बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें 2024|Bina Credit Score Ke Loan Kaise Le

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें: अगर आपके पास इनकम का कोई प्रूफ है, आप आसानी से किसी भी लोन देने वाली Loan Application से इंस्टेंट पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए चाहे आपका क्रेडिट स्कोर कम है या बिल्कुल ही नहीं है तो अपनी सैलरी स्लिप या आपकी आय के प्रमाण के रूप में बैंक स्टेटमेंट दिखाकर, बैंक, मोबाइल लोन एप्लीकेशन, फाइनेंस कंपनी से ले सकते है.

वैसे वर्तमान समय में कई सारे तरीके है Without Credit Score Loan लेने के, यदि आपका क्रेडिट स्कोर बहुत कम है या फिर है ही नहीं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से बिना सिबिल स्कोर के लोन लिया जा सकता है, यदि आप ऑनलाइन लोन लेना चाहते हैं आधार कार्ड, पैन कार्ड के माध्यम से, लेकिन बिना क्रेडिट स्कोर के तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.

यहां पर हम आपको जानकारी देंगे Credit Score क्या होता है,बिना क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, डॉक्यूमेंट, लोन देने वाले प्लेटफार्म, बिना क्रेडिट स्कोर के लोन आवेदन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप इत्यादि अन्य जानकारी शेयर करेंगे, तो आप हमारे साथ यह आर्टिकल अंत तक पढ़ सकते हैं.

Credit Score क्या होता है?

credit score kyaa hota hai in hindi

क्रेडिट स्कोर कहे या फिर सिबिल स्कोर कहे दोनों एक ही ही है. कुछ लोग वर्तमान समय में इसे Cibil Score के नाम से जानते हैं और कुछ Credit score नाम से. सीबिल का फुल फॉर्म होता है (Credit Information Bureau (India) Limited) ये एक ऐसी संस्था है जो सभी PAN Card User के सभी Loan Transaction का हिसाब रखती है, जिसके माध्यम से लोन देने वाले प्लेटफार्म यह पता कर पाते हैं कि किसे लोन देना है और कैसे लोन नहीं देना है.

अक्सर देखा गया है कि क्रेडिट स्कोर जितना अच्छा होगा , इतना अच्छा ही लोन राशि मिलेगी. क्रेडिट स्कोर पता करने के लिए क्रेडिट ब्यूरो की तरफ से 3 अंकों का नंबर जारी किया जाता है.

लोन देने पर भारत के सभी बैंक, फाइनेंस कंपनी, रजिस्टर्ड लोन देने वाली संस्थाएं अपने सभी Loan user उपयोगकर्ताओं की सभी जानकारी सिविल ब्यूरो को रिपोर्ट करती है, ताकि अगली बार वह यूज़र ले ले तो उससे संबंधित Data को इस्तेमाल में लिया जा सके. Credit History के माध्यम से लोन के सुरक्षित होने का पता लगाया जा सकता है.

बिना क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बिना क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें है जिनको पालन करना बेहद जरूरी है तभी आप लोन ले पाएंगे.

  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • 18 वर्ष अधिक आयु होनी चाहिए.
  • लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
  • लोन लेने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, होना जरूरी है.
  • ऐड्रेस वेरीफिकेशन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी.
  • पहचान प्रमाण के लिए एक सेल्फी अपलोड करनी होगी.

Google Pay से सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

पैसा बाजार ऐप से सिबिल स्कोर फ्री में चेक करें

Instant Loan Without Credit Score डॉक्यूमेंट

बिना क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी योगी सरकार है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक खाता संख्या चालू
  • एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
  • लोन देने वाले प्लेटफार्म

वर्तमान समय में बिना क्रेडिट स्कोर पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है:

Sr NoApp NameLoan Amount
1Zestmoney₹ 1,00,000
2Smartcoin₹4000 to ₹1 Lakh
3Kreditzy₹1,000 to ₹200,000
4Kreditbee₹1,000 to ₹3 Lakh
5Simpl Pay Later₹1,000 to ₹20,000
6Branch App₹750 to ₹ 50,000
7Lazypay₹1000 to ₹ 50,000
8Icici bank pay later₹1000 to ₹ 20,000
9Sbi yono pay later₹1000to ₹ 20,000
10Amazon Pay Later₹1000 to ₹ 30,000
11Flipkart Pay later₹1000 to ₹ 30,000
12Mobiwik Zip pay later₹1000 to ₹ 30,000
13Money view₹1000 to ₹5 Lakh
14CasheCashe : ₹3000 to ₹4 Lakh
15Paysense₹5000 to ₹ 5 Lakh
16Moneytap₹10,000 to ₹ 5 Lakh
17Idfc personal loan₹20,000 to ₹40 lakhs

बिना क्रेडिट स्कोर के लोन आवेदन कैसे करें स्टेप बाय स्टेप

Bina Credit Score Ke loan kaise apply online in hindi

Instant Loan Without Credit Score अपने मोबाइल से ही घर बैठे लोन आवेदन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.

  1. गूगल प्ले स्टोर से से उपरोक्त बताए गए ऐप को Install करे.
  2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
  3. अब अपनी सभी जानकारी को भरे जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, एड्रेस, इनकम इत्यादि
  4. समस्त विवरण को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजो को अपलोड करे.
  5. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Bina Credit Score Ke Loan Kaise Le

Bina Credit Score Ke loan kaise le hindi

बिना क्रेडिट स्कोर के लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता संख्या, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, और एक सेल्फी की आवश्यकता पड़ेगी. लोन लेने के लिए Loan Application का सहारा ले सकते हैं जहां पर लोन राशि ₹1000 से लेकर ₹500000 तक मिल सकता है.

Bina Bank Account Ke Loan Kaise Le

बिना बैंक अकाउंट के लोन लेना नामुमकिन है, क्योंकि लोन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाते का होना बहुत ही जरूरी है, अभी आपका बैंक खाता नहीं है तो सबसे पहले अपना किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में अपना खाता खुलवा ले. उसके बाद ही लोन के लिए आवेदन करें.

सिबिल स्कोर कितने दिन में अपडेट होता है?

होम लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लेते हैं, यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, जिससे उन्हें लोन लेने में आसानी होगी. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मेरे प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं ताकि आप वहां पर अपने सवाल पूछ सके.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed