अगर आपका केनरा बैंक में बैंक खाता है तो ऐसे में आप अपने बैंक खाते पर एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. इस आर्टिकल में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं केनरा बैंक का एटीएम ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड करूंगा.
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको दो ऐसे तरीके बताई है जिनका उपयोग करके आप केनरा बैंक के एटीएम को अप्लाई कर पाएंगे. एक प्रोसेस ऑनलाइन होने वाला है और दूसरा ऑफलाइन होने वाला है तो चलिए जान लेते हैं केनरा बैंक एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करे.
ब्रांच से केनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड अप्लाई करे (Canara Bank Atm Card Apply Online)
केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने का सबसे आसान तरीका अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर Application Form को भरकर ब्रांच में जमा करने का है.
केनरा बैंक एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं
-
सबसे पहले अपने नजदीकी केनरा बैंक की ब्रांच में जाए
-
ब्रांच में पहुंचने के बाद बैंक अधिकारी से एटीएम कार्ड अप्लाई करने का एप्लीकेशन फार्म ले.
-
अब इस फार्म में मांगी गई जानकारी जैसे अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड और कुछ अन्य प्रशन जानकारी को भर लेना है
-
इसके बाद इस फॉर्म पर अपनी फोटो को चिपका लेना है इसके बाद आपको इस फोन पर एक सिग्नेचर करना है.
-
सभी जानकारी भरने के बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को ब्रांच में जमा कर देना है.
-
अगर ब्रांच में अभी एटीएम कार्ड की सुविधा मौजूद है तो तुरंत आपको डेबिट कार्ड दे दिया जाता है.
-
यदि ब्रांच में अभी एटीएम कार्ड मौजूद नहीं है तो आपका डेबिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा जिसे आप 7 से 8 दिन बाद आपने रजिस्टर्ड एड्रेस पर प्राप्त कर सकते हैं.
-
इस प्रकार से आप ऑफलाइन अपनी ब्रांच में जाकर एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नेट बैंकिंग से केनरा बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करे
केनरा बैंक में आप एटीएम अप्लाई ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं नेट बैंकिंग से डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपने आप को net banking के लिए रजिस्टर्ड करना होगा यदि आपने आपको रजिस्टर्ड कर लिया है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे.
ऑनलाइन केनरा बैंक डेबिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1➤ ऑनलाइन एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें
Step 2➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Account number और Pan number और कैप्चर डिटेल को एंटर करके Proceed पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसको otp को एंटर करें.
Step 4➤ इसके बाद customer details को एंटर करें जैसे:
Customer name
Account number
Step 5➤ इसके बाद Active debit card details को एंटर करें.
Step 6➤ अगर आप इस कार्ड को ब्रांच एड्रेस पर लेना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करके अपना नया एड्रेस फील करें.
Step 7➤ इसके बाद Debit Card details को एंटर करें जैसे:
Card usage
Network
Product class
Card type
Annual fee
Step 8➤ इसके बाद टाइम्स ऑफ कंडीशन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपका डेबिट कार्ड सक्सेसफुली अप्लाई हो चुका है.
Step 9➤ अब आपके एड्रेस पर 10 से 15 दिन बाद यह डेबिट कार्ड कुरियर के माध्यम से भेज दिया जाता है.
इस प्रकार से आप केनरा बैंक के डेबिट कार्ड को ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कैनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड फीस एंड चार्जेज (Canara Bank ATM Debit Card Fees And Charges)
केनरा बैंक एटीएम कार्ड पर कुछ फीस और चार्जेस भी लगते हैं इसके बारे में हमने आपको नीचे सारणी में बताया हुआ है:
Nature Of Charge | Amount Of Charge |
---|---|
Enrollment Fee | Free |
Hotlist / Duplicate Card On Account Of Loss Of Card | Rs.150/- |
Annual Fee | Rs.250/- |
Replacement Card | Rs.50/- |
Activation / Membership Fee | Nil |
Debit Card Inactivity Fee | Nil |
Charges On Sms Alerts | Rs. 15 Per Quarter |
First-Time Green Pin Generation | Free |
Regeneration Of Green Pin | Rs.50/- |
Conclusion: Canara Bank Debit Card Request Online
केनरा बैंक ऑनलाइन डेबिट कार्ड आवेदन कैसे करें केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करना है इसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल में कंपलीट गाइड किया है इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से केनरा बैंक डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन डाल को ऑन कर सकते हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप हमें फीडबैक अवश्य दीजिए आपका एक फीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.