बैंक ऑफ़ बड़ौदा से इ-मुद्रा लोन कैसे ले: मुद्रा योजना सरकार की सबसे अधिक पॉपुलर योजना है इस योजना के अंतर्गत 3 योजनाएं आती है जहां से ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए का लोन बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लिया जा सकता है.
दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा दिए जाने वाले डिजिटल मुद्रा लोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. यहां पर आपको जानकारी दी जाएगी कैसे आप बीओबी मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त करेंगे.
बैंक ऑफ बड़ौदा से डिजिटल मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना होगा, बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल मुद्रा लोन के लिए आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से कैसे करना है इत्यादि अन्य सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
बैंक ऑफ़ बड़ोदा ई मुद्रा लोन क्या है
बैंक ऑफ बड़ौदा e-mudra लोन एक ऐसा लोन है जिसके अंतर्गत छोटे रोजगार सूक्ष्म उद्योग, अति लघु उद्योग को शुरू करने के लिए ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है इस लोन को भी आप एसबीआई बैंक की तरह ही ले सकते हैं बशर्ते यदि आप सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं.
अगर आप का खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है ऐसे में आप अपने किसी भी बिजनेस को शुरू करने बिजनेस को बढ़ाने या फिर किसी भी तरह का फाइनेंस सहायता पाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा की डिजिटल मुद्रा योजना का लाभ ले सकते हैं. यहां पर लोन मुद्रा योजना की तीन स्कीमों के अंतर्गत दिया जाता है जो कि इस प्रकार है:
- शिशु – इस योजना के अंतर्गत ₹50000 का लोन राशि अपलोड हो सकती है इस लोन को अपने किसी भी बिजनेस को स्टार्ट अप करने के लिए लिया जा सकता है लोन को लेने के लिए आपको पहले आवेदन करना होगा.
- किशोर – मुद्रा योजना की इस योजना के अंतर्गत ₹50000 से लेकर ₹500000 का लोन लिया जा सकता है लोन को लेने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच से आवेदन करना होगा इसके अलावा आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं यह लोन आपको अपने दस्तावेज को वेरीफाई करने के बाद बैंक से जल्दी मिल जाता है.
- तरुण – इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपए से लेकर दस लाख रुपए का बिजनेस लोन लिया जा सकता है. योजना के अंतर्गत आपको अपने बिजनेस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सेल्स रिपोर्ट, उद्यम रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट इत्यादि अन्य डोकोमेंट अटेस्टेड करके आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना होगा. इसके बाद ही यह लोन मिल पाता है तरुण योजना के अंतर्गत कैपिटलाइफ बिजनेस लोन लेने के लिए किया जा सकता है.
प्रोसेसिंग फीस – बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा योजना पर किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता है
प्रसंस्करण शुल्क – बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा ऋणों पर कोई प्रसंस्करण शुल्क नहीं लेता है।
सुरक्षा – लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन राशि प्राप्त करते समय कोई भी चीज गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती बैंक अपने नियमों और शर्तों के अनुसार ही इस लोन को प्रदान करता है. बैंक लोन देने से पहले जरूरी दस्तावेज बैंकिंग हिस्ट्री प्रोजेक्ट रिपोर्ट जैसे कुछ अन्य जानकारी को वेरीफाई करने के बाद ही लोन अप्रूव्ड करता है.
बैंक ऑफ़ बड़ोदा ई मुद्रा लोन की जानकारी
अभी यहां पर हमने बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा योजना के बारे में हिंदी भाषा में बताया है जो कि इस प्रकार है.
Loan Scheme | बॉब डिजिटल मुद्रा योजना |
Bank Name | बैंक ऑफ़ बड़ोदा |
Loan Amount | ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक |
Loan Purpose | इस लोन को केवल बिजनेस उद्देश्य के लिए ही लिया जा सकता है |
Interest Rate | ब्याज दरें बैंक की नीति के अनुसार लगाई जाएंगी. |
Processing Fee | कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती |
Tenure | 3 वर्ष से 5 वर्ष के लिए लिया जा सकता है. |
Security | अधिकतम लोन लेने पर सिक्योरिटी के तौर पर 2 लोगों के हस्ताक्षर देने होंगे. |
Loan Apply | ऑनलाइन ,ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. |
Similar Article | Bank Of Baroda Mudra Loan Kaise Le |
बैंक ऑफ़ बड़ोदा ई मुद्रा लोन कैसे मिलेगा
बैंक ऑफ इंडिया से डिजिटल मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं. इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा. लोन लेने के लिए आप सबसे पहले डिजिटल बॉब मुद्रा लोन की वेबसाइट पर जाएंगे और वहां पर अपनी जानकारी भरकर लोन आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट करेंगे. इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा
BOB e-Mudra Loan Kaise Le Online Apply
अभी हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल मुद्रा लोन अप्लाई करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे अगर आप अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹50000 का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप लोन आवेदन करके यह कर सकते हैं.
लोन लेने के लिए यहां पर आपको बैंक द्वारा निर्धारित नीतियों का पालन करना होगा आइए जानते हैं बॉब मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करेंगे:
Online Process
Step➤ बैंक ऑफ बड़ौदा से ऑनलाइन लोन आवेदन करने का प्रोसेस:
Step➤ सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेंगे.
Step➤ इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डाल कर वेरीफाई करें.
Step➤ इसके बाद Borrower constitution मे से individual को चुने .
Step➤ इसके बाद Proceed पर क्लिक करें.
Step➤ इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम,पता, बिजनेस जानकारी सही सही भरे.
Step➤ इसके बाद अपनी नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच को सेलेक्ट करें और फिर एड्रेस को डालकर Proceed बटन पर क्लिक करें.
Step➤ इसके बाद Required Loan Amount में से अपनी जरूरत अनुसार लोन राशि को भरे जैसे कि हमने यहां पर हमने ₹50000 लोन राशि के लिए आवेदन किया है.
Step➤ इसके बाद आपको यहां पर यह डालना है कि आप इस लोन को क्यों ले रहे हैं बिजनेस टाइप और लोन समय अवधि चुनकर प्रोसीड पर क्लिक करेंगे.
Step➤ इसके बाद अपने एड्रेस की जानकारी यहां पर आपको डाल लेनी है.
Step➤ इसके बाद एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पर जाएगा यहां पर दी गई सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़ लेंगे और फिर Proceed पर क्लिक करेंगे.
Step➤ अब आपका सामने Congratulations Page आ जाएगा.
Step➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे. कुछ समय बाद बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच से आपके पास एक कॉल आएगा जहां पर आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहां पर अपने डाक्यूमेंट्स को वेरिफिकेशन कराना होगा.
Step➤ इसके बाद आपको सक्सेसफुली ₹50000 का लोन मुद्रा लोन मिल जाएगा .
उपरोक्त दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑफलाइन प्रोसेस के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं.
Offline Process
Step➤ सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाएंगे वहां पर मौजूद बैंक का अधिकारी से बात करेंगे.
Step➤ इसके बाद मुद्रा लोन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म के लिए आवेदन करेंगे .
Step➤ इसके बाद अपनी सभी जानकारी सही-सही एप्लीकेशन फॉर्म पर भरेंगे.
Step➤ इसके बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटेस्टेड करेंगे और लोन लेने की अन्य फॉर्मेलिटीज को पूरा करेंगे.
Step➤ इसके बाद बैंक मैनेजर से लोन अप्रूवल करने के लिए आपकी सभी डिटेल को वेरीफाई करेगा.
Step➤ यदि आप की सभी जानकारी सही-सही पाई जाती है तो इसके बाद आपको लोन आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
Step➤ इसके बाद हर महीने इस लोन को मासिक किस्तों में जमा किया जा सकता है.
ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ बैंक में जाना होगा और वहां पर अपनी सभी जानकारी को वेरीफाई कराना होगा इसके बाद बैंक आपको लोन दे देगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण लिंक
- Bob Mudra Loan Apply: Click Here
- Loanpaye Web Portal: Click Here
- Personal Loan: Click Here
- Aadhar Loan: Click Here
Bob Digital Mudra Loan Required Documents
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी जहां से आवेदक लोन के लिए आवेदन कर रहा है वहां पर लोन आवेदन करने के लिए दस्तावेज आवेदक की जरूरत के अनुसार अलग हो सकते हैं:
आईडेंटिटी प्रूफ के लिए
◉आधार कार्ड
◉पैन कार्ड
◉मतदाता पहचान पत्र
◉ड्राइविंग लाइसेंस
◉पासपोर्ट
◉निवास प्रमाण
📒: कोई भी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.
एड्रेस प्रूफ के लिए
◉आधार कार्ड
◉मतदाता पहचान पत्र
◉बिजली का बिल
◉नवीनतम टेलीफोन बिल
📒: कोई भी एक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी.
इनकम प्रूफ के लिए डॉक्यूमेंट
◉पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
◉2 वर्ष का आइटीआर रिटर्न स्लिप
◉ 2 वर्ष की सेल्स रिपोर्ट
◉ बैलेंस शीट
कुछ अन्य चीजों की भी जरूरत पड़ेगी
◉4 लेटेस्ट फोटोग्राफ
◉आधार लिंक मोबाइल नंबर
◉एक स्मार्टफोन
◉इंटरनेट कनेक्शन
Bob E Mudra Loan Conditions
बॉब मुद्रा लोन लेने के लिए कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन है जिसे फॉलो करना बेहद जरूरी है तभी आप को लोन मिल पाएगा को
◉ मुद्रा योजना लोन लेने के लिए 2 से 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस होना जरूरी है.
◉आवेदक व्यक्ति को अपने बिजनेस की रिपोर्ट, सेल्स रिपोर्ट जमा करनी होगी.
◉अधिकतम लोन लेने के लिए Credit Score की भी आवश्यकता पड़ेगी.
◉लोन लेने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए.
◉लोन लेने के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे.
◉अपनी डिटेल ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरिफिकेशन करनी होगी.
◉अगर कोई भी जानकारी मिस मैचिंग होती है तो आपका लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है.
◉इसलिए लोन आवेदन करने से पहले सभी जरूरी कंडीशन को अवश्य पढ़े ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.
Bank Of Baroda E Mudra Loan Eligibility Criteria
बैंक ऑफ बड़ौदा से ही मुद्रा लोन लेने के लिए नीचे दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा अगर आप नीचे दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं तो फिर आप बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे
◉आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
◉आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
◉बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए आवेदन सभी प्रकार के गैर कृषि उद्यम मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं
◉इस लोन के लिए आवेदन लघु और सूक्ष्म इकाइयों की श्रेणी में आने वाले काम भी एलिजिबल होंगे.
◉लोन आवेदक पूरे भारत में कहीं पर भी किसी भी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
◉इस लोन को केवल बिज़नस उद्देश्यों के लिए लिया जा सकता है,पर्सनल जरूरतों के लिए इसको नहीं लिया जा सकता.
◉अगर कोई आवेदक किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए का लोन लेना चाहता है तो वह मुद्रा योजना के तहत प्राप्त कर सकता है
उपरोक्त एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को अगर आवेदक व्यक्ति फॉलो करता है तो वह फिर बॉब डिजिटल मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकता है.
Bank Of Baroda E Mudra Loan Interest Rate
बैंक ऑफ बड़ौदा से ई मुद्रा लोन लेने पर लघु और अति लघु उद्योग पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग लगता है.यहां पर हमने दोनों के बारे में बताया है कौन से बिजनेस पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा.
लघु उद्योग पर इंटरेस्ट रेट लगेगा
₹50000 की लोन राशि पर | 0.50% आधार दर |
₹50000 से लेकर 2 लाख लोन राशि पर | 1% प्लस आधार दर |
₹50000 से लेकर 10 लाख लोन राशि पर | 1.25% प्लस आधार दर |
अति लघु बिजनेस पर इंटरेस्ट रेट लगेगा
0.50% प्लस आधार दर | ₹50000 या इससे अधिक की लोन राशि पर |
1.% प्लस आधार दर | ₹50000 से लेकर 10 लाख लोन राशि पर |
Bank Of Baroda E Mudra लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क
बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल मुद्रा लोन पर किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फीस नहीं लगता इसके अलावा यहां पर कुछ अन्य चार्ज लगते हैं जिनके बारे में आपको पता होना बहुत जरूरी है:
Processing Fee | बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन पर किसी भी तरह का प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता है. |
Pre-closure charges | Nil |
Upfront fee/Processing charges | यह बैंक के अनुसार निर्भर करेगा. |
Bank Of Baroda Emudra Loan Samay Avdhi भुगतान अवधि
बैंक ऑफ बड़ौदा से e-mudra लोन को जमा करने के लिए person to person अलग-अलग समय अवधि दी जाती है अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है ऐसे में वह मुद्रा लोन को 3 साल से लेकर 5 साल के लिए ले सकता है लोन की समय अवधि बैंक की नीतियों के आधार पर डिसाइड की जाएगी.
Bank Of Baroda E Mudra Loan Se Rupaye Kitane Milenge
बैंक ऑफ बड़ौदा से ही मुद्रा लोन ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपये का लिया जा सकता है. इस लोन का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने बिजनेस के लिए मशीनरी खरीदने या फिर जगह खरीदने के लिए किया जा सकता है इसके अलावा इस लोन को नए स्टार्टअप को शुरू करने के लिए भी किया जा सकता है.
Bank Of Baroda Mudra Loan Application Form Pdf
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर आप इसे प्रिंट आउट निकाल कर अपनी सभी जानकारी सही-सही भर के बैंक में जमा करके मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Bob Mudra Loan Application Form PDF: Loan_PMMY_Eng.pdf (bankofbaroda.in)
BOB e-Mudra लोन की विशेषताएं
बॉब ई मुद्रा लोन की विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार है
- Maximum Limit: बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा मुद्रा लोन लेने पर अधिकतम क्रेडिट लिमिट 10 लाख रुपए है. इस लोन के लिए आवेदन आप ऑफलाइन, ऑनलाइन कर सकते हैं.
- Insurance / Guarantee: मुद्रा योजना को सरकार की CGTMSE के अंतर्गत कवर किया जाता है.
- Repayment Period: बैंक ऑफ बड़ौदा की मुद्रा योजना के अंतर्गत Term / Demand लोन के अंतर्गत अधिकतम 84 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है. यहां पर लोन रिव्यु होने के बाद ही मिलेगा.
- Working Capital: बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए आवेदक का वर्क 12 महीनों पुराना होना चाहिए,चाहे फिर उसने कोई भी स्टार्टअप शुरू क्यों ना किया हो.
- Margin: यह बैंक की गाइड लाइन के अनुसार निर्भर करेगा.
- Bureau Score validation: बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए इसके लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित नीतियों को फॉलो करना होगा.
- No Need Visit: बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन के लिए आवेदन बिना ब्रांच जाए आवेदन किया जा सकता है लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही आप ऑफिशियल वेब पोर्टल से कर सकते हैं.
- Minimum Documents Verification: बैंक ऑफ इंडिया से मुद्रा लोन हो ऑनलाइन ही न्यूनतम दस्तावेज को वेरीफाई कर के लिया जा सकता है यहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने में सिर्फ 2 मिनट से भी कम समय लगता है जैसे ही आप के डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो जाते हैं. इसके बाद आपको लोन दे दिया जाता है.
Bank Of Baroda E Mudra Loan Contact Number
अगर आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से ई मुद्रा लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो अब नीचे दिए गए बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं इसके अलावा ऑफिशल वेब पोर्टल पर विजिट करके लाइव चैट के माध्यम से भी अपनी समस्या दर्ज कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर
18002584455
18001024455
FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
Bank Of Baroda E Mudra Loan 50000 Kaise Le
बैंक ऑफ बड़ौदाई मुद्रा लोन ₹50000 लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में आवेदन करना होगा इसके बाद अपने सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई बैंक में कराना होगा अगर आपके सभी जानकारी वेरीफाई हो जाती है तो इसके बाद बैंक आपको ₹50000 तक का लोन नहीं बिजनेस को शुरू करने के लिए दे देगा अब आप इस लोन को हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं.
-
Bank Of Baroda E Mudra Loan Ke Liye Cibil Score Kitna Chahiye
बैंक ऑफ बड़ौदा से ई मुद्रा लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए. मुद्रा लोन लेने के लिए जितना अच्छा क्रेडिट स्कोर होगा उतनी अच्छी क्रेडिट लिमिट मिलेगी.
-
Bank of Baroda मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कौन कौन कर सकता है
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन के लिए आवेदन नए बिजनेस को शुरू करने वाले लघु उद्योग शुरू करने वाले कुटूर उद्योग करने वाले छोटा-मोटा काम करने वाले लोग ले सकते हैं यहां पर लोन ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए का लोन मुद्रा योजना के अंतर्गत किया जा सकता है.
-
Bank Of Baroda E Mudra Loan ही क्यों चुने?
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन इसलिए चुन सकते हैं क्योंकि यह बैंक भारत में एक पब्लिक सेक्टर के तौर पर काम कर रहा है वर्तमान समय में विजया बैंक और देना बैंक के साथ मिलकर अपनी फाइनेंसियल सर्विस दे रहा है यह बैंक भारत में सरकारी बैंक की लिस्ट में तीसरे सबसे बड़ा बैंक है.
-
क्या Bank of Baroda मुद्रा लोन सभी को मिल सकता है?
जी नहीं बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन सभी को नहीं मिल पाता इस लोन को लेने के लिए आपको पहले अपना कोई बिजनेस शुरू करने का प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होता है और इस लोन के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनको पालन करना होता है.
-
Bank Of Baroda E Mudra Loan Approval Kitane Din Me Deta Hai
बैंक ऑफ बड़ौदा मुद्रा लोन अप्रूवल होने की जानकारी 10 मिनट में मिल जाती है इसके अलावा यहां पर लोन राशि आने में अधिकतम 72 घंटे का समय लग सकता है.
-
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन कैसे लें
बैंक ऑफ इंडिया से मुद्रा लोन शिशु किशोर तरुण योजना के अंतर्गत लिया जा सकता है इस लोन को सिर्फ और सिर्फ बिजनेस कार्यों के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए ही लिया जा सकता है.
-
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन कैसे प्राप्त करें
बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा उसके बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
Conclusion
इस आर्टिकल के माध्यम से हम ने जानकारी दी है बैंक ऑफ बड़ौदा e-mudra लोन कैसे ले सकते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा से मुद्रा लोन लेने के लिए क्या करना होगा इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताया है. अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं
अगर आपके मन में किसी भी तरह का विचार है या फिर आप हमें किसी भी तरह का सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे अवश्य कमेंट करें इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें साथ के साथ हमारी यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य कर लें ताकि आपको वहां पर भी Notifications मिल जाए.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Pm mudra lone apply
थैंक यू सर कमेंट के लिए, आप प्रोसेस को फोल्लो करके मुद्रा लोन ले सकते है अगर कोई समस्या आये तो कमेंट करे