केश इ ऐप से लोन कैसे ले 2023

केश इ ऐप से लोन कैसे ले 2023: CASHe एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म है जो उन लोगों को पर्सनल लोन प्रदान करता है जो पारंपरिक उधार एजेंसियों से लोन लेने के योग्य नहीं थे और और जिनका सिविल स्कोर अच्छा नहीं है.

महंगाई के इस दौर में दैनिक दिनचर्या के खर्चे को पूरा करने के लिए भी लोगों के पास पैसे नहीं है ऐसे में बैंकों से लोन लेना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है क्योंकि वहां पर आपको डाक्यूमेंट्स, बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन फिर भी लोन नहीं मिल पाता है.

तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको CASHe मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे ,इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे , लोन को लेने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है, इसे जुड़ी सभी जानकारी आपको हिंदी भाषा में मिलने वाली है.

CASHe Personal Loan App Kya hai

CASHe Personal Loan App Kya hai

CASHe एक आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से ₹7,000 से ₹4,00,000 तक व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं. यह मोबाइल एप्लीकेशन भारत के सभी शहरों में इंस्टेंट पर्सनल लोन केवल 5 मिनट में प्रदान करती है लेकिन इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

और यह सुरक्षित, तेज, बिना पेपर वर्क के सेल्फ एंप्लॉयड, जॉब करने वाले ,छोटे दुकानदारों इसके माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

यह ऐप 2016 में लांच किया गया है. इसके (Founder & CEO) V.Raman Kumar है. इस ऐप ने 2000 करोड रुपए से भी ज्यादा का लोन नियोजित किया है. इस लोन एप्लीकेशन के पूरी दुनिया में 3 लाख से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है और यह बिना किसी Saliary Slip और बिना किसी Bank Statemant के न्यूनतम दस्तावेज पर लोन को अप्रूव्ड करके इंस्टेंट पर्सनल लोन दे देता है. और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 7 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

CASHe Personal Loan के लिए एलिजिबिलिटी

CASHe व्यक्तिगत ऋण के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • आप भारत के 21 साल से ज्यादा आयु के व्यक्ति होने चाहिए.
  • आपकी मासिक सैलरी ₹20000 से अधिक होनी चाहिए.
  • आपकी सैलरी बैंक अकाउंट में आनी चाहिए.
  • इस लोन को सेल्फ एंप्लॉयड ,नौकरी पैसा करने वाले लोग अप्लाई कर सकते हैं.

Important Document कौन कौन से चाहिए

CASHe App ke liye Important Document

CASHe व्यक्तिगत ऋण प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

  1. सेल्फी
  2. पैन कार्ड
  3. आईडी प्रूफ (कोई भी 1 – ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी,पासपोर्ट,आधार कार्ड)
  4. एड्रेस प्रूफ (कोई 1 – यूटिलिटी बिल, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस )
  5. वेतन क्रेडिट के साथ 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट

ध्यान दें: आधार विवरण ऋण आवेदन प्रक्रिया को तेज करता है है तो इसके लिए हमेशा आधार कार्ड से ऑनलाइन लोन अप्लाई करना चाहिए और लोन अप्लाई करने से पहले Terms Of Conditions को ध्यान से पढ़ ले.

CASHe Personal Loan Kaise le

CASHe Personal Loan kaise le

आइए जानते है कैशे से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से CASHe एप इंस्टाल करें.

Step 2. अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करके कैशे पर्सनल लोन ऐप में Log in करें.

Step 3. अपनी पर्सनल लोन पात्रता मानदंड जानने के लिए अपनी पर्सनल डिटेल भरे.

Step 4. केवाईसी दस्तावेज सबमिट करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और आवेदन करें

Step 5. एक बार आवेदन अप्रूव्ड हो जाने पर, पर्सनल लोन सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर इंटेंट हो जाता है.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

CASHe Personal Loan Par Interest Rate Kitna Lagega

CASHe Personal Loan को लेने के लिए ब्याज दर (27% – 33%) प्रति वर्ष के बीच होती हैं और इसके अलावा आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है|

ध्यान दें: कुछ महत्वपूर्ण बातें

Interest rates: (27% – 33%) प्रति वर्ष.

Processing fee: (1.5% – 3%) लोन राशि पर निर्भर करता है.

Tenure: 3 महीने से 18 महीने तक.

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं कि कितना इंटरेस्ट रेट, कितने समय के लिए लगेगा.

मान लीजिए कोई व्यक्ति पर्सनल लोन के रूप में 3 महीने की समय अवधि के साथ ₹30,000 रुपये के ऋण के लिए, व्यक्तिगत ऋण ब्याज के रूप में ₹2,250 और प्रोसेसिंग फी और जीएसटी (₹ 500 + ₹ 90 = ₹ 590) की ऑनबोर्डिंग फीस , ब्याज दर 30.42% प्रति वर्ष है,तो उसे कुल देय राशि इस प्रकार देनी होगी.

ऋण राशि= ₹30,000

ब्याज राशि= ₹2,250

प्रोसेसिंग फी और जीएसटी = (₹ 500 + ₹ 90 = ₹ 590)

कुल चुकाने योग्य राशि: ऋण राशि + ब्याज = ₹ 30,000 + ₹ 2,250 = ₹ 32,250

मासिक ईएमआई चुकाने योग्य: (ऋण राशि + ब्याज)/(ईएमआई की संख्या) = ₹ 10,000 + ₹ 750 = ₹ 10,750

ध्यान दें: शुल्क, कार्यकाल और ब्याज दर ग्राहक प्रोफ़ाइल के आधार पर भिन्न हो सकती है। कार्यकाल 3 महीने से 18 महीने तक भिन्न होता है.

CASHe Personal Loan कब जमा करना होता है

CASHe Personal Loan kab jama karna hota hai

CASHe लोन राशि की समय 3 महीने से 18 महीने तक होता है जिसके अंतराल आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं. लोन अप्रूव हो जाने पर, यह आपको ₹7,000 से ₹4,00,000 रुपये तक मिल सकता है यह केवल आपके Civil Score पर निर्भर करता है कि आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है.

CASHe Personal Loan कौन कौन ले सकता है

CASHe व्यक्तिगत ऋण को जिसकी आयु 21 साल से ज्यादा है और भारत का नागरिक हैऔर किसी कार्य में कार्यरत है डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा ले सकता है.है इस लोन को आमतौर पर नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार ,सेल्फ एंप्लॉयड आदि लोग अप्लाई करते हैं.

इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le

CASHe App सेफ है या नहीं

CASHe ऐप एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो आपके व्यक्तिगत ऋण आवेदन के लिए दी गई जानकारी को किसी के साथ साझा नहीं करता है और यह मोबाइल एप्लीकेशन RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है. और सभी लेनदेन को 128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित करती है।

क्या आधार कार्ड से लोन ले सकते है

CASHe ऐप से आधार कार्ड के द्वारा लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके अलावा आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक अकाउंट आदि अन्य.

CASHe Personal Loan Kaha Use Kare

CASHe Personal Loan Kaha Use Kare

CASHe लोन का प्रयोग यदि आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है ,या फिर Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, DTH Recharge या किसी भी जरूरत के लिए आप CASHe Instant Personal Loan APP का फायदा ले सकते हैं| यह आपको ₹7,000 से ₹4,00,000 रुपये तक मिल सकता है |

Kya Ghar Bethe Loan Le Sakte Hai

कैशे पर्सनल लोन को घर बैठे डिजिटल प्रोसेस के माध्यम सेअप्लाई कर सकते हैं इसके लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट , बैंक अकाउंट, मोबाइल , इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. इस लोन को आप CASHe मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं.

लोन जमा न करने पे क्या होगा

यदि आप कैशे पर्सनल लोन को बैंक को जमा नहीं करते हो तो कंपनी आपके खिलाफ कानूनी तौर पर कार्रवाई कर सकती है. और यह आपका सिविल स्कोर खराब कर सकती है, जिसे आप भविष्य में बैंक की सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

इसे भी पढ़े > Loan Against Property Loan Kaise Le

Loan Customer Car Number Kyaa Hai

यदि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर ईमेल [email protected] के माध्यम से हल पा सकते हैं जोकि 24/7 उपलब्ध है. कैशे ऐप के कस्टमर केयर से बात करने की सेवा उपलब्ध नहीं है. आप लाइव चैट के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

faq aksar puche jane vale prshan
  1. CASHe लोन की रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं?

    CASHe मोबाइल एप्लीकेशन में आपको रीपेमेंट करने का मेथड देखने को मिल जाता है आप अपनी सुविधा के अनुसार डेबिट कार्ड, UPI (फ़ोन पे, Google पे, आदि), नेटबैंकिंग, या वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं.

  2. CASHe से लोन क्यों लेना चाहिए?

    CASHe ऐप से इसलिए लोन लेना चाहिए जिसके बारे में नीचे बताया गया है.
    यह तेज, सुरक्षित इंस्टेंट लोन प्रोवाइड करता है.
    यह 100% डिजिटल बिना किसी पेपर वर्क के लोन दे देता है.
    लोन लेने के लिए कोई गारंटर या संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है.
    बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं.
    ऐप के माध्यम से एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको CASHe Instant Personal Loan APP से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है.अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये