Axio (कैपिटल फ्लोट) पे लेटर लोन कैसे लें जानिए आवेदन प्रक्रिया

Axio (कैपिटल फ्लोट) पे लेटर लोन कैसे ले 2024: यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत है और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल पाते हैं. तो कहीं ना कहीं हमारे दिमाग में यह सवाल जरूर आता है कि क्या ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है, जी हां दोस्तों आज मैं आपके इस सवाल का जवाब लेकर हाजिर हूं और आपको एक सुरक्षित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में बताने वाला हूं,

जिसकी सहायता से आप केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से BUY NOW PAY LATER लोन ले सकते हैं और इस लोन के लिए पेमेंट आप आसान मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

इस प्लेटफार्म का नाम है CAPITAL FLOAT. यह प्लेटफॉर्म भारत में एक फाइनेंस कंपनी के तौर पर काम करती है और इसकी भागीदारी Amazon जैसी विश्वसनीय कंपनियों के साथ है, और यह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और NBFC द्वारा रजिस्टर्ड है.

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप Axio (कैपिटल फ्लोट) से पे-लेटर लोन अप्लाई कर सकते हैं, पे-लेटर लोन लेने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ने वाली है,

Axio (कैपिटल फ्लोट) लोन को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं, इसके अलावा हम इस लोन से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातें भी आपके साथ शेयर करने वाले हैं तो आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़कर जाए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

What Is Capital Float (BNPL)

वैसे तो ज्यादातर लोग जानते हैं की Axio (कैपिटल फ्लोट) अपने ग्राहकों को पे लेटर लोन की सुविधा प्रदान करता है, हाल ही में इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन देना भी शुरू कर दिया है.

Axio (कैपिटल फ्लोट) एक ऐसा प्लेटफार्म है जो सैलरीड पर्सन और सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को बाय नाउ पे लेटर लोन डिजिटल केवाईसी के माध्यम से प्रदान करता है. इस लोन को आप केवल 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट कर सकते हैं.

यदि आप अपने दिनचर्या के खर्चों को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं, या फिर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं, तो अब आप Axio (कैपिटल फ्लोट) की सहायता से Amazon, MakeMyTrip आदि अन्य प्लेटफार्म पर PayLater लोन की मदद से पेमेंट कर पाएंगे.

इस सुविधा के अनुसार ग्राहक चेकआउट के दौरान उत्पादों को खरीदने के लिए Instant Zero Cost/Low-Cost EMI वाले ईएमआई विकल्प का चयन कर सकते हैं,

यह क्रेडिट विकल्प खरीदी गई वस्तु की लागत को कई ईएमआई में विभाजित करने में सक्षम बनाता है, जिसका भुगतान आप आसान मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

Axio (कैपिटल फ्लोट) के द्वारा दी जाने वाली इस सर्विस को Walnut 369 के नाम से भी जाना जाता है. इस कंपनी को “CapFloat Financial Services Private Limited” (पूर्व में जेन लेफिन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था ) जो वर्तमान समय में आरबीआई के साथ पंजीकृत एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) है.

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

Capital Float Pay Later Loan अप्लाई कैसे करे?

Capital Float Pay Later Loan के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है इस ऑनलाइन EMI लोन को Offical Website के जरिए लिया जा सकता है. इस लोन को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.

Step 1. अपने मोबाइल में Google Chrome को ओपन करें.

Step 2. Axio (कैपिटल फ्लोट) की ऑफिशियल वेबसाइट को टाइप करे.

Step 3. इसके बाद आपको Buy Now Pay Later पर क्लिक करें.

Step 4. अब Apply Now पर क्लिक करें.

Step 5. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.

Step 6. अब आपको OTP को वेरीफाई करना है.

Step 7. अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि.

Step 8. इसके बाद एंप्लॉय स्टेटस भरे जैसे कंपनी नाम, मासिक आय इत्यादि.

Step 9. यदि आप आप Eligible है आपको कुछ Credit Limit मिल जाएगी.

Step 10. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.

Step 11. इसके बाद अपने अकाउंट को Auto Pay के लिए अपने Saving Account NACH के जरिये E-Mandate Activate करना है.

नोट: क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक कर ले, ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल सके.

Note: इस लोन को आप Capital Float की पार्टनर वेबसाइट जैसे Amazon, BOAT, EMI वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर वहां से भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इसे पढ़े > PhonePe Loan Kaise Le?

Capital Float Amazon Pay Later के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए?

Capital Float Pay Later Loan लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Address Proof
  4. Debit Card, Net banking
  5. A selfie

लोन लेने की योग्यता/Eligibility

Capital Float Pay Later लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 23 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  4. सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  5. आपके पास पैन कार्ड और पते का प्रमाण अनिवार्य है
  6. आवेदक का हमारी भागीदार वेबसाइट पर एक एक्टिव खाता होना चाहिए.

इसे पढ़े > IndianOil क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

Capital Float Amazon Pay Later से कितना लोन ले सकते है

Capital Float के माध्यम से शुरुआती समय में आपको लोन राशि ₹1000 की मिलती है लेकिन जैसे जैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है तो आपको ₹50,000 तक भी लोन मिल सकता है और इस अमाउंट को आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.

Capital Float Amazon Pay Later Loan Interest Rate

Capital Float PayLater लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 18% से लेकर 24% प्रति वर्ष तक ब्याज दरें होती हैं, जो की आपके Credit History के ऊपर कम और ज्यादा हो सकती है, यदि आप Capital Float Pay Later इस्तेमाल करते है तो समय पर भुगतान करने पर आपको 30 दिनों के लिए Axio (कैपिटल फ्लोट) कोई पूर्व-भुगतान दंड नहीं लेता है.

Note: यह कंपनी उधारकर्ता प्रोफ़ाइल का मूल्यांकन करने के बाद ही ब्याज प्रतिशत निर्धारित करती है.

Capital Float Pay Later Fees And Charges

Axio (कैपिटल फ्लोट) से पे-लेटर लोन लेने पर कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Interest Rates0% – 24% p. a
Loan AmountRs. 1,000 – Rs. 50,000
Tenure3 months – 12 months
Processing FeeUp to 2% of the loan amount
Prepayment ChargesNil

Capital Float Pay Later Benefit

Axio (कैपिटल फ्लोट)्स बाय नाउ पे लेटर / वॉलनट 369 को ग्राहको को इसकी साझेदार वेबसाइटों पर उत्पाद खरीदते समय अभूतपूर्व सामर्थ्य प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इन वेबसाइटों पर खरीदारी करने वाले ग्राहक अब क्रेडिट और चेकआउट सुविधाओं का लाभ बेहतर तरीके से ले सकेंगे.

  1. यह आपको तत्काल क्रेडिट लिमिट प्रदान करता है.
  2. इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए कोई पूर्व-बंद शुल्क नहीं लिया जाता.
  3. आप इसे कम और बिना लागत वाली ईएमआई में शुरू कर सकते हैं.
  4. यह एक तेज सुरक्षित प्लेटफार्म है.
  5. किसी प्रकार की समस्या होने पर कस्टमर सपोर्ट भी अच्छा देखने को मिलता है.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

Capital Float Pay Later लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

u003cstrongu003eमुझे खरीदारी के दौरान Axio (कैपिटल फ्लोट)अभी खरीदें बाद में भुगतान करें विकल्प क्यों नहीं मिल रहा है?

वर्तमान में Axio (कैपिटल फ्लोट) बाय नाउ पे लेटर पार्टनर्स के सभी ग्राहकों के लिए इस पेशकश को शुरू करने की प्रक्रिया में हैं. इस उत्पाद को भागीदार के आधार पर किसी भिन्न नाम से पहचाना जा सकता है. उदाहरण के लिए, यह उत्पाद Amazon India द्वारा Amazon Pay Later के नाम से जाना जाता है.
Note: इसके अलावा इसे Walnut 369 के नाम से भी जाना जाता है.

यदि मेरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अधूरा रह गया तो क्या होगा?

यदि आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अधूरी है और नेटवर्क कनेक्टिविटी के कारण प्रभावित हुई है, तो आप डैशबोर्ड पर वापस लॉग ऑन कर सकते हैं.
नोट: ड्रॉप-ऑफ के बिंदु तक आपके द्वारा साझा किया गया डेटा बरकरार रखा जाएगा और आपको शुरू से ही प्रक्रिया को दोहराने की आवश्यकता नहीं होती है.

क्या सेवा का लाभ उठाने के लिए मेरे द्वारा साझा की जाने वाली जानकारी सुरक्षित है?

Axio (कैपिटल फ्लोट) एकआरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में कार्य कर रही है और यह भारतीय कानून का पालन करती हैं और हम डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सबसे सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। हम प्रमुख ब्रांडों के साथ साझेदारी करते हैं, जिनसे डेटा सुरक्षा के लिए सबसे सख्त नीतियों का पालन करने प्रावधान देते हैं.

Axio (कैपिटल फ्लोट) बिजनेस लोन क्या है?

Axio (कैपिटल फ्लोट) बिजनेस लोन एसएमई के लिए उनकी कार्यशील पूंजी बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए टर्म लोन हैं।

Axio (कैपिटल फ्लोट) पे-लेटर लोन कैसे लें?

इस लोन को आप Axio (कैपिटल फ्लोट) की ऑफिशियल वेबसाइट और इसकी भागीदारी वेबसाइट के साथ अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भरकर 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट कर सकती है.

Axio (कैपिटल फ्लोट) लोन का पुनर्भुगतान कैसे कर सकते हैं?

फ्लोट कैपिटल लोन का भुगतान पेटीएम का उपयोग करके आसानी से कर सकते हैं. पेटीएम मोबाइल ऐप के जरिए. अपने स्मार्टफोन पर पेटीएम ऐप में लॉग इन करें. सूचीबद्ध वित्तीय उधारदाताओं की सूची से, Axio (कैपिटल फ्लोट) चुनें. ‘Pay Your Loan EMI’ पेज पर, अपना लोन अकाउंट नंबर (लैन) दर्ज करें और देय राशि प्राप्त करें पर क्लिक करें।
Note: इस लोन की रीपेमेंट PhonePe, Google Pay, ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी किया जा सकता है.

Capital Float Amazon Pay Later Customer Care Number?

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Capital Float के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो 24/7 घंटे उपलब्ध है, इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
CALL: 080-68075001
Email: [email protected]

जानिए इन ऐप से लोन कैसे मिलेगा

CAPITAL PAYLATER LOAN REVIEW

आज हमने आपको Captal Float PayLater Loan Kase Le, Captal Float Loan Apply 2022, Captal Float Paylater Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है.

अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं. यदि आप हमसे किसी किसी भी प्रकार के लोन के बारे में जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं .

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

    • VINITA BAI,
      आप की बात मै समझा नहीं तो आप दुबारा समझाए की आप क्या कहना चाहती है|

      Reply

Leave a Comment