बडी ऐप्प से लोन कैसे ले : Buddy App के जरिए इंस्टेंट पर्सनल लोन और बिजनेस लोन तुरंत अप्रूवल के साथ लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन आपको क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा भी देती है. यहां पर आप शुरुआती समय में 5000 से लेकर 15 लाख रुपए तक का लोन कुछ चुनिंदा मिनट में ही Buddy Loan प्राप्त कर सकते हैं.
यहां पर ब्याज दर 11,99% प्रतिवर्ष से शुरू होती है और लोन को जमा करने के लिए 6 महीने से लेकर 5 साल का समय दिया जाता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से यहां पर पैसे प्राप्त कर सकते हैं.
अगर आप Buddy App से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए ही है, Buddy Loan App के जरिए पर्सनल लोन कैसे आवेदन किया जाएगा, यहां से लोन लेना कैसा रहेगा.
कितना ब्याज लगता है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, कितने समय के लिए ले सकते हैं, क्या यहां से लोन लेना सुरक्षित रहेगा या फिर नहीं, सभी जानकारी डिटेल में बताई गई है, इसलिए Buddy App से लोन कैसे मिलेगा इस जानकारी को कंप्लीट पढियेगा ।
Buddy Loan App क्या है?
Buddy ऐप एक प्रचलित लोन देने वाला प्लेटफार्म है जो आधार कार्ड और पेन कार्ड के द्वारा लोन को प्रदान करता है. यह प्लेटफार्म विशेष रुप से Salaried Person, Self Employees लोगों को लोन प्रोवाइड करता है.
यह ऐप अपने ग्राहकों को लोन देने के अलावा नौकरी देने, नौकरी खोजने में, अतिरिक्त ऑफर देने, पैसे कमाने और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है. यह तेज सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान करता है.
इस ऐप की शुरुआत 22 सितम्बर 2020 को “BVALUE SERVICES PRIVATE LIMITED” कंपनी के द्वारा लांच कि गई है. और यह Non-govt company है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC (Non Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है. इसकी मुख्य ब्रांच कर्नाटका (बेंगलुरु) में है.
Buddy Loan App एक ऐसा ऐप है जो Android यूजर के लिए बनाया गया है जिसका साइज केवल 31 MB है और यह गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसके अभी 50 लाख से ज्यादा install है और इसे रेटिंग 4.4 मिली है. इसके अलावा बडी लोन ऐप के दो लाख की ज्यादा Daily Active User है.
Buddy ऐप अपने ग्राहकों को Refer and Earn फीचर से पैसे कमाने का भी मौका देता है, और इसके साथ ही सभी क्षेत्रों के ब्रांडों से सौदों और ऑफ़र की खोज करने, और रोमांचक उत्पादों के लिए अंक अर्जित करने और रिडीम करने की महत्वपूर्ण सुविधाएं भी देता है.
इसके अलावा यह ऐप आपको सबसे सहज तरीके से ऑनलाइन व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन करने की सुविधा भी देता है.
बडी लोन ऐप जानकारी हिंदी
विषय | जानकारी |
---|---|
आर्टिकल का नाम | Buddy Loan Apply Online, Interest Rate, Eligibility, Application Status |
लोन का नाम | Buddy Loan |
ऋण दाता कंपनी का नाम | Buddy Loan – Get Instant Personal Loan |
Buddy Loan लेने के लिए उम्र | 21 से 60 वर्ष के बीच |
Buddy Loan के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य. |
Buddy Loan Interest Rate | 11.99% वार्षिक ब्याज दर से शुरू |
Buddy Loan जमा करने के लिए समय | 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए |
Buddy Loan कितना मिलेगा? | ₹10000 से लेकर 15 लाख रुपए तक |
Buddy Loan अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
बडी ऐप से लोन कैसे ले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जानें
बड़ी लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी. जैसे ही लोन एप्रूव्ड हो जाता है तो आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
बड़ी ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां पर सर्च बॉक्स में Buddy Loan app टाइप कर लेना होगा इसके बाद हमें इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है और फिर आपके होम पेज से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर लेना है इसके बाद ऐप में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर देना है
अब आपको एक निश्चित लोन राशि प्रदान की जाएगी जिसे प्राप्त करने के लिए आपको अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डाल लेना है इसके बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
Buddy Loan App से आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते है. इस लोन को अप्लाई करने के स्टेप नीचे बताएं गए हैं जो इस प्रकार है.
- Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से Buddy Loan App को Install करे.
- Step 2. अपनी लोन राशि चुनें और लोन जमा करने की समय चुनना है.
- Step 3. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे और OTP को सबमिट करें.
- Step 4. अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company name, Monthly Salary.
- Step 5. अब अपना वर्क experience डाले.
- Step 6. इसके बाद बैंक डिटेल भरे जिसमें आपकी सैलरी आती है.
- Step 7. अब पेनकार्ड नंबर को दर्ज करें और अपनी एड्रेस डिटेल सबमिट करें जैसे आधार कार्ड.
- Step 8. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे DOB, Married Status डाले और Continue पर क्लिक करें.
- Step 9. इसके बाद EMI प्लान को चुने.
- Step 10. समस्त विवरण भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Note: यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपके पास कंपनी की तरफ से एक वेरिफिकेशन कॉल आती है. यहां पर आपको सभी जानकारियां सही-सही बतानी है.
लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको Kotak 811 Saving Account को ओपन करना होगा.
नोट: लोन अप्रूव होने के बाद ही आप इस अकाउंट को ओपन करें जब आपके पास कंपनी की तरफ से कॉल आती है अन्यथा अकाउंट ओपन ना करें.
कुछ समय इंतजार करें और यह लोन राशि बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.
ध्यान रहे: लोन को अप्लाई करते वक्त सभी जानकारियां जैसे: एड्रेस प्रूफ, कंपनी डीटेल, बैंक डिटेल अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.
Buddy लोन लेने की योग्यता
Buddy Loan ऐप से लोन लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
- आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
- आपकी मासिक आय ₹12,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपके पास एक Active बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
बडी से लोन के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
Buddy Loan App आपको ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्रदान करता है. इस ऐप से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Details
- Employment ID
Buddy Loan कितने प्रकार के लोन देता है
Buddy Loan ऐप कई तरह का लोन प्रोवाइड करता है जिसके बारे में जानकारी निम्न प्रकार है.
- Personal Loan
- Two Wheeler Loan
- Car Loan
- Marriage Loan
- Travel Loan
- Education Loan
- Medical Loan
- Home Loan
- Gold Loan
Buddy लोन जमा करने की समय सीमा
यह एक अधिकतम समय सीमा देने वाला मोबाइल ऐप है. Buddy Loan को आप अपनी दैनिक जरुरतो को पूरा करने के लिए अधिकतम 6 महीने से लेकर 5 साल के लिए ले सकते हैं .और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.
Buddy Loan ऐप से कितना लोन ले सकते है
जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया है कि आप घर बैठे Buddy Loan ऐप से अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए लोन (Minimum to Maximum) ₹10000 से लेकर 15 लाख रुपए तक ले सकते हैं. यह आपको बिना किसी Credit History के लोन को प्रदान करता है. शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है.
Buddy Loan Interest Rate
Buddy Loan के लिए आपको इंटरेस्ट रेट (11.99% – 30%)वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते है. इसके साथ ही आपको लोन राशि पर (2%) प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्ज भी देने हो सकते हैं.
नोट: लोन अप्लाई करने से पहले इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस, समय, मासिक किश्त को जरूर चेक कर ले.
बडी लोन ऐप की विशेषताए
Buddy Loan की विशेषताएं निम्नलिखित है:
- यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है
- लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
- यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है.
- न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- बिना किसी पेपर वर्क के लोन देता है.
- लोन के लिए किसी प्रकार के Credit History की जरुरत नहीं है.
- यह ऐप अपने ग्राहकों को लोन देने के अलावा नौकरी देने, नौकरी खोजने में, अतिरिक्त ऑफर देने, पैसे कमाने और कई अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाता है.
- यह ऐप अपने ग्राहकों को Refer and Earn फीचर से पैसे कमाने का भी मौका देता है.
Buddy Loan Is Real Or Fake
Buddy Loan एक रियल लोन एप्लीकेशन है जिसके गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड है, और इसे रेटिंग 4.4 की मिली हुई है.
Buddy Loan एक प्रचलित मोबाइल एप्लीकेशन है जो इंस्टेंट लोन प्रदान करता है यह तेज सुरक्षित ऐप है. Buddy Loan ऐप आपके डेटा को किसी Third Party प्लेटफार्म के साथ शेयर नहीं करता हैं। और
यह Non-govt company है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC (Non Banking Financial Company) के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है.
Customer Care Number
यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है आप इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं जो निमन प्रकार है
Email ID – [email protected]
Buddy लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. Buddy Loan को कौन-कौन ले सकता है?
Q2. Buddy लोन कैसे लें?
Q3. Buddy Loan ऐप की री पेमेंट कैसे कर सकते हैं?
Q4. Buddy Loan ऐप की री पेमेंट ना करे तो क्या होगा?
Q5. Buddy Loan का यूज़ कहां-कहां किया जा सकता है?
Q6. Buddy लोन Approve होने में कितना समय लगता है?
Q7. Buddy Loan App से कितना लोन ले सकते हैं?
Q8. क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है?
Q9. Buddy Loan App कैसा लोन प्रदान करता है?
Is Buddy Loan RBI Approved
Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.
Review
आशा करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको Buddy Loan App से जुडी जानकारी के बारे में बताया है. जैसे Buddy Loan के लिए कैसे अप्लाई करना है, किन-किन डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी, इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और क्या यह सुरक्षित तरीके से लोन देता है या नहीं देता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है. अधिक जानकारी के लिए आप loanpaye.com को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Kotak 811bank account kaise khole
Kotak Bank account open kaise kare eske liye aapko online apply karna hota hai kotak bank ki official website par jakar
jiska koi loan history nai hai to kese le loan
Jisne kabhi loan nahi liya vo loan lete samay jab aapse pucha jaaye ki aapne kabhi loan liya hai ya nahi usme aapko sirf no select karna hai baaki process same hai
Hme ten crore ka lone lekar Cole storage ka nirman karna hai bank
Se kitna persent par lone milega aior kon sa b anklone de sakti hai
अगर आप कोल्ड स्टोरेज के लिए लोन लेना चाहते है तो इन बैंक से अप्लाई कर सकते हो – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, Credit Mantri, indianbank, bank of baroda, pnb bank.