इंटरनेशनल बैंक अकाउंट लिस्ट: भारत में सबसे पहला बैंक 1786 में द जनरल बैंक ऑफ इंडिया के नाम से लांच की गई थी, इसके कुछ समय बाद 1806 में बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना की गई जिसे वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया Sbi के नाम से जाना जाता है.
भारत में विदेशी बैंक (Foreign Banks In India)
हमारे देश में कई सारे बैंक है जो अपने बैंकिंग प्रोडक्ट के माध्यम से फाइनेंस सेवाएं प्रदान करते हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की लिस्ट के अनुसार 14 जुलाई 2020 तक हमारे देश में अब तक 46 से अधिक विदेशी बैंक है जो अपने देश के नियमों के साथ-साथ भारतीय नियमों का भी पालन करते हैं.इसके अलावा यह बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन को फॉलो करते हैं.
दोस्तों भारतीय अर्थव्यवस्था में विदेशी बैंकों का भी अहम रोल होता है.विदेशी बैंकों को इंटरनेशनल बैंक, फॉरेन बैंक के नाम से भी जाना जाता है.
विदेशी बैंक क्या हैं (Foreign Banks Kya Hai)
फॉरेन बैंक एक मल्टीनेशनल बैंकिंग कंपनी होते हैं जो अपने मूल देश के अलावा भारत में भी अपने ग्राहकों को फाइनेंस सेवाएं प्रदान करते हैं. इन बैंकों का मुख्यालय अन्य किसी देश में होता है परंतु एक ब्रांच या इससे अधिक ब्रांच भारत में कार्य करती है. इन बैंकों को अपने देश के नियमों के साथ-साथ भारतीय नियमों का भी पालन करना होता है. आमतौर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इन बैंकों पर नजर रखती है.
विदेशी बैंकों की भारत में स्थिति
विदेशी बैंकों का भारत में कुल शाखा नेटवर्क 1% से कम है हालांकि, वह कुल बैंकिंग क्षेत्र की संपत्ति का लगभग 7% और लवर 11% का लाभ हिस्सा है. यह बैंक रजिस्टर्ड होते हैं और इनका मुख्यालय दूसरे देश में होता है. लेकिन हमारे देश में इनकी कुछ शाखाएं मौजूद होती है जिनके माध्यम से यह अपनी सेवाएं प्रदान करती है. भारत में विदेशी बैंकों की उपस्थिति के संबंध में आरबीआई की नीतियों का पालन करना होता है.
भारत में विदेशी बैंकों की उपस्थिति
भारत में विदेशी बैंकों की उपस्थिति के संबंध में आरबीआई की नीति दो मूलभूत सिद्धांतों पर आधारित होती है:
- पारस्परिक
- उपस्थिति का एकल तरीका
1. पारस्परिक
पारस्परिकता का मतलब है, कि भारत में विदेशी बैंकों के साथ राष्ट्रीय व्यवहार तभी किया जाता है जब उनका गृह देश भारतीय बैंकों को स्वतंत्र रूप से शाखाएँ खोलने की अनुमति प्रदान करता है।
2. उपस्थिति का एकल तरीका
उपस्थिति के एकल तरीके से आरबीआई का मतलब है, कि भारत में या तो शाखा मोड या पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक (Wos) मोड की अनुमति है।
आरबीआई द्वारा विदेशी बैंकों को जारी किए गए अन्य नीतिगत दिशानिर्देशों में शामिल तथ्य इस प्रकार हैं
बैंकों को बेसल मानक की अनिवार्य पूंजी पर्याप्तता आवश्यकताओं का पालन करना चाहिए.
- उन्हें सीआरएआर कम से कम 10% रखना चाहिए.
- उन्हें 500 करोड़ की न्यूनतम पूंजी आवश्यकता को पूरा करना होगा.
- भारत में विदेशी बैंकों का प्राथमिकता क्षेत्र लक्ष्य 40% है
- इसके अलावा विदेशी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी अन्य मानदंडों का पालन करना होगा.
- विदेशी बैंक भी भारत में प्रतिनिधि कार्यालय खोल सकते हैं।प्रतिनिधि कार्यालयों में शाखाओं या एजेंसियों की तुलना में कम अधिकार होंगे.
- विदेशी बैंक देश में उपस्थिति स्थापित करने की दिशा में पहले कदम के रूप में अक्सर प्रतिनिधि कार्यालय खोलते सकते हैं.
- यह कार्यालय भारत में मूल बैंक और उसके ग्राहकों और संवाददाता बैंकों के बीच संपर्क बिंदु के रूप में कार्य कर सकते हैं
- वह संभावित ग्राहकों के साथ संबंध बना सकते हैं, लेकिन वे अपने दम पर बैंकिंग ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते.
List Of Top Foreign Banks In India & Details
भारत में टॉप फॉरेन बैंक की लिस्ट और उनका विवरण इस प्रकार है-
Sr No. | बैंक का नाम |
---|---|
1 | सिटी बैंक |
2 | स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक |
3 | एचएसबीसी इंडिया |
4 | देउत्शे बैंक |
5 | नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी |
6 | डीबीएस बैंक |
7 | बार्कलेस बैंक |
8 | बैंक ऑफ अमेरिका |
9 | बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत |
10 | दोहा बैंक |
भारत में विदेशी बैंक की सूची (List Of Foreign Banks In India 2024)
वर्तमान में 45 विदेशी बैंक विदेशी बैंक शाखाओं के रूप में और 34 विदेशी बैंक प्रतिनिधि कार्यालयों के रूप में कार्य कर रहे हैं. यहां पर हमने विदेशी बैंकों के नाम भारत में उनकी कितनी शाखाएं हैं और कहां पर उनका मुख्यालय है उसके बारे में जानकारी दी हुई है जिसे आप नीचे दी गई टेबल में पढ़ सकते हैं.
Sr No. | बैंक का नाम | भारत में शाखाएं | हेड क्वार्टर |
---|---|---|---|
1 | एबी बैंक लिमिटेड | 1 | ढ़ाका, बग्लादेश |
2 | अबू धाबी कमर्शियल बैंक लिमिटेड | 1 | अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात |
3 | अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्पोरेशन | 1 | न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका |
4 | ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप | 3 | मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया |
5 | बार्कलेज बैंक पीएलसी | 6 | लंदन, यूनाइटेड किंगडम |
6 | बैंक ऑफ बहरीन और कुवैत | 4 | मनामा, बहरीन |
7 | बैंक ऑफ सीलोन | 1 | कोलम्बो, श्रीलंका |
8 | बैंक ऑफ अमेरिका | 4 | शार्लोट,संयुक्त राज्य अमेरिका |
9 | बैंक ऑफ नोवा स्कोटिया | 2 | टोरंटो कनाडा |
10 | चीन का बैंक | 1 | बीजिंग, चीन |
11 | बीएनपी पारिबास | 8 | पेरिस, फ्रांस |
12 | सिटी बैंक Na | 35 | न्यूयॉर्क, संयुक्त राज्य अमेरिका |
13 | क्रेडिट सुइस एजी | 1 | ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड |
14 | कॉपरेटिव राबो बैंकयू.ए | 1 | यूट्रेक्ट, नीदरलैंड्स |
15 | क्रेडिट एग्रीकोल कॉर्पोरेट और निवेश बैंक | 5 | पेरिस, फ्रांस |
16 | सीटीबीसी बैंक कंपनी लिमिटेड | 2 | नांगंग जिला, ताइपेई, ताइवान |
17 | डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड | – | सिंगापुर |
18 | देउत्शे बैंक | 17 | फ्रैंकफर्ट, जर्मनी |
19 | दोहा बैंक क्यूपीएससी | 3 | दोहा, कतार |
20 | अमीरात बैंक एनबीडी | 1 | दुबई, संयुक्त अरब अमीरात |
21 | फर्स्टरैंड बैंक लिमिटेड | 1 | जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका |
22 | अबू धाबी बैंक पीजेएससी | 1 | अबू धाबी, यूनाइटेड अरब एमिरेट्स |
23 | एचएसबीसी लिमिटेड | 26 | लंदन, इंग्लैंड, यूके |
24 | इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड | 1 | ज़िचेंग जिला, बीजिंग, चीन |
25 | इंडस्ट्रियल बैंक ऑफ़ कोरिया | 1 | जंग-गु, सियोल, दक्षिण कोरिया |
26 | जेपी मॉर्गन चेस बैंक Na | 4 | न्यूयॉर्क, यूएसए |
27 | जेएससीवीटीबी बैंक | 1 | मास्को, रूस |
28 | कूकमिन बैंक | 1 | सियोल, दक्षिण कोरिया |
29 | क्रुंग थाई बैंक पब्लिक कंपनी लिमिटेड | 1 | वत्थाना, बैंकॉक, थाईलैंड |
30 | केईबी हाना बैंक | 2 | सियोल, दक्षिण कोरिया |
31 | मशरेक बैंक पीएससी | 1 | दुबई, संयुक्त अरब अमीरात |
32 | मिजुहो बैंक लिमिटेड | 5 | चियोदा सिटी, टोक्यो, जापान |
33 | एमयूएफजी बैंक लिमिटेड | 5 | चियोदा सिटी, टोक्यो, जापान |
34 | नेटवेस्ट मार्केट्स पीएलसी | 1 | लंदन, यूनाइटेड किंगडम |
35 | पीटी बैंक | 1 | सेनायन, जकार्ता, इंडोनेशिया |
36 | एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड | – | पोर्ट लुइस, मॉरीशस |
37 | कतर नेशनल बैंक (Qpsc) | 1 | दोहा, कतार |
38 | सर्बैंक | 1 | मास्को, रूस |
39 | शिनहान बैंक | 6 | जंग-गु, सियोल, दक्षिण कोरिया |
40 | सोसाइटी जनरल | 2 | पेरिस, फ्रांस |
41 | सोनाली बैंक लिमिटेड | 2 | ढ़ाका, बग्लादेश |
42 | स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक | 100 | लंदन, इंग्लैंड, यूके |
43 | सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन | 2 | चियोदा सिटी, टोक्यो, जापान |
44 | यूनाइटेड ओवरसीज बैंक लिमिटेड | 1 | सिंगापुर |
45 | वेस्टपैक बैंकिंग कॉर्पोरेशन | 1 | सिडनी, ऑस्ट्रेलिया |
46 | वूरी बैंक | 3 | जंग-गु, सियोल, दक्षिण कोरिया |
Note : भारत में विदेशी बैंक में सबसे अधिक ब्रांच स्टैंडर्ड चार्टर्ड की है जिसकी वर्तमान समय में भारत में 100 से अधिक ब्रांच है जिसके माध्यम से यह सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.
विदेशी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
अगर आप भारत में रहते हुए किसी भी विदेशी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:
- 1. सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- 2. आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड होना चाहिए
- 3. आपके पास में ओरिजिनल पैन कार्ड होना चाहिए
- 4. आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
- 5. आपकी मासिक आय ₹25000 प्रति महीना होनी चाहिए
- 6. आप किसी भी कार्य में कार्यरत होने चाहिए
Note : वर्तमान समय में आप डीबीएस बैंक और एसबीएम बैंक में ऑनलाइन ही वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना बैंक खाता खोल सकते हैं बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद यहां पर आपको मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग के साथ-साथ यूपीआई की सुविधा भी दी जाती है.
फॉरेन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं
अगर आप फॉरेन बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- 1. हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- 2. आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
- 3. पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- 4. पासपोर्ट की एक फोटो कॉपी अगर मौजूद है
- 5. दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Note : बैंक अपने टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब से अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है इसलिए आपके पास में सभी डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है.
विदेशी बैंक में बैंक खाता कैसे खोलें ? | How To Open Bank Account In Foreign Bank?
अगर आप विदेशी बैंक में अपना बैंक खाता ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप आसानी से इसकी मोबाइल एप्लीकेशन या फिर ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना बैंक खाता ओपन कर सकते हैं वर्तमान समय में डीबीएस बैंक एसबीआई बैंक बैंक ऑफ अमेरिका दोहा बैंक कई सारे बैंक है जो आपको ऑनलाइन ही बैंक खाता ओपन करने की सुविधा देते हैं खाता खोलने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको उस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिस बैंक में आप अपना बैंक खाता ओपन करना चाहते हैं. हमने यहां पर बैंक ऑफ अमेरिका मैं खाता खोलने का प्रोसेस बताया है.
- वेबसाइट के होमपेज से Saving Account ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद स्क्रीन पर कई सारे बैंक अकाउंट आएंगे जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार ओपन कर सकते हैं,अब कोई भी एक बैंक खाते को चुने.
- इसके बाद Apply Now बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करें जैसे नाम डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य
- इसके बाद अपनी ऑक्यूपेशन डिटेल एंटर करें जैसे सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, एनुअल इनकम इत्यादि अन्य
- इसके बाद आपको अपना कम्युनिकेशन एड्रेस भर लेना है
- अपनी सभी जानकारी एंटर करने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको डेबिट कार्ड के बारे में बताया जाएगा यदि आप डेबिट कार्ड लेना चाहते हैं तो यहां पर अपना डेबिट कार्ड का पिन सेट करें.
- इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें
- अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे. इसके बाद आपके द्वारा भरे गया एप्लीकेशन फॉर्म बैंक के पास जाता है यदि आपकी सभी डिटेल सही है तो आपका फार्म Approved कर दिया जाता है
- इसके बाद आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेंगे.
- अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके ईमेल से वेरिफिकेशन करें.
- अब आपके बैंक की डिटेल भी यहीं पर देखने को मिल जाएगी जैसे अकाउंट नंबर राउटर नंबर इत्यादि अन्य
- इस प्रकार से आप आसानी से किसी भी विदेशी बैंक में अपना बैंक खाता ऑनलाइन ही ओपन कर सकते हैं.
भारत में कुछ बैंक की आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं. यदि आप किसी भी विदेशी बैंक में अपना खाता ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको खाता खोलने के लिए इनकी ब्रांच में जाना होगा और वही से आप अपना बैंक खाता ओपन कर पाएंगे.
ऑनलाइन बैंक खाता खोलने के लिए आप डीबीएस बैंक, बैंक ऑफ अमेरिका, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एसबीएम बैंक इत्यादि अन्य का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Top 10 Foreign Banks In India Details
भारत में मौजूद 46 विदेशी बैंक है जिनमें से कुछ बैंक काफी ज्यादा पॉपुलर है, यहां पर हमने उन सभी पॉपुलर बैंकों के बारे में बताया है जिन्हें आमतौर पर लोग जानते हैं नीचे दी गई जानकारी में आप विदेशी सर्वश्रेष्ठ बैंकों के बारे में जानेंगे.
1. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (Standard Chartered Bank)
स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने भारत में पहली ब्रांच 658 में मुंबई में शुरू की थी. इसके बाद कोलकाता कोलकाता और शंघाई में खोलीथी, कुछ समय बाद 1859 में इस बैंक नें अपनी शाखाएं हांगकांग और सिंगापुर में ओपन की थी. स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विसेज प्रदान करनें वाली फर्म है, जिसका मुख्यालय लंदन और इंग्लैंड में है. इस बैंक में लगभग 87 हजार कर्मचारी कार्य करते है, इसके साथ ही 70 से अधिक देशों में शाखाएँ और आउटलेट मौजूद हैं. भारत में आप इसकी नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना सेविंग अकाउंट,करंट अकाउंट,पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
2. सिटी बैंक (Citi Bank)
सिटीबैंक को आमतौर पर बहुत सारे लोग जानते हैं इस बैंक का हेड क्वार्टर न्यूयॉर्क में स्थित है यह बैंक इंटरनेशनल इंटरनेशनल फाइनेंसियल सर्विसेज कारपोरेशन सिटीग्रुप की सहायक कंपनी है. इस बैंक के अधिकतर कर्मचारी मुंबई चेन्नई और गुड़गांव में कार्यरत हैं. भारत में इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में है. सिटी बैंक में आप अपना खाता ऑनलाइन ही वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है.
3. डीबीएस बैंक (Dbs Bank)
डीबीएस बैंक लिमिटेड सिंगापुर की एक कंपनी है, यह एक मल्टीनेशनल बैंकिंग और फाइनेंसियल सर्विस प्रदान करनें वाली कंपनी है, इसका हेड ऑफिस मरीना बे में है। इस बैंक को एशिया का सबसे सुरक्षित बैंकों में से एक माना जाता है और इसे दुनिया के टॉप 15 में सबसे सुरक्षित बैंकों में स्थान दिया है. डीबीएस बैंक में आप ऑनलाइन सेविंग अकाउंट इसकी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आसानी से घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसी सभी सुविधाएं मिल जाती है.
4. एचएसबीसी बैंक (Hsbc Bank)
एचएसबीसी बैंक 2.984 ट्रिलियन डॉलर (दिसंबर 2020 तक) की कुल संपत्ति के साथ यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक की स्थापना वर्ष 1991 में हांगकांग और शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन द्वारा लंदन में एक न्यू ग्रुप होल्डिंग कंपनी के रूप में स्थापित की गई थी. इस बैंक की भारत में 50 से अधिक शाखाएँ हैं.
एचएसबीसी बैंक इंडिया एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी की सहायक कंपनी है, और यूनाइटेड किंगडम में स्थित है. इसका मुख्यालय मुंबई में है. बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत, भारतीय रिजर्व बैंक इसे एक विदेशी बैंक (Rbi) के रूप में नियंत्रित करता है. इस बैंक में भी अब अपना सभी अकाउंट आधार कार्ड पैन कार्ड और अपने आधार लिंक मोबाइल नंबर की सहायता से घर बैठे ओपन कर सकते हैं.
5. देउत्शे बैंक (Deutsche Bank)
इस बैंक का नेटवर्क भारत के अलावा दुनिया के लगभग 58 देशों में फैला हुआ है, जिसमें 5 लाख कर्मचारी यूरोप, अमेरिका और एशिया में कार्यरत हैं.सबसे खास बात यह है, कि 18 शाखाओं के साथ, बैंक 11 हजार लोगों को रोजगार प्रदान करता है. देउत्शे बैंक भारत में अपनी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इसकी नजदीकी ब्रांच में जाकर अपना सेविंग अकाउंट आसानी से ओपन करवा सकते हैं.
6. बार्कलेस बैंक (Barclays Bank)
बार्कलेज बैंक का हेड ऑफिस लंदन, इंग्लैंड में है. बार्कलेज को दो डिवीजनों बार्कलेज यूके और बार्कलेज इंटरनेशनल में विभाजित किया गया है जिसमें बार्कलेज एक्ज़ीक्यूशन सर्विसेज बीच में एक सर्विस फर्म के रूप में कार्य करती है. इस बैंक में भी आप आसानी से इंडिया में रहते हुए अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
7. रॉयल बैंक ऑफ स्कॉटलैंड (Royal Bank Of Scotland)
इस बैंक की 10 शाखाओं द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में फॉरेक्स, कॉर्पोरेट बैंकिंग और इंश्योरेंस शामिल हैं। इसकी 700 से अधिक शाखाएँ होने साथ ही यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बैंकों में से एक है।
8. बैंक ऑफ अमेरिका (Bank Of America)
बैंक ऑफ अमेरिका कॉरपोरेशन इसे शार्ट में बोफा या बीओए के नाम से भी जाना जाता है. यह बैंक उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट में स्थित एक फाइनेंसियल सेवाएं प्रदान करनें वाली होल्डिंग फर्म है. भारत में इस बैंक की 5 शाखाएं है, जो दुनिया में 4.9 मिलियन ग्राहकों के साथस बसे बड़े बैंकों में से एक है. इस बैंक में आप अपना बैंक खाता ऑनलाइन ही ओपन कर सकते हैं इसके अलावा आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग भी कर सकते हैं.
9. बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत (Bank Of Bahrain And Kuwait)
बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत को शार्ट में बीबीके नाम से जाना जाता है. इस बैंक के शेयर होल्डर्स में बहरीन के नागरिक, बहरीन सरकार और कुवैती बैंक और अनेक फाइनेंसियल आर्गेनाइजेशन शामिल हैं. भारत में इस बैंक की शाखाएं मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद में संचालित है. इस बैंक में भी आप अपना खाता आसानी से ओपन कर सकते हैं. अकाउंट ओपन करने के बाद यहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग देते सुविधाएं भी दी जाती है.
10. दोहा बैंक (Doha Bank)
भारत में दोहा बैंक की पहली शाखा को 10 जून 2014 को मुंबई में लॉन्च किया गया था वर्तमान समय में इसकी कई सारी शाखाएं भारत में अपनी फाइनेंस सेवाएं दे रही है इस बैंक का अपना खुद का विशाल नेटवर्क है जो अपने ग्राहकों को बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है.
विदेशी बैंक ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य (Foreign Bank Historical Perspectives)
वर्तमान समय में भारत में कई सारे विदेशी बैंक जैसे स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और एचएसबीसी की जड़े विश्व के साथ एशिया के बढ़ते व्यापार के साथ फाइनेंस कंडीशन काफी बढ़िया है.
- 1. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अग्रदूत, चार्टर्ड बैंक ऑफ इंडिया ने महारानी विक्टोरिया से रॉयल चार्टर प्राप्त करने के बाद 1858 में कलकत्ता में एक कार्यालय खोला गया था.
- 2. हॉन्गकॉन्ग एंड शंघाई बैंकिंग कॉरपोरेशन (Hsbc), जिसकी स्वतंत्रता पूर्व भारत में शाखाएँ थीं, बैंक ने वर्ष 1959 में एक महत्वपूर्ण अकार्बनिक कदम उठाया, जब इसने भारत में तत्कालीन मर्केंटाइल बैंक का अधिग्रहण किया.
- 3. Comptoir D’escompte De Paris , जो बाद में Bnp Paribas बनाने वाली संस्थाओं में से एक बन गयी. इसने वर्ष 1860 में कलकत्ता में परिचालन शुरू किया और अंग्रेजों के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी बैंकिंग उपस्थिति के रूप में फ्रेंच का प्रतिनिधित्व किया.उस समय प्रमुख अमेरिकी बैंकों को संयुक्त राज्य के बाहर काम करने से कानून द्वारा प्रतिबंधित किया गया था. इन कानूनों में ढील ने अमेरिकी बैंकों के लिए बीसवीं सदी की शुरुआत में विश्व स्तर पर विस्तार करने का मार्ग प्रशस्त किया.
- 4. सिटी बैंक, या द नेशनल सिटी बैंक ऑफ न्यूयॉर्क, जैसा कि उस समय जाना जाता था, ने 1902 में भारत में प्रवेश किया और जेपी मॉर्गन, जिसकी 1902 की शुरुआत में भारत में प्रवेश करने की महत्वाकांक्षा थी, बैंकिंग फर्म एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड ने 1922 में कलकत्ता के व्यापारी में एक स्वामित्व हिस्सेदारी के माध्यम से ऐसा किया.
Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको कंप्लीट जानकारी दी है भारत में मौजूद फॉरेन बैंक कितने हैं इनकी कितनी ब्रांच है भारत में मौजूद है आप किस तरीके से इन बैंक में अपना खाता खोल पाएंगे खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी गई है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
केनरा बैंक की अन्य पोस्ट
- केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई कैसे करे
- केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें
- केनरा बैंक से लोन कैसे लें
- कैनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करे
- केनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड अप्लाई
- केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें
- कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें
- केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- कैनरा बैंक स्टेटमेंट कैसे देखे
दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया आर्टिकल पढ़ने के बाद नीचे आ फीडबैक दे सकते हैं.