सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सेविंग बैंक अकाउंट ओपनिंग: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे Central Bank Of India की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें, वेबसाइट के होमपेज से Open Account Through Video Kyc पर क्लिक करें, इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरें. सभी जानकारी भर जाने के बाद इस Application Form को सबमिट करें. इसके बाद Video Kyc कंप्लीट करें, वीडियो केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपका अकाउंट ओपन कर दिया जाता है.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Central Bank Of India Zero Balance Account ओपन करने का स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताएंगे. इसके अलावा इस सेविंग अकाउंट को खोलने के लिए कितने रुपए लगते हैं, इस बैंक के अकाउंट में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी. आपको अपने बैंक खाते की केवाईसी कैसे करनी है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगती है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ब्रांच में जाकर खाता कैसे खुलवाना है ये जानकारी भी आपको यहां पर दी जाएगी.
आइए दोस्तों जान लेते हैं कैसे आपको अपना सेविंग अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ओपन करना है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कैसा बैंक है – History – Current Situation
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कहे या फिर सीबीआई बैंक एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है इस बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है. असल में यह बैंक देश का सेंट्रल बैंक नहीं है क्योंकि देश का सेंट्रल बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया है.
सीबीआई बैंक को 1911 में लॉन्च किया गया था. इस बैंक की स्थापना सर सोराबजी पोचखानावाला के द्वारा की गई है. यह बैंक 111 साल पुराना है. इस बैंक को वाणिज्य बैंक के तौर पर मान्यता मिली हुई है.
वर्तमान समय में इस बैंक को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ऑपरेट करती है
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सभी राज्यों में बैंकिंग सा खाई मौजूद है.इसके अलावा भारत के 7 से 8 केंद्र शासित प्रदेशों में भी इस बैंक की बैंकिंग शाखाएं देखी जा सकती है.
इस बैंक की भारत में कुल ब्रांच 4594 है और 1 एक्सटेंशन काउंटर के साथ 10 सैटेलाइट ऑफिस के साथ 2021 तक प्रमुख सार्वजनिक बैंक की की श्रेणी में अपना नाम हासिल किया है.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक जानकारी हिंदी में (Cbi Bank Details In Hindi)
सीबीआई बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको इस बैंक की कुछ बेसिक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. यहां पर हमने Central Bank Of India अकाउंट के बारे में जानकारी दी है जिसे आप नीचे दी गई सारणी में पढ़ सकते हैं :
Bank Name | Central Bank Of India (Cbi) |
⭐ Bank Type | Public Sector Bank |
⭐ Founded | 21 December 1911 (According Wikipedia) |
⭐ Account Type | Saving Account |
⭐ Post Category | Bank Account |
⭐ Total Branches | 4594 |
⭐ Total Atm | 3,644 |
⭐ Official Website | Given in Bottom |
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में अकाउंट कैसे खोले? ( How To Open Saving Account In Central Bank Of India )
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको Official Website पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड लगेंगे. अकाउंट ओपन होने के तुरंत बाद आपको अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड मिल जाता है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step ➤ सबसे पहले सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की Official Website को ओपन करें.
Step ➤ वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से Open Account Through Video Kyc पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना Mobile Number को एंटर कर लेना है.
Step ➤ इसके बाद Terms Of Condition पेज पर क्लिक करके I Agree पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करके Verify Otp पर क्लिक कर लेना है.
Step ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी निम्नलिखित जानकारी को सबमिट करना है जैसे:
⚫ Basic Details
⚫ Personal Details
⚫ Address Details
⚫ Personal Information
⚫ Nominee Details
Step ➤ अब आपको अपनी Basic Details टैब पर क्लिक कर लेना है यहां पर आपको अपना Aadhar Number एंटर करके Get Otp ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step ➤ इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step ➤ अब आपको अपना Pan Card Number को एंटर करके वेरीफाई कर लेना है.
Step ➤ इसके बाद Basic Details टैब पर क्लिक कर लेना है यहां पर आपको अपना Aadhar Number एंटर करके Get Otp ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step ➤ इसके बाद Pan Verification पेज पर क्लिक करके Save & Proceed पर क्लिक करें.
Step ➤ अब आपकी बेसिक डिटेल सक्सेसफुली एंटर हो चुकी है
Step ➤ इसके बाद Personal Details टैब पर क्लिक कर लेना है यहां पर आपको निम्नलिखित डिटेल एंटर करनी है जैसे:
⚡️first Name
⚡️last Name
⚡️dob
⚡️father’s Name
⚡️mother’s Name
⚡️marital Status
⚡️gender
Step ➤ इसके बाद Place Of Birth डिटेल को एंटर करके Save & Proceed पर क्लिक करें.
Step ➤ अब आपकी पर्सनल डिटेल सक्सेसफुली एंटर हो चुकी है.
Step ➤ इसके बाद Address Details टैब पर क्लिक कर लेना है यहां पर आपको निम्नलिखित डिटेल एंटर करनी है जैसे:
⚡️house Number
⚡️address
⚡️country
⚡️state
⚡️city
⚡️district
Step ➤ इसके बाद Save & Proceed पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद Personal Information टैब पर क्लिक कर लेना है, यहां पर आपको निम्नलिखित डिटेल एंटर करनी है जैसे:
⚡️religion
⚡️category
⚡️occupation
⚡️education
⚡️annual Income
⚡️source Of Income
Step ➤ इसके बाद Nominee Details पर क्लिक कर लेना है, यहां पर आपको निम्नलिखित डिटेल एंटर करनी है जैसे:
⚫ Nominee Name
⚫ Relationship
⚫ Date Of Birth
⚫ Contact Number
Step ➤ उपरोक्त जानकारी सभी जानकारी भर जाने के बाद Submit Form पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद Vkyc फार्म आएगा इस पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी करने के लिए Start बटन पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Location, Camera और Microphone की परमिशन देनी है.इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें.
Step ➤ इसके बाद Cbi Bank का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा.
Step ➤ अब आपकी एक सेल्फी, पैन कार्ड की फोटो, एक सिग्नेचर की फोटो ली जाएगी. इसके अलावा आपको एक लाइव सिग्नेचर करके दिखाने हैं .
Step ➤ उपरोक्त सभी डिटेल भरने के बाद आपकी Video Kyc सक्सेसफुल हो जाएगी, वीडियो केवाईसी होने के बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर Customer Id , Account Number, Ifsc Code भेज दिया जाएगा.
इस प्रकार से आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के माध्यम से Central Bank Of India में सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे अकाउंट को ओपनिंग करने में 10 से 15 मिनट का समय लग जाता है.
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक बैंक अकाउंट ओपनिंग योग्यता (Central Bank Of India Eligibility)
सीबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:
🔸️अगर आप अपना वीडियो केवाईसी से बैंक खाता खोल रहे हैं तो अच्छी कंडीशन का मोबाइल फोन होना चाहिए और उस मोबाइल में इंटरनेट का रिचार्ज भी होना चाहिए.
🔸️ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
🔸️आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए
🔸️आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज (Documents For Opening An Account With Central Bank Of India)
सीबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए.
🔶 ऑनलाइन खाता खोलने पर
🔶 आधार लिंक मोबाइल नंबर
🔶 एक स्मार्टफोन
🔶 इंटरनेट कनेक्शन
🔶 पैन कार्ड
🔶 आधार कार्ड
🔶 एक वाइट पेपर
🔶 काला या नीला पेन
ऑफलाइन खाता खोलने पर
🔷 हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
🔷 दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
🔷 आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
🔷 पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कौन-कौन खाता खोल सकता है?
इस बैंक में हर बाते व्यक्ति अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है जैसे सैलरीड पर्सन,सेल्फ एंप्लॉयड, स्टूडेंट ,हाउसवाइफ, कोई ट्रस्ट, कोई कंपनी, छोटा मोटा काम करने वाले व्यक्ति इत्यादि अन्य इस बैंक में खाता खोल सकते हैं. 18 वर्ष से कम उम्र वाले युवा भी अपना सेविंग अकाउंट अपने माता-पिता के डॉक्यूमेंट पर ओपन कर सकते हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में खाता कैसे खुलवाएं?
Central Bank में अगर आप अपना सेविंग अकाउंट खोलना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं वहां पर आप Saving Account Form को भरकर अपने Aadhar Card और Pan Card की फोटो कॉपी अटेस्टेड करके मात्र 5 मिनट में अपना बैंक खाता खोल सकते हैं. अकाउंट ओपन करने के 4 से 5 दिन बाद आपको पासबुक भी मिल जाती है.
Central Bank Of India Saving Account Minimum Balance
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट में न्यूनतम राशि ₹500 से खाता खोला जा सकता है. यह आपके नजदीकी बैंक ब्रांच के हिसाब से निर्धारित किया जाता है.अगर आपकी ब्रांच मेट्रो सिटी किसी शहरी इलाके में है तो ऐसे में आपको ₹2000 मेंटेन करने होंगे.इसके अलावा किसी अर्ध शहरी या ग्रामीण इलाके में ब्रांच होने पर ₹500 से लेकर ₹1000 तक बैलेंस मेंटेन करने होंगे.
Minimum Balance Information
For Metro /urban Branches | Rs.2000/- |
For Semi Urban Branches | Rs.1000/- |
For Rural Branches | Rs. 500/- |
Central Bank Of India Fees And Charges ( फीस और चार्जेस )
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में Saving Account ओपन करने के बाद में आपको कुछ चार्जेस भी देने होते हैं यहां पर हमने उन सभी का जिसके बारे में बताया है जो कि आपको देने हो सकते हैं:
ग्रामीण ब्रांच होने पर
➡️ ग्रामीण ब्रांच में आपको ₹250 से लेकर ₹500 इस बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको ₹30 का चार्ज लगेगा.
➡️ ₹250 से कम बैलेंस रखने पर आपको ₹60 का चार्ज देना होगा.
अर्ध शहरी ब्रांच होने पर
➡️ अर्ध शहरी ब्रांच में आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 इस बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको ₹60 का चार्ज लगेगा.
➡️ ₹1000 से कम बैलेंस रखने पर आपको ₹120 का चार्ज देना होगा.
शहरी ब्रांच होने पर
➡️ शहरी ब्रांच में आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 इस बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको ₹100 का चार्ज लगेगा.
➡️ ₹1000 से कम बैलेंस रखने पर आपको ₹180 का चार्ज देना होगा.
मेट्रो ब्रांच होने पर
➡️ मेट्रो ब्रांच में आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 इस बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको ₹150 का चार्ज लगेगा.
➡️ ₹1000 से कम बैलेंस रखने पर आपको ₹240 का चार्ज देना होगा.
Cheque Book Charges :
Cheque Book Charges | Individual | Non-individual |
Micr Cheques | ||
Upto20 Leaves Per Year | Free | Free |
Above 20 Leaves | Rs.3.00 Per Leaf Rural/semi-urban | Rs.3.00 Per Leaf Rural/semi-urban |
Non-micr Cheques | ||
Upto20 Leaves Per Year | Free | Free |
Above 20leaves | Rs.4.00 Per Leaf Urban/metro | Rs 4.00 Per Leaf Urban/metro |
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसे कैसे निकाल सकते हैं?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से पैसे विड्रोल करने के निम्नलिखित तरीके है:
➡️ चेक बुक की सहायता से पैसे निकाल सकते हैं.
➡️ एटीएम मशीन के माध्यम से एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे निकाल सकते हैं.
➡️ आप अपने नजदीकी ब्रांच से विड्रोल स्लिप का इस्तेमाल करके भी पैसे निकाल सकते हैं.
Central Bank Of India Bank Saving Account Pdf
अगर आप अपना से भी अकाउंट ब्रांच में जाकर ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप घर से ही अपने अकाउंट को भरकर ब्रांच में सीधे जमा करके मात्र 5 मिनट में बैंक खाता ओपन कर पाएंगे. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक सेविंग अकाउंट पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं .
Cbi Bank Saving Account Pdf : Download Now
Central Bank Of India Saving Account Interest Rate
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बाद आपको यहां बैलेंस मेंटेन करने पर 2.75 प्रतिशत से लेकर 2.90 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से मिलता है.
Present Up To Rs 10.00 Lacs: 2.90 % P.a.
Above Rs.10 Lacs : 2.75 % P.a.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोले?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑफलाइन बैंक खाता खोलना बेहद आसान है अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और दो फोटोग्राफ होने जरूरी है.
अगर आप अपना सेविंग अकाउंट सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ओपन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाए.
अकाउंट ओपन करने के लिए सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का एक फार्म ब्रांच से लें.
अब आपको फॉर्म में सभी जानकारियों जैसे नाम, पता, एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, नॉमिनी का नाम आदि दर्ज करना होगा
अब आपको डॉक्यूमेंट सेक्शन में आधार कार्ड, पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी को अटेस्टेड करें.
इसके बाद ₹1000 बैलेंस की जमा रसीद जमा करें और कैश काउंटर पर पैसे जमा कर दें.
इसके बाद आपके अकाउंट की केवाईसी की जाएगी.
बैंक अकाउंट ओपन होने के बाद आपको तुरंत पासबुक दे दी जाती है.
Central Bank Of India Facility
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको कई तरह की सुविधाएं मिल जाती है इन सुविधाओं के बारे में हमने आपको नीचे जानकारी दी है:
⚡️mobile Banking
⚡️internet Banking
⚡️cheque Book
⚡️safe Deposit Vault Facility
⚡️sms Alerts On Deposit /withdrawal
⚡️ecs ( Cr/dr ) Facility Is Available
Faq : Central Bank Of India Saving Account Kaise Open Kare
-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट कैसे खोले?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खोल सकते हैं अकाउंट ओपन करने करने के बाद आपको ₹1000 से लेकर ₹500 इस खाते में मेंटेन करने होंगे.
-
क्या हम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं?
जी हां आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में अपना एक बेसिक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. यह एक 0 बैलेंस अकाउंट होता है जहां पर आप को किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती.
-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना है?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको ₹500 से लेकर ₹1000 मिनिमम बैलेंस रखना होगा.
-
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कैसा बैंक है ?
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारतीय पब्लिक सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है वर्तमान समय में इस बैंक को गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और फाइनेंस होम मिनिस्ट्री ऑपरेट करती है.
Central Bank Of India Review
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट मात्र 10 मिनट में ओपन कर सकते हैं. अकाउंट ओपन करने के लिए यहां पर प्रोसेस बहुत आसान है. हाल ही में मैंने अपना सेविंग अकाउंट Central Bank Of India में ओपन किया था.
Pro
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है इस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप ऑनलाइन वीडियो केवाईसी से बिना ब्रांच जाए बिना लाइनों में लगे हुए अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Cons
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेविंग अकाउंट ब्रांच ओपन करने के बाद 4 से 5 दिनों का समय लगता है. ब्रांच से एटीएम मिलने में भी थोड़ा सा टाइम ज्यादा लगता है. ब्रांच में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है जिसमें बहुत सारी जानकारी भर नहीं होती है कई बार सही जानकारी ना होने के कारण गलत फार्म भरने के कारण फॉर्म रिजेक्ट भी हो जाता है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आपको फिजिकल ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट सबमिट कर अपने होते हैं जहां पर प्रोसेस काफी लंबा होता है.
Conclusion
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सेविंग अकाउंट कैसे खुलवाएं. इसके बारे में हमने आपको जानकारी दी है. उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद हेल्पफुल रही होगी.
अगर आप अपना एक न्यू सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारे कुछ अन्य आर्टिकल पढ़ सकते हैं:
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Mujhe account kholna hai sim Ek account kholna hai