केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई कैसे करे: अगर आप केनरा बैंक की चेक बुक के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं इस आर्टिकल में मैंने आपको 5 तरीके बताए हैं जिनका उपयोग करके आप केनरा बैंक की चेक बुक के लिए आवेदन कर पाएंगे.
यहां पर हमने आपको स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड किया है कैसे आपको केनरा बैंक चेक बुक के लिए आवेदन करना है इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
केनरा बैंक से चेक बुक के लिए आवेदन मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, कस्टमर केयर से बात करके या फिर आप अपनी ब्रांच से फार्म को जमा करके आवेदन कर सकते हैं.
मोबाइल बैंकिंग से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे?
अगर आप बिना ब्रांच जाए और बिना लंबी लाइनों में लगे हुए केनरा बैंक चेक बुक आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप घर बैठे Canara Ai1 मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन पर Login करने के बाद आप आसानी से चेक बुक के लिए आवेदन कर पाएंगे.
मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके केनरा बैंक चेक बुक आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ सबसे पहले आपको केनरा बैंक की मोबाइल ऐप Canara Ai1 को अपने मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल करना है.
Step 2➤ इसके बाद आपको इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना है. अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया है तो फिर ठीक है.
Step 3➤ अब Mpin डालकर आपको अपने ऐप में लॉगिन करना है.
Step 4➤ इसके बाद होमपेज से Account & Services पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद आपको Cheque Book Request पर क्लिक करना है।
Step 6➤ इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर अपने अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करें.
Step 7➤ इसके बाद Cheque Book Leaves को सेलेक्ट करें , और Continue पर क्लिक करें.
Step 8➤ इसके बाद आपको अपना रजिस्टर एड्रेस को एंटर कर लेना है और फिर Confirm बटन पर क्लिक करें.
Step 9➤ इसके बाद सफलतापूर्वक आपकी केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई हो जाएगी और Cheque Book Requested Successfully का मैसेज आपके सामने आ जाएगा.इसमें आपको एक रिफरेन्स नंबर भी मिलेगा जिससे आप इसे ट्रैक कर सकते है.
इस प्रकार से आप केनरा बैंक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से चेक बुक के लिए आवेदन कर पाएंगे.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
नेट बैंकिंग से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे
केनरा बैंक चेक बुक के लिए आवेदन आप नेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं. नेट बैंकिंग से आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपका बैंक खाता केनरा बैंक में होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास में कस्टमर आईडी और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
केनरा बैंक चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ सबसे पहले अपने डिवाइस में केनरा बैंक को सर्च करें
Step 2➤ इसके बाद Net Banking ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3➤ अब आपको वेबसाइट के होम पेज से Net Banking – Log In ( Retail & Corporate ) ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉगिन करें.
Step 5➤ नेट बैंकिंग लॉगइन होने के बाद आपको Request टैब पर क्लिक करना है.
Step 6➤ इसके बाद आपको Cheque Book Request के ऑप्शन पर जाना है और फॉर्म को भरना शुरू करें.
Step 7➤ यहां पर मांगी गई सभी जानकारी को सही सही भरे, सबसे पहले Select Account में आपको अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करना है.
Step 8➤ इसके बाद Cheque Book Type में Personalised सेलेक्ट करना है. Cheque Book Option में आपको Cheque Book Leaves सेलेक्ट करनी है.
Step 9➤ इसके बाद आपका डिलीवरी एड्रेस और मोड ऑफ़ डिलीवरी Default रूप से आ जाएगा. इसमें आपको कुछ भी करने के जरूरत नहीं है. इसके बाद आपको Submit पर क्लिक करना है.
Step 10➤ इसके बाद आपके सामने Cheque Book Request Verify का पेज खुल जाएगा. यहाँ पर आपकी चेक बुक रिक्वेस्ट की सारी जानकारी आ जाएगी. आपको इन्हे एक बार चेक करना है और फिर Confirm पर क्लिक करना है.
Step 11➤ इसके बाद आपको केनरा बैंक का अपना ट्रांजेक्शन पासवर्ड डालना है और फिर सबमिट कर देना है.
Step 12➤ इसके बाद आप देख सकते है की Request For Cheque Book Successfully Updated का मैसेज आ गया है. इसका मतलब आपकी केनरा बैंक की चेक बुक सफलतापूर्वक अप्लाई हो चुकी है.
Step 13➤ चेक बुक अप्लाई होने के बाद आपको केनरा बैंक की तरफ से एक रिफरेन्स नंबर भी मिलेगा, इससे आप इसे ट्रैक कर सकते है.
नोट : इंटरनेट बैंकिंग से चेक बुक आवेदन करने के बाद 10 दिन के अंतर्गत आपके दिए गए एड्रेस पर चेक बुक आ जाती है.
एटीएम से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे
केनरा बैंक चेक बुक के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी Atm से भी आवेदन कर सकते हैं. अगर आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते है और आप ब्रांच जाना भी नहीं चाहते है तो आप एटीएम से भी केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके पास केनरा बैंक का डेबिट कार्ड और एटीएम पिन होना चाहिए।
अगर आपके पास केनरा बैंक का एटीएम कार्ड है तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है।
Step 1➤ सबसे पहले अपने नजदीकी केनरा बैंक की एटीएम मशीन पर जाए.
Step 2➤ इसके बाद अपना केनरा बैंक का एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करना है.
Step 3➤ इसके बाद एटीएम मशीन में अपनी भाषा को चुनना है.
Step 4➤ इसके बाद आपको Special Services/ Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5➤ इसके बाद आपको अपना 4 डिजिट का एटीएम पिन डालना है.
Step 6➤ इसके बाद आपको Cheque Book/ Cheque Book Request के ऑप्शन को चुनना है.
Step 7➤ इसके बाद आपकी चेक बुक रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जाएगी.
Step 8➤ अब आपकी चेक बुक 1 हफ्ते के अंदर आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दी जाएगी.
Note: एटीएम के ऑप्शन में बैंक द्वारा समय समय पर बदलाव हो सकते है.
कैनरा बैंक की पोस्ट
ब्रांच से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे
गर आप ऑनलाइन चेक बुक के लिए आवेदन नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच से भी चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं. ब्रांच से चेक बुक आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और इसके बाद आपको अपना एक फोटो और आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी को इसके साथ अटेस्टेड करना होगा इसके बाद आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को अपनी ब्रांच में जमा कर देंगे.
केनरा बैंक ब्रांच से चेक बुक आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए आसान प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ सबसे पहले आपको अपने नजदीकी केनरा बैंक की ब्रांच में जाना है.
Step 2➤ इसके बाद बैंक अधिकारी से Cheque Book अप्लाई करने के लिए कहना है.
Step 3➤ इसके बाद बैंक अधिकारी आपको चेक बुक के लिए एक Application Form देगा. आपको इसे भरना है और हस्ताक्षर करना है.
Step 4➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपना एक फोटो को चिपकाना है और इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी और बैंक पासबुक की एक कॉपी को अटेस्टेड करना है.
Step 5➤ इसके बाद आपको इस फॉर्म को ब्रांच में सबमिट कर दे.
Step 6➤ इसके बाद आपकी केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई हो जाएगी.
नोट : ब्रांच से चेक बुक आवेदन करने के बाद 5 से 7 दिनों के बाद आपके दिए गए एड्रेस पर चेक बुक भेज दी जाती है इसका स्टेटस आप अपने मोबाइल नंबर की सहायता से भी चेक कर सकते हैं.
कस्टमर केयर से केनरा बैंक की चेक बुक अप्लाई करे
केनरा बैंक चेक बुक के लिए आवेदन आप कस्टमर केयर से बात करके भी आवेदन कर सकते हैं कस्टमर केयर से बात करने के लिए आपको बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करनी होगी और इसके बाद कस्टमर केयर से बताना होगा कि आप एक नई चेक बुक आवेदन करना चाहते हैं.
कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके चेक बुक आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ सबसे पहले आपको केनरा बैंक के कस्टमर केयर नंबर 18004250018 पर कॉल करना है.
Step 2➤ इसके बाद आईवीआर पर ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के लिए बटन दबाना है और ग्राहक प्रतिनिधि से बात करनी है.
Step 3➤ इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि से चेक बुक अप्लाई करने के लिए कहना है.
Step 4➤ इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव आपकी पहचान वेरिफिकेशन करने के लिए कुछ सवाल पूछेगा, जिसके आपको जवाब देने है.
Step 5➤ अकाउंट की वेरिफिकेशन करने के बाद कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपकी Cheque Book Request Process कर देगा
Step 6➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर चेक बुक का स्टेटस देखने को मिल जाएगा अब आपके दिए गए एड्रेस पर 5 से 7 दिन बाद चेक बुक भेज दी जाती है.
इन बैंक के अकाउंट ओपन करे
Canara Bank Cheque Book Fees And Charges
Cheque Book Facility (Issuance of MICR/CTS Cheque Book) | |
Free / 0 Charges | For SB – First 25 leaves free in a calendar year. |
a. For a Savings account | Beyond Free entitlement charges are : ₹ 4 per cheque leaf + GST |
b. For CA/OD/OCC | ₹ 5 per cheque leaf + GST |
Faq: केनरा बैंक चेक बुक
केनरा बैंक चेक बुक आवेदन करने का क्या प्रोसेस है?
केनरा बैंक चेक बुक के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं चेक बुक आवेदन करने के लिए आप इस आर्टिकल में दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
केनरा बैंक फर्स्ट टाइम चेक बुक आवेदन करने पर क्या कोई चार्ज लगता है?
पहली बार केनरा बैंक चेक बुक आवेदन करने पर किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता. दोबारा से चेक बुक मंगवाने का ₹100 चार्ज लिया जाता है.
केनरा बैंक पासबुक खो जाने पर दुबलीकेट पासबुक का कितना चार्ज लगता है?
किसी भी तरीके से पासबुक खो जाने पर दोबारा से बैंक से पासबुक लेने के लिए ₹100 का चार्ज देना पड़ता है.
केनरा बैंक की चेक बुक कितने पेज की मिलती है?
केनरा बैंक की चेक बुक पहली बार अप्लाई करने पर 20 पेज की मिलती है.
Conclusion
केनरा बैंक चेक बुक के लिए आवेदन कैसे करें,केनरा बैंक चेक बुक अप्लाई ऑनलाइन, केनरा बैंक चेक बुक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है. दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको कंपलीट गाइड किया है. इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से इस बैंक की चेक बुक के लिए आवेदन कर पाएंगे.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी. अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ने के बाद फीडबैक अवश्य दें आपका फीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Bank Official Site | Bank Portal |
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |