क्या आप बिना बैंक जाए लोन लेना चाहते हैं अपनाएं यह तरीका 2024

बिना ब्रांच जाए लोन कैसे ले?

वर्तमान समय में कुछ सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन देने की सुविधा देते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बिना ब्रांच जाए ऑनलाइन लोन आवेदन करना सिखाने वाले हैं, इसके अलावा कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा कौन-कौन ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकता है बिना ब्रांच जाए लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं.

Which Bank To Get An Instant Personal Loan Without Visiting A Branch?

instant personal loan without visiting a branch

सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप कौन से बैंक से बिना ब्रांच जाए इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं आइए जानते हैं.

  1. SBI Bank
  2. ICICI Bank
  3. HDFC Bank
  4. Canara Bank
  5. Pnb Bank
  6. Axis Bank
  7. Union Bank
  8. DBS Bank
  9. Yes Bank
  10. Airtel Payments Bank
  11. Paytm Payments Bank

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Eligibility

  • बिना ब्रांच जाए ऑनलाइन आवेदन लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो कि इस प्रकार है:
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  • ऑनलाइन लोन अप्रूवल कराने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  • आपके पास इनकम का कोई भी सोर्स मौजूद होना चाहिए जिससे हर महीने मासिक इनकम आता हो.
  • लोन के लिए ऑनलाइन (Online) अप्लाई करने से पहले आपके पास आधार, पैन कार्ड सहित कुछ दस्तावेज होना अनिवार्य है.
  • आप बैंक की वेबसाइट (website) के जरिए ऑनलाइन लोन का आवेदन दे सकते हैं, बड़े बैंक यह सुविधा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्रदान करते हैं .

ऑनलाइन आवेदन कौन कर सकता है ?

ऑनलाइन आवेदन यदि आप एक नौकरी (job) करते हैं या प्रोफेशनल (Professional) हैं तो आप बैंक में लोन के लिए ऑनलाइन (Online) आवेदन दे सकते हैं. बिना ब्रांच जाए ऑनलाइन लोन सभी प्रमुख बैंक (Bank), एनबीएफसी (NBFC) और फिनटेक प्लेटफॉर्म (Fintech Platform) ऑनलाइन लोन देने की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं.

इन चीजों पर निर्भर करती है ब्याज दर

ऑनलाइन लोन में ब्याज की दर तय करने के वहीं पैमाने हैं, जो ऑफलाइन लोन के लिए है. ऑनलाइन लोन लेने के लिए कुछ कारको के आधार पर ब्याज दर निर्भर करती है.

  1. आपकी सैलरी (salary), नौकरी (Job) और क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर लोन की ब्याज दर निर्भर करता है.
  2. ऑनलाइन लोन की ब्याज दर 10.25 से लेकर 36 प्रतिशत तक हो सकती है इसलिए आपके लिए कई बैंकों के लोन की ब्याज दर की तुलना कर लेना बहुत जरूरी है .

पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इन छह चीजों का ध्यान रखें:

  1. बैंक में आपके अकाउंट (Savings Account) और आधार नंबर (Aadhar) में आपको मोबाइल नंबर (Mobile Number) अपडेट होना चाहिए. ताकि बैंक वेरीफिकेशन ओटीपी से किया जा सके
  2. आपके पास अपने सेविंग्स बैंक अकाउंट (Savings Bank Account) के नेट बैंकिंग फैसिलिटी (Net Banking Facility) मौजूद होनी चाहिए.
  3. आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट के पास आपक पता (Address) अपडेट होना चाहिए.
  4. आपके पास ईमेल आईडी (Email ID) होना चाहिए, हालांकि यह optional है.
  5. आपके पास केवाईसी डॉक्युमेंट (KYC Document), पैन कार्ड (Pac card), आधार कार्ड (Aadhar Card) होना चाहिए। इनकी जरूरत वीडियो केवाईसी (Video KYC) में पड़ेगी.
  6. आपको अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर (Interest rate) की तुलना करने के बाद ही लोन के लिए बैंक का चुनाव करना चाहिए. ताकि लोन लेने के बाद किसी प्रकार की समस्या ना हो.

ऑनलाइन लोन अप्लाई कैसे करें?

  1. ऑनलाइन लोन के आवेदन के लिए बैंक की वेबसाइट (Bank Website) पर जाना होगा. आजकल ज्यादातर बैंक अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन लोन की फैसिलिटी देते हैं.
  2. ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारियां भरनी होगी.
  3. आवेदन करने के कुछ दिन बाद आपको बैंक की तरह से लोन का आपका आवेदन मंजूर होने की जानकारी दी जाएगी.फिर, लोन की राशि आपके सेविंग्स अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

Conclusion

ऊपर दिए गए तरीकों से आप आसानी से बिना ब्रांच जाए इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं ऑनलाइन लोन आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहती है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

  1. Mai ek college student hu mujhe kuch cheezen buy karni hai to jis wajah se mai aapse lone lena chata hu 27/10/2023 ko aapko lone Vapas kar duga aap bas aapna number send kar dijiye

    Reply
    • सर हम लोन नहीं देते है अभी केवल लोन से रिलेटेड इनफार्मेशन शेयर करते है, अगर आप स्टूडेंट लोन लेना चाहते है तो सर्च करे साईट पर “स्टूडेंट लोन” आपको पोस्ट मिल जाएगी जहा पर विस्तार से समझया है की आप केसे स्टूडेंट लोन ले सकते हो.

      Reply

Leave a Comment