केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे: अगर आप का सेविंग अकाउंट केनरा बैंक में है तो ऐसे में आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके इस बैंक की 200 से भी अधिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को कैसे रजिस्ट्रेशन करते हैं, केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को कैसे एक्टिवेट करना है इत्यादि के बारे में स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताऊंगा
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Canara Ai1 एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे. इसके बाद इस एप्लीकेशन पर लॉगिन करेंगे और इसके बाद आप केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इस एप्लीकेशन की सहायता से आप बैलेंस चेक करने, मिनी स्टेटमेंट निकालने, चेक बुक आवेदन करने समेत एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने एटीएम कार्ड को अनलॉक करने जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
Canara Bank Mobile Banking Registration, Canara Bank Mobile Banking Activate इसके बारे में कंपलीट प्रोसेस मिलेगा इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े.
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे (Canara Bank Mobile Banking Registration)
हाल ही में केनरा बैंक ने अपने ऑल इन वन मोबाइल एप्लीकेशन Canara Ai1 को लॉन्च किया है इस एप्लीकेशन की सहायता से ही आप मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर पाएंगे केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपके पास में बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड का होना जरूरी है. अगर आपके पास में यह दोनों चीजें है तो आसानी से आप Canara Bank Mobile Banking को एक्टिवेट कर पाएंगे.
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ सबसे पहले प्ले स्टोर से Canara Ai1 मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.
Step 2➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें.
Step 3➤ ऐप ओपन होने के बाद यहां पर आपको कई सारे बेनिफिट और फीचर्स देखने को मिलेंगे अब आपको Skip पर क्लिक कर लेना है.
Step 4➤ इसके बाद Get Started Now पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद आपको बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की सिम से वेरीफाई कर लेना है, अब अपनी सिम को चुने.
Step 6➤ इसके बाद आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 7➤ इसके बाद आपको अपना 5 अंकों का Passcode बना लेना है.
Step 8➤ अब आपने जो Passcode बनाया है, उसे एंटर करें.
Step 9➤ इसके बाद एक Terms Of Condition पेज आएगा, अब I Agree पर क्लिक करें.
Step 10➤ इसके बाद आप Canara Ai1 ऐप का होम पेज ओपन हो जाएगा.
Step 11➤ इसके बाद यहां पर आपको Off ट्रांजैक्शन का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें इस पर क्लिक करते ही यह On हो जाएगा.
Step 12➤ इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को Activate Mobile Banking Services पर क्लिक कर लेना है.
Step 13➤ इसके बाद अपना Mpin बनाए.
Step 14➤ Mpin को एंटर करने के बाद Debit Card Number ,expiry Date, Atm Pin को एंटर करें.
Step 15➤ इसके बाद आपके अकाउंट की डिटेल यहां पर देखने को मिलेगी अब आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 16➤ अब आपका केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करने का कंपलीट प्रोसेस सक्सेसफुली हो चुका है अब आप इस एप्लीकेशन की सहायता से रिचार्ज बिल पेमेंट ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने जैसे काम कर सकते हैं.
कैनरा बैंक की पोस्ट
- केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें
- कैनरा बैंक बैलेंस चेक कैसे करे [ 7 तरीके]
- केनरा बैंक एटीएम डेबिट कार्ड अप्लाई [NEW]
- केनरा बैंक से लोन कैसे लें
कैनरा बैंक मोबाइल बेकिंग के लिए डाक्यूमेंट्स (Canara Bank Mobile Banking Document)
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो कि इस प्रकार है:
➥ केनरा बैंक पासबुक
➥ केनरा बैंक डेबिट कार्ड
➥ एक स्मार्टफोन
➥ इंटरनेट कनेक्शन
➥ बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
कैनरा बैंक मोबाइल बेकिंग के लिए योग्यता (Canara Bank Mobile Banking Elegibility)
केनरा बैंक में मोबाइल नंबर एक्टिवेट करने के लिए निम्नलिखित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना पड़ता है जिसके बारे में हमने नीचे आपको बताया है.
✅ Canara Bank मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Canara Ai1 ऐप को इंस्टॉल करना होगा.
✅ मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास में बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए.
✅ आपके पास में केनरा बैंक का एक्टिवेट डेबिट कार्ड होना चाहिए.
✅ केनरा बैंक की पासबुक भी आपके पास में होनी चाहिए जहां पर आप कस्टमर आईडी की जरूरत पड़ेगी.
✅ केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
✅ आपके मोबाइल से में रिचार्ज भी होना चाहिए.
कैनरा बैंक मोबाइल बेकिंग डीएक्टिवेट/बंद कैसे करे (Canara Bank Mobile Banking Deactivate/Close)
➜ केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को डीएक्टिवेट या बंद करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर मोबाइल बैंकिंग बंद करने का एप्लीकेशन दे सकते हैं.
➜ बाकी अगर आप अपने खाते को बंद करवा देते हैं तो ऑटोमेटिक आपकी मोबाइल बैंकिंग बंद कर दी जाती है.
➜ इसके अलावा आप Canara Ai1 ऐप पर मौजूद Tranjection ऑप्शन पर क्लिक करके Off कर सकते हैं.
➜ आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन को लॉगआउट कर के भी मोबाइल बैंकिंग को बंद कर पाएंगे.
➜ यह सिर्फ तभी एक्टिवेट होगा जब आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करेंगे अन्यथा आपका मोबाइल बैंकिंग Tempariry बंद हो जाएगा.
कैनरा बैंक मोबाइल बेकिंग विशेषताएं/लाभ (Canara Bank Mobile Banking Featured/Benefits)
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट करने के बाद आपको कई सारी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ सिर्फ एक एप्लीकेशन पर मिल जाता है.
➡️ आप इस एप्लीकेशन के सहायता से अपने बैंक खाते की शेष राशि को देख सकते हैं.
➡️ आप चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं.
➡️ बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं.
➡️ रिचार्ज करने बिल पेमेंट करने यूपीआई ट्रांजैक्शन करने पैसे को भेजने जैसी कई सारी सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है.
➡️ बिना बैंकों में जाए हुए पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
➡️ कस्टमर सपोर्ट का लाभ ले सकते हैं.
➡️ अब अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं या फिर किसी भी रीजन से डेबिट कार्ड में हुई परेशानी के लिए अपने डेबिट कार्ड के लिए आवेदन भी कर सकते हैं
➡️ वैसे केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग की सहायता से आप 200 से भी अधिक सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
Canara Bank Mobile Banking Registration Failed Error
अगर मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करते समय प्रॉब्लम की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन को अनइनस्टॉल करके दोबारा से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा.
यदि फिर भी आपकी समस्या का हल नहीं होता है तो ऐसे में आप अपने फोन को स्विच ऑफ करेंगे. और फिर आप अपने मोबाइल को दोबारा से उन करेंगे. उसके बाद अपने इंटरनेट को बंद करेंगे.
अब आप Canara Ai1 App पर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे.
कई बार इंटरनेट सही से चलने के वजह से भी Error आ जाता है इसलिए आप कुछ समय इंतजार करें. और फिर दोबारा से रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आप आसानी से मोबाइल बैंकिंग को एक्टिवेट कर पाएंगे.
Canara Bank Mobile Banking OTP Not Received Problem Solved
अगर आप मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं लेकिन आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो ऐसे में आपको सिर्फ यह करना है कि अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर दें कुछ समय बाद अपने मोबाइल को ऑन करें इंटरनेट को बंद कर दे. अब आप दोबारा से Canara Ai1 App पर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.
यदि फिर भी आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आता है तो आप कुछ समय इंतजार करें. कई बार बैंकिंग सरवर को S.m.s. भेजने में समय लग जाता है इसलिए कुछ समय बाद आप दोबारा से रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा.
कैनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग के अंदर कोनसी सर्विस आती है
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग में कई सारी सुविधाएं मिल जाती है जैसे बैलेंस चेक करने ,रिचार्ज करने, यूपीआई से पेमेंट लेने, यूपीआई से पैसे भेजने, चेक बुक आवेदन करने, एटीएम कार्ड को वर्चुअली देखने, एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने, एटीएम कार्ड को एक्टिवेट करने समेत 200 से भी अधिक सर्विस आपको Mobile Banking Application पर ही देखने को मिल जाती है.
Canara Bank Mobile Banking Customer Care Number
अगर आपको केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन करते समय किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इस बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं इसके नंबर हमने नीचे आपको दिए हुए हैं:
Toll Free Numbers | 1800 425 0018 1800 103 0018 1800 208 3333 1800 3011 3333 |
FAQs: केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग
-
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्ले स्टोर से Canara Ai1 को इंस्टॉल करने के बाद अपनी बैंकिंग डिटेल को भरकर एक्टिवेट कर सकते हैं. मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के बाद आप इस बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन ही ले सकते हैं.
-
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या-क्या लगता है?
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डेबिट कार्ड केनरा बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन और इंटरनेट का होना जरूरी है आप उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर पाएंगे.
-
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कैसे होगा?
Canara Ai1 मोबाइल एप्लीकेशन एप्लीकेशन पर लॉग इन करने के बाद होम पेज से ट्रांजैक्शन आईडी पर क्लिक करने के बाद Activate Mobile Banking Services पर क्लिक करके अपना एमपिन बना लेना है उसके बाद आपको अपने डेबिट कार्ड की जानकारी को वेरीफाई कर लेना है इसके बाद आपके केनरा बैंक का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट हो जाएगा.
-
Online Banking Registration Kya Hai?
इंटरनेट के माध्यम से बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करने की विधि को ही ऑनलाइन बैंकिंग या फिर नेट बैंकिंग कहा जाता है इसके लिए आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर मोबाइल एप्लीकेशन से उपयोग कर सकते हैं.
-
Mobile Banking Mpin Kya Hota Hai?
मोबाइल बैंकिंग इस्तेमाल करते समय Mpin एक विशिष्ट पिन होता है जिसका उपयोग ऐप में रजिस्ट्रेशन करने या फिर बैलेंस चेक करने जैसे सुविधाओं के लिए उपयोग किया जाता है.इसे मास्टर पिन के नाम से भी जाना जाता है.
-
एक मोबाइल नंबर कितने बैंक अकाउंट में ऐड कर सकते है?
एक मोबाइल नंबर को जितने चाहे उतने बैंक खातों से लिंक किया जा सकता है. बशर्ते आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
Conclusion
केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेशन, केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें, केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का तरीका, इस आर्टिकल में आपको कंपलीट गाइड किया गया है इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं. इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
इसके अलावा इस आर्टिकल को आप नीचे फीडबैक अवश्य दीजिए अगर आप फीडबैक देते हैं हम आपका बहुत-बहुत स्वागत करते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |