Cheapest Car Loan Apply Online 2024|ये 5 बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Cheapest Car Loan

वर्तमान समय में कई सारी फाइनेंस कंपनी, बैंक, फिनटेक कंपनी बहुत कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन प्रदान कर रही है.कार खरीदने में एक बहुत बड़ी धनराशि खर्च होती है, ज्यादातर मिडल क्लास फैमिली कार खरीदने के लिए कार लोन (Car Loan) का सहारा लेते हैं . जहां पर बैंक ऑन रोड कीमत के 80 से 90 प्रतिशत तक लोन उपलब्ध करवा देते हैं .

यदि आप एक नई कार खरीदने के के लिए लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको सही से कार लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए कि कौन सा बैंक कार लोन पर कितनी ब्याज दर (car loan interest rates) वसूलता है. आइए आपको उन 10 बैंकों के बारे में बताते हैं जिनसे आप सबसे सस्ते ब्याज दर पर कार लोन ले सकते हैं.

Chepest Car Loan Kaise Le Hindi

Cheapest Car Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामCheapest Car Loan Apply Online 2024
लोन का प्रकारCar Loan
सस्ता कार लोन लेने के लिए उम्र21 से 60 वर्ष वर्ष के बीच
सस्ता कार लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
सस्ता कार लोन अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
सबसे सस्ता कार लोन कौन सा बैंक देता है?Punjab and Sind Bank

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

प्राइवेट सेक्टर के ये 5 बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन

Bank nameInterst Rate
आईडीबीआई बैंककार लोन लेने पर आपको 7.50 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा.
आईसीआईसीआई बैंक7.90 फीसदी की दर से कार लोन दिया जा रहा है.
करूर वैश्य बैंक7.90 फीसदी की दर से कार लोन मिल रहा है.
एचडीएफसी बैंककार लोन लेते हैं तो आप 7.95 फीसदी की दर से ब्याज चुकाएंगे.
धनलक्ष्मी बैंक8.10 फीसदी की दर से कार लोन पा सकते हैं.

पब्लिक सेक्टर के ये 5 बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन

Bank nameInterest Rate
Punjab and Sind Bankकार लोन पर 7 प्रतिशत ब्याज दर देनी होगी.
Central Bank of Indiaकार लोन पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दर देनी होगी.
Bank of Barodaकार लोन पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दर देनी होगी.
Canara Bankकार लोन पर 7.30 प्रतिशत ब्याज दर देनी होगी.
Punjab National Bank ( PNB Bank)कार लोन पर 7.30 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मिल रहा है.

कार लोन लेते समय ध्यान रखें कुछ बातें:

कार लोने लेने से पहले सबसे जरूरी चीज ये है कि आपको अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए, ताकि सस्ती दर पर कार लोन मिल सके.

कार लोन लेते समय कोशिश करें कि अधिक से अधिक पैसों का भुगतान कर दें, ताकि आपको कम ईएमआई चुकानी पड़े। जितनी अधिक राशि पर लोन लेंगे, आपको उतना ही अधिक ब्याज चुकाना पड़ेगा.

ये भी ध्यान रखें कि कम पैसों की ईएमआई बनवाने के चक्कर में ना पड़े.

अगर आप ईएमआई आसानी से चुका सकते हैं तो पैसे दे दें, क्योंकि जितनी अधिक ईएमआई बनेंगी, उतना ही अधिक आपको ब्याज चुकाना पड़ेगा.

Car Loan Interest Rate Comparison for All Banks

Name of the BankInterest Rate (p.a.)
State Bank of India7.20% onwards
Indian Overseas Bank7.55% onwards
Federal Bank of India 8.50% onwards
HDFC Bank7.95% onwards (Rack Interest)
Canara Bank7.30% onwards
Union Bank of India7.40% onwards
Karur Vysya Bank7.80% onwards
South Indian Bank RepoRate + 5.10%
IDBI Bank7.35% onwards (floating)
Punjab National Bank6.65% onwards
Yes BankContact the bank
Karnataka Bank8.05% onwards
Tamilnad Mercantile Bank8.25% onwards
  
Jammu Kashmir Bank 
RLLR+ 0.75% onwards (floating)
RLLR+ 1.50% onwards (fixed)

सबसे सस्ता कार लोन कैसे ले?

वर्तमान समय में सबसे सस्ते इंटरेस्ट रेट पर Punjab and Sind Bank उपलब्ध करवाता है जहां पर आपको 7% से कम इंटरेस्ट रेट देना होगा .आप आसानी से ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आइए जानते हैं कि कैसे आप सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर कार लोन लेंगे

  1. सबसे पहले बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं.
  2. अब Car Loan ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम पता मोबाइल नंबर इत्यादि अन्य .
  4. लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें जैसे ही आपका लोन अप्रूवल हो जाता है.
  5. इसके बाद आप किसी भी कार एजेंसी से लोन आसानी से ले पाएंगे.
  6. इसके बाद आप हर महीने अपने कार लोन की मासिक किस्त भर कर लोन को भर सकते हैं.

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

Cheapest Car Loan Bank List 2024

Name of the LenderInterest Rate (p.a.)Loan AmountProcessing Fee
Union Bank of India7.40% onwardsUp to Rs.125 lakh0.25% to 0.50% of the loan amount
IDBI Bank7.35% onwards (floating)Up to Rs.25 lakh
Axis Bank7.45% onwardsRs.1 lakh onwardsRs.3,500 to Rs.5,500
State Bank of India7.20% onwardsUp to 48 times of monthly incomeNil (Until 31 January 2022)
Jammu And Kashmir BankRLLR + 0.75% onwards (floating)Rs.50 lakh0.5% of loan amount Min: Rs.1,500
RLLR + 1.50% onwards (fixed)
Canara Bank Car Loan7.30% onwardsUp to 90% of the car’s value0.25% of loan amount Min: Rs.1,000 Max: Rs.5,000
Federal Bank Car Loan8.50% onwardsUp to 100% of the car’s ex-showroom priceRs.1,500 to Rs.2,500
Bank of Baroda7.00% onwardsRs.1,500 (plus GST)0.5% of loan amount Max: Rs.10,000
Bank of India Car Loan6.85% onwardsRs.200 lakh0.25% of loan amount

newgifico Third-Party Car Insurance Buy/Renewal Online

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप को सबसे सस्ती कार लोन के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है जैसे कि कौन से बैंक आपको कितने ब्याज दर पर कार लोन दे रहे हैं, इसके अलावा Cheapest Car Loan Bank List 2022 भी प्रदान की है यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रहे तो आप अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर करना ना भूले और इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed