Bina Atm card ke HDFC Bank se paise kaise nikale : अगर आपका बैंक खाता है एचडीएफसी बैंक में है यहां पर आपको बिना एटीएम कार्ड के पैसे कार्डलेस कैश विड्रोल का उपयोग करके आसानी से ₹10000 से लेकर ₹25000 तक 1 दिन में निकाल सकते हैं.
बहुत बार ऐसा होता है कि हम कहीं बाहर गए हुए हैं वह हमारे पास में एटीएम कार्ड नहीं है यदि दोस्तों आपका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है तो ऐसे में अब आप बिना एटीएम कार्ड के लिए पैसे निकाल सकते हैं एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को यह सुविधा देता है जिसकी सहायता से आप 1 दिन में ₹25000 तक कैश विड्रोल कर सकते हैं एचडीएफसी बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे विड्रोल करने के लिए आपके पास में बैंक लिंक मोबाइल नंबर और मोबाइल बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन होना बहुत जरूरी है तभी आप इस सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे.
एचडीएफसी बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले?
एचडीएफसी बैंक से बिना एटीएम कार्ड के पैसे विड्रोल किए जा सकते हैं यह बैंक Cardless Cash Withdrawal के माध्यम से पैसे विड्रोल करने की सुविधा देता है. कुछ बैंको में इस सर्विस को IMT (Instant Money Transfer) के नाम से जाना जाता है.
बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए क्या लगेगा?
अगर आप एचडीएफसी बैंक कार्ड लेस कैश विड्रोल के माध्यम से पैसे निकालना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए:
- 1. बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- 2. एक ओटीपी
- 3. ऑर्डर आईडी
HDFC Bank Cardless Cash Withdrawal
IMT सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए एचडीएफसी बैंक बिना एटीएम कार्ड के पैसे विड्रोल करने के लिए आपके पास में तीन चीजें होनी चाहिए OTP, Mobile No. और Order ID इन तीनों के माध्यम से ही आप अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर पैसे विड्रोल कर पाएंगे दोस्तों अभी मैं आपको बताता हूं एचडीएफसी बैंक से आपको कार्डलेस कैश विड्रोल का उपयोग करके कैसे पैसे विड्रोल करने हैं.
एचडीएफसी बैंक कार्डलेस कैश विड्रोल करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
1. Add payee करें
Step 1➤ बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी बैंक से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एचडीएफसी बैंक की Mobile Banking लॉगिन कर लेना है.
Step 2➤ इसके बाद आपसे जो परमिशन मांगी जाएगी उन सभी को Allow कर देना है.
Step 3➤ लॉग इन करने के बाद अब Menu ऑप्शन पर क्लिक करके Pay टैब पर क्लिक करें.
Step 4➤ अब आप को Money Transfer पर क्लिक कर लेना है.
Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ADD NEW PAYEE पर क्लिक करके Cardless Cash को चुनना है.
Step 6➤ अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर को एंटर करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 7➤ इसके बाद अपनी डिटेल को कंफर्म करें.
Step 8➤ इसके बाद टाइम्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Step 9➤ अब आपके बैंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 10➤ अब सक्सेसफुली payee ऐड हो चुका है इसके बाद आप 30 मिनट तक इंतजार करें.
2. View All PAYEE ऑप्शन को चुने
Step 11➤ कुछ समय बाद इंतजार करने के बाद अब आपको दोबारा से Money Transfer ऑप्शन पर क्लिक करके View All PAYEE ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 12➤ इसके बाद अपने नाम को सर्च करें जिसे आपने अभी बनाया है.
Step 13➤ अब अपने नाम को सेलेक्ट करके TRANSFER ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 14➤ इसके बाद आपको payee की सभी जानकारी जैसे नाम, कैश विड्रोल अमाउंट, एड्रेस, सिटी, पिन कोड इत्यादि अन्य को एंटर कर लेना है.
Step 15➤ इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Step 16➤ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 17➤ ओटीपी एंटर करने के बाद अब आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP और Order ID बैंक के माध्यम से भरी जाएगी.
3. अपने नजदीकी एटीएम पर जाए.
Step 18➤ अब बिना एटीएम कार्ड के पैसे विड्रोल करने के लिए अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन पर जाए.
Step 19➤ पैसे विड्रोल करने के लिए CARDLESS CASH को सेलेक्ट करें और अपनी मनपसंद भाषा को चुने.
Step 20➤ इसके बाद आपके सामने Please enter the four digit one time password received on your mobile लिखा आएगा.
Step 21➤ अब आपको यहाँ पर ओटीपी डालना है जो आपके मोबाइल नंबर पर आया था और फिर continue करना है.
Step 22➤ इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर Please enter the beneficiary’s mobile no लिखा आएगा.
Step 23➤ अब आपको बेनेफिशरी का मोबाइल नंबर डालना है जिसे आपने ऐड किया था और फिर continue करना है.
Step 24➤ इसके बाद Please enter the nine digit Order Id लिखा आएगा.
Step 25➤ अब आपको आर्डर आईडी डालनी है। यह आर्डर आईडी आपके मोबाइल नंबर पर आई होगी और फिर continue करे.
Step 26➤ इसके बाद Enter the amount you wish to withdraw लिखा आएगा।.अब आपको यहाँ पर अमाउंट डालना है जितना आप निकालना चाहते है। ध्यान रहे जितना आप कार्डलेस कैश विदड्रॉल में अमाउंट डाला था उतना अमाउंट ही यहाँ डाले उससे ज्यादा या उससे कम नहीं नहीं. अमाउंट डालने के बाद confirm पर क्लिक करे.
Step 27➤ इसके बाद आपके सामने Please recheck the entered details लिखा आ जाएगा .अगर आप अभी तक अपनी डाली गई डिटेल्स को दोबारा चेक करना चाहते है No to enter again पर क्लिक करे. और अगर डिटेल्स सही है तो Yes to continue पर क्लिक करे.
Step 28➤ अगर आप reciept की print निकालना चाहते है तो yes पर क्लिक करे नहीं तो no पर क्लिक करे.इसके बाद आपके सामने Please wait while we process your request लिखा आएगा।
Step 29➤ इसके बाद एटीएम मशीन से पैसे निकलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ध्यान दें : एचडीएफसी बैंक कार्डलेस पेमेंट का उपयोग आप सिर्फ एचडीएफसी बैंक के एटीएम से ही कर सकते हैं किसी दूसरे अन्य बैंक की ब्रांच में यह सुविधा चालू नहीं होगी.
Hdfc Cardless Cash Withdrawal करते समय किन किन बातों का ध्यान रखें
अगर आप बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी बैंक से कैश विड्रोल कर रहे हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.
- एचडीएफसी बैंक कार्डलेस कैश विड्रोल सुविधा के अनुसार 1 दिन में ₹10000 तक और एक महीने में ₹25000 तक पैसे विड्रोल कर सकते हैं.
- हर ट्रांजैक्शन पर ₹25 प्लस टैक्स लगेगा अगर आपको तक पैसों की आवश्यकता है तभी आप इसका उपयोग कर सकते हैं.
- कैश विड्रोल करने के लिए 7 payee को जोड़ा जा सकता है
- बेनेफिशरी को जोड़ने या संशोधित करने में 30 मिनट का समय लगता है.
- बेनेफिशरी के पास भी एचडीएफसी बैंक में खाता हो यह जरुरी नही है.
- कार्डलेस कैश विदड्रॉल में बेनेफिशरी को फण्ड ट्रान्सफर करने के बाद बेनेफिशरी को 24 घंटे में एटीएम से पैसे निकालने होंगे. अन्यथा ट्रांसक्शन अमान्य हो जाएगी.
- कार्डलेस कैश विदड्रॉल रिक्वेस्ट कम से कम 100 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन और अधिकतम 10,000 रुपये प्रति दिन या 25,000 रुपये प्रति माह प्रति लाभार्थी के लिए शुरू की जा सकती है.
निष्कर्ष
बिना एटीएम कार्ड के एचडीएफसी बैंक से पैसे कैसे विड्रोल करें एचडीएफसी बैंक से पैसे विड्रोल कैसे करें बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है आप इस आर्टिकल में बताएंगे प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से Bina Atm card ke HDFC Bank se paisa nikale सकते हो इस तरीके से आप किसी भी इमरजेंसी आने पर अपने नजदीकी एटीएम पर जाकर पैसे विड्रोल कर सकते हैं
एचडीएफसी बैंक से जुड़े अन्य आर्टिकल
- 1. एचडीएफसी बैंक से होम लोन कैसे लें?
- 2. HDFC बैंक से बाइक लोन कैसे ले?
- 3. HDFC बैंक बिज़नेस लोन कैसे ले?
- 4. HDFC गोल्ड लोन कैसे ले?
- 5. एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
- 6. एचडीएफसी कार इंश्योरेंस कैसे लें
- 7. HDFC FlexiPay PayLater से लोन अप्लाई कैसे करे?
- 8. HDFC Infinia Credit Card कैसे अप्लाई करें?
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आओ मुझसे किसी भी तरह का कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |