केनरा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें: केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें, होम पेज से Canara Diya Online Sb A/c Opening पर क्लिक करें इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करें. अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी पर देनी है. सभी जानकारी भरने के वीडियो केवाईसी कंप्लीट करें. इसके बाद आपका बैंक खाता सक्सेसफुली ओपन हो जाता है.
इस आर्टिकल में मैं आपको गाइड करने वाला हूं, केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है, अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं,इस बैंक अकाउंट की केवाईसी कैसे करनी है.
केनरा बैंक अकाउंट में आपको क्या क्या बेनिफिट और फीचर देखने को मिलेंगे यह सभी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी
केनरा बैंक कैसा बैंक है (History Current Situation)
केनरा बैंक को 1906 में अम्मेम्बल सुब्बा राव पई के द्वारा मंगलौर में स्थापित किया गया था. वर्तमान समय में इस बैंक का हेड क्वार्टर बेंगलुरु इंडिया में स्थित है केनरा बैंक भारत का पब्लिक सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है.
वर्तमान समय में इस बैंक को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस दोनों ऑपरेट करते हैं. इस बैंक के भारत के अलावा लंदन दुबई और न्यूयॉर्क में भी कार्यालय स्थित है.
30 अप्रैल 2019 के बाद केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय किया गया है जिसके चलते यह बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक बन चुका है.
केनरा बैंक भारत के टॉप पब्लिक सेक्टर बैंक की लिस्ट में आता है .इस बैंक की भारत में 9,720 कुल ब्रांच और 10,745 एटीएम मशीन मौजूद है. वर्तमान समय में इस बैंक में 86,919 से भी अधिक एंप्लॉय काम करते हैं.
केनरा बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और Dicgc के द्वारा मान्यता मिली हुई है. इस बैंक में आपका ₹500000 तक का पैसा हमेशा Insured रहता है.
विकीपीडिया के डाटा के अनुसार 2021 में इस बैंक का कुल रिवेन्यू 2.5 Billion-dollar से भी अधिक है.
केनरा बैंक अपने प्रोडक्ट जैसे पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन ,होम लोन ,गोल्ड लोन , फिक्स डिपाजिट, सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट के लिए जाना जाता है.
अगर आप अपना सेविंग अकाउंट केनरा बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को फॉलो करके आसानी से Canara Diya Online Saving Account Open कर पाएंगे.
कैनरा बैंक की जानकारी हिंदी में (Canara Bank Details In Hindi)
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. यहां पर हमने इस बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी दी है जिसे आप नीचे दी गई सारणी में पढ़ सकते हैं :
Bank Name | Canara Bank |
⭐ Bank Type | Public Sector Bank |
⭐ Founded | 1 July 1906 (According Wikipedia) |
⭐ Account Type | Saving Account |
⭐ Post Category | Bank Account |
⭐ Total Branches | 9,720 |
⭐ Total Atm | 10,745 |
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें (Canara Bank Online Savings Account Opening)
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट मोबाइल एप्लीकेशन ऑफिशियल वेबसाइट और अपने नजदीकी ब्रांच में सेविंग अकाउंट का एप्लीकेशन भरकर खोला जा सकता है. केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड ; पैन कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ होने चाहिए.
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
➡️ सबसे पहले केनरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
➡️ वेबसाइट के ओपन होने के बाद अब होमपेज से Canara Diya Online Sb A/c Opening पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अकाउंट ओपनिंग करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट और स्टेप्स के बारे में जानकारी दी जाएगी अब आपको यहां से Arrow बटन पर क्लिक कर लेना है.
➡️ इसके बाद अपना Aadhar Link Mobile Number और Email Id को एंटर करें.
➡️ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करके Next पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद अपना Aadhar Number को एंटर करें.
➡️ अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
➡️ इसके बाद आपकी कुछ बेसिक डिटेल आधार कार्ड से ही कैप्चर कर ली जाती है, अब नेक्स्ट पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद अपना Communication Address को एंटर करें.
➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना Pan Number एंटर करके वेरीफाई कर लेना है.
➡️ इसके बाद अपनी कुछ प्रोफेशनल डिटेल को एंटर करें जैसे:
➩ Profession Type
➩ Sub Profesion Type
➩ Annual Income
➡️ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें
➡️ अब आपको अपने कुछ बेसिक जानकारी को सबमिट करना है जैसे
➩ Father’s Name
➩ Mother’s Name
➩ Marital Status
➡️ इसके बाद अपनी Nominee Details एंटर करें जैसे:
➩ Nominee Name
➩ Relationship
➩ Date Of Birth
➩ Address
➡️ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको इस बैंक में मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी मिलेगी जैसे:
➩ Debit Card
➩ Internet Banking
➩ Sms Alert
➩ Mobile Banking
➩ Upi
➩ Epass Sheet
➡️ इसके बाद अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट करें.
➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर वीडियो केवाईसी करने के लिए Date , Language, Time को एंटर करें.
➡️ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वीडियो केवाईसी करने के लिए एक लिंक भी दी जाएगी.
➡️ अब इस लिंक पर क्लिक करें.
➡️ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Location, Camera और Microphone की परमिशन देनी है.
➡️ इसके बाद आपको Call Now ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
➡️ इसके बाद अपनी मनपसंद भाषा को चुने.
➡️ इसके बाद आपको Start Calling ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
➡️ इसके बाद Canara Bank का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा.
➡️ अब आपकी एक सेल्फी, पैन कार्ड की फोटो, एक सिग्नेचर की फोटो ली जाएगी ,इसके अलावा आपको एक लाइव सिग्नेचर करके दिखाने हैं.
➡️ इसके बाद आपके केनरा बैंक अकाउंट की सक्सेसफुल केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी.
इस प्रकार से आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के माध्यम से Canara Bank में सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
नोट : बैंक की Passbook अपने नजदीकी ब्रांच से कलेक्ट कर सकते हैं. Atm Card और Cheque Book पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपको 10 से 15 दिन के बाद मिल जाती है. इसके अलावा आप ब्रांच से भी ले सकते हैं.
केनरा बैंक में कौन-कौन खाता खोल सकता है?
केनरा बैंक में हर भारतीय अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और उसके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद है 18 वर्ष से कम आयु वाले युवा भी अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं ऐसे में उन्हें अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे.
केनरा बैंक में निम्नलिखित खाता खोल सकते हैं:
क्रम संख्या | आवेदक नाम |
1 | ✔ सैलरीड पर्सन |
2 | ✔ सेल्फ एंप्लॉयड |
3 | ✔ स्टूडेंट |
4 | ✔ हाउसवाइफ |
5 | ✔ छोटा मोटा काम करने वाले लोग |
6 | ✔ स्मॉल बिजनेसमैन |
7 | ✔ स्कूल |
8 | ✔ इंस्टिट्यूशन |
9 | ✔ ट्रस्ट |
10 | ✔ हब |
11 | ✔ सोसाइटी |
12 | ✔ एडमिनिस्ट्रेशन |
13 | ✔ अंधे व्यक्ति |
14 | ✔ अनपढ़ व्यक्ति |
15 | ✔ माइनर युवा |
नोट : हर व्यक्ति अपना सेविंग अकाउंट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार ओपन कर सकता है अकाउंट ओपन करने के लिए आवेदक को अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट को ब्रांच में सबमिट करना होगा.
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु पात्रता (Canara Bank Saving Account Eligibility)
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:
नागरिकता | आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए |
आयु | ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. अगर 18 वर्ष से कम है तो ऐसे में आप Canara Bank से खाता खोल पाएंगे . |
आधार लिंक मोबाइल नंबर | ऑनलाइन डिटेल वेरीफाई करने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना जरूरी है क्योंकि अकाउंट ओपन करते समय आपकी डिटेल आधार कार्ड से ही कैप्चर की जाती है. |
ऐड्रेस प्रूफ | अकाउंट ओपन करने के लिए आप एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि आने का उपयोग कर सकते हैं ऑनलाइन खाता खोलते समय आप सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. |
आईडेंटिटी प्रूफ | अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए आप पैन कार्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. |
नोट :अगर आप अपना Video Kyc से बैंक खाता खोल रहे हैं तो अच्छी कंडीशन का मोबाइल फोन होना चाहिए और उस मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज भी होना चाहिए.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट खोलने हेतु दस्तावेज ( Required Documents)
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
ऑफलाइन खाता खोलने पर
⇒ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
⇒ हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
⇒ आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
⇒ पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
ऑनलाइन खाता खोलने पर
⇒ आधार कार्ड
⇒ पैन कार्ड
⇒ आधार लिंक मोबाइल नंबर
⇒ एक स्मार्टफोन
⇒ इंटरनेट कनेक्शन
⇒ एक वाइट पेपर
⇒ काला या नीला पेन
Canara Bank Saving Account Minimum Balance
केनरा बैंक आमतौर पर दो तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है एक अकाउंट बिना चेक बुक के होता है और दूसरा बैंक चेक बुक के साथ होता है केनरा बैंक सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस ₹500 से लेकर ₹1000 तक रखना होता है इसके अलावा आपकी नजदीकी ब्रांच के हिसाब से भी डिसाइड किया जाता है कि आपको कितना पैसे अपने बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे:
Minimum Balance Information
⚫ चेक बुक के साथ :
➠ कस्बे, मेट्रो सिटी, शहरी इलाके में ➠ Rs 1000
➠ ग्रामीण क्षेत्र , छोटे कस्बे ➠ 1000 Rs
⚫ बिना चेक बुक के साथ
➠ कस्बे, मेट्रो सिटी, शहरी इलाके में ➠ Rs 1000
➠ ग्रामीण क्षेत्र , छोटे कस्बे ➠500 Rs
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट Offline कैसे खुलवाएं?
अगर आप केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ऑफलाइन ब्रांच में जाकर ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी होनी चाहिए अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं.
➡️ सबसे पहले केनरा बैंक की अपने नजदीकी ब्रांच में जाए
➡️ इसके बाद बैंक में मौजूद बैंक अधिकारी से सेविंग अकाउंट का एप्लीकेशन फॉर्म ले
➡️ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी डिटेल को सही सही भरे जैसे नाम पता डेट ऑफ बर्थ ऐड्रेस प्रूफ नॉमिनी डिटेल ऑक्यूपेशन डिटेल इत्यादि अन्य.
➡️ सभी जानकारी भर जाने के बाद अब इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने ओरिजिनल आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पेन कार्ड की फोटोकॉपी को अटेस्टेड करें.
➡️ इसके बाद ब्रांच में इस फॉर्म को जमा कर दें
➡️ इसके बाद आपकी बायोमेट्रिक केवाईसी की जाएगी.
➡️ अब आपका अकाउंट केनरा बैंक में सक्सेसफुल ओपन कर दिया जाता है.
नोट ब्रांच से केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के 3 से 4 दिन बाद अपनी ब्रांच से पासबुक और डेबिट कार्ड कलेक्ट कर सकते हैं.
Canara Bank Saving Account Pdf Form
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म की आवश्यकता पड़ेगी एप्लीकेशन फॉर्म को या तो आप अपने नजदीकी ब्रांच से ले सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ही केनरा बैंक सेविंग अकाउंट पीडीएफ को डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं अब इस प्रिंटआउट एप्लीकेशन फॉर्म पर आप अपने सभी जानकारी भरकर अपने नजदीकी केनरा बैंक में जमा करके आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे केनरा बैंक सेविंग अकाउंट पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हो.
Canara Bank Application Form Pdf Hindi : Download Now
Canara Bank Application Form Pdf English : Download Now
Canara Bank Saving Account Facility
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद आपको कई तरह की सुविधाएं मिल जाती है .आप इस बैंक से यूपीआई के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं, अपने बैंक खाते में पैसा ले सकते हैं, रिचार्ज कर सकते हैं ,बिल पेमेंट कर सकते हैं और भी कई कामों के लिए आप केनरा बैंक के सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट में निम्नलिखित सेवाएं दी जाती है:
➺ Atm-cum-debit Card,
➺ Pass Book/pass Sheet,
➺ Nomination,
➺ Standing Instructions,
➺ Cheque Collection,
➺ Internet & Mobile Banking
➺ Upi
Canara Bank Toll-free No
अगर आपको केनरा बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं :
Toll Free Numbers
➺ 18004250018
➺ 18001030018
➺ 18002083333
➺ 180030113333
Faq: केनरा बैंक ऑनलाइन अकाउंट ओपन कैसे करें?
-
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं?
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी को अटेस्टेड करके बैंक ब्रांच में सेविंग अकाउंट एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करके तुरंत अपना बैंक खाता ओपन कर सकते हैं. अकाउंट की केवाईसी होने के तीन से चार दिन बाद आपका बैंक खाता एक्टिवेट हो जाता है.
-
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन किया जा सकता है ?
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट Canara Ai1 मोबाइल एप्लीकेशन, ऑफिशियल वेबसाइट और अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर खोल सकते हैं.
-
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट कितने रुपए से खुलता है?
केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट ₹500 से लेकर ₹1000 से खाता खोला जा सकता है.
-
क्या केनरा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन किया जा सकता है
जी नहीं केनरा बैंक में आप अपने जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन नहीं कर सकते अकाउंट ओपन करने के लिए आपको ₹1000 से लेकर ₹500 अपने बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे यह आपके ब्रांच के आधार पर निर्भर किया जाएगा.
-
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट का इस्तेमाल कहां-कहां कर सकते हैं?
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट से आप दैनिक खर्चो की पेमेंट करने के लिए इस बैंक खाते का इस्तेमाल कर सकते हैं इस बैंक खाते का इस्तेमाल इलेक्ट्रिसिटी बिल डीटीएच बिल मोबाइल रिचार्ज क्रेडिट कार्ड बिल या फिर किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर पेमेंट करने के लिए इस बैंक खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है आप ही यूपीआई से पेमेंट करने के लिए भी इस बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं.
-
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने पर क्या क्या मिलता है ?
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद आप एटीएम कार्ड पासबुक और चेक बुक जैसी फैसिलिटी का आनंद ले सकते हैं.
-
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट में कितने पेज की फेसबुक मिलेगी?
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के 7 से 8 दिन बाद आपके आधार एड्रेस पर 20 पेज की चेक बुक भेजी जाती है.
Canara Bank Review
मैंने कुछ समय पहले अपना सेविंग अकाउंट केनरा बैंक में ओपन किया था यहां पर मुझे अकाउंट ओपन करने के 3 से 4 दिन बाद पासबुक और डेबिट कार्ड बैंक के द्वारा मिल गया था इस बैंक का इस्तेमाल मैंने 3 से 4 साल तक रेगुलर इस्तेमाल किया है मुझे इस बैंक में हर बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिला है चलिए अभी मैं आपको बताता हूं मुझे इस बैंक के बैंक खाते में क्या अच्छा लगा और क्या बुरा लगा.
Pros
केनरा बैंक मोबाइल एप्लीकेशन के सहायता से आप यूपीआई पेमेंट मोबाइल रिचार्ज ऑनलाइन पैसे बैंक खाते में प्राप्त करने जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं इस बैंक में आपको मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई क्यूआर कोड जैसी सभी सुविधाएं मिल जाती है जो वर्तमान समय में सबसे अधिक प्रचलित है आप केनरा बैंक की Canara Ai1 मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अपने बैंक अकाउंट की शेष राशि अकाउंट को मैनेज करने डेबिट कार्ड के डिटेल को देखने जैसे कई सारे काम कर सकते हैं.
Cons
केनरा बैंक सेविंग अकाउंट में आपसे हर 3 महीने बाद एसएमएस अलर्ट चार्ज लिया जाता है इसके अलावा यदि आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवाते हैं तो बैंक खाता बंद करने का भी चार्ज लिया जाता है ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करते समय कई बार वीडियो केवाईसीए रडार जाता है जिसके चलते कई बार अकाउंट ओपन नहीं होता. एटीएम से पैसे निकालने पर कई बार चार्ज लग जाता है.
Conclusion
केनरा बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें केनरा बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें केनरा बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको कंप्लीट जानकारी दी है
अब आपकी बारी ❓️
क्या आपने आज तक ऑनलाइन वीडियो केवाईसी से सेविंग अकाउंट ओपन किया है❓️
अकाउंट ओपन होने के कितने दिन बाद आपको डेबिट कार्ड और चेक बुक मिली है❓️
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी. यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है या फिर आप केनरा बैंक से नहीं अकाउंट के रिकॉर्डिंग किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल को आप अपना कीमती फीडबैक देना ना भूलें.
⭐ Official Website | Click Here |
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Mujhe saving account open karana Hai kirana Bank mein please help MI
Please mere liye koi executive arrange kar do
Thanks for comment,
agar aap canara bank me baat karna chhate hai to aap unke costumer care me baat kar sakte ho unke number already upar diye huye hai or mail bhi kar sakte ho
New account open
जी सर आप केनरा बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते है प्रोसेस को फॉलो करे