CASHe App से Instant Loan कैसे प्राप्त करें? आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें, पात्रता और जरूरी दस्तावेज

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

CASHe App से लोन कैसे ले: यदि आपको तुरंत पैसों की जरूरत है तो आप CASHe App से पर्सनल लोन ले सकते हैं, और इसका प्रयोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं, तो आज की पोस्ट में हम आपको यही बताने वाले ही कैसे CASHe Loan Application से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?, इसके अलावा लोन के फीचर्स, लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इत्यादि इंफॉर्मेशन भी देंगे.

CASHe ऐप क्या है?

CASHe इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो भारत के हर व्यक्ति को लोन लेने की सुविधा प्रदान करता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स है.

CASHe App से तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन Buy Now Pay Later लोन की सुविधा भी देती है .

कैशे एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.

CASHe Personal Loan App के माध्यम से केवल 5 मिनट से भी कम समय में न्यूनतम दस्तावेज पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं . इसमें आपको Offline कही जाने की जरूरत नही पड़ती है.

यह Application 2016 से गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है और Google Playstore में CASHe Personal Loan बहुत अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है .इस एप्लीकेशन को 15 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और वह इसका इस्तेमाल करते हैं.इसके अलावा यहां पर पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के अपने मोबाइल से पा सकते है.

cashe app se loan kaise len janiye full guide

यदि आपको तुरंत पैसों की जरूरत है और आप बैंक के चक्कर काटकर थक गए हैं तो अब आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद CASHe Loan App से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते हैं.

आपको सिर्फ ऐप पररजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है और कुछ इंफॉर्मेशन भरने के बाद अपने बैंक खाते में लोन राशि को प्राप्त कर सकते हैं और इसका प्रयोग आप बिल, रिचार्ज, ऑनलाइन सामान खरीदने, ईएमआई भरने इत्यादि कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

CASHe लोन ऐप जानकारी हिंदी

कैशे ऐप से लोन लेने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए जैसे कि आपको कितना लोन मिलेगा, कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है, इसके अलावा अन्य जानकारी पता होनी चाहिए. इसके बारे में जानकारी हमने नीचे तालिका में बताई हुई है.

विषयजानकारी
App NameCASHe Personal Loan App
Loan TypeInstant Perswonal Laon
Loan Amount1000 rs To 3 Lakh
Annual Percentage Rate (APR)30.42%
Minimum Repayment Tenure3 months
Maximum Repayment Tenure12 months
CASHe 180, CASHe 270CASHe 1 year
Processing fee2% or 1200 whichever is higher
CASHe 90 – Processing fee1.5% or 500 whichever is higher

CASHe लोन एप्लीकेशन की विशेषताए/लाभ

वैसे तो अभी मार्केट में कई सारे लोन एप्लीकेशन मौजूद है जो Personal Loan देने की सुविधा प्रदान करती है लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद CASHe Loan App सबसे खास है यह ऐप अपनी खासियत की वजह से मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है जो निम्नलिखित खासियत की वजह से लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

  1. CASHe App से तुरंत लोन मिल जाता है
  2. लोन को सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  3. न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है.
  4. किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती.
  5. लोन लेने में समय की बचत होती है, बैंकों की तरह चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.
  6. तुरंत लोन अप्रूवल हो जाता है.
  7. बैंक में आई लोन राशि का प्रयोग अपने अनुसार कर सकते हैं.
  8. लोन समय पर जमा करने पर क्रेडिट लिमिट बढ़ती है.
  9. Credit Score को बढ़ाने में मदद करता है.
  10. इसमें आपको किसी बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की आव्यश्यक्ता नही पड़ती है।
  11. इसमें लोन राशि को मासिक ईएमआई में भर सकते हैं.
  12. नो कॉस्ट ईएमआई पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं.
  13. लोन का भुगतान Paytm, Phonepe, Amazon pay, google pay के अलावा नेट बैंकिंग. डेबिट कार्ड .क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है.
  14. इसकी सहायता से Buy Now Pay Later लोन भी ले सकते हैं.

CASHe ऐप से लोन कैसे ले

Cashe ऐप से पर्सनल लोन लेने के प्रोसेस के बारे में हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट गाइड किया है. लोन लेने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • गूगल प्ले स्टोर से CASHe एप इंस्टाल करें.
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके कैश-इ ऐप में Log in करें.
  • अपनी पर्सनल लोन पात्रता मानदंड जानने के लिए अपनी पर्सनल डिटेल भरे.
  • केवाईसी दस्तावेज सबमिट करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और आवेदन करें
  • एक बार आवेदन अप्रूव्ड हो जाने पर, पर्सनल लोन सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर इंटेंट हो जाता है.

केश-इ ऐप से लोन लेने के लिए सेप्स फोटो के साथ में –

STEP🢂 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से कैसे मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 अब App इंस्टॉल होने के बाद अब इस ऐप को ओपन करें.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इसके बाद आपसे कुछ परमीशंस मांगी जाएगी सभी परमीशंस को Allow करें.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 अब आपको अपना cashe ऐप पर गूगल अकाउंट से Log in कर लेना है.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इसके बाद एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज आएगा यहां पर Accept पर क्लिक करें.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 लोन लेने के लिए आपको Get Loan ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इसके बाद आपको अपनी Personal Details यहां पर सबमिट करनी है जैसे

  • Full Name As Pen
  • Mobile Number
  • Email
  • Gender

Cashe app se personal loan kaise le online process


STEP🢂 इसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी यहां पर एंटर करें जैसे

  • Education Qualifications
  • Current Address

STEP🢂 अब आपको अपनी Employment Detalis को एंटर कर लेना है जैसे

  • Employer Name
  • Working Since
  • Net Monthly Salary
  • Designation
Cashe app se personal loan kaise le online process
Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.

STEP🢂 अप लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको बैंकिंग जानकारी यहां पर सबमिट करनी है जैसे

  • Bank Name
  • Account number
  • Confirm account number
  • Ifsc code
Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इसके बाद आपकी क्रेडिट स्कोर के हिसाब से Credit Line ऑफर की जाएगी. यह क्रेडिट लाइन आवेदक के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 अब अपने अनुसार कोई भी एक ऑप्शन चुने जो आपके हिसाब से सूटेबल लगता है.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इसके बाद आपको Loan Amount सिलेक्ट करना है कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं. इसके बाद आप Apply Now पर क्लिक करें.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर एक डिक्लेरेशन फार्म होगा. यहां पर मांगी गई सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपना नाम यहां पर एंटर करके Proceed पर क्लिक करें.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इसके बाद आपके सामने Thank You करके एक मैसेज आ जाता है जहां पर आपको देखने को मिल जाता है कि आपका लोन सक्सेसफुली अप्लाई हो चुका है.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 अब आपका लोन प्रोसेसिंग में चला जाता है जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है आपको ईमेल के माध्यम से नोटिफिकेशन दी जाती है.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 अब आप को फिर से cashe ऐप को ओपन कर लेना है.

STEP🢂 आप लोन सेक्शन में जाकर अपने लोन की वेरिफिकेशन देख सकते हैं. जैसे ही आप के लोन की वेरिफिकेशन कंप्लीट हो जाती है.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इसके बाद आपको एक लोन एग्रीमेंट मिलेगा जिस पर आपको esign करने होंगे.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 साइन करने के लिए आपको nsdl की वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर डालकर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी से वेरीफाई करना है.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 जैसे उपरोक्त सभी जानकारी सबमिट हो जाती है इसके बाद आपका लोन अप्रूव कर दिया जाता है लोन अप्रूव होने के कुछ समय बाद ही आप के बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Cashe app se personal loan kaise le online process

STEP🢂 इस तरीके से आप घर बैठे cashe एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसे पढ़िए

  • newgifico I Need 3000 Rupees Loan Urgently
  • newgifico I Need 2000 Rupees Loan Urgently

नोट: लोन लेते समय आप टर्म्स ऑफ कंडीशन इंटरेस्ट रेट इत्यादि अन्य जानकारी को अवश्य पढ़ ले ताकि भविष्य में आपको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.

CASHe App से कितना लोन मिलेगा?

Cashe App SE KITNA LOAN MILEGA

यदि अभी तक आप यह सोच रहे हैं की CASHe App से कितना लोन मिलेगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं CASHe एक इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है, सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड लोगों को ₹10,00 रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक Personal Loan लिया जा सकता है.

इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. यदि आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आपको लोन राशि तुरंत अप्रूवल होने के बाद बैंक खाते में मिल जाती है.

CASHe Loan Eligibility Criteria Check Online

  1. कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और इनकम का कोई सोर्स उसके पास मौजूद है है तो वह प्ले स्टोर से CASHe App को इंस्टॉल करके Instant Personal Loan प्राप्त कर सकता है.
  2. आवेदक की मासिक आय न्यूनतम ₹12000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. इसके अलावा आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए.
  4. लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट भी होना जरूरी है.

CASHe App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए

कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और इनकम का कोई सोर्स उसके पास मौजूद है है तो वह प्ले स्टोर से CASHe App को इंस्टॉल करके Instant Personal Loan प्राप्त कर सकता है.

  • सेल्फी
  • पैन कार्ड
  • आईडी प्रूफ (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)
  • एड्रेस प्रूफ (कोई 1 – ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड/उपयोगिता बिल)
  • वेतन क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

Note : लोन लेते समय यदि आप आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको जल्द ही लोन अप्रूवल होने की संभावना बन जाती है, क्योंकि आधार स्टेटमेंट लोन आवेदन प्रक्रिया को तेज करता है.

CASHe Loan के बारे में कुछ जरूरी आवश्यक बातें

  1. यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप तुरंत लोन पा सकते हैं
  2. और आप की मासिक इनकम रेगुलर बेस पर आनी चाहिए. अन्यथा यह लोन रिजेक्ट हो सकता है.
  3. लोन रिजेक्ट होने पर आपका Civil Score कम हो सकता है.
  4. कई बार बिना जरूरत के समय पर्सनल लोन लेने पर लोन को चुकाने में दिक्कत हो सकती है तो तभी लोन लेना चाहिए जब आपको सच में इसकी आवश्यकता हो.
  5. लोन लेने का प्रोसेस फास्ट है जहां पर प्रोसेसिंग फीस, इंटरेस्ट रेट ज्यादा है.
  6. भारत की कुछ 80 से भी ज्यादा सिटी में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि आप ग्रामीण इलाके से हैं तो आपको लोन लेने में समस्या उत्पन्न हो सकती है. हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट हो जाए.
  • इसे भी पढ़े
  • 35+ Best Low Cibil Score Loan Apps In India List
  • RBI Approved Loan Apps in India All List
  • Best 15+ Loan App Without Pan Card List

Cashe Loan को कैसे जमा कर सकते हैं?

वर्तमान समय में कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जिनकी सहायता से पर्सनल लोन को भर सकते हैं. यदि CASHe Personal Loan जमा करना चाहते हैं तो आप Paytm, Phonepe, Amazon App, Googlepay ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है.

  • Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App ओपन करें.
  • Step 2. Loan Repayment ऑप्शन को चुने.
  • Step 3. इसके बाद अपना Loan No को सबमिट करें.
  • Step 4. इसके बाद लोन राशि अपने बैंक खाते से कर दें.

Note : Cashe App से भी लोन राशि को भर सकते हैं, यहां पर आपको ड्यू डेट से पहले राशि को भरना होता है अन्यथा आपको कुछ पेनेल्टी चार्ज देने हो सकते हैं.

Cashe App Launches New Loan Product

Cashe App launches new loan products

Buy Now Pay Later with CASHe

CASHe ऐप की मदद से आप Buy Now Pay Later लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं.और इस पे लेटर लोन पर 0% इंटरेस्ट रेट ऑनलाइन शॉपिंग लोन ले सकते हैं. इसके अलावा शॉपिंग लोन का इस्तेमाल जैसे कि अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, बिग बाजार, बिग बास्केट, अपोलो फार्मेसी, उबर और मिंत्रा जैसे प्रमुख ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद आसान ईएमआई में भुगतान भी कर सकते हैं.

CASHe Credit Line: CASHe ऐप से एक बार अप्रूवल मिल जाने के बाद न्यूनतम दस्तावेज पर, इंस्टेंट लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन का इस्तेमाल आपातकालीन स्थिति और ऑनलाइन शॉपिंग की जरूरतों के लिए 1 साल की अवधि के लिए कैसी क्रेडिटलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Cashe Loan Customer Care Number / Customer Support

यदि आपको Cashe App से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है यहां पर आपको 24 घंटे व्हाट्सएप सपोर्ट Bot की सुविधा दी जाती है, जिसके माध्यम से केवल HI मैसेज टाइप करके आप अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.इसके अलावा ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी हुई है.

For loan queries: [email protected]n
Whats App queries : Say “HI” on +91 8097553191

इसे पढ़िए Without Cibil Score Personal Loan App

Cashe लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q1. क्या Cashe एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?

    Ans. हां यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, इसके अलावा इसकी ऑफिशल वेबसाइट भी मौजूद है,आप इसे mca.gov ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही यह मोबाइल एप्लीकेशन लोगों के डाटा को सुरक्षित करने के लिए सभी लेनदेन 128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित रखता है और डेटा सुरक्षित कनेक्शन पर ट्रांसफर किया जाता है.

  2. Q2. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Cashe से लोन मिल सकता है?

    Ans. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो आप Cashe App से लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए. अन्यथा यह लोन आपको नहीं मिलेगा.

  3. Q3. Cashe पर्सनल लोन को 1 साल तक जमा ना करने पर क्या हो सकता है?

    Ans. यदि आप Cashe पर्सनल लोन को 1 साल तक जमा नहीं करते तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. और आप भविष्य में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पर्सनल लोन का फायदा नहीं उठा पाएंगे. आप लोन को समय से जमा करके अधिकतम 3 लाख रुपये तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

  4. Q4. कैशे ऐप के फाउंडर का नाम क्या है

    Ans. कैशे ऐप की स्थापना 2016 में वी. रमन कुमार द्वारा की गई थी, जिनका उद्देश्य देश के उन लोगों को क्रेडिट प्रदान करता है जो पारंपरिक उधार एजेंसियों से क्रेडिट के लिए योग्य नहीं है और जो क्रेडिट के लिए नए है.

इसे पढ़िए बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें?

Bina Cibil Score Ke Personal Loan Kaise Le

Cashe Personal Loan Review

आज के आर्टिकल में मैंने आपको Cashe App Se Personal Loan Kase le? Cashe loan customer care number इसके बारे में बताया है .

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित हुई होगी. यदि आप किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Note : लोन तभी ले जब आपको सच मैं पैसों की जरूरत हो और किसी काम को शुरू करना चाहते हैं, लोन लेने से पहले लोन को जमा करने के बारे में भी सोचे, इसके अलावा लोन लेते वक्त अपनी सूझबूझ का भी इस्तेमाल करें.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

अपना कमेंट/सुझाव दें

  1. Sir mene 11/07/2022 ko loan process Kiya tha loan process me dikha rha he Lekin khohi amount mere account me transfer nahi huva he 6 Day ho Gye aabhi me Kya karu please help me

    Reply
  2. 3 महीने का जो बैंक स्टेटमेंट है वह ऑटोमेटिक लोड हो जाएगा क्या

    Reply
  3. अपने मोबाइल से किसी दूसरे को भी लोन निकाल कर दिया जा सकता है क्या

    Reply
  4. इस लोन में लोन निकालने पर बैंक स्टेटमेंट डिजिटल तरीका से अपलोड हो जाएगा क्या

    Reply

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed