बिग बाज़ार पे लाटर लोन कैसे ले ? जानें कैसे करे ऑनलाइन अप्लाई

Big Bazaar Buy Now Pay Later Loan Kase Le: यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत है और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल पाते हैं. तो कहीं ना कहीं हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि क्या ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है, जी हां दोस्तों आज मैं आपके इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हूं और आपको एक सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में बताने वाला हूं,

जिसकी सहायता से आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से BUY NOW PAY LATER लोन ले सकते हैं और इस लोन के लिए पेमेंट आप आसान मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं.इस प्लेटफार्म का नाम है Big Bazaar Buy Now Pay Later on CASHe.

CASHe भारत में एक फीडबैक कंपनी के तौर पर काम करती है जो पर्सनल लोन देने के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग के लिए PAY LATER लोन की सुविधा भी प्रदान करती है. और इस कंपनी की भागीदारी Amazon ,Flipkart, Myntra, Uber जैसी विश्वसनीय कंपनियों के साथ है, और यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है.

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप बिग बाजार से पे-लेटर लोन अप्लाई कर सकते हैं, पे-लेटर लोन लेने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है,

बिग बाजार लोन को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं, इसके अलावा हम इस लोन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें भी आपके साथ शेयर करने वाले हैं तो आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़कर जाए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

What Is Big Bazaar Buy Now Pay Later (CASHe)

वैसे तो ज्यादातर लोग CASHe App के बारे में जानते हैं कि इस मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से न्यूनतम दस्तावेज पर , इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

हाल ही में इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को Buy Now Pay Later लोन देने की शुरुआत की है, जहां पर आप हो Big Bazaar जैसे ग्रॉसरी स्टोर पर डिजिटल केवाईसी के माध्यम से केवल 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट कर सकते हैं.

यदि आप अपने दिनचर्या के खर्चों को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, या फिर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, तो अब आप CASHe App की सहायता से Big BazaarBuy Now Pay Later ले सकते हैं.

इस सुविधा के अनुसार ग्राहक चेकआउट के दौरान उत्पादों को खरीदने के लिए Instant Zero Cost/Low-Cost EMI वाले ईएमआई विकल्प का चयन कर सकते हैं,

यह क्रेडिट विकल्प खरीदी गई वस्तु की लागत को कई ईएमआई में विभाजित करने में सक्षम बनाता है, जिसका भुगतान आप आसान मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं.

Big Bazaar Pay Later Loan अप्लाई कैसे करे?

Big Bazaar Pay Later Loan के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है इस ऑनलाइन EMI लोन को Official Website के जरिए लिया जा सकता है. इस लोन को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से CASHe App इंस्टॉल करें.

Download and install cashe app

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें.

mobile number registered kare

Step 3. लोन अप्लाई करने के लिए Shopping Loan को चुने.

shopping icon par click kare

Step 4. अब Big Bazaar Shopping loan ऑप्शन पर क्लिक करें.


Step 5. अब अपनी पर्सनल जानकारी भरें जैसे नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि.

Step 6. जैसे ही लोन राशि अप्रूवल हो जाती है तो ईएमआई प्लान चुने.

loan approval hone par emi choose kare

Step 7. अब अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.

Step 8. इसके बाद अपनी बैंक डिटेल भरे, जहां लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं.

Step 9. कुछ समय इंतजार करने के बाद इंस्टेंट आपकी खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं.

ab apke account me paise transfer kar diye jate hai

Note: इस लोन को आप Cashe App की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर वहां से भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Big Bazaar Pay Later के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए?

Big Bazaar Pay Later Loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Address Proof
  • Debit Card, Net banking
  • A selfie

लोन लेने की योग्यता/Eligibility

Big Bazaar Pay Later लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  4. सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  5. आपके पास पैन कार्ड और पते का प्रमाण अनिवार्य है
  6. आवेदक का हमारी भागीदार वेबसाइट पर एक एक्टिव खाता होना चाहिए.

Big Bazaar Pay Later से कितना लोन ले सकते है?

Cashe App के माध्यम से Big Bazaar Pay Later लोन शुरुआती समय में न्यूनतम 1000 रुपए तक ले सकते हैं. इसके अलावा जैसे जैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है तो आपको अधिकतम ₹60,000 तक भी शॉपिंग लोन मिल सकता है और इस अमाउंट को आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.

Interest Rate कितना लगेगा

Cashe App के माध्यम से Big Bazaar Pay Later लोन लेने पर 90 दिनों में 0% प्रति माह के हिसाब से इंटरेस्ट रेट देना होगा इसके अलावा 180 दिनों में 0.5% प्रति माह के हिसाब से लोन की रीपेमेंट करनी होगी.


Note: यह कंपनी उधारकर्ता प्रोफ़ाइल का मूल्यांकन करने के बाद ही ब्याज प्रतिशत निर्धारित करती है.

बिग बाजार पे-लेटर लोन लेने पर कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

App NameCashe App
Loan TypeBig Bazaar Buy Now Pay Later
Loan ApplyBig Bazaar Buy Now Pay Later Loan Kase Le
Validity1 year for each voucher issued
AcceptanceValid at all Big Bazaar/Food Bazaar/Fashion @Big Bazaar & Hyper City across all online stores
Loan Duration (90 days)3 Instalments of 30 days each with 7 day interest-free grace period for each instalment
Loan Duration
(180 days)
6 Instalments of 30 days each with 7 day interest-free grace period for each instalment
Max Loan Amount₹1,000 for 90 days, ₹6,000 for 180 days
Official WebsiteCLICK HERE

बिग बाजार बाय नाउ पे लेटर लोन के फायदे

Cashe App ने बिग बाजार के साथ पार्टनरशिप करके बाय नाउ पे लेटर लोन देने की शुरुआत की है. इसे आपके द्वारा इस तरीके से डिजाइन किया गया है जो आपको तुरंत PayLater लोन प्रदान करेगा. कैशे ऐप के माध्यम से ही ऑनलाइन शॉपिंग करते समय क्रेडिट और चेकआउट सुविधाओं का लाभ बेहतर तरीके से ले सकेंगे. बिग बाजार बाय नाउ पे लेटर लोन के फायदे निम्नलिखित प्रकार है.

  1. यह आपको तत्काल क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है.
  2. इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए कोई पूर्व-बंद शुल्क नहीं लिया जाता.
  3. आप इसे कम और बिना लागत वाली ईएमआई में शुरू कर सकते हैं.
  4. यह एक तेज सुरक्षित प्लेटफार्म है.
  5. किसी प्रकार की समस्या होने पर कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा देखने को मिलता है.

Big Bazar Pay Later Customer Care Number

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप आप CasHe App के माध्यम से Email के के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है.

Email: [email protected]

Big Bazar Pay Later लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. जब आप बिग बाजार पर ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो कैश लोन कैसे मदद करता है?

Ans. कैश ऐप के माध्यम से बिग बाजार बाय नाउ पे लेटर की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि आप जिस पैसे के लिए आवेदन करते हैं वह आपके बिग बाजार वॉलेट में तुरंत जमा हो जाता है. इसके अलावा इस लोन को आप वाउचर मैं भुगतान कर सकते हैं,और अपनी जरूरत की चीजों पर खर्च कर सकते है और बाद में आसान और पॉकेट फ्रेंडली ईएमआई में रीपेमेंट भी कर सकते हैं.

Q2. मैं “BUY NOW PAY LATER” विकल्प का उपयोग करके बिग बाजार पर क्या खरीद सकता हूं?

Ans. बिग बाजार में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए होम फर्निशिंग, , apparel और खरीदारी के लिए आवश्यक घरेलू सामान जैसी श्रेणियां हैं.अब खरीदें बाद में भुगतान करें सुविधा का उपयोग सभी श्रेणियों में किया जा सकता है.

Q3.Big Bazar Pay Later लोन अप्रूवल होने में कितना समय लगता है?

Ans. Cashe App से जैसे ही आपके दस्तावेज़ अपलोड और अप्रूवल हो जाएंगे, बिग बाजार पर उपयोग करने के लिए बाय नाउ पे लेटर फीचर एक्टिवेट हो जाएगा.

Q4. Big Bazar Pay Later लोन रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं?

Ans. Cashe App से जैसे ही एक बार जब आप अपनी PayLater लोन चुन चुन लेते हैं, तो आप या तो ऑटो डेबिट सुविधा का विकल्प चुन सकते हैं या एनईएफटी/आईएमपीएस/यूपीआई के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

ध्यान दें : कि बिग बाजार पे-लेटर लोन नकद/चेक स्वीकार नहीं करता है इसलिए ऑनलाइन पेमेंट करना तुमसे आपकी पेमेंट कर सकते हैं.

Big Bazar Pay Later Loan Review

आज हमने आपको Big Bazar PayLater Loan Kase Le, Big Bazar Loan Apply 2023,Big Bazar Paylater Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है.

अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं. यदि आप हमसे किसी किसी भी प्रकार के लोन के बारे में जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment