq : लड़की की शादी के लिए मैरिज लोन कैसे लें?

एसबीआई मैरिज लोन क्या होता है?

एसबीआई मैरिज लोन एक ऐसा लोन होता है जिसका उपयोग आवेदक अपने बेटी की शादी कार्यों के लिए शादी या विवाह सम्बंधित आयोजनों के लिए अपने डॉक्यूमेंट को सम्मिट करके ले सकते हैं.

बेटी की शादी के लिए लोन कैसे मिलेगा?

बेटी की शादी के लिए आप अपने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक में लोन आवेदन करके पर्सनल लोन ले सकते हैं. इस लोन को लेकर आप अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सकते हैं.

एसबीआई बैंक से मैरिज लोन कितना ले सकते हैं?

एसबीआई बैंक से मैरिज लोन ₹300000 से लेकर 50 लाख रुपए तक लिया जा सकता है इस लोन को लेने के लिए आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट को ब्रांच में जमा करना होगा और इसके बाद ही आपको लोन मिलेगा.

एचडीएफसी बैंक से मैरिज लोन कितना ले सकते हैं?

एचडीएफसी बैंक से न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 40 लाख रुपए तक का मैरिज लोन ले सकते हैं.यह बैंक आपको ऑनलाइन मैरिज लोन आवेदन करने की सुविधा देता है. लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए.

आईसीआईसीआई बैंक से मैरिज लोन कितना ले सकते हैं?

आईसीआईसीआई बैंक से मैरिज लोन न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 30 लाख रुपए तक लिया जा सकता है यह बैंक आपको ऑनलाइन मैरिज लोन आवेदन करने की सुविधा देता है इस लोन को आवेदन करने के लिए आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट इनकम प्रूफ और सैलरी स्लिप होनी चाहिए.

कोटक महिंद्रा बैंक से मैरिज लोन कितना ले सकते हैं?

कोटक महिंद्रा बैंक से अपने बच्चों की शादी के लिए ₹50000 से लेकर ₹2500000 तक का मैरिज लोन ले सकते हैं यह बैंक आपको सबसे फास्ट मैरिज लोन देने की सुविधा देता है इसके अलावा यह बैंक वेडिंग लोन पर 10.50% से लेकर 25% तक इंटरेस्ट रेट लेता है.

केनरा बैंक से मैरिज लोन कितना ले सकते हैं?

केनरा बैंक मैरिज लोन को ₹300000 से लेकर ₹5000000 तक प्रोवाइड करवा देता है इस बैंक से आप अपने डॉक्यूमेंट को सम्मिट करके तुरंत अपने बैंक खाते में लौंडा से प्राप्त कर सकते हैं.

बैंक ऑफ इंडिया से मैरिज लोन कितना ले सकते हैं?

बैंक ऑफ इंडिया से मैरिज लोन न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 2000000 रुपए तक लिया जा सकता है इस लोन को लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और अपने डॉक्यूमेंट को सबमिट करना होगा इसके बाद बैंक आपको लोन ऑफर देगा.

पंजाब नेशनल बैंक से मैरिज लोन कितना ले सकते हैं?

पंजाब नेशनल बैंक से मैरिज लोन ₹100000 से लेकर 7500000 रुपए तक लिया जा सकता है. इस बैंक से लोन लेने के लिए आपको एक गारंटर की आवश्यकता पड़ती है.लोन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी पीएनबी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

मैरिज लोन कितना मिल सकता है?

सामान्यता आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम ₹10000000 तक ले सकता है. इस लोन को लेने के लिए आवेदक की आय , क्रेडिट स्कोर, पिछले चल रहे लोन,बैंकिंग इतिहास को चेक करने के बाद ही बैंक लोन अप्रूव करता है.

मैरिज लोन लेने के लिए क्या-क्या लगता है?

अगर आप मैरिज लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट आईडेंटिटी प्रूफ और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए कुछ बैंक मैरिज लोन देने के लिए शादी के विवाह प्रमाण पत्र की भी मांग करते हैं लोन के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक से कर सकते हैं.

सबसे अच्छा मैरिज लोन कौन सा बैंक देता है?

भारत में मौजूद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक से सबसे अच्छा मैरिज लोन लिया जा सकता है. यह बैंक आपको ऑनलाइन मैरिज लोन आवेदन करने की भी सुविधा देते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी किसी भी ब्रांच में जाकर लोन आवेदन कर सकते हैं.

कौन सा बैंक सबसे बढ़िया मैरिज लोन देता है?

एसबीआई बैंक सबसे बढ़िया मैरिज लोन प्रोवाइड करता करता है. यह बैंक लोन को जमा करने के लिए 60 महीनों का समय देता है.

सबसे सस्ती ब्याज दर पर मैरिज लोन कौन सा बैंक देता है?

सबसे सस्ती ब्याज दर पर मैरिज लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लिया जा सकता है यह बैंक वेडिंग लोन पर 7.50% से लेकर 9.55% वार्षिक ब्याज दर से लोन लेता है.

Conclusion: बेटी की शादी के लिए लोन

बेटी की शादी के लिए लोन कैसे लें मैरिज लोन कैसे लेते हैं अपने बच्चों की शादी के लिए लोन कैसे लेना है दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको कंप्लीट जानकारी दी है आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से मैरिज लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी यदि आपके मन में मैरिज लोन के रिगार्डिंग किसी भी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं हमारी टीम आप से जल्द से जल्द कांटेक्ट करेगी.

दोस्तो आर्टिकल कंप्लीट पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य दें आपका फीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है

क्या आप जानते हो
🔗 मैरिज लोन क्या होता है
मैरिज लॉन को कैसे लेते हैं
यहां से पढ़ें

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed