कैनरा बैंक का बैलेंस चेक कैसे करे: क्या आपका भी सेविंग अकाउंट केनरा बैंक में है और आप अपने बैंक खाते की शेष राशि पता करना चाहते हैं तो दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको 7 ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनकी सहायता से आप केनरा बैंक में अपने अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे.
कैनरा बैंक का बैलेंस चेक करने के 7 तरीके
अगर आप केनरा बैंक से एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करते हैं तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर Debit Card अप्लाई करने का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. केनरा बैंक डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास में दो फोटोग्राफ और आधार कार्ड पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी होनी चाहिए तभी आप एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे.
यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस से केनरा बैंक एटीएम कार्ड ब्रांच से आवेदन करने का कंपलीट प्रोसेस बताया है इसे आप नीचे पढ़ सकते हैं :
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट बैलेंस चेक 7 तरीकों से किया जा सकता है इन सातों तरीकों के बारे में हमने आपको नीचे कंपलीट प्रोसेस बताया है इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
1️⃣ Internet banking से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
2️⃣ ATM से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
3️⃣ Missed calls से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
4️⃣ Sms से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
5️⃣ मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
6️⃣ पासबुक से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
7️⃣ कस्टमर केयर से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
केनरा बैंक एक पब्लिक सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है जिसकी पूरे देश में 10000 से भी अधिक ब्रांच मौजूद है. यह बैंक भले ही एक सरकारी बैंक हो लेकिन यह अपनी कई सारी फाइनेंस सेवाएं प्राइवेट बैंक जैसे प्रदान करता है.
Internet Banking से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
केनरा बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से Balance check करने की सुविधा देता है. इंटरनेट बैंकिंग की सहायता से बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास में Customer Id और Password का होना जरूरी है.
Step 1➤ केनरा बैंक नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको canra bank net banking की वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से net banking log in पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर कर लेना है.
Step 4➤ अगर पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में create/ reset Login password पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को निम्नलिखित डिटेल को सबमिट करना है जैसे
- User ID
- Date of birth
- Retailer user
- Account number
- Pan number
Step 6➤ उपरोक्त जानकारी भर जाने के बाद अब आपको अपना debit card number एंटर कर लेना है.
Step 7➤ इसके बाद आप अपना एक लॉगिन करने के लिए पासवर्ड बना ले. पासवर्ड एंटर करने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
Step 8➤ इसके बाद आपका अकाउंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ confirm की जाएगी.
Step 9➤ अब आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 को का ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 10➤ अब आपका इंटरनेट बैंकिंग सक्सेसफुल लॉगिन हो चुका है अब Log in ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 11➤ इसके बाद अपना user-id और पासवर्ड को एंटर करें और लॉगइन पर क्लिक करें.
Step 12➤ इसके बाद एक पॉपअप मैसेज आएगा अब आपको यहां से skip for later पर क्लिक कर लेना है.
Step 13➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपके अकाउंट की शेष राशि देखने को मिल जाएगी
इस तरह से आप इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं.
सेविंग अकाउंट खाता ओपन करे
Bank of Baroda | Indian Overseas Bank |
Bank of India | Punjab & Sind Bank |
Bank of Maharashtra | Punjab National Bank |
Canara Bank | State Bank of India |
Central Bank of India | UCO Bank |
Indian Bank | Union Bank of India |
ATM से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
अगर आप अपने घर से दूर है तो ऐसे में आप एटीएम का उपयोग कर सकते हैं एटीएम से आप अपने केनरा बैंक के सेविंग अकाउंट के बैलेंस को आसान तरीके से चेक किया जा सकता है एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए आप ने मिलकर स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
Step ➤ सबसे पहले अपने नजदीकी कैमरा बैंक या फिर किसी भी अन्य बैंक के एटीएम पर जाएं.
Step ➤ इसके बाद अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करें.
Step ➤ इसके बाद अपना 4 digit का पिन डाले.
Step ➤ इसके बाद Balance Enquiry / Check Account Balance के ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
Step ➤ इसके बाद आपका अकाउंट बैलेंस एटीएम के डिस्प्ले में दिखाई देगा.अगर आप चाहे तो इसकी रसीद प्रिंट भी कर सकते है.
इस तरह से आप एटीएम से आसानी से अपने केनरा बैंक के सेविंग अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे.
Missed calls से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
केनरा बैंक की Missed calls Banking का इस्तेमाल करके आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर पर एक मिस कॉल करनी है. यहां पर हमने दो टोल फ्री नंबर दिए हैं अगर आप इंग्लिश में बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो पहले वाले नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा हिंदी में जानने के लिए आप दूसरे नंबर को कॉल कर सकते हैं.
Canara Bank Balance Check Number | 9015613613 (हिंदी में जानने के लिए) |
Canara Bank Balance Enquiry Number | 9015483483 (अंग्रेजी में जानने के लिए) |
Note : अगर आपका मोबाइल नंबर केनरा बैंक में रजिस्टर नहीं है तो फिर आपको सबसे पहले ब्रांच जाकर अपने mobile number को अपने खाते में जोड़ना होगा. इसके बाद ही आप इस प्रोसेस से बैलेंस चेक कर पाएंगे.
Sms से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
Sms banking से बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल से ‘BALxxxx‘ और अपने अकाउंट के अंतिम 4 डिजिट लिखकर 09289292892 पर भेजें. इसके बाद आप अपने खाते का बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और भी बहुत कुछ जान सकते है.
Canara Bank Balance Check SMS Number | 09289292892 |
Mobile banking से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके भी आप अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में केनरा बैंक की Canara ai1 मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा. केनरा बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर मिल जाएगी.
मोबाइल बैंकिंग के लिए आप केनरा बैंक के Canara ai1 ऐप डाउनलोड कर सकते है. इसके बाद आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन करके आसानी से अपने बैलेंस की इंक्वारी कर सकते हैं.
पासबुक से Canara Bank का बैलेंस चेक करे?
जब आप अपना खाता केनरा बैंक में ओपन करवाते हैं तो वहां पर आपको बैंक की तरफ से एक पासबुक दी जाती है इस पासबुक की सहायता से आप अपने बैंक खाते की शेष राशि देख सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर पासबुक की एंट्री करवानी होगी एंट्री करवाने के बाद आपको शेष राशि देखने को मिल जाएगी
पासबुक के माध्यम से आप आसानी से अपने बैंक की शेष राशि को चेक कर सकते हैं यह सबसे आसान और सरल प्रोसेस है.
कस्टमर केयर से केनरा बैंक का बैलेंस चेक करे?
कस्टमर केयर सपोर्ट के माध्यम से भी आप अपने केनरा बैंक के बैलेंस को चेक कर पाएंगे केनरा बैंक सेविंग अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
Canara Bank Balance Check Toll free Number | 1800-425-0018 |
इसके बाद आप आईवीआर पर अपनी भाषा को चुन कर अपने अकाउंट का बैलेंस सुन सकते है या फिर आप बैंक के कर्मचारी से बात करके अपने खाते का बैलेंस पूछ भी सकते है.
ध्यान रहे : आपको यहां पर किसी भी तरह का ओटीपी या अपनी एटीएम कार्ड नंबर पिन इत्यादि शेयर नहीं करना है.
Canara Bank Balance Check Number : FAQ
-
केनरा बैंक का बैलेंस चेक करने का कोनसा सबसे आसान तरीका है?
बैलेंस चेक करने का सबसे आसान तरीका Missed call balance enquiry है. इसमें आपको बस एक मिस कॉल ही करनी है और फिर आपको आपका बैलेंस पता चल जाएगा.
-
केनरा बैंक की अंतिम 5 लेनदेन कैसे चेक करे?
इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर 9015734734 पर एक मिस कॉल करनी है. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक s.m.s. बैंक की तरफ से भेजा जाएगा जहां पर आपको मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा.
Conclusion
उम्मीद करता हूं आज की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी जहां पर हमने आपको केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के 7 तरीके बताएं है आप हमारी वेबसाइट पर केनरा बैंक से जुड़े हुए कुछ अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं जिसका लिंक हमने आपको नीचे दिया हुआ है:
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं ताकि आपको न्यू अपडेट ईमेल पर भी मिल जाए.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |