Catholic Syrian बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें? आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें, डॉक्यूमेंट, योग्यता शर्ते क्या हैं

अगर आपको किसी भी जरूरत के लिए पैसों की आवश्यकता है तो कैथोलिक सीरियन बैंक का पर्सनल लोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह लोन 50 हजार रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक की राशि में उपलब्ध है, और इसकी ब्याज दरें 12% से शुरू होती हैं।

इस पोस्ट में, हम आपको कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक सभी जानकारी प्रदान करेंगे। हम आपको बताएंगे कि यह लोन क्या है, इसके लिए पात्रता क्या है, आवश्यक दस्तावेज क्या हैं, आवेदन प्रक्रिया क्या है, ब्याज दरें क्या हैं, और लोन का भुगतान कैसे किया जाता है।

तो, अगर आप कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं। 

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

कैथोलिक सीरियन पर्सनल लोन क्या है?

Catholic Syrian bank se personal loan kaise le hindi

कैथोलिक सीरियन पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है जिसे अपनी किसी भी पर्सनल जरूरत के लिए लिया जा सकता है। आप शादी विवाह के कार्यों के लिए इस लोन को ले सकते हैं, घर को बनाने के लिए इस लोन का उपयोग किया जा सकता है।

नई बाइक खरीदने के लिए इस लोन को लिया जा सकता है। किसी का कर चुकाने के लिए इस लोन का उपयोग किया जा सकता है या फिर किसी भी तरह का बिल पेमेंट करने के लिए भी इस लोन का उपयोग किया जा सकता है।

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन का उपयोग आप किसी आपातकालीन स्थिति से बाहर निकालने के लिए भी इस लोन का उपयोग कर सकते हैं।

कैथोलिक सीरियन बैंक भारत के केरल राज्य के एक छोटे से शहर त्रिशूर में स्थित है। यह बैंक अपनी 561 बैंकिंग शाखाएं और 391 से अधिक एटीएम मशीन के माध्यम से बैंकिंग सुविधा प्रदान करता है। इस बैंक की अधिकतर शाखाएं ग्रामीण और अर्धकृत शहरी इलाकों में मौजूद है।

सीएसबी बैंक भारत के टॉप क्लास बैंकों की श्रेणी में आता है। इस बैंक की 16 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेश में ब्रांच उपलब्ध है। इस बैंक के 75% से अधिक कस्टमर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से आते हैं।

अगर आप किसी ग्रामीण इलाके से है और आपके नजदीकी इस बैंक की ब्रांच है तो फिर आप अपनी ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन का आवेदन फॉर्म (Application Form) भरने के बाद यहां से 50 हजार रुपये तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

सीएसईबी बैंक पर्सनल लोन- वर्ष 2024

सीएसईबी पर्सनल लोन से जुड़ी मुख्य जानकारी नीचे सारणी में दी गई है जो कि इस प्रकार है: 

पैरामीटरडिटेल
बैंक का नामकैथोलिक सीरियन बैंक (CSB Bank)
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
उद्देश्यआवेदक व्यक्ति की पर्सनल जरूरत को पूरा करना है
एंप्लॉयमेंट स्टेटससैलरीड पर्सन ओर सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति
ब्याज दर12% – 19% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि पर 1%
लोन अवधि12 महीने से 60 महीने तक
लोन राशिन्यूनतम 50 हजार रुपये, अधिकतम 25 लाख रुपए तक
लोन आवेदन करने का प्रोसेसऑनलाइन और ऑफलाइन

ध्यान दें: टेबल में मौजूद जानकारी कैथोलिक सीरियल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को डिपलाई रिसर्च करने और कुछ ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म पर रिसर्च करने के बाद दी गई है।

कैथोलिक सीरियल बैंक से लोन लेने के फायदे

किसी भी इमरजेंसी में आपको पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो ऐसे में आप कैथोलिक सीरियन बैंक से परेशानी मुक्त एप्लीकेशन फॉर्म प्रक्रिया के माध्यम से पैसा उधार ले सकते हैं इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के कुछ फायदे इस प्रकार है

  • यह बैंक आपको आसान एप्लीकेशन प्रोसेस के माध्यम से लोन दे देता है।
  • न्यूनतम दस्तावेज पर यहां पर लोन लिया जा सकता है
  • पर्सनल लोन पर लगने वाला ब्याज काफी कम होता है
  • लोन को जमा करने के लिए 5 सालों का समय दिया जाता है। 

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता

कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए, आवेदक को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा:

  1. आवेदक व्यक्ति एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  3. आवेदक व्यक्ति को न्यूनतम 3 वर्ष का वर्क एक्सपीरियंस किसी ट्रस्टेड कंपनी का कर्मचारी होना चाहिए।
  4. न्यूनतम मासिक आय ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए।
  5. कम से कम एक व्यक्ति की व्यक्ति गारंटी,जो आवेदक के पति या पत्नी हो सकते हैं।
  6. एक आवेदक को आय के नियमित स्रोत के साथ नौकरीपेशा/सेल्फ-एम्प्लॉयड होना चाहिए।
  7. आवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  8. आवेदक को अपने आय का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा। आय प्रमाण के रूप में,सैलरी स्लिप,बैंक स्टेटमेंट,आयकर रिटर्न, बिजनेस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का उपयोग किया जा सकता है।
  9. आवेदक व्यक्ति के पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए।
  10. लोन राशि प्राप्त करने के लिए किसी भी बैंक का एक एक्टिव बैंक खाता भी मौजूद होना चाहिए।
  11. अपनी सभी डिटेल को वेरीफाई करने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास में आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का होना भी जरूरी है।

यदि आप ऊपर बताई गई सभी टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो कर रहे हैं तो फिर आप अपने नजदीकी सीएसबी बैंक की ब्रांच में जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं। यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर बैंक आपको लोन ऑफर दे देगा और फिर आपको यहां से लोन मिल जाएगा।

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

सीएसबी बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति को निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी यह डॉक्यूमेंट आवेदक व्यक्ति के अपॉइंटमेंट स्टेटस पर निर्भर करते हैं जो कि इस प्रकार है: 

1. अगर आवेदक व्यक्ति जॉब कर रहा है

यदि आवेदक व्यक्ति किसी ट्रस्टेड कंपनी में जॉब करता है तो ऐसे में उसे सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने होंगे: 

  1. हाथ से भरा हुआ पर्सनल लोन का एप्लीकेशन फॉर्म
  2. केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे, आधार कार्ड,पैन कार्ड,वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग, नरेगा जॉब कार्ड (एक)
  3. पिछले 3 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट
  4. पिछले 6 महीने की अच्छी बैंक पासबुक एंट्री
  5. लेटेस्ट 3 महीने का सैलरी स्लिप
  6. अगर आवेदक आईटीआर फाइल भरता है तो ऐसे में आईटीआर स्लिप दे सकता है।
  7. पूर्ण सेवा अवधि का प्रमाण
  8. प्रोसेसिंग फीस चेक
  9. वेतन संवितरण प्राधिकारी से वचनपत्र

नोट : बैंक अपनी नियमानुसार आवेदक व्यक्ति से काम या ज्यादा डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है, इसलिए अपने पास पहले से सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले और इसके बाद ही लोन आवेदन करें ऐसा करने पर आपका लोन रिजेक्ट नहीं होगा और आपको लोन मिलने में भी सुविधा होगी।

2. अगर आवेदक व्यक्ति सेल्फ एंप्लॉयड हो

यदि आवेदक व्यक्ति अपना खुद का रोजगार करता है या आवेदक व्यक्ति की खुद की कोई शॉप है या किसी भी तरह का वह काम करता है तो ऐसे में आवेदक व्यक्ति को सीएसबी बैंक (Csb Bank ) से पर्सनल लोन पर प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

  1. केवाईसी डॉक्युमेंट्स: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट (कोई एक)
  2. एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स : इलेक्ट्रिसिटी बिल, हाउस टैक्स की रसीद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट इस्तेमाल किया जा सकता है।
  3. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  4. प्रोसेसिंग फीस चेक
  5. अगर आवेदक आईटीआर फाइल भरता है तो ऐसे में आईटीआर स्लिप दे सकता है। इसके अलावा Form 16 का भी उपयोग किया जा सकता है।

यदि आपके पास में ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप कैथोलिक सीरियल बैंक से पर्सनल लोन का आवेदन दे सकते हैं। बैंक अपने टर्म ऑफ कंडीशन के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की भी मांग कर सकता है इसलिए अपने पास पहले से सभी डॉक्यूमेंट तैयार कर ले। 

बैंक अपनी शर्तों के अनुसार इन डॉक्यूमेंट में से कम डॉक्यूमेंट की भी मांग कर सकता है इस बात का अवश्य ध्यान रखें।

Catholic Syrian Bank Personal Loan EMI Calculator

सीएसबी बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर की मदद से आप मंथली इंस्टॉलमेंट निकाल सकते हैं. इस टूल का उपयोग करना बहुत ही सिंपल है। आपको सिर्फ अपने लोन की राशि, ब्याज दर और अवधी (कार्यकाल) को इसमें डालना होता है, और बदले में ये आपको आपके बताये हुआ लोन की राशि के ईएमआई बता देगा। 

निम्नलिखित EMI कैलकुलेटर का उपयोग करके आप अपने लोन की किस्त निकाल सकते हैं: 

ईएमआई कैलकुलेटर

MonthPrincipal Paid (A)Interest Paid (B)Total Amount Paid (A+B)Outstanding Loan Amount
1st MonthRs.7,812Rs.1,167Rs.8,979Rs.92,188
2nd MonthRs.7,903Rs.1,076Rs.8,979Rs.84,285
3rd MonthRs.7,995Rs.983Rs.8,978Rs.76,289
4th MonthRs.8,089Rs.890Rs.8,979Rs.68,201
5th MonthRs.8,183Rs.796Rs.8,979Rs.60,018
6th MonthRs.8,279Rs.700Rs.8,979Rs.51,739
7th MonthRs.8,375Rs.604Rs.8,979Rs.43,364
8th MonthRs.8,473Rs.506Rs.8,979Rs.34,891
9th MonthRs.8,572Rs.407Rs.8,979Rs.26,320
10th MonthRs.8,672Rs.307Rs.8,979Rs.17,648
11th MonthRs.8,773Rs.206Rs.8,979Rs.8,875
12th MonthRs.8,875Rs.104Rs.8,979Rs.0

Csb Bank Se Personal Loan Kaise Le 

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए, कैथोलिक सीरियन बैंक की वेबसाइट पर जाएं या अपने निकटतम शाखा में जाएं। पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म को भर अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करें अपनी एलिजिबिलिटी को चेक करें, यदि आप लोन लेने के लिए योग्य होंगे तो फिर आपको यहां से लोन मिल जाएगा.

कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन आवेदन करने का प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों है। लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं।

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल आवेदन ऑनलाइन

निम्निलिखित तरीके का पालन करके आप सीएसईबी बैंक पर्सनल लोन (Personal Loan) के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं: 

स्टेप 1: सबसे पहले सीएसबी बैंक (CSB Bank) की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.

CSB se personal loan kaise le step by step process

स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद मेनू सेक्शन पर क्लिक करेंगे, और फिर LOANS पर टैप करेंगे.

CSB se personal loan kaise le step by step process

स्टेप 3: इसके बाद Apply for loan से Small Business Loan पर क्लिक करेंगे.

CSB se personal loan kaise le step by step process

स्टेप 4: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर लोन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म होगा, अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी जानकारी भरेंगे जैसे की

  • Name 
  • Mobile Number 
  • Email ID
  • Loan Amount
  • City
  • State
CSB se personal loan kaise le step by step process

ध्यान दें: यदि आप तमिलनाडु और केरल से अलग अन्य स्टेट में रहते हैं तो ऐसे में Other ऑप्शन को चुने.

स्टेप 5: फाइनली, अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा जिसके लिए Enquiry Now वाले बटन पर क्लिक करेंगे.

CSB se personal loan kaise le step by step process

स्टेप 6: अगले पेज पर आपको Your details have been submitted successfully का मैसेज होगा और बैंक के अधिकारी अब आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे और इस लोन के बारे में जानकारी देंगे. 

CSB se personal loan kaise le step by step process

इस प्रकार से आप सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं।

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल आवेदन ऑफलाइन

कैथोलिक सीरियन बैंक से ऑफलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

स्टेप 1: अपने निकटतम कैथोलिक सीरियन बैंक शाखा पर जाएं.

स्टेप 2: बैंक शाखा के मैनेजर से पर्सनल लोन लेने के बारे में जानकारी प्राप्त करें.

स्टेप 3: अगर आप लोन लेने के लिए इच्छुक है तो ऐसे में बैंक मैनेजर से एप्लीकेशन फॉर्म लेने की बात करें.

स्टेप 4: अब सीएसईबी बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट को इसके साथ अटेस्टेड करें.

स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म को भरने और डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करने के बाद ब्रांच में जमा कर दे.

स्टेप 6: अब बैंक आपके सभी डॉक्यूमेंट और आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल को वेरीफाई करेगा.

स्टेप 7: यदि आप लोन लेने के लिए योग्य पाए जाते हैं तो बैंक कुछ टर्म ऑफ कंडीशन के बारे में आपको बताया और फिर आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर देगा.

इस प्रकार से आप अपने नजदीकी कैथोलिक सीरियन बैंक की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन पर्सनल लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भर के आवेदन कर सकते हैं।

नोट : सीएसबी बैंक पर्सनल लोन के साथ आप अपनी जरूरतें को पूरा करने के लिए आसनी से लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक के नियम और शर्तें होती हैं इसलिए,लोन ऑफिसर से विस्तार से जानकारी प्राप्त करें और अपनेऑदस्तावेज को सही तरीके से तैयार करें। बैंक के संपर्क में रहे और आपको पर्सनल लोन अवश्य मिलेगा।

Csb Bank Personal Loan Eligibility Check 

सीएसबी बैंक पर्सनल लोन की एलिजिबिलिटी चेक करने का प्रक्रिया बहुत ही सिंपल है। अगर आप किसी ट्रस्टेड फार्म में काम कर रहे है और आप हर महीने अच्छा वेतन प्राप्त कर रहे हैं तो ऐसे में आप इस बैंक से कम ब्याज दर पर अधिकतम लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन पाने की आपकी योग्यता की जांच के लिए इस उदाहरण से समझ सकते हैं।

मान लीजिए आपका नाम राहुल शर्मा है और आपकी किसी प्रसिद्ध कंपनी में ₹50000 प्रति माह सैलरी है। आपका रोजगार आईटी प्रोफेशन में है और आपको 5 साल का एक्सपीरियंस भी है। आपका क्रेडिट स्कोर 780 है और आपको ₹200000 का लोन आवेदन करना है।

तो आपके पर्सनल लोन की योग्यता की जांच निम्नलिखित जरूर को देखते हुए की जाएगी: 

आयुक्या आप 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच के हैं? (हां/नहीं)
राष्ट्रीयताक्या आप भारत के नागरिक हैं?(हां/नहीं)
आयक्या आपकी न्यूनतम मासिक आय ₹25,000 है?(हां/नहीं)
रोजगारक्या आप स्थायी रूप से नियोजित हैं और पिछले 2 साल से एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं?(हां/नहीं)
क्रेडिट स्कोरक्या आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर है?(हां/नहीं)

जैसे कि आप ऊपर दिए गए राहुल के उदाहरण से समझ सकते हैं कि राहुल इन सभी टर्म ऑफ कंडीशन को फुलफिल कर रहा है जिसे आप नीचे दी गई टेबल से अच्छे से समझ पाएंगे: :

पैरामीटरजानकारी
आयु30 वर्ष (हां)
राष्ट्रीयताभारतीय (हां)
आय₹50,000 (हां)
रोजगारस्थायी रूप से नियोजित, 5 साल का अनुभव (हां)
क्रेडिट स्कोर780 (हां)

2. इसके बाद डॉक्यूमेंट की जांच करें

अब आपके पास में आधार कार्ड है, पैन कार्ड है, 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी है और 6 महीने का बैंक सैलरी स्लिप भी है तो ऐसे में आप इस क्राइटेरिया को भी फुलफिल कर रहे हो।

3. इसके बाद लोन EMI उपयोग करें:

राहुल ने लोन कैलकुलेटर का उपयोग किया और पाया कि वह ₹2 लाख के लोन के लिए पात्र है, जिसकी ब्याज दर 13.5% और ईएमआई ₹4,997 है।

ध्यान दें: यह केवल एक उदाहरण है और आपकी वास्तविक योग्यता कई कारकों पर निर्भर करेगी, जैसे आपकी विशिष्ट वित्तीय स्थिति और बैंक की वर्तमान टर्म्स ऑफ़ कंडीशन। लोन के लिए आवेदन करने से पहले बैंक से संपर्क करना और अपनी पात्रता की पुष्टि करना हमेशा सर्वोत्तम होता है।

Catholic Syrian Bank Personal Loan Interest Rates

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज 12% से शुरू होकर 19% प्रतिवर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर होती है। इस लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी फाइनेंशियल जरूरत को पूरा करने के लिए कर सकते हैं जैसे की विवाह, वेकेशन या फिर किसी का कर चुकाने के लिए यहां पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन आप अपने सकल मासिक वेतन (gross monthly wage) का 10 गुना तक उधार ले सकते हैं और इसे 60 महीने या उससे कम समय में हर महीने मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। 

पैरामीटरजानकारी
इंटरेस्ट रेट12% – 19% प्रतिवर्ष
लोन राशिआवेदक व्यक्ति अपनी ग्रास मंथली वेतन का 10 गुना तक लोन ले सकता है।

सीएसईबी बैंक पर्सनल लोन की अन्य बैंक के साथ तुलना

अगर आप सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन लेने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आपको अन्य बैंकों के साथ इस लोन की तुलना भी कर लेनी चाहिए। यहां पर मैंने कुछ बैंकों के साथ इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन की तुलना की है जिसे आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं। 

निम्नलिखित बैंकों की ब्याज दरें कुछ इस प्रकार है: 

बैंक का नामब्याज दरें (प्रति वर्ष)
कैथोलिक सीरियन बैंक12% – 19% प्रतिवर्ष से शुरू
एक्सिस बैंक10.49% प्रतिवर्ष से शुरू
बंधन बैंक15.90% – 20.75% प्रतिवर्ष से शुरू
एसबीआई बैंक8.75% प्रतिवर्ष से शुरू
एचडीएफसी बैंक10% – 35% प्रतिवर्ष से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक8.90% प्रतिवर्ष से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% प्रतिवर्ष से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया8.90% प्रतिवर्ष से शुरू
इंडियन बैंक12.40% प्रतिवर्ष से शुरू

नोट: टेबल में दी गई जानकारी वर्तमान समय में बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को चेक करने के बाद दी गई है, इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं, भविष्य में इसमें बदलाव हो सकता है।

Catholic Syrian Bank Personal Loan Fees And Charges 

सीएसबी बैंक पर्सनल लोन लेने पर जो जो फीस और चार्जेस लगेंगे यहां पर मैंने उनके बारे में बताया हुआ है.

Schedule of chargesFee
Documentation feeUp to Rs.1 lakh: Rs.100
Between Rs.1 lakh and Rs.10 lakh: Rs.300
Above Rs.10 lakh: Rs.500
Service chargeRs.10 to Rs.175

सीएसबी बैंक पर्सनल लोन कितने दिनों के लिए लिया जा सकता है?

कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन को 12 महीने से लेकर 60 महीने के लिए लिए जा सकता है. इस लोन को आप हर महीने मंथली इंस्टॉलमेंट में जमा कर सकते हैं. ईएमआई में प्रस्तावित ईएमआई सहित कुल कटौती आवेदक के ग्रॉस मंथली सैलेरी का 50% से अधिक नहीं होनी चाहिए। 

सीएसबी बैंक लोन को जमा आप अपने नजदीकी ब्रांच से कर सकते हैं या फिर आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी लोन की रीपेमेंट कर पाएंगे. आप चाहे तो पेमेंट एप्लीकेशन जैसे Google Pay,Phonepe, Paytm, इत्यादि अन्य एप्लीकेशन के माध्यम से भी यूपीआई से कर पाएंगे.

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन कितना लिया जा सकता है? 

सीएसबी बैंक से न्यूनतम ₹50000 और अधिकतम 25 लख रुपए तक का लिया जा सकता है. इसके अलावा यदि आप बिजनेस लोन लेते हैं तो 10 लाख रुपए तक का लोन यहां पर लिया जा सकता है। यहां पर दिए जाने वाला लोन आपकी मासिक सैलरी, क्रेडिट स्कोर, कंपनी के स्टेटस, अपॉइंटमेंट स्टेटस, भुगतान ईएमआई इतिहास पर निर्भर करता है। 

CSB Bank Personal Loan Interest Rates को प्रभावित करने वाले कारक

अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में ब्याज दर को प्रभावित करने वाले कारक कुछ यह हो सकते हैं, इसके बारे में आपको जानना जरूरी है यदि आप पर्सनल लोन ले रहे हो। 

Credit Score: पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए सबसे अहम है आपका सिबिल स्कोर का अच्छा होना। जिन लोगों का  क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है, उन्हें कम ब्याज दरों पर पर्सनल लोन मिलेगा, जबकि खराब क्रेडिट स्कोर वाले लोग अधिकतम ब्याज पर लेने की उम्मीद कर सकते हैं या फिर उनका लोन रिजेक्ट भी हो सकता है।

Loan Tenure : अगर आप पर्सनल लोन को एक लंबी अवधि के लिए लेते हैं तो कम ब्याज दर की अपेक्षा की जा सकती है लेकिन लंबी अवधि में भुगतान किया गया ब्याज अधिक होगा इसी तरह यदि आप एक छोटी लोन अवधि चुनते हैं तो आपका उच्च ब्याज दर अधिक होगा इसलिए अपने पर्सनल लोन के लिए सही लोन अवधि को चुने। 

Ability to repay loan : अगर आप बैंक द्वारा निर्धारित न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं तो ऐसे में आपको लोन मिलने के चांस होते हैं। इसलिए, बैंक आपको प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर व्यक्तिगत ऋण प्रदान करेगा। यदि आप कम ऋण-से-आय अनुपात बनाए रखते हैं, तो बैंक आपको कम ब्याज दर की पेशकश कर सकता है।

Existing customer : अगर आप बैंक के मौजूदा कस्टमर है तो फिर आप अपनी बैंक से आकर्षक ब्याज दरों पर तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं इसलिए ऐसे बैंक को छूने जहां से आपको लोन ऑफर सबसे अधिक मिल पाए।

सीएसबी बैंक से लोन लेना कैसा रहेगा?

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन लेना बहुत ही बढ़िया रहेगा क्योंकि इस बैंक की देश के शहरी और ग्रामीण दोनों हिस्सों में बैंक ब्रांच मौजूद है जहां से आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं यह एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है जहां पर लोन मिलने के चांस भी आपको ज्यादा होते हैं।

कैथोलिक सीरियन बैंक आपके लिए कैसा रहेगा यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए इन पॉइंट्स पर गौर कर सकते हो.

  1. इस बैंक से आप पर्सनल लोन 60 महीना की ईएमआई प्लान के साथ चुन सकते हैं
  2. इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन का उपयोग आप कहीं पर भी कर सकते हैं,लोन का उपयोग करने पर कोई भी प्रतिबंध नहीं है।
  3. न्यूनतम दस्तावेज के साथ इस बैंक से लोन लिया जा सकता है।
  4. अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद यहां से लोन मिल सकता है
  5. कैथोलिक सीरियन बैंक की अधिकतर ब्रांच ग्रामीण इलाकों में मौजूद है इसलिए अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा नहीं है तब भी आप यहां से लोन ले पाएंगे.
  6. यह बैंक पर्सनल लोन के अलावा इन्वेस्टमेंट, सेविंग अकाउंट, एफडी जैसी सुविधाएं भी प्रदान करता है।
  7. सीएसबी बैंक अपने कस्टमर को कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध करवाता है जहां पर आप अपनी कोई भी समस्या तुरंत समाधान के साथ लिया जा सकता है।

कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए कैसा रहेगा, ये सिर्फ आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप इस लोन को समय पर जमा कर पा रहे हैं या फिर नहीं।

Csb Bank customer care number 

सीएसबी बैंक कस्टमर केयर के नंबर नीचे दिए हुए हैं जिस पर आप कभी भी किसी भी समय कॉल कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल यहां से प्राप्त कर सकते हैं, सीएसबी बैंक कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार है: 

Sr NoCONNECT WITH US ON
11800-266-9090
2+91 0422-6612300
3+91 0422-2228422

DigiSaathi 24×7 Toll Free Helpline No.s : 1800-891-3333 / 14431

Email : [email protected]

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

कैथोलिक सीरियन बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

अगर आप कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस लोन के लिए आवेदन करना होगा, इस लोन को आवेदन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए। लोन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां से एप्लीकेशन फॉर्म भर के इस लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।

कैथोलिक सीरियन बैंक से लोन कैसे मिलेगा?

कैथोलिक सीरियन बैंक से लोन आपके बैंक खाते में मिलेगा। लोन लेने के लिए आपको पहले अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बैंक में जाकर चेक करनी होगी, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो फिर आपको लोन आपके दिए गए बैंक खाते में मिलेगा।

सीएसईबी पर्सनल लोन कैसा लोन है?

सीएसईबी पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड लोन है जिसे आप अपने किसी भी जरूरत में बैंक से ले सकते हैं। इस लोन को लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। यह लोन तुरंत अप्रूवल हो जाता है।

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन कौन-कौन ले सकता है ?

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन जॉब करने वाला व्यक्ति और सैलरी एंप्लॉय व्यक्ति दोनों कर सकते हैं। अगर आप जॉब कर रहे हैं तो ऐसे में आपको किसी प्रसिद्ध कंपनी में काम से कम 3 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

अगर मेरी सैलरी ₹25000 है क्या मुझे इस बैंक से लोन मिल पाएगा?

जी हां अगर आपकी सैलरी ₹25000 प्रति महीना है तो फिर आप यहां से लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर और मासिक आमदनी चेक की जाएगी, इसके अलावा आपके पिछले बैंकिंग रिकॉर्ड को भी चेक किया जाएगा, ये बैंक के टर्म ऑफ कंडीशन पर ही निर्भर करेगा.

कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या कोई गारंटी देनी होगी?

जी हां अगर आप कैथोलिक सीरियन बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको एक व्यक्ति की गारंटी देनी होगी वह व्यक्ति आपका पति हो सकता है पिताजी हो सकता है या फिर कोई अन्य फैमिली का सदस्य भी हो सकता है जो अभी लोन को चुकाने के लिए सक्षम हो। 

मुझे सैलरी बैंक खाते में नहीं मिलती तो क्या मैं यहां से लोन ले सकता हूं?

अगर आपको सैलरी बैंक खाते में नहीं मिलती तो ऐसे में आपको सबसे पहले इस बैंक के मैनेजर से बात करनी होगी. यह सिर्फ बैंक की टर्म ऑफ कंडीशन पर ही निर्भर करेगा की आपको लोन मिलेगा या फिर नहीं.

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए क्या कोई सिक्योरिटी देनी होगी? 

जी हां, लोन लेने के लिए यहां पर आपको सिक्योरिटी देने की आवश्यकता पड़ सकती है, लोन की राशि 10 लाख रुपये या उसे कम होने की स्थिति में: House plot/prime commercial plot, 50% मार्जिन के साथ, जहां पर बिल्डिंग हो या ना हो। लोन की राशि 10 लाख रुपये से अधिक होने की स्थिति में: Residential property/prime commercial Property, 50% मार्जिन के साथ, जहां पर बिल्डिंग हो सिक्योरिटी के तौर पर देनी हो सकती है। 

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 58 वर्ष से कम होनी चाहिए.

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन किन-किन को मिल सकता है?

सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन हर भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है और 58 वर्ष से कम है। इस बैंक से लोन जॉब करने वाले व्यक्ति खुद का कोई रोजगार करने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। चाहे आप स्टूडेंट हो ,हाउसवाइफ हो,तब भी यहां से लोन आवेदन किया जा सकता है।

क्या सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है?

जी हां सीएसबी बैंक से पर्सनल लोन लेना पूरी तरीके से सुरक्षित है क्योंकि यह बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करता है इसके अलावा रिजर्व बैंक आफ इंडिया की प्राइवेट लिस्ट में तीसरे नंबर पर है इस बैंक से लोन लेना पूरी तरीके से सुरक्षित है इसके अलावा यह बैंक DICGC के द्वारा भी सर्टिफाइड है. 

अगर मैं सीएसबी बैंक से लोन लेकर जमा ना करूं तो क्या होगा?

अगर आप ऐसा करेंगे तो ऐसे में आपको भविष्य में कभी भी लोन नहीं मिल पाएगा। यदि फिर भी आप लोन को जमा पर नहीं कर पाए तो ऐसे में आपको लेट पेमेंट फीस देनी हो सकती है। बैंक वाले आपके घर पर आ सकते हैं और आपको लोन जमा करने के लिए बोल सकते हैं। लोन समय पर जमा ना करने पर आपका सिबिल स्कोर बहुत ज्यादा खराब हो सकता है। 

सीएसबी बैंक क्या ऑनलाइन लोन देता है? 

जी नहीं सीएसबी बैंक से ऑनलाइन लोन नहीं लिया जा सकता लोन लेने के लिए आपको इसकी ब्रांच में जाना होगा और वहीं से लोन आवेदन करना होगा तभी आपको लोन मिल पाएगा वैसे स्मॉल बिजनेस लोन यहां से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

सीएसबी बैंक से कितने तरह का लोन लिया जा सकता है?

सीएसबी बैंक से तीन तरह का लोन लिया जा सकता है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते हैं.
1. CSB Salary Plus
2. CSB Easy Cash
3. CASY MITHRA – A PERSONAL LOAN SCHEME FOR INDIVIDUALS

सीएसबी बैंक से लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

सीएसबी बैंक से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.

कैथोलिक सीरियन बैंक मेरे क्रेडिट स्कोर की जांच करेगा?

जी हां, बैंक आपके क्रेडिट स्कोर की जांच करेगा यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो संभावना है कि आपके यहां पर उचित ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा।

कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं 

यदि आप कैथोलिक सीरियन बैंक से अपने पर्सनल लोन की स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो आप इसकी निकटतम शाखा में जा सकते हैं। बैंक के अधिकारी आपके Personal Loan आवेदन  की स्थिति का पता लगाएंगे और आपके एप्लीकेशन फॉर्म संख्या और मोबाइल नंबर प्रदान करने के बाद आपको इसकी जानकारी देंगे।

यदि मेरे पास कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन पर कोई प्रश्न है तो मैं किससे संपर्क करूं?

किसी भी बैंकिंग या ऋण संबंधी प्रश्न के लिए, आप कैथोलिक सीरियन बैंक पर्सनल लोन ग्राहक सेवा टोल-फ्री नंबर 1800-266-9090 पर कॉल कर सकते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप 0422-2228422 और 0422-6612300 नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं, लेकिन शुल्क लागू होगा।

निष्कर्ष

इस ब्लॉक पोस्ट में मैंने आपको Csb Bank Personal loan लेने का कंपलीट प्रोसेस बताया है, उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट रही होगी.

अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.

हम इस वेबसाइट पर आपको बहुत ज्यादा रिसर्च करने और ट्रस्टेड वेबसाइट को एनालाइज करने के बाद जानकारी देते हैं इसलिए आप सभी से रिक्वेस्ट है कि आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको बेहतर जानकारी मिल सके। अगर आप किसी टॉपिक पर पोस्ट चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें।

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment