Bhumi Vikas Bank Se Loan Kaise Len: अगर आप एक किसान हैं और आप कम इंटरेस्ट रेट और ज्यादा समय के लिए कृषि लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में भूमि विकास बैंक एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि यह बैंक कृषि कार्यों से जुड़े सभी उपकरणों भूमि खरीदने, भूमि पर स्थाई सुधार करने के लिए, पुराने कृषि ऋण का भुगतान करने, भूमि को खरीदने के लिए दीर्घकालीन कृषि लोन देता है.
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप भूमि विकास बैंक से लोन ले सकते हैं, भूमि विकास बैंक क्या है, लोन के लिए आवेदन कैसे करेंगे, लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा इत्यादि अन्य जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
क्या आप जानते हैं भूमि विकास बैंक क्या है? इसके कार्य और प्रकार क्या-क्या है? सुनने में यह साधारण बैंक के तरह लगता है परंतु या जिसके अंतर्गत यह किसानों को Loan मुहैया कराती है। भूमि विकास बैंक की जानकारी के बारे में आज हम लोग विस्तार पूर्वक इस आर्टिकल में जानेंगे।
भूमि विकास बैंक Loan क्या है
भूमि विकास बैंक वे बैंकिंग संस्थाएं है जो जमीन को गिरवी रख कर दीर्घकालीन लोन देने की सुविधा देते हैं. इन बैंकों से किसान अपनी जमीन को गिरवी रखकर अधिकतम लोन कम इंटरेस्ट रेट पर प्राप्त कर सकता है. न बैंकों को भूमि बंधक बैंक या भूमि विकास बैंक (Land Development Bank) के नाम से भी जाना जाता है
इन बैंकिंग शाखाओं का इस्तेमाल किसान आमतौर पर अधिकतम समय के लिए वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए करते हैं. इन बैंकों से लिए गए लोन का इस्तेमाल आमतौर पर भूमि को खरीदने, नए कृषि उपकरण खरीदने, कृषि भूमि में सुधार करने अथवा पुराने ऋणों को चुकाने के लिए किया जाता है.
भूमि विकास बैंक के बारे में जानकारी
यहां पर हमने भूमि विकास बैंक के बारे में जानकारी दी है जिसके बारे में आपको पता होना बेहद आवश्यक है.
- बैंक का नाम: भूमि विकास बैंक
- लोन लेने के लिए क्या ऐप डॉक्युमेंट्स लगेंगे आधार कार्ड पैन कार्ड भूमि के कागजात इत्यादि अन्य
- लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए 21 वर्ष से अधिक
- कौन-कौन लोन आवेदन कर सकता है कृषि कार्य से जुड़े हुए सभी किसान आवेदन कर पाएंगे
- आवेदन करने का प्रोसेस ऑफलाइन अपनी जिला सहकारी ब्रांच से कर सकते हैं
- कितने समय के लिए लोन मिलता है 5 वर्ष से 20 साल से अधिक तक लोन लिया जा सकता है
भूमि विकास बैंक कैसे काम करता है
भूमि विकास बैंक राजस्थान और जिला स्तर पर काम करता है. इन बैंकों का ढांचा राज्य स्तर पर Central Land Development Bank तथा जिला स्तर पर Primary Land Development Banks के साथ स्थापना की गई है.
ये बैंक किसानों के हितों के लिए अपनी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करते हैं जिनसे किसान अपनी सभी छोटी बड़ी समस्याओं को हल कर सके.
कुछ राज्यों में जैसे जम्मू कश्मीर तथा उत्तर प्रदेश में ये बैंक Unitary है, अर्थात वहाँ पर Apex Land Development Bank अपनी जिला स्तर पर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं.
भूमि विकास बैंक से लोन कैसे ले
लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति को अपने नजदीकी जिला भूमि विकास बैंक में जाना होगा और इसके बाद आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटेस्टेड करके बैंक में जमा करना होगा अब आपको लोन आपकी जमीन के मुताबिक मिल जाएगा.
भूमि विकास बैंक से लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
- Step 1- सबसे पहले आप अपने नजदीकी जिला सहकारी बैंक में जाए.
- Step 2- इसके बाद अपनी भूमि पर लोन लेने के लिए बैंक अधिकारी से बात करें
- Step 3- इसके बाद लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ले अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को सही-सही भरे
- Step 4- इसके बाद अपने भूमि के कागजात और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करके ब्रांच में जमा कर दें
- Step 5- इसके बाद बैंक का अधिकारी जमीन को वेरीफाई करने के लिए आता है
- Step 6- इसके बाद अपनी जमीन को ऑनलाइन लोन लेने के लिए वेरिफिकेशन कराएं जिसके लिए आप अपने नजदीकी तहसील में जा सकते हैं और वहां से अपनी जमीन पर लोन लेने के लिए ऑनलाइन चढ़ा सकते हैं.
- Step 7- इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाएगा जिसे आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है.
- Step 8- इसके बाद बैंक के अधिकारी आपकी सभी जानकारी को वेरीफाई करेंगे और फिर आपको 1 हफ्ते के अंदर आपके बैंक खाते में लोन राशि मिल जाएगी.
उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से भूमि विकास बैंक से लोन ले सकते हैं.
जरुरी दस्तावेज | Required Documents
भूमि विकास बैंक से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी यहां पर हमने उन सभी डाक्यूमेंट्स की नीचे लिस्ट प्रदान की है.
अगर आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो तब आप बहुत ही आसानी से इस बैंक से लोन ले पाएंगे.
- जमीन के कागजात
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र
- 4 लेटेस्ट फोटोग्राफ
- इनकम सर्टिफिकेट
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक के द्वारा प्रमाणित किया हुआ एक सहमति पत्र
- अधिकतम लोन लेने के लिए एक गारंटर के सिग्नेचर
लोन लेने के लिए योग्यता (Eligibility)
भूमि विकास बैंक से लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं का पालन करना बेहद आवश्यक है यहां पर हमने उन सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में बताया है जिससे आप आसानी से लोन ले सकते हैं:
भूमि के कागजात
भूमि विकास बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन किसान व्यक्ति के पास पर्याप्त भूमि के कागजात होने चाहिए भूमि के कागजात या तो उसके नाम होने चाहिए या फिर फैमिली के किसी भी मेंबर के नाम होने चाहिए तभी वह लोन के लिए आवेदन कर सकेगा
केवाईसी डॉक्युमेंट
लोन आवेदन करने के लिए भूमि विकास बैंक से केवाईसी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी केवाईसी डॉक्यूमेंट के रूप में आधार कार्ड और पैन कार्ड को जमा किया जा सकता है.
ऑनलाइन लोन वेरीफिकेशन
वेरिफिकेशन भूमि विकास बैंक से लोन लेने पर सबसे पहले आपको अपनी जमीन का ऑनलाइन लोन वेरिफिकेशन कराना होगा जिसके लिए अब अपने नजदीकी तहसील में जा सकते हैं और वहां से आप ऑनलाइन लोन की वेरिफिकेशन करवा सकते हैं उसके बाद ही आप को बैंक से जमीन पर लोन मिल पाएगा.
सिक्योरिटी और गारंटर
भूमि विकास बैंक से लोन लेने पर आवेदक व्यक्ति के साथ एक गारंटर व्यक्ति को आवेदन फॉर्म पर सिग्नेचर करने होंगे. गारंटर व्यक्ति का सिबिल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए और उसके पास भी पर्याप्त भूमि मजबूत होनी चाहिए तभी वह सिक्योरिटी और गारंटर बन सकता है.
कुछ अन्य जरूरी डाक्यूमेंट्स
आवेदक व्यक्ति के पास कुछ जरूरी अन्य डाक्यूमेंट्स जैसे इनकम सर्टिफिकेट,जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि भी मौजूद होने चाहिए. इसके बाद ही यह आवेदन फॉर्म के साथ इन सभी डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करके लोन प्राप्त कर सकता है.
अच्छी बैंकिंग हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर
भूमि विकास बैंक से लोन लेने के लिए आवेदक व्यक्ति की बैंकिंग हिस्ट्री की अच्छी होनी चाहिए. इसके अलावा अधिकतम लोन प्राप्त करने के लिए क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.
आयु
आवेदक व्यक्ति की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए.
अगर आप उपरोक्त दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से भूमि विकास बैंक से लोन ले पाएंगे.
भूमि विकास बैंक लोन इंटरेस्ट रेट
भूमि विकास बैंक से बहुत ही सस्ती ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है. यहां पर इंटरेस्ट रेट 10.15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है. वर्तमान समय में भूमि विकास बैंक से लोन लेने पर सरकार कृषि ऋण लेने वाले काश्तकारों के लिए 5 प्रतिशत ब्याज दर की अनुदान की योजना लागू की है.
अब समय पर ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को 5.15 प्रतिशत ब्याज दर से लोन लिया जा सकता है. यह योजना 31 मार्च, 2023 तक लागू रहेगी. यह योजना भूमि विकास बैंकों से दीर्घकालीन अवधि ( Long Term) के लिए गए ऋणों पर लागू होगी.
फीस और चार्जेस
भूमि विकास बैंक से लोन लेने पर कुछ अन्य चार्जेस भी लगते हैं जिनके बारे में पता होना बेहद जरूरी है यहां पर हमने बताया है कि आपको कौन-कौन सी फीस और चार्जेस देने होंगे:
इंटरेस्ट रेट | 5.15% वार्षिक ब्याज दर से 10.15% वार्षिक ब्याज दर तक |
प्रोसेसिंग फीस | लोन राशि पर निर्भर करेगी यहां पर 2% तक प्रोसेसिंग फीस लगती है इसके अलावा बैंक अपने नियम और शर्तों के अनुसार प्रोसेसिंग फीस ले सकता है . |
जीएसटी फीस | 18% तक देना होता है |
सर्विस फीस | बैंक के आधार पर निर्भर करेगाअन्य चार्जेस लोन को समय पर जमा न करने पर लगता है |
लोन को जमा करने के लिए समय अवधि | भूमि विकास बैंक से लोन को जमा करने के लिए समय दीर्घकालीन समय दिया जाता है यहां पर लोन 5 वर्ष से अधिक समय अवधि के साथ ही दिया जाता है. |
भूमि विकास बैंक लोन सब्सिडी
भूमि विकास बैंक से लोन लेने पर सब्सिडी भी दी जाती है यहां पर हमने बताया है कि इस बैंक से लिए गए लोन पर किस तरीके से सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है
इस बैंक से सब्सिडी प्राप्त करने के लिए अगर आप किसान लघु सिंचाई के कार्य जैसे नवकूप/नलकूप, कूप गहरा करने, पंपसैट, फव्वारा/ड्रिप सिंचाई, विद्युतीकरण, नाली निर्माण, डिग्गी/हौज निर्माण कार्य के लिए किसान दीर्घकालीन ऋण ले रहे है तो आपको सब्सिडी दी जाएगी.
वहीं कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले उपकरण जैसे ट्रैक्टर, कृषि यंत्रा, थ्रेसर, कम्बाईन हार्वेस्टर इत्यादि अन्य की खरीद के लिए दीर्घकालीन लोन सहकारी बैंक से लेने पर सब्सिडी दी जाएगी.
इसके अलावा डेयरी, भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण, कृषि भूमि खरीद, अनाज/प्याज गोदाम निर्माण, ग्रीन हाउस, कृषि कार्य हेतु सोलर प्लांट, कृषि योग्य भूमि की तारबंदी/बाउंड्रीवाल, पशुपालन, भेड़/बकरी/सुअर/मुर्गी पालन, वर्मी कम्पोस्ट, उद्यानीकरण, ऊंट/बैल गाड़ी खरीदने जैसी कृषि संबद्ध गतिविधियों हेतु लिए गए लंबे समय अवधि पर लिए गए लोन पर भी सब्सिडी दी जाएगी.
भूमि विकास बैंक के कार्य
भूमि विकास बैंक एक लंबे समय के लिए लोन राशि प्रदान करती है यहां पर हमने इस बैंक के कुछ मुख्य कार्यों के बारे में बताया हुआ है:
- पुराने लोन को चुकाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना.
- भूमि की उपज बढ़ाने और बाड़ लगाने के लिए चकबंदी करना भूमि को खरीदने के लिए लोन प्रदान करना.
- सिंचाई के लिए नल टूवेल को लगवाना वर्तमान समय में भूमि विकास बैंक लोन चुकाने के लिए लोन दे रहा है.
- इस बैंक से लोन 4 वर्ष से लेकर 20 वर्ष के लिए लिया जा सकता है.
- भूमि विकास बैंक से लोन लेते समय आने वाली समस्याएं
- भूमि विकास बैंक से लोन लेते समय कई सारी समस्याएं आती है यहां पर हमने उन सभी समस्याओं के बारे में बताएं हुआ है जो कि आपको भूमि पर लोन लेते समय आएगी.
- अपनी जमीन को ऑनलाइन वेरीफाई कराने के लिए अधिकतम समय लगना.
- सभी जरूरी डॉक्यूमेंट का तैयार ना होना और उन्हें बनवाने में समय लगना.
- आवेदन फॉर्म का सही से ना भरने पर लोन रिजेक्ट हो जाना
- अपनी सभी जानकारी सही सही नहीं उपलब्ध कराना
- पर्याप्त जमीन का ना होना
- लोन को लेने के लिए गारंटी या सिक्योरिटी का समय पर मौजूद ना होना
- भूमि विकास बैंक से लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें
- भूमि विकास बैंक से लोन लेते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए जोकि निम्नलिखित प्रकार है:
- सबसे पहले तो यह निश्चित करें कि आप कितने समय के लिए लोन ले रहे हैं .
- यदि आपको दीर्घकालीन अवधि के लिए लोन चाहिए तो फिर आप भूमि विकास बैंक की ओर जा सकते हैं क्योंकि यहां पर लोन को जमा करने के लिए 5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष से भी अधिक का समय मिल जाता है.
लोन पर लगने वाले इंटरेस्ट रेट को हमेशा ध्यानपूर्वक देख ले
- लोन लेते समय कितनी प्रोसेसिंग फीस ली जा रही है
- एनुअल फीस कितनी होगी
- क्या कोई एक्स्ट्रा फीस भी देनी होगी इत्यादि अन्य बातों को हम इसे ध्यान में रखकर ही आवेदन करें.
भूमि विकास बैंक लोन कहां से लिया जा सकता है
भूमि विकास बैंक लोन को अपने नजदीकी सहकारी बैंक से लिया जा सकता है इन बैंकों की शाखाएं हर राज्य में मिल जाती है इसके लिए आप अपने नजदीकी जिला सहकारी बैंक में जा सकते हैं और वहां पर अपनी जमीन पर बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर अधिकतम समय के लिए लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
FAQ – भूमि विकास बैंक लोन
-
भूमि विकास बैंक क्या है?
भूमि विकास बैंक वे संस्थाएं हैं जो भूमि को गिरवी रखकर Long Term के लिए किसानों को कम ब्याज दर पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
-
भूमि विकास बैंक कैसा बैंक है?
भूमि विकास बैंक एक बैंकिंग सेक्टर से अलग बैंक है जो किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए दीर्घकालीन समय के लिए लोन प्रदान करता है.
-
भूमि विकास बैंक से लोन कैसे लें ?
भूमि विकास बैंक से लोन अपने नजदीकी जिला सहकारी बैंक में आवेदन कर के लिया जा सकता है वहां पर आप अपनी जमीन के कागजात और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट से जमा करके इस लोन को 5 वर्ष से लेकर 20 वर्ष से अधिक की समय अवधि के लिए ले सकते हैं.
-
भूमि विकास बैंक से लोन कितना मिल सकता है?
भूमि विकास बैंक से लोन जमीन की कीमत के अनुसार मिल जाता है यहां पर अधिकतम लोन भी लिया जा सकता है. इस बैंक से 1000000 रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए का भी लोन लिया जा सकता है.
-
भूमि विकास बैंक लोन कैसे देता है ?
भूमि विकास बैंक राज्य और जिला सहकारी बैंकों के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है.
-
जमीन पर लोन लेने के लिए क्या क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता पड़ेगी?
जी हां जमीन पर लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए और बैंकिंग हिस्ट्री भी अच्छी होनी चाहिए.
-
जमीन पर कितना लोन लिया जा सकता है
जमीन पर लोन उस जमीन की मौजूदा लोकेशन के हिसाब से लोन राशि दी जा सकती है बैंक लोन देने के लिए पर हेक्टेयर के हिसाब से 70 से 80 परसेंट तक भूमि पर लोन प्रदान कर देता है.
-
जमीन पर लोन देने के लिए सरकार की कौन सी योजनाएं काम कर रही है
जमीन पर लोन देने के लिए भारत सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना काम कर रही है इस योजना का लाभ भी आवेदक उठा सकता है.
-
भूमि विकास बैंक सरकारी है या प्राइवेट?
भूमि विकास बैंक एक सहकारी बैंक है जिसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों अपनी भागीदारी निभाती है.
महत्वपूर्ण लिंक
- आधार कार्ड लोन 50000 कैसे मिलेगा?
- बंधन बैंक सूचना माइक्रो लोन कैसे लें
- CASHe App Se Loan Kaise Le
- I Need 50000 Rupees Loan Urgently
- Personal Loan For Cibil Score Of 550 – 600
- Without Cibil Score Personal Loan App
- Tata Neu Se Loan Kaise Le
- MoneyTap Se Loan Kaise Le
निष्कर्ष
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे भूमि विकास बैंक से लोन लिया जा सकता है इसके अलावा यहां पर हमने भूमि विकास सब्सिडी कैसे ले जा सकती है.
किन-किन कृषि उपकरणों को खरीदने पर सब्सिडी मिलेगी लोन के लिए आवेदन कैसे करना है भूमि विकास बैंक से जुड़ी हुई कुछ अन्य जानकारी भी विस्तार पूर्वक बताई है.
अगर कोई भी किसान भाई नए ट्रैक्टर खरीदने भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए नल लगवाने के लिए खेत में किसी भी तरह का काम करने के लिए लंबे समय तक लोन लेना चाहता है तो भूमि बंधन बैंक से लोन ले सकता है.
यह बैंक लोन देने के लिए जमीन को गिरवी रखते हैं और तब ही लोन प्रदान करते हैं अगर आवेदक व्यक्ति लोन को समय पर जमा करने में असफल रहता है तो बैंक जमीन की नीलामी कर सकता है. इस बात का अवश्य ध्यान रखें लोन लेने से पहले.
उम्मीद करता हूं हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए हेल्प ही रही होगी अगर आपको कोई भी समस्या लोन लेने में आ रही है तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं ताकि हम आपको जल्दी से जल्दी सलूशन दे सके.
इसी तरह की लेटेस्ट लोन से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर फॉलो भी कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |