अगर आपने अभी-अभी केनरा बैंक का एटीएम कार्ड लिया है तो ऐसे में आपको अपने कार्ड का पिन जनरेट करना बेहद जरूरी है. बिना डेबिट कार्ड का पिन बनाएं आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको 4 ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनकी सहायता से आप केनरा बैंक डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं.इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से समझ जाएंगे कि आपको कैसे केनरा बैंक का पिन जनरेट करना है
कैनरा बैंक एटीएम पिन क्या है
केनरा बैंक एटीएम पिन एक 4 अंकों का पासकोड होता है जिसका इस्तेमाल आप एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड का उपयोग करते समय करते हैं. एटीएम पिन को आप अपने अनुसार रख सकते हैं.
एटीएम कार्ड की मदद से आप अपनी कई सारी जरूरतें पूरी कर सकते हैं जैसे एटीएम मशीन पर जाकर पैसे कैसे निकालना, किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पेमेंट करना या फिर यूपीआई से पैसे भेजने के लिए भी Debit card की जरूरत होती है.
जब भी आप अपना एक सेविंग अकाउंट केनरा बैंक में ओपन करवाते हैं तो आपको सेविंग अकाउंट के साथ-साथ एक डेबिट कार्ड भी दिया जाता है इस कार्ड का इस्तेमाल आप तभी कर पाएंगे जब आपने इसका पिन जेनरेट किया हो या फिर ग्रीन पिन बनाया हो.
इस आर्टिकल में आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जाएगा की कैसे केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट करें. अगर आप भी यह जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े।
Canara Bank ATM Pin Activate Kaise Kare
केनरा बैंक एटीएम पिन निम्नलिखित 4 तरीकों से एक्टिवेट किया जा सकता है.
1️⃣ केनरा बैंक एटीएम पिन जेनरेट करने के लिए आप एटीएम मशीन का उपयोग कर सकते हैं.
2️⃣ इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके भी आप अपने डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं.
3️⃣ मोबाइल बैंकिंग की सहायता से भी आप अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं.
4️⃣ कस्टमर केयर अधिकारी से बात करके भी आप अपने एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर पाएंगे.
Canara Bank Atm Pin Generate Kaise Kare ATM Se
केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट करने का सबसे आसान तरीका है आप अपने नजदीकी केनरा बैंक की एटीएम मशीन पर जाए और वहां पर अपना कार्ड स्वाइप करें इसके बाद अपना नया पिन जनरेट कर ले.
एटीएम से केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है:
Step 1➤ सबसे पहले आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक की एटीएम मशीन पर जाना है.
Step 2➤ इसके बाद अपने केनरा बैंक के एटीएम कार्ड को मशीन के अंदर स्वाइप करें
Step 3➤ इसके बाद आपके सामने भाषा चुनने के लिए हिंदी/English और नीचे Green Pin / Forgot Pin का ऑप्शन आएगा; आपको Green Pin / Forgot Pin के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4➤ इसके बाद आपको Generate OTP पर क्लिक करना है.
Step 5➤ इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर डालना है और फिर Correct पर क्लिक करना है.
Step 6➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा; आपको ओटीपी डालना है और फिर correct पर क्लिक करना है.
Step 7➤ इसके बाद आपको 4 डिजिट की केनरा बैंक एटीएम पिन बनानी है.
Step 8➤ इसके बाद आपको केनरा बैंक एटीएम पिन को दुबारा re-enter करना है.
Step 9➤ इसके बाद आपकी केनरा बैंक एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन जाएगीऔर Your Pin is Changed successfully लिखा आएगा.
इस आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप केनरा बैंक के एटीएम पिन कोड जनरेट कर पाएंगे और यहीं से आप अपने पिन को चेंज भी कर सकते हैं.
Canara Bank Debit Card Pin Generation Online Via Net Banking
केनरा बैंक डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए आप इंटरनेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक की नेट बैंकिंग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा
अगर आपको नहीं पता है की कैसे केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें? तो आप हमारे पिछले आर्टिकल केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन को पूरा पढ़ सकते हैं.
Step 1➤ केनरा बैंक की नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा भरकर sign in करना है.
Step 2➤ इसके बाद आपके सामने केनरा बैंक की नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जाएगा, अब आपको Cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 3➤ इसके बाद आपको बायीं ओर Instant Pin Generation पर क्लिक करना है.
Step 4➤ इसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड सेलेक्ट करना है.
Step 5➤ इसके बाद आपको अपने कार्ड की Expire date डेट डालनी है और फिर submit पर क्लिक करना है.
Step 6➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर केनरा बैंक की तरफ से एक ओटीपी आएगा, आपको ओटीपी डालना है और फिर submit पर क्लिक करना है.
Step 7➤ इसके बाद आपको अपनी केनरा बैंक की एटीएम पिन बनानी है और नीचे confirm में re-enter करनी है
Step 8➤ इसके बाद आपको reset atm pin पर क्लिक करना है.
Step 9➤ इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर your pin is successfully generated का मैसेज दिखाई देगा.
इस प्रकार से आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके केनरा बैंक के एटीएम का पिन जनरेट कर पाएंगे.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
Canara Bank New Atm Card Activation Online Via Mobile Banking
केनरा बैंक नए डेबिट कार्ड को एक्टिवेट ऑनलाइन करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको प्ले स्टोर से Canara ai1 को इंस्टॉल करना होगा और इस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
अगर आपको नहीं पता है की Canara ai1 बैंकिंग ऐप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को जरूर पढ़े, इसमें आपको स्टेप बाय स्टेप बताया गया है की कैसे केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करें?
मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके केनरा बैंक डेबिट कार्ड का पिन जनरेट किया जा सकता है इसके लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
Step 1➤ सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से Canara ai1 बैंकिंग ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2➤ इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर और अपना एमपिन सम्मिट करके लॉगिन कर लेना है.
Step 3➤ अब आपको ऐप पर मौजूद Cards सेक्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 4➤ इसके बाद आपको Pin Generation पर क्लिक करना है.
Step 5➤ इसके बाद आपको नया केनरा बैंक एटीएम पिन बनाना है और नीचे कन्फर्म नई पिन में re-enter करना है.
Step 6➤ इसके बाद आपको अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट डालनी है और फिर नीचे submit पर क्लिक करना है
Step 7➤ इसके बाद आपको अपनी एमपिन डालनी है
Step 8➤ इसके बाद आपकी केनरा बैंक एटीएम पिन सफलतापूर्वक जनरेट हो जाएगी,आप देख सकते है की Pin Generated Successfully लिखा आ गया है.
Canara Bank Debit Card Pin Generation Online Via Customer Care Support
अगर आप केनरा बैंक डेबिट कार्ड पिन को बिना एटीएम कार्ड बिना इंटरनेट बैंकिंग और बिना मोबाइल बैंकिंग के बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप कस्टमर केयर से बात करके कर सकते है यहां पर हमने आपको कुछ सरल स्टेप से बताए हैं जिनका पालन करके आप आसानी से एटीएम कार्ड का पिन जनरेट कर पाएंगे.
Step 1➤ सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से केनरा बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 425 0018 पर कॉल करना है.
Step 2➤ इसके बाद आपको केनरा बैंक की बैंकिंग सर्विस के लिए 1 बटन दबाना है.
Step 3➤ इसके बाद आपको अपनी चुनी हुई भाषा के साथ आगे बढ़ने के लिए 1 बटन दबाना है.
Step 4➤ इसके बाद आपको बैंकिंग सम्बंधित प्रश्नो के लिए 3 बटन डायल करना है.
Step 5➤ इसके बाद आपको कार्ड से सम्बंधित जानकारी के लिए 2 बटन दबाना है.
Step 6➤ इसके बाद डेबिट कार्ड के लिए 1 बटन दबाना है.
Step 7➤ इसके बाद आपको डेबिट कार्ड पिन जनरेशन के लिए 4 बटन दबाना है.
Step 8➤ इसके बाद आपको अपना 16 अंकों का डेबिट कार्ड नंबर डायल करना है.
Step 9➤ इसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड नंबर पुष्टि करने के लिए 1 बटन दबाना है.
Step 10➤ इसके बाद आपको अपने अकाउंट नंबर के अंतिम 5 अंक डायल करने है और पुष्टि करने के लिए 1 बटन दबाना है.
Step 11➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर केनरा बैंक एक ओटीपी भेजेगा। आपको ओटीपी डालना है.
Step 12➤ अब आपको अपना 4 अंकों का एटीएम पिन बनाना है। इसके बाद आपको दुबारा re-enter करना है.
Step 13➤ इसके बाद आपका केनरा बैंक एटीएम पिन सफलतापूर्वक बन जाएगा,अब आप अपने एटीएम का इस्तेमाल कर सकते है.
Canara Bank Atm Pin Change/reset Online
केनरा बैंक एटीएम पिन को चेंज या रीसेट करने के लिए आप अपने नजदीकी केनरा बैंक एटीएम मशीन पर जा सकते हैं और वहां पर Change Atm Pin पर क्लिक करके आसानी से अपना पासवर्ड चेंज कर सकते हैं.
FAQ
-
Canara Bank Green Pin Generation Online Kya Hai?
केनरा बैंक ग्रीन पिन जेनरेशन करने का ऑनलाइन प्रोसेस एक ऐसा प्रोसेस है जिसके माध्यम से आप अपने एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं पिन एक्टिवेट करने के लिए आपको चार अंको का एक यूनिक नंबर एंटर करने होंगे इसके बाद आपका डेबिट कार्ड एक्टिवेट हो जाएगा और फिर आप इसका इस्तेमाल बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं.
-
मेरा कैनरा बैंक एटीएम पिन क्या है?
केनरा बैंक एटीएम पिन आप जब अपने एटीएम कार्ड को स्वाइप करते हैं और वहां पर आप 4 अंकों का पासवर्ड डालते हैं इसी को एटीएम कब कहा जाता है.
-
Canara Bank Atm Pin Forgot Kaise Kare?
केनरा बैंक एटीएम पिन को फॉरवर्ड करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग या फिर अपने नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर चेंज कर सकते हैं.
-
कैनरा बैंक एटीएम पिन कितने नंबर का होता है?
केनरा बैंक एटीएम पिन 4 अंकों का होता है जिसे आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन से बना सकते हैं.
Conclusion
केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें केनरा बैंक एटीएम पिन जनरेट करने का प्रोसेस केनरा बैंक एटीएम पिन कैसे एक्टिवेट करें इस आर्टिकल में कंप्लीट जानकारी दी गई है इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से अपना केनरा बैंक के एटीएम पिन को जनरेट कर पाएंगे उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी बढ़िया लगी होगी
यदि आप इसी तरह की जानकारी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं ताकि आपको हर न्यू अपडेट ईमेल पर भी मिल जाए
केनरा बैंक की अन्य पोस्ट
- केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई कैसे करे
- केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें
- केनरा बैंक से लोन कैसे लें
- कैनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करे
- केनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड अप्लाई
- केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें
- कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना फीडबैक अवश्य दीजिए नीचे आपको फीडबैक सेक्शन देखने को मिल जाएगा अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे comment कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |