केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें: केनरा बैंक सेविंग अकाउंट की कस्टमर आईडी कैसे पता करें: अगर आप ने भी अपना सेविंग अकाउंट केनरा बैंक में ओपन किया है और आप ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में कस्टमर आईडी का होना बेहद जरूरी है.
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताने वाला हूं जिनका उपयोग करके आप केनरा बैंक की कस्टमर आईडी का पता लगा सकते हैं
केनरा बैंक अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई की सहायता से ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा देता है. जब भी आप मोबाइल बैंकिंग या फिर इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं ऐसे में बैंक द्वारा दी जाने वाली कस्टमर आईडी का होना जरूरी है.
बिना कस्टमर आईडी के internet banking में लॉगिन करना नामुमकिन होता है तो चलिए दोस्तों उन 5 तरीकों के बारे में जान लेते हैं जिनसे आप अपने बैंक अकाउंट की customer id को पता करेंगे.
Bank Passbook से केनरा बैंक की कस्टमर आईडी पता करें?
जब भी आप अपना न्यू सेविंग अकाउंट केनरा बैंक में ओपन करवाते हैं तो बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को पासबुक की सुविधा दी जाती है.
पासबुक के माध्यम से आप आसानी से कस्टमर आईडी प्राप्त कर सकते हैं .
कस्टमर आईडी पता करने के लिए आप पासबुक को खोलेंगे और पहले पेज पर ही आपको CIF NUMBER मिलेगा यही आपकी कस्टमर आईडी होगी.
वेलकम लेटर से Canara Bank की कस्टमर आईडी पता करें
केनरा बैंक में नया सेविंग अकाउंट ओपन करने के 10 से 15 दिनों बाद बैंक के द्वारा एक वेलकम लेटर आपके घर पर भेजा जाता है.
इस वेलकम लेटर में आपके बैंक अकाउंट नंबर समेत कस्टमर आईडी भी शामिल होती है.
अपनी कस्टमर आईडी पता करने के लिए बस आप इस वेलकम लेटर को ओपन करेंगे और यहीं पर आपको कस्टमर आईडी मिल जाएगी.
इसके अलावा केनरा बैंक आपकी ईमेल आईडी पर भी वेलकम किट को भेजा जाता है. आप अपनी ईमेल को ओपन करके भी कस्टमर आईडी का पता लगा सकते हैं.
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
Internet Banking से केनरा बैंक की कस्टमर आईडी का पता करें
अगर आपने केनरा बैंक कि इंटरनेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन किया हुआ है और यदि आप अपने बैंक का स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं या फिर पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऐसे में आप यहीं से अपने बैंक अकाउंट की कस्टमर आईडी का भी पता लगा सकते हैं.
कस्टमर आईडी का पता लगाने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1➤ केनरा बैंक कस्टमर आईडी पता करने के लिए सबसे पहले आपको केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
Step 2➤ इसके बाद net banking ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर आपको Login कर लेना है.
Step 4➤ अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको account description में जहाँ पर आपकी बैंक स्टेटमेंट होती है वहीं पर आपको आपकी केनरा बैंक की कस्टमर आईडी मिलेगी.
इस प्रकार से आप केनरा बैंक की कस्टमर आईडी को इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी पता कर सकते हैं.
चेकबुक से केनरा बैंक की कस्टमर आईडी पता करें
अगर आप केनरा बैंक के कस्टमर है तो आपके पास में केनरा बैंक की चेक बुक अवश्य होगी आपको चेक बुक पर भी कस्टमर आईडी मिल जाती है. कस्टमर आईडी पता करने के लिए चेक बुक को ओपन करें और यहां पर आपको CIF NUMBER मिलेगा यही आपके अकाउंट की कस्टमर आईडी होगी.
कस्टमर केयर से केनरा बैंक की कस्टमर आईडी पता करें
अगर आप पिछले तरीकों का उपयोग करके कस्टमर आईडी पता नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप केनरा बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके अपने केनरा बैंक के कस्टमर आईडी का पता लगा सकते हैं.
इसके लिए सिर्फ आपको 18004250018 नंबर पर कॉल करना है. इसके बाद आईवीआर पर अपनी पसंदीदा भाषा को चुनना है.
इसके बाद आपको आईवीआर पर मेनू को ध्यान से सुनना है और फिर ग्राहक प्रतिनिधि से बात करने के लिए आईवीआर पर बताए गए बटन को प्रेस करना है.
इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि से आपको अपनी केनरा बैंक की ग्राहक आईडी पूछनी है.
ग्राहक प्रतिनिधि आपकी वेरिफिकेशन के लिए आपका नाम, जन्मतिथि और अन्य सवाल पूछेगा. आपको उनके पूछे गए सवालों के जवाब देने है।
इसके बाद ग्राहक प्रतिनिधि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस भेजेगा. इसमें आपकी केनरा बैंक कस्टमर आईडी होगी.
ध्यान दें : कस्टमर केयर प्रतिनिधि से बात करते समय आपको ओटीपी एटीएम डेबिट कार्ड पिन जैसी कोई भी जानकारी शेयर नहीं करनी है.
Faq : केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें
-
केनरा बैंक कस्टमर आईडी को ऑनलाइन कैसे पता करें?
केनरा बैंक कस्टमर आईडी को ऑनलाइन पता करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर forgot user Id पर क्लिक करके अपनी जानकारी भरकर पता कर सकते हैं.
-
केनरा बैंक कस्टमर आईडी को कैसे पता किया जा सकता है?
केनरा बैंक कस्टमर आईडी को बैंक पासबुक चेक बुक वेलकम लेटर इंटरनेट बैंकिंग और कस्टमर केयर से बात करके पता लगा सकते हैं इसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया हुआ है.
Conclusion
केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करें केनरा बैंक कस्टमर आईडी पता करने का क्या प्रोसेस है इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको कंपलीट गाइड किया है .
उम्मीद करता हूं आप इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से समझ गए होंगे कि कैसे आपको कस्टमर आईडी पता करनी है. अगर अब भी आपको कोई दिक्कत आ रही हो तो आप हमें नीचे कमेंट में अपनी समस्या लिख सकते है, हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे.
कैनरा बैंक की पोस्ट
- कैनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करे [ 7 तरीके]
- केनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड अप्लाई [NEW]
- केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें
- केनरा बैंक से लोन कैसे लें