CashTM App Kya Hai? CashTM App Se Loan Kaise Le? Interest Rate, Eligibility Kya Hai?

CashTM App Se Loan Kaise Le : CashTM एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ₹2000 से लेकर ₹50,000 रुपए का इंस्टेंट लोन पा सकते हैं.

अक्सर लोगों को पैसों की जरूरत होती है लेकिन मुसीबत के समय पैसे मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, किसी से उधार मांगने पर लोग 10 बार सोचते हैं कि हमारे पैसे आएंगे या नहीं आएंगे.

हम आपकी इस समस्या का हल लेकर आए हैं कि कैसे कैशटीएम ऐप से लोन ले सकते हैं, आपको लोन कितना मिलेगा, इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है इससे जुड़ी सभी जानकारियां आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है.

CashTM App Kya Hai?

CashTM App Kya Hai

CashTM एक तेज, सुरक्षित इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके जरिए आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा अप्रूवल मिलने के बाद ₹2000 से लेकर ₹50000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

कैशटीएम राइनो फाइनेंस प्राइवेट कंपनी का ब्रांड है जो RBI और NBFC द्वारा अप्रूव है.

यह भारत के सभी राज्यों में जैसे बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, पुणे, दिल्ली एनसीआर, चित्तूर, इंदौर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और अन्य सभी शहरों में ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं.

यह पूरी तरीके से तेज, सुरक्षित है, यह ऐप 29 Dec 2020 को CashTM द्वारा लांच किया गया है. अभी तक भारत में 50 लाख से ज्यादा इस ऐप के संतुष्ट कस्टमर है, और गूगल प्ले स्टोर पर 3.0 रेटिंग मिला है.

इसे भी पढ़े > Vehicle Loan Kaise Le

CashTM Loan Ke Liye Eligibility Kya Hai?

CashTM Loan Ke Liye Eligibility Kya Hai

CashTM के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

1. आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

2. आपकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और भारत के नागरिक होने चाहिए.

3. आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए.

4. आपके पास आवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.

5. आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.

6. अधिक लोन राशि लेने के लिए आपके पास दो गारंटर होनी चाहिए.

7. आपके पास एक मोबाइल नंबर और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए

8. आप एक Salaried और self-employed होने चाहिए.

ध्यान दें: यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको लोन जल्दी मिल जाएगा अन्यथा यह रिजेक्ट भी हो सकता है.

एक बार लोन अप्रूव हो जाने पर, यह आपको 2,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का 100% ऑनलाइन ऋण सीधे आपके बैंक खाते में देता है.

CashTM Important Document कौन कौन से चाहिए?

CashTM Important Document कौन कौन से चाहिए

CashTM से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार है:

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Employment ID
  • Bank Account & Active Net Banking
  • Mobile No
  • Photograph

ध्यान दें: यह ऐप लोन लेने के लिए अन्य डॉक्यूमेंट की भी मांग कर सकता है

इसे भी पढ़े > Personal Loan Kaise Le

CashTM App Se Loan Kaise Le?

CashTM App Se Loan Kaise Le

आमतौर पर कैशटीएम से सेल्फ एंप्लॉयड पेशेवर, नौकरी करने वाले, न्यूनतम आय वाले परिवार आदि अन्य लोग इस ऐप के द्वारा लोन का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास आवश्यक दस्तावेज, बैंक द्वारा निर्धारित मापदंड होना अनिवार्य है.

कैशटीएम ऐप से लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होता है हम आपको आगे स्टेप बाय स्टेप बताने बताने वाले हैं कि घर बैठे कैसे लोन को अप्लाई कर सकते हैं ताकि आपका लोन रिजेक्ट ना हो.

हां, घर बैठे कैशटीएम पर्सनल लोन को ले सकते हैं जिसके लिए सबसे पहले आपको अप्लाई करना होगा. आइए जानते हैं कि कैसे आप कैशटीएम ऐप से लोन स्टेप बाय स्टेप अप्लाई कर सकते हैं.

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से CashTM ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.

Step 2. Next, अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्टर्ड कर लेना है.

Step 3. अब आपको Apply Now ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है

CashTM App Se Loan Kaise Le step by step process (8)

Step 4. अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ईमेल आईडी आदि अन्य.

CashTM App Se Loan Kaise Le step by step process (7)

Step 5. KYC डॉक्युमेंट, Selfie को अपलोड करें.

CashTM App Se Loan Kaise Le step by step process (6)

Step 6. अपने एड्रेस की डिटेल को सबमिट करें.

CashTM App Se Loan Kaise Le step by step process address detail dale

Step 7. इसके बाद अपनी Employment Verifiation की डिटेल को सबमिट करें.

CashTM App Se Loan Kaise Le step by step process self employeement

Step 8. इसके अलावा वेरिफिकेशन के लिए आपको कोई भी दो मोबाइल नंबर अपने Relation दे देने है जैसे भाई, माता-पिता.

CashTM App Se Loan Kaise Le step by step process contact info dale

ध्यान रखें: आपके पास एक वेरिफिकेशन कॉल आ सकती है जिसमें आपको अपनी सभी जानकारियों सही-सही बतानी है.

Step 9. लोन अप्रूव होने में 15 से 20 दिन का समय लग सकता है तो आपको इंतजार करना होगा

जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है तो आपको अपनी बैंक डिटेल को भरना है और आपको तुरंत लोन आपके बैंक में मिल जाता है.

ध्यान रखें: यह लोन केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो तो यह रिजेक्ट भी हो सकता है.

इसे भी पढ़े > Business Loan Kaise Le

CashTM Loan Par Interest Rate कितना लगेगा

CashTM Loan Par Interest Rate

CashTM ऐप की सहायता से 5000 से अधिक भारतीय शहरों में 2,000 हजार से लेकर 50,000 हजार रुपए तक इंस्टेंट लोन (12% – 24%) Annually ब्याज दर पर ले सकते हैं. इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

CashTM लोन की कुछ महत्वपूर्ण बातें:

ऋण राशि: 2,000 – 50,000

न्यूनतम एपीआर: 12%, अधिकतम एपीआर: 24%

ऋण पर चुकौती अवधि: 3 से 12 महीने

पर्सनल लोन ऐप पर प्रोसेसिंग शुल्क: 250 रुपये से 500 रुपये

इंटरेस्ट रेट पता करें

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए कोई व्यक्ति 12 महीनों की समय अवधि के साथ 10,000 रुपये के ऋण के लिए, ₹1,004 ब्याज के रूप में देता है, तो उसे कुल देय राशि इस प्रकार देनी होगी.

ब्याज =₹1,004

प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी = ₹400

मासिक EMI=₹917

ऋण की कुल लागत (सभी लागू शुल्क सहित) = प्रोसेसिंग फीस + ब्याज राशि + मूलधन
= ₹400 + 1,004 + ₹10,000 = ₹11404

ध्यान दें: ऋण लेने से पहले वार्षिक ब्याज दर और प्रोसेसिंग जरूर चेक कर ले. EMI कैलकुलेटर की सहायता से ब्याज दर के बारे में बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le

CashTM Loan कब जमा करना होता है?

कैशटीएम लोन राशि की समय अवधि 3 से 12 महीनों की होती है जिसके अंतराल आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं.

लोन अप्रूव हो जाने पर, यह आपको 50,000 रुपये तक मिल सकता है यह केवल आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है.

CashTM loan कौन कौन ले सकता है?

CashTM loan kaun kaun le sakta hai

कैशटीएम लोन को जिसकी आयु 21 साल से ज्यादा है और भारत का नागरिक है इस लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. चाहे फिर आप एक स्टूडेंट हो, या फिर आप जॉब करते हो आदि अन्य सभी लोग इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आमतौर पर कैशटीएम से सेल्फ एंप्लॉयड पेशेवर, न्यूनतम आय वाले लोग आदि अन्य अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए इस लोन का फायदा उठा सकते हैं, जिसके लिए आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

  1. CashTM App सेफ है या नहीं?

    हां, कैशटीएम ऐप एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जो आपके द्वारा अपने व्यक्तिगत ऋण आवेदन के लिए साझा किया गया कोई भी डेटा आपकी सहमति के बिना किसी के साथ साझा नहीं करता है. यह आपकी जानकारी को हर समय सुरक्षित रखने के लिए एन्क्रिप्शन और सूचना सुरक्षा उपायों को नियोजित करता है.

  2. CashTM क्या आधार कार्ड से लोन ले सकते है?

    हां, कैशटीएम ऐप से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके अलावा आपके पास अन्य आवश्यक डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए.

  3. Castm लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?

    कैशटीएम लोन राशि का प्रयोग व्यक्तिगत जरूरतों, मेडिकल इमरजेंसी, यात्रा, DTH, मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल, कार, बाइक की EMIs भरने आदि अन्य कामों के लिए पर्सनल लोन के रूप में एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.

  4. CASTM लोन जमा न करने पे क्या होगा?

    यदि आप लोन राशि को जमा नहीं करते हो तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है. और भविष्य में आप कभी आप बैंक से लोन राशि का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

CashTM Customer Car Number Kyaa Hai

अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ईमेल कर सकते हैं या फिर अधिक जानकारी के लिए कैशटीएम ऐप से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है

Customer Email: [email protected]

CustomerMobile: +91-9911933616

Address: 336 Phase IV, Udyog Vihar, Sector 19, Gurugram, Haryana 122001

Conclusion: उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें मैंने आपको CashTM APP से जुड़ी जानकारी के बारे में बताया है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment