ब्रांच ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले 2023 [इंस्टेंट 5000 का लोन]

ब्रांच ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले: ब्रांच पर्सनल लोन एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप केवल ₹750 से लेकर ₹50,000 इंस्टेंट लोन पा सकते हैं. यदि आपको लॉकडाउन के समय में पैसों की सख्त जरूरत है और आप किसी भी तरीके से व्यक्तिगत जरूरतों , दैनिक दिनचर्या खर्चों के लिए भी आपके पास पैसे नहीं है.

आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं किस तरीके से आप Branch मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से लोन ले सकते हैं.

लोन को लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, लोन के लिए क्या मापदंड योग्यता है से जुड़ी सभी जानकारी मिलने वाली है.

Branch Personal Loan App Kya Hai

Branch Personal Loan App Kya Hai hindi

Branch पर्सनल लोन एक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव मोबाइल एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन की सहायता से भारत के किसी भी शहर में कहीं पर भी मोबाइल की सहायता से केवल ₹750 से लेकर ₹50,000 इंस्टेंट लोन पा सकते हैं.

यह ऐप 19 Mar,2015 को लांच किया गया है. इस ऐप के भारत के संचालन प्रमुख Neeraj Gupta है और इसके सह-संस्थापक और सीईओ Matt Flannery है. इसकी मुख्य ब्रांच भारत में मुंबई महाराष्ट्र में है.इस कंपनी में 10 से भी ज्यादा दुनिया की विश्वसनीय कंपनियों ने इन्वेस्टमेंट की है जैसे VISA, Foundation Capital, Formation 8, IFC आदि अन्य .

अभी तक इस मोबाइल एप्लीकेशन के 4 मिलियन से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है और 21 million से भी ज्यादा लोगों को यह लोन जारी भी कर चुका है. यह कंपनी पूरी दुनिया में 600 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा की लोन राशि को लोन के रूप में वितरित कर चुका है और यह है भारत के अलावा Nigeria,East Africa जैसे देशों में फाइनेंस सर्विस के तौर पर काम करती है.

इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है. गूगल प्ले स्टोर पर इसे 10,000,000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 4.5 रेटिंग भी मिली है. और इसे पॉजिटिव रिव्यू भी मिली है.

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Branch Personal Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामBranch Personal Loan App Kya Hai?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामBranch Personal Loan App
लोन का प्रकारPersonal Loan
पार्टनरशिप कंपनीBranch International
Branch ऐप से लोन लेने के लिए उम्र18 से 50 वर्ष वर्ष के बीच
Branch ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
Branch ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
Branch ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹750 to ₹50,000 रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here

Branch Personal Loan ke liye eligibility

ब्रांच पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • भारत के 21 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति होने चाहिए.
  • आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज होने चाहिए जैसे : आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  • आपके पास 6 महीने तक की चुकौती शर्तों को चुनने का विकल्प मौजूद होना चाहिए.
  • आप किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.
  • आप की मासिक आय ₹15,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  • यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
  • अधिक लोन राशि के लिए आपको गारंटर की भी जरूरत पड़ेगी
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर भी होना चाहिए.

याद रखें: लोन अप्लाई करने से पहले नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ ले.

इसे भी पढ़े > Loan Against Property 

Important Document Kon Kon se chahiye

Important Document Kon Kon Chahiye hindi

ब्रांच पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  • एड्रेस प्रूफ: ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड/ रेंट एग्रीमेंट, आदि
  • केवाईसी दस्तावेज: आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी, आदि.
  • आय प्रमाण
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • 6 महीने की सैलरी स्लिप
  • ITR(Income Tax Return)
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

ध्यान रखें: लोन को अप्लाई करने के लिए यह ऐप अन्य दस्तावेज की भी मांग कर सकती है तो आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज जरूर होने चाहिए.

Branch Personal Loan kaise le

Branch Personal Loan Kaise le hindi

आइए जानते है Branch ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रोसेस से लोन को कैसे अप्लाई करना है जिसके लिए आप को नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Branch ऐप को इंस्टॉल करना है.

Step 2. इसके बाद आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से Sing Upकरना है

Step 3. अब आपको अपने Loan Section पर पर क्लिक करे.

Step 4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा ,ओटीपी को भरना है

Step 5. अपनी पर्सनल डिटेल करें आधार कार्ड, पैन कार्ड.

Step 6. अब आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन ऑफर को चुनना है,

Step 7. इसके बाद आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड को अपलोड करना है

Step 8. अब अपने बैंक की डिटेल को भरना है जैसे आईएफएससी कोड, अकाउंट नंबर.

ध्यान रहे: लोन अप्रूव होने में कुछ समय लगता है यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो तो आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है

Branch Personal Loan पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा

यदि आप ब्रांच एप्लीकेशन से पर्सनल लोन के बारे में सोच रहे हैं और आपके मन में यह सवाल आता है कि हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा.

आप ऑफिशल वेबसाइट या फिर ऐप के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. आमतौर पर ब्रांच ब्रांच ऐप की सहायता से इंस्टेंट ₹750 से लेकर ₹50,000 का लोन ( 24%-36%) वार्षिक ब्याज दर , ( 2% -3%) मासिक ब्याज दर पर ले सकते हैं।

इसका भुगतान आप मासिक आसान किस्तों में कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण लिंक

Branch Personal loan कब जमा करना होता है

ब्रांच पर्सनल लोन एक कम समय अवधि का लोन है. जिसकी समय अवधि 62 दिनों से लेकर 6 महीने की होती है जिसके अंतराल आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं.

ध्यान रहे: यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तो तभी आप को इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए. लोन लेने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कितनी लोन राशि लेना चाहते हैं और कितने समय में इसकी रीपेमेंट करना चाहते हैं इस बात का आपको विशेष रूप से ध्यान रखना है

Types Of Branch Loans

ब्रांच मोबाइल एप्लीकेशन कई तरह का का लोन प्रोवाइड करता है जैसे

  • Medical Loans/Emergency Hospitalisation Loans
  • Shopping Loans
  • Home Renovation Loans
  • Consumer Durable Loans (home appliances)
  • Education Loans
  • Vehicle Loan (2/4 wheeler loans)
  • Travel Loans
  • Wedding/Marriage Loans
  • Student Loans

Branch Personal Loan Kon Kon Le Sakta Hai

यदि आप भारत के नागरिक है और आपकी आयु 21 साल से ज्यादा है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

फिर चाहे आप Student, Housewife, Self Employed, नौकरी पेशा करने वाले , या फिर किसी व्यापार को करने वाले हर कोई इस लोन को ले सकता है.

आपके पास किसी तरह का इनकम सोर्स होना चाहिए और आप किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

Branch App Safe Hai Ya Nahi

हां, यह पूरी तरीके से सेफ और सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है. यह ऐप भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है. और

यह कभी भी आपके द्वारा साझा की गई जानकारी को किसी के साथ भी शेयर नहीं करता है और अपने डेटा को इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है.

डाटा प्राइवेसी और गोपनीय जानकारियों को यह है बहुत गंभीरता से सुरक्षित रखता है.

क्या आधार कार्ड से लोन ले सकते है

Branch ऐप से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं, लेकिन आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि अन्य.

Branch Personal Loan Kaha Use Kare

Branch Personal Loan Kaha Use Kare hindi

ब्रांच इंस्टेंट पर्सनल लोन का दैनिक खर्चों के लिए, अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, स्कूल फीस भरने के लिए, यात्रा करने के लिए , मोबाइल रिचार्ज और बिजली बिल, कार बाइक EMI भरने DTH रिचार्ज, किसी का कर्ज चुकाने आदि अन्य के लिए ले सकते हैं.

क्या घर बैठे लोन ले सकते है

ब्रांच इंस्टेंट पर्सनल लोन को घर बैठे डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से ऋण के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट , मोबाइल , इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. इस लोन को आप Branch Personal Loanमोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं.

लोन जमा न करने पे क्या होगा

यदि आपने ब्रांच इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया है और आप उसकी रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इस कंडीशन में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन एप्स और बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. ब्रांच मोबाइल एप्लीकेशन आपको Defaulti करार कर देता है.

ध्यान रखें: आप केवल अपनी जरूरत के अनुसार ऋण ले ताकि आप उसकी रीपेमेंट समय के अनुसार कर सके.

Loan Customer Car Number Kyaa Hai

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप ब्रांच ऐप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं या फिर आप Email भी कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

Email- [email protected]

Mobile No. +91 9324925330.

Address: WeWork BKC, C-20, G Block Road,
G Block, Bandra Kurla Complex,
Bandra East,
Mumbai, Maharashtra 400051

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको ब्रांच इंस्टेंट पर्सनल लोन से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है.अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये