Buy Now Pay Later (BNPL): वर्तमान समय में आपने Buy Now Pay later के बारे में जरूर सुना होगा, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और बाद में मासिक ईएमआई में भुगतान भी कर सकते हैं तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको PayLater लोन के बारे में बताने वाले हैं जैसे कि पे-लेटर लोन क्या है, यह लोन कैसे काम करता है,
इसके साथ ही हम इस लोन के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और डॉक्यूमेंट के बारे में भी बताएंगे और हम आपको यह भी बताएंगे कि आपको Paylater लोन लेना चाहिए या Credit Card लोन लेना चाहिए इसके बारे में भी आपको जानकारी देंगे तो आपको इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़कर जाए जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा.
What is BNPL Payment?
Buy Now Pay-Later का मतलब होता है, ‘अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें’.
पे-लेटर एक प्रकार का अल्पकालिक ऋण है जो आपको खरीदारी करने के लिए निर्धारित समय अवधि के अंत तक किश्तों में भुगतान करने की अनुमति देता है.
आम तौर पर, आप इस सुविधा को प्रदान करने वाली कंपनी के साथ Sign UP करते हैं जो खरीदारी करते समय ऑनलाइन भुगतान करती है.
इस लोन को आप या तो एक साथ जमा कर सकते हैं या आप हर महीने मासिक ईएमआई में जमा कर सकते हैं.
वर्तमान समय में बहुत सारी फाइनेंस कंपनी और बैंकिंग वेबसाइट आपको पे-लेटर लोन प्रदान कर रही है, जिसकी सहायता से आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा कर पाएंगे,
ऑनलाइन शॉपिंग करने, बिजली बिल भुगतान करने और भी अन्य कई कामों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
सबसे बड़ी खास बात यह है कि इस लोन में आपको बहुत कम इंटरेस्ट रेट देना होता है. कुछ फाइनेंस कंपनी और बैंकिंग वेबसाइट आपको 45 दिनों तक बिना इंटरेस्ट रेट के पे-लेटर लोन को प्रदान कर रही है.
यदि आप दिए गए पे-लेटर लोन को समय पर भुगतान नहीं करते हैं तो ऋणदाता आपकी राशि पर आपसे ब्याज वसूलने के लिए उत्तरदायी होगा और साथ ही लोन को समय पर जमा न करने पर आपके क्रेडिट स्कोर को गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है.
इसे भी पढ़े > Cash Pal Se Loan Kaise Le Hindi
बीएनपीएल कैसे काम करता है? / BNPL Complete Process?
Buy Now Pay Later (BNPL) पे-लेटर लोन को एक बिजनेस मॉडल के द्वारा इंट्रोड्यूस किया गया है जिसके लिए कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होता है. यह लोन कैसे काम करता है इसके बारे में हमने नीचे आपको पूरा डिटेल में बताया है.
Step 1. सबसे पहले पे-लेटर लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी या वेबसाइट को चुने.
Step 2. अब यहां पर ‘Buy Now Pay Later’ ऑप्शन को चुने.
Step 3. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ.
Step 4. सभी इंफॉर्मेशन सही भरे और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step 5. इसके बाद लोन अप्रूव होने में कुछ समय लगता है तो इंतजार करें.
Step 6. अब इसका प्रयोग आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ऑनलाइन भुगतान करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
नोट: ईएमआई का भुगतान बैंक हस्तांतरण, चेक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या सीधे बैंक खाते से किया जा सकता है.
इनको भी पढ़े
>>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi
>>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi
>>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi
>>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi
>>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
Advantages of BNPL
PayLater लोन के निम्नलिखित फायदे है जो इस प्रकार है :
- यह लोन तुरंत अप्रूव्ड हो जाता है.
- क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मदद करता है.
- लोन के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत पड़ती है.
- पूरे भारत में कहीं से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
- इस लोन को बैंक में ट्रांसफर करने की भी फैसिलिटी दी जाती है.
- कुछ फाइनेंस कंपनी इस लोन को बिना ब्याज दर के 45 दिनों से भी ज्यादा दे देती है.
- लोन की रिपेंट समय पर करने पर आपको ₹60000 तक की लिमिट मिल सकती है.
- अति सुरक्षित सुविधाजनक ट्रांजैक्शन करने की सुविधा प्रदान करता है.
- यह एक कम समय अवधि का लोन है जो तुरंत ले सकते हैं.
- लोन का भुगतान आप ऑनलाइन पेमेंट ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.
- यह आपको ऑनलाइन ईएमआई करने की फैसिलिटी भी देता है.
इसे भी पढ़े > Business Loan Kaise Le
Eligibility Criteria For Buy Now Pay Later
Buy Now Pay Later सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको पात्रता मानदंड पूरा करना होगा जो इस प्रकार है :
- आपको भारत का निवासी होना चाहिए.
- आपको एक प्रमुख शहर में रहना चाहिए.
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, कुछ मामलों में पात्रता की अधिकतम आयु 55 वर्ष तक हो सकती है.
- आपको वेतनभोगी व्यक्ति होना चाहिए.
- आपके पास एक बैंक खाता और सभी केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.
- यह लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन होना भी अनिवार्य है.
Difference Between Credit Card and BNPL
अभी हम आपको कुछ मेजर पॉइंट्स ऐसे बताने वाले हैं जिसके आधार पर आप यह निर्णय ले सकते हैं कि आपको Paylater लोन लेना चाहिए या Credit Card लोन लेना चाहिए.
Credit Card |
Pay Later |
क्रेडिट कार्ड पर Hidden Charges लगाए जाते हैं. | बीएनपीएल एक पारदर्शी और कम लागत वाले मूल्य निर्धारण मॉडल के आधार पर काम करता है. |
क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास एक अच्छा क्रेडिट इतिहास होना चाहिए. | क्रेडिट इतिहास होना अनिवार्य नहीं है. |
क्रेडिट कार्ड अधिक लचीली स्वीकृति के साथ आते हैं. | बीएनपीएल सेवाएं/सुविधाएं चुनिंदा ई-रिटेलर्स और फिनटेक संगठनों द्वारा प्रदान की जाती हैं. |
क्रेडिट कार्ड मानक ब्याज मुक्त अवधि के साथ आते हैं. | ब्याज-मुक्त क्रेडिट अवधि 48 महीने तक जा सकती है. |
अप्रूवल मिलना थोड़ा मुश्किल होता है. | आसानी से आवेदन कर सकते हैं. |
आपके पास केवल ‘न्यूनतम देय’ राशि का भुगतान करने का विकल्प मौजूद है. | आपको निर्धारित तिथि पर निश्चित ईएमआई का भुगतान करना होगा. |
आप खरीदारी पर कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट, एयरमाइल कमा सकते हैं. | कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट, कमाने का विकल्प मौजूद नहीं है. |
यहां पर इंटरेस्ट रेट 48% तक देना होता है. | यहां पर इंटरेस्ट रेट 24% तक देना होता है. |
ब्याज दर स्थिर रहती है | ब्याज दर विभिन्न कारकों के आधार पर अलग अलग हो सकती है. |
BNPL Players In The Indian Market
भारतीय बाजार में उपलब्ध कुछ Pay later सर्विस प्रदान करने वाले प्लेटफार्म मौजूद है जो इस प्रकार है.
- Amazon Pay Later
- Flikkart Pay Later
- ZestMoney
- LazyPay
- Simple
- Ola Money Postpaid
- Paytm Postpaid
- Flexmoney
- EPayLater
- Capital Float
- Mysro Pay Later
इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le
The Future of Buy Now Pay Later
PayLater का भविष्य बहुत उज्ज्वल हो सकता है क्योंकि यह अवधारणा अधिक ग्राहकों को अपनी पसंद की वस्तु को तुरंत खरीदने के लिए आकर्षित करेगी,
यह सुविधा प्रदान करने वाले अधिकांश ऋणदाता बिना किसी लागत EMI पर रीपेमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है जो भविष्य में विशेष रूप से युवाओं के बीच पसंदीदा भुगतान विकल्प बनने की संभावना है.
इनको भी पढ़े
>>CashFish से पर्सनल लोन कैसे ले
>>Branch Personal Loan Kaise Le?
>>How To Apply IRCTC SBI Rupay Credit Card Online in Hindi
बीएनपीएल लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. Buy Now Pay Later कैसे पैसा कमाता है?
Ans. PAYLATER लोन विक्रेताओं और उपभोक्ताओं दोनों से पैसा कमाता है. विक्रेताओं के मामले में, यदि ग्राहक Paylater सुविधा का उपयोग करता है तो वे खरीद राशि के 2% से 8% के बीच शुल्क का भुगतान से पैसे कमाते हैं.
इसके साथ ही यह है विभिन्न मार्केटिंग या प्रचार खर्च के माध्यम से अपनी स्थिति को मजबूत करके भी पैसा कमाते हैं,
यदि समय पर इस सर्विस का भुगतान नहीं होता है तो यह 10% से 30% के बीच ब्याज वसूल कर ग्राहकों से पैसा कमा रहे हैं.
लेट फीस के भुगतान से Paylater कंपनी के बिजनेस में इजाफा हो रहा है.
Q2. Buy Now Pay Later लोन की रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं?
Ans. PayLater लोन की रीपेमेंट जब आप अपना अकाउंट Active करते हैं तो वहां से Auto Debit के जरिए भी आप लोन की री-पेमेंट कर पाएंगे.इसके अलावा आप Paytm,PhonePe, Google Pay, डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग के माध्यम से भी रीपेमेंट कर पाएंगे.
Q3. Buy Now Pay Later लोन न भरे तो क्या होगा?
Ans. यदि आप इस लोन की रीपेमेंट समय पर नहीं करते हैं तो यह आपसे बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रेट लेता है. इसके साथ ही यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावी रूप से खराब कर सकता है. जिसे आप भविष्य में किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने के लिए भी एलिजिबल नहीं होंगे.
Q4. पे-लेटर लोन कैसे अप्लाई करें?
Ans. पे-लेटर लोन को आप डिजिटल केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म (Amazon, Paytm, Zestmoney, LazyPay) के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं और इसके लिए किसी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री की भी जरूरत नहीं पड़ती.
Q5. क्या पे-लेटर लोन पर इंटरेस्ट रेट देना होगा?
Ans. हां, आपको Paylater लोन पर ब्याज देना होगा. यह ब्याज विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि खर्च की गई राशि, पुनर्भुगतान अवधि, क्रेडिट स्कोर, आदि अन्य.
नोट: कुछ फाइनेंस कंपनियां और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म इस लोन को 45 दिनों के लिए बिना इंटरेस्ट रेट के भी प्रोवाइड करते हैं.
इसे भी पढ़े > Home loan Kaise le
Q6. कौन-कौन से बैंक पे-लेटर लोन ऑफर कर रहे हैं?
Ans. वर्तमान समय में एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक आदि बैंक अपने ग्राहकों को पे-लेटर सुविधा दे रहे हैं.
Q7. PayLater लोन कहा इस्तेमाल कर सकते हैं?
Ans. इस लोन का उपयोग भारत के 100 से भी ज्यादा ऑनलाइन ओर ऑफलाइन स्टोर पर भुगतान करने के लिए कर सकते हैं जैसे: Amazon, Flipkart, MakeMyTrip, BookMyShow, Grocery Stores Etc. इसके साथ ही पर्सनल जरूरतों, शिक्षा, स्कूल की फीस और कई अन्य आपातकालीन जरूरतों के लिए इस लोन को ले सकते हैं.
BNPL PayLater Loan Review
आज हमने आपको PayLater Loan Kase Le, PayLater Loan Apply 2022, Mystro PayLater Loan Review, Who Provides Paylater Loan 2022 के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.