चेक भुगतान करने का एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. अगर आप इसका उपयोग सही तरीके से करते हैं. कई बार हमें चेक भुगतान करने को रोकना पड़ता है वह कोई भी कारण हो सकता है. चाहे आपके बैंक खाते में पर्याप्त राशि ना हो , चैक खो गया है या फिर चैक में किसी गलती के चलते भुगतान नहीं किया जा सकता.
दोस्तों आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको चेक का भुगतान कैसे रोक सकते हैं, चेक के भुगतान को रोकने के क्या तरीके हैं, चेक के भुगतान को ऑनलाइन कैसे रोका जा सकता है, चेक को रोकने के लिए आपके पास में क्या-क्या जानकारी होनी चाहिए, इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको कंपलीट गाइड करने वाला हूं, इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
चेक भुगतान कैसे रोकें 2023 मैं
एक चेक जिसे अभी तक बैंक के द्वारा किलियर नहीं किया गया है उसे आसानी से रोका जा सकता है. इसके लिए अकाउंट होल्डर अपने बैंक को लिखित सूचना दे सकता है. चेक आवेदन को रोकने के लिए आवेदक कस्टमर केयर से भी बात कर सकता है. बैंक अकाउंट होल्डर के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तुरंत एक्शन लेता है और आपके चेक को रोकने की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लेता है.चेक को रोकने का कोई भी एक लीगल रीजन होना चाहिए बेवजह बैंक चेक रोकने पर जुर्माना, सजा दोनों को सकती है.
चेक स्टॉप पेमेंट किसे कहते हैं?
फाइनेंस कंपनी और विशेष रूप से बैंकों से किसी चेक को रद्द करने किया Unprocessed Payment के लिए किए गए ऑफिशियल अनुरोध को ही चेक स्टॉप पेमेंट कहा जाता है. अकाउंट होल्डर आमतौर पर यह अनुरोध जारी करता है और प्राप्तकर्ता द्वारा भुगतान अनप्रोसीड होने पर रोका जा सकता है जब अकाउंट होल्डर चेक आर्डर भुगतान को रोक देता है तो उन्हें ₹100 तक का शुल्क देना पड़ सकता है हालांकि यह राशि बैंक की विभिन्न नीतियों और टर्म्स ऑफ कंडीशन के आधार पर अलग अलग हो सकती है .
नोट : ज्यादातर बैंक अकाउंट होल्डर से प्रत्येक स्टॉप पेमेंट ऑर्डर के लिए ₹1,149 से ₹2,681 का फीस ले सकते हैं. किसी भी चेक को बंद करने के लिए कोई एक लीगल कारण का होना आवश्यक है.
चेक भुगतान को रोकने की आवश्यकता क्यों पड़ती है?
जब भी भुगतान के लिए चेक का उपयोग किया जाता है निम्नलिखित परिस्थितियों में चेक भुगतान को रोकने की जरूरत पड़ सकती है.
यदि अकाउंट होल्डर के बैंक खाते में पर्याप्त राशि ना हो तो भी वह चेक भुगतान को रोकने की रिक्वेस्ट बैंक को दे सकता है.
यदि अकाउंट होल्डर का चेक हो गया है या फिर गलत है तब भी वह चेक को रोकने की रिक्वेस्ट दे सकता है
इसके अलावा यदि चेक में लिखित जानकारी गलत है तब भी वह बैंक मैं जाकर चेक बंद करने की एप्लीकेशन दे सकता है.
बैंक चेक को रोकने के तरीके
अगर आप किसी भी गलती के चलते अपने बैंक से चेक बुक के माध्यम से की गई पेमेंट को रोकना चाहते हैं तो इसके कई सारे कारण हो सकते हैं जिसके लिए आवेदक बैंक को इन्फॉर्म कर सकता है कि उसका चेक हो गया है या फिर जो उसने चेक दिया है जारी करते समय उसमें कुछ गलतियां हो गई है. या फिर चेक जारी करते समय अकाउंट होल्डर ने इतना बैलेंस एंटर कर दिया है जितना उसके बैंक खाते में पैसे नहीं है ऐसी स्थिति में बैंक चेक को रोकने के मुख्यतः ये कारण हो सकते हैं:
बैंक चेक के भुगतान को रोकने के तरीके निम्नलिखित हैं
- अकाउंट होल्डर अपने संबंधित बैंक से वेबसाइट से से कांटेक्ट कर सकता है
- अकाउंट होल्डर बैंक से ऑनलाइन अनुरोध कर सकता है अकाउंट होल्डर कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है
- अकाउंट होल्डर अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भर के चेक भुगतान को रोक सकता है
चेक के भुगतान को रोकने के लिए बैंक वेबसाइट का उपयोग
अगर आप अपने चेक के भुगतान को रोकना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से चैट सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं जहां पर लाइव बैंक अधिकारी आपके द्वारा जारी किए गए चेक पेमेंट को रद्द कर सकते हैं. यह प्रोसेस करने के लिए आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर मौजूद चैट ऑप्शन पर क्लिक करके इसे एक्टिव करना होगा. यह प्रोसेस थोड़ा सा लंबा हो सकता है लेकिन आगे कई सारे आसान प्रोसेस भी है जिसका आप उपयोग चेक के भुगतान को रोकने के लिए कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण लिंक
- बंधन बैंक सूचना माइक्रो लोन कैसे लें
- गूगल पे से लोन कैसे लें
- CASHe App Se Loan Kaise Le
- I Need 50000 Rupees Loan Urgently
चेक के भुगतान को रोकने के लिए ऑनलाइन सेवा
वर्तमान समय में ज्यादातर बैंक अपने कस्टमर को ऑनलाइन शिकायतें करने और अनुरोध करने की भी ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करता है. चेक के भुगतान को रोकने के लिए ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाया जा सकता है.
- सबसे पहले आपको अपने संबंधित बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको वेबसाइट से इंटरनेट बैंकिंग के लिए लॉगिन कर लेना है.
- यहां पर मौजूद आप cheque सेक्शन पर क्लिक करके और Request सबमिट करना होगा.
- चेक को कैंसिल करने का रीजन एंटर करें और इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें.
- कुछ मिनटों में ही आपके द्वारा की गई रिक्वेस्ट के अनुसार आपके चेक का अनुरोध कैंसिल कर दिया जाता है.
ध्यान दें : अगर कोई जैनवन रीजन नहीं पाया जाता तो ऐसे में आपको चेक प्राप्तकर्ता को पेमेंट करनी होगी, अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आप के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर चेक का भुगतान रोकना
वर्तमान समय में सभी बैंक अपने ग्राहकों को कस्टमर हेल्पलाइन प्रदान करने की सुविधा देती है इसका उपयोग करके आप आसानी से अपने चेक के भुगतान को भी रोक सकते हैं चेक के भुगतान को रोकने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.
- सबसे पहले अकाउंट होल्डर को अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है
- इसके बाद चेक के भुगतान को रोकने के लिए अनुरोध दर्ज करना है
- कस्टमर केयर एजेंट अनुरोध करने को रजिस्टर्ड करने के लिए कस्टमर की कुछ डिटेल को वेरीफाई करेंगे
- इसके बाद बैंक एजेंट आपसे आपका नाम,डेट ऑफ बर्थ, अकाउंट संख्या के लास्ट के 4 डिजिट इत्यादि अन्य जानकारी पूछ सकते हैं.
- जैसे ही आप की डिटेल वेरिफिकेशन हो जाती है इसके बाद आपके द्वारा जारी किए गए चेक की रिक्वेस्ट को रद्द किया जाता है
- कुछ समय बाद आपको एसएमएस के माध्यम से इसके बारे में इन्फॉर्म भी बैंक के द्वारा किया जाता है
इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे चेक की पेमेंट को रद्द करवा सकते हैं
पढ़िए SBI से 50000 का लोन कैसे ले
इसे भी पढ़े पैनकार्ड से 50000 का लोन कैसे ले
बैंक में जाकर चेक का भुगतान रोकें
अकाउंट होल्डर चाय के भुगतान को रोकने के लिए अपने नजदीकी शाखा में जा सकता है संबंधित व्यक्ति के नाम चेक जारी करने के बाद वह चेक के भुगतान को रोक सकता है बैंक से चेक के भुगतान को रोकने के लिए आवेदक को निम्नलिखित स्टेप से गुजरना होगा.
बैंक से चेक का भुगतान रोकने के लिए सबसे पहले बैंक अकाउंट होल्डर के अनुरोध में चेक की निम्नलिखित जानकारी को वेरीफाई करता है जैसे
- चेक जारी करने की तारीख
- बेयरर का नाम
- चेक नंबर
- चेक के माध्यम से डेबिट की जाने वाली राशि और
- खाताधारक की जानकारी
- एक बार जब बैंक को स्टॉप पेमेंट का अनुरोध प्राप्त हो जाता है, चेक का भुगतान रुक जाता है.
बैंक से चेक रद्द कराने पर कुछ शुल्क भी लिए जाते हैं . आमतौर पर यह शुल्क अलग-अलग बैंकों पर अलग-अलग हो सकते हैं. यह आपके चेक में दर्ज की गई राशि पर निर्भर करता है.
चेक रोकने के लिए बैंक एप्लीकेशन लिखे?
अगर आप बैंक से चेक भुगतान को रोकने का अनुरोध करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने संबंधित बैंक को एक एप्लीकेशन लिखना होगा आपको अपने स्टॉप चेक भुगतान आवेदन पत्र में निम्नलिखित जानकारी को भी दर्ज करना होगा.
चेक प्राप्तकर्ता का नाम जिसके नाम पर चेक जारी किया गया है।
वह राशि जो चेक पर लिखी होती है।
चेक की संख्या।
चेक के बीमा की तारीख।
जब संगठन चेक पत्र का भुगतान रोक देता है, तो आपको यह जांचना होगा कि पत्र कंपनी के लोगो या लेटरहेड के साथ मुद्रित है या नहीं। इन पहलुओं के साथ-साथ पहचान के लिए पत्र पर मुहर होना भी जरूरी है।
दिनांक
सेवा में
श्रीमान बैंक प्रबंधक जी
बैंक (बैंक का नाम)
शाखा (बैंक की शाखा का नाम)
पता (बैंक का पता)
विषय: (आपके पत्र का विषय जैसे भुगतान रोकने का अनुरोध)
आदरणीय सर/ मैडम
सविनय निवेदन यह है कि मेरा बैंक खाता आपके बैंक में मौजूद है
यह पत्र आपके बैंक में चेक के भुगतान को रोकने के लिए अनुरोध प्रस्तुत करने के लिए लिखा गया है (बैंक विवरण जैसे असर संख्या और तारीख)। राशि के लिए (प्राप्तकर्ता के नाम) के पक्ष में चेक जारी किया गया था।. यह चेक के कारण है (चेक भुगतान रोकने का कारण)। आपसे अनुरोध है कि उपरोक्त भुगतान को तत्काल प्रभाव से बंद करने की कृपा करें।
इसके अलावा, कृपया जल्द से जल्द रसीद और चेक रद्द होने की पुष्टि करें।
धन्यवाद,
आपका नाम (खाता धारकों का नाम)
हस्ताक्षर (खाता धारकों के हस्ताक्षर)
नोट: चेक का भुगतान रोकने के कई कारण हैं, जैसे चेक जारी करते समय मानवीय त्रुटि या भुगतान की जाने वाली राशि का गलत होना, चेक का खो जाना.
स्टॉप चेक भुगतान के लिए आवेदन कैसे जमा करें?
स्टॉप चेक एक ऐसा अनुरोध होता है जिसमें प्राप्तकर्ता द्वारा अकाउंट होल्डर से अनक्लोज्ड चेक में उल्लिखित एक विशिष्ट राशि के लिए चेक भुगतान को रोकने का अनुरोध किया जाता है. भुगतान रोकने के लिए संबंधित फाइनेंस कंपनी, आमतौर पर एक बैंक को एक आवेदन या लिखित नोटिस प्रस्तुत किया जाता है. हालांकि, बैंक या फाइनेंस कंपनी की विभिन्न नीतियों के आधार पर कुछ भी सोचा जिस ले सकती है , जो प्राथमिकता के आधार पर चेक अनुरोधों के भुगतान को रोकते हैं।
चेक पेमेंट रोकने के कारण
चेक पेमेंट रोकने के कई सारे कारण हो सकते हैं हालांकि इन चेक पेमेंट को रोकने की तुरंत आवश्यकता आमतौर पर तीन सामान्य कारणों से उत्पन्न हो सकती है.
अपर्याप्त धन 🤑
अगर अकाउंट होल्डर के बैंक खाते में चेक क्लियर करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है तो ज्यादातर मामलों में चेक बाउंस हो जाता है ऐसी स्थिति में बैंक ही आपको इन्फॉर्म कर देता है चेक बाउंस होने पर चेक प्राप्त करने वाला व्यक्ति लीगल कार्रवाई कर सकता है जो की पूरी तरीके से सही है इस मामले से बचने के लिए अकाउंट होल्डर को जारी किए गए चेक के बारे में उस विशिष्ट व्यक्ति से समझौता कर लेना चाहिए.
खोया या खोया हुआ ❌
कई बार किसी कारणवश चेक गुम हो जाता है तो भी आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर इसे रद्द करने का रिक्वेस्ट दे सकते हैं.
गलत राशि का भर जाना 💸
जब आप मौजूदा चेक में गलत राशि का चयन कर देते हैं तब भी आप चेक की रिक्वेस्ट को रद्द कर सकते हैं
चेक भुगतान रोकने के लिए कानूनी मुद्दे 👨🎓
भुगतान या चेक रोकने में कुछ कानूनी मुद्दे शामिल हैं। आप इस स्टॉप पेमेंट का अनुरोध केवल कुछ परिस्थितियों में ही कर सकते हैं जैसा कि ऊपर बताया गया है। बैंक के साथ भुगतान रोकने का अनुरोध करने से पहले चेक प्राप्तकर्ता को सूचित करना आवश्यक है। प्राप्तकर्ता भुगतान के किसी अन्य तरीके का उपयोग करके भी भुगतान कर सकता है।
Faq : How to Stop a Check 2023
-
जब हम चेक का भुगतान रोक देते हैं तो क्या होता है?
चेक का भुगतान रोकने का अनुरोध प्राप्त होने के बाद बैंक आपके द्वारा जारी किए गए क्या को तुरंत ब्लॉक कर देता है इस प्रकार से चेक के नगद या जमा करने का अनुरोध कैंसिल कर दिया जाता है.
चेक का भुगतान रोकने का अनुरोध प्राप्त होने के बाद, बैंक आपके अनुरोध में आपके द्धारा उल्लिखित चेक को तुरंत फ़्लैग करेगा। इस प्रकार इस चेक को नकद या जमा करने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया जाएगा। -
क्या चेक भुगतान रोकना एक आपराधिक अपराध है?
नहीं, एक अकाउंट होल्डर के रूप में आप विशेष परिस्थितियों में अपने बैंक से चेक के भुगतान को रोकने का अनुरोध दे सकते हैं .हालांकि, यदि चेक के भुगतान को रोकने के सामान्य कारण है तो एक जारीकर्ता व्यक्ति कानूनी कार्रवाई कर सकता है.
-
मैं पार्टी को भुगतान रोकना चाहता हूं, उन्होंने मुझे अपनी सुरक्षा जांच डालने और चेक बाउंस मामले को दर्ज करने की धमकी दी? अब मैं क्या कर सकता हूं?
चेक को रोकने से पहले आपको अपने पास सुरक्षित चेक वापस पाने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करानी चाहिए और फिर एक खाली हस्ताक्षरित चेक को गायब करने के लिए एक डीडीआर (प्राथमिकी) प्राप्त करें और फिर डीडीआर की फोटोकपी के साथ आपके द्वारा जारी किए गए चेक को रोक सकते हैं.
-
क्या मैं अपने बैंक से भुगतान रोकने के लिए कह सकता हूँ?
जी हां, आप कुछ मुख्य परिस्थितियों में चेक के भुगतान को रोकने का अनुरोध कर सकते हैं इसके लिए आप बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर आसानी से रिक्वेस्ट कर सकते हैं या फिर कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.
-
क्या चेक का भुगतान रोकने के लिए कोई शुल्क है?
प्रत्येक वित्तीय संस्थान के पास चेक की राशि के आधार पर चेक भुगतान को रोकने के लिए अपने स्वयं के शुल्क होते हैं।
-
जारी किए गए चेक को रोकना ठीक है?
हाँ, आप जारी किए गए चेक को रोक सकते हैं; हालांकि, आप चेक के असंसाधित होने पर ही चेक के भुगतान को रोकने का अनुरोध कर सकते हैं. यदि आपको पहले से जारी चेक के बदले कोई क्षतिग्रस्त उत्पाद या सेवा प्राप्त हुई है।
-
क्या मैं ऑनलाइन चेक भुगतान रोक सकता हूँ?
आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग खातों के माध्यम से ऑनलाइन चेक भुगतान रोक सकते हैं।
-
आप कब तक चेक पर विवाद कर सकते हैं?
अधिकांश ट्रांजैक्शन को आपके विवरण की तिथि के 60 दिनों के भीतर विवादित कर दिया जाता है अगर आपको किसी प्रकार की त्रुटि दिखती है तो इसकी आपको समय पर बैंक को सूचना देनी चाहिए.
-
लेन-देन पर विवाद करने में कितना समय लगता है?
किसी भी प्रकार के लेनदेन पर विवाद करने पर सलूशन मिलने में अधिकतम 60 दिन क्रेडिट कार्ड के मामले में अधिकतम 90 दिन का समय लग सकता है.
-
चेक द्वारा भुगतान कैसे होता है?
चेक बुक पर मौजूदा व्यक्ति का नाम तारीख अकाउंट नंबर सिग्नेचर इत्यादि अन्य एंटर करके आसानी से चेक द्वारा पेमेंट की जा सकती है.
Conclusion
चेक को कैसे रोके चेक पेमेंट को रोकने के क्या तरीके है चेक पेमेंट रोकने के लिए बैंक से रिक्वेस्ट कैसे करें दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको कंप्लीट जानकारी दी है आप इस आर्टिकल को पढ़कर काफी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
चेक के भुगतान को रोकने के कई कारण हैं, लेकिन सबसे आम है खाताधारक के बैंक खाते में अपर्याप्त शेष राशि या यदि चेक खो जाता है या गुम हो जाता है. आप किसी ग्राहक सेवा अधिकारी से संपर्क करके और स्वयं अपने बैंक की शाखा में जाकर, इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग सहित ऑनलाइन, ऑफ़लाइन प्रक्रियाओं के माध्यम से चेक अनुरोध के इस स्टॉप भुगतान को पंजीकृत कर सकते हैं.
बैंक, फाइनेंस कंपनी के नियम के अनुसार चेक के भुगतान को रोकने के लिए अतिरिक्त शुल्क हैं. हालांकि, ये शुल्क ज्यादातर मामलों में चेक की राशि पर निर्भर करते हैं. यदि आप बैंक में जाकर चेक भुगतान को रोकने का अनुरोध करना चाहते हैं, तो आपको बैंक में भुगतान या चेक रोकने के लिए एक लिखित एप्लीकेशन फॉर्म बैंक में जमा करना होता है.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |