अक्सर जब भी आप अपना एक नया बैंक खाता खुलवा ते हैं तो ऐसे मैं आपको एक चेक बुक भी दी जाती है अक्सर लोगों को पता नहीं होता कि चेक क्या होता है, चेक फॉर्म कैसे भरते हैं, चेक से पैसे कैसे निकाल सकते हैं, 1 दिन में आखिरकार चेक से कितने पैसे निकाले जा सकते हैं, चेक कितने दिनों के लिए वैलिड रहता है, दूसरे के चेक से पैसे हम कैसे निकाल सकते हैं इत्यादि अन्य प्रश्नों के जवाब हमेशा खोजने की कोशिश करते हैं लेकिन इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट होने के कारण हमें एग्जैक्ट सभी प्रश्नों का उत्तर नहीं मिल पाता.
दोस्तों आज हम आपको आपके मन में चेक से रिलेटेड आने वाले सभी प्रश्नों के उत्तर देने वाले हैं इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़िए.
यदि आपके मन में किसी तरह का डाउट आ रहा है या फिर आप हमसे किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं आइए शुरू करते हैं.
चेक क्या है
चेक बैंक के द्वारा जारी किया गया एक ऐसा 2 कमेंट होता है जिसके जरिए अकाउंट होल्डर किसी व्यक्ति कंपनी को भुगतान करने के लिए आदेश दे सकता है. चेक को किसी व्यक्ति कंपनी के नाम पर बनाया जा सकता है. चेक को जारी करने के लिए इसके ऊपर हस्ताक्षर होने भी जरूरी है जिसके नाम पर चेक बन रहा है उसे ‘payee’ कहते हैं. जिसके नाम पर चेकबुक है उसे ‘drawer’ कहते हैं. बैंक के द्वारा कई प्रकार के चेक जारी किए जाते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार ले सकते हैं.
Hचेक के माध्यम से आमतौर पर आप पैसे केस में निकाल सकते हैं बैंक में ले सकते हैं. इसके अलावा किसी दूसरे व्यक्ति को पेमेंट करने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं. सभी बैंक चेक बुक के माध्यम से आपको इसकी सुविधा प्रदान करते हैं.
चेक फॉर्म कैसे भरते है
चेक फार्म को भरने के लिए आप अपनी चेक बुक पर मौजूदा दिनांक नाम एड्रेस विड्रोल राशि इत्यादि अन्य को भरने के बाद बैंक को आदेश दे सकते हैं चेक बुक के माध्यम से चेक भरने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
- चेक फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपके पास में किसी भी बैंक का बैंक खाता होना चाहिए और उस बैंक की तरफ से आपको चेक बुक मिलनी होनी चाहिए.
- अब अपनी चेक बुक को ओपन करें
- अब दिनांक को एंटर करें,जिस दिन आप चेक को भर रही है उस दिन की तारीख यहां पर एंटर करनी है
- इसके बाद आपको किसी व्यक्ति कंपनी या खुद के लिए चेक बना रहे हैं तो उसका नाम एंटर करें जैसे अगर आप अपना नाम से चेक बना रहे हैं तो यहां पर Self लिखे
- अब आपको यह सुनिश्चित करने हैं कि आप कितने रुपए का चेक बना रहे हैं तो अब वह राशि शब्दों और अंकों में लिखनी है.
- इसके बाद इस चेक एप्लीकेशन फॉर्म पर ऊपर की ओर एक सिग्नेचर कर देना है.
इस प्रकार से आप आसानी से चेक बुक के माध्यम से अपना एक नया चेक भर सकते हैं अगर आपको किसी भी तरह की समस्या चेक भरने में आती है तो नीचे दी गई इस वीडियो को देख सकते हैं.
चेक से पैसे कैसे निकालते है
चेक से पैसे निकालने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं या तो आप बैंक से पैसे Cash में निकाल सकते हैं, या फिर आप उस व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांसफर करने का अनुरोध बैंक को दे सकते हैं. चेक बुक के माध्यम से आप पैसे निकालने के लिए आपको उस व्यक्ति, कंपनी, नाम लिखकर जारी कर सकते हैं अगर आप व्यक्ति को बैंक खाते में पैसे देना चाहते हैं तो ऐसे में आप चेक के कोने पर दो लाइन खींच सकते हैं अब जिसके नाम पर चेक बना हुआ है वह बैंक खाते में पैसे ले सकता है उसे बैंक के द्वारा कैश में पैसे नहीं दिए जाएंगे.
एक दिन में एक चेक से कितने पैसे निकाल सकते है
1 दिन में आप एक चेक से ₹25000 से लेकर 10 लाख रुपए तक पैसे निकाल सकते हैं. अगर आप आम आदमी हैं तो ऐसे में बैंक आपको ₹25000 तक बैंक से पैसे कैश में विड्रोल करने की अनुमति देता है. अगर आप एक बिजनेसमैन है तो ऐसे में आप अधिकतम 1 दिन में 10 लाख रुपए का चेक बनवा सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1 दिन में ₹25000 से लेकर ₹1000000 तक पैसे निकालने की अनुमति देता है. यह बैंक और आवेदक के करंट सिचुएशन के हिसाब से निर्भर किया जाता है
दुसरे के चेक से कितने पैसे निकाल सकते है
दूसरे के चेक से आप आसानी से ₹25000 से लेकर 10 लाख रुपए तक निकाल सकते हैं. यह बैंक के आधार पर निर्धारित किया जाता है.इसके अलावा बैंक आवेदक के ऑक्यूपेशन डिटेल को भी चेक करता है. एसबीआई बैंक से आप 1 दिन में ₹25000 तक पैसे विड्रोल कर सकते हैं चेक बुक के माध्यम से.
आपके नाम पर चेक बना हुआ है उस से पैसे कैसे निकाले?
अगर आपके नाम पर किसी व्यक्ति ने चेक बनवाया है और आप इस से पैसे निकालना चाहते हैं तो बहुत ही आसान प्रोसेस है.
1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना है जहां पर आप का बैंक खाता मौजूद है
2. अब आपको यहां से पैसा जमा करने वाला फॉर्म ले लेना है और यहां पर आपको चेक नंबर, चेक पर मौजूद राशि इत्यादि अन्य को एंटर कर लेना है
3. अब इस जमा करने वाले फॉर्म को ब्रांच में जमा कर दें 1 हफ्ते के अंदर आपके बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
4. अब आप इस पैसे को अपनी ब्रांच से Cash में निकाल सकते हैं.
5. किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप अपने बैंक के मैनेजर से बात कर सकते हैं वह आपको सभी जानकारी आसानी से उपलब्ध करा देगा.
इस प्रकार से आपस आने से चेक के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं.
अधिकतम राशि का चेक कितना होता है
अधिकतम राशि का चेक 10 लाख रुपए तक हो सकता है यह अकाउंट होल्डर के अनुसार जारी किया जा सकता है बैंक अपने टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब से आवेदक व्यक्ति को लोन की राशि भरने की अनुमति दे सकता है चेक के माध्यम से न्यूनतम ₹25000 तक पैसे निकाले जा सकते हैं.
50,000 का चेक कैसे भरे
₹50000 का चेक भरने के लिए सबसे पहले अपनी चेक बुक को ओपन करें और चेक बुक पर दिनांक जिसके नाम पर चेक बनाना है उसका नाम इसके अलावा पैसे निकालने के लिए ₹50000 एंटर करें इसे आपको शब्दों और अंकों में लिख लेना है इसके बाद अपने सिग्नेचर को करें इसके बाद चेक के पीछे अपना कांटेक्ट नंबर लिखकर ब्रांच में जमा करने पर पैसे प्राप्त कर सकते हैं इस प्रकार से आप आसानी से सिर्फ 2 मिनट में ₹50000 का चेक भर सकते हैं.
चेक प्रतिदिन केश विड्रोल लिमिट कितनी होती है
1 दिन में चेक के माध्यम से ₹25000 तक पैसे विड्रोल किया जा सकता है.यदि उपयोगकर्ता अपने खुद के नाम पर चेक Issue करता है तो ऐसे में वह ₹100000 की राशि निकाल सकता है . किसी दूसरे के नाम पर जारी चेक के माध्यम से ₹50000 तक पैसे विड्रोल किए जा सकते है.
Faq: सम्भंधित प्रश्न उत्तर
चेक क्या है समझाइए?
चेक बैंक द्वारा जारी किया गया एक ऐसा दस्तावेज होता है जिसका उपयोग किसी व्यक्ति संस्था को भुगतान करने के लिए कर सकते हैं इसे किसी बैंकिंग संस्था द्वारा जारी किया जाता है चेक को जारी करने के लिए किसी व्यक्ति का नाम संस्था का नाम की आवश्यकता होती है इसे आप खुद के नाम पर भी जारी कर सकते हैं.
चेक कितने प्रकार के होते हैं?
चेक मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं जिसमें क्रॉस चेक, क्रॉस्ड चेक, बेयरर चेक, खुला चेक और आदेश चेक शामिल है.इन चेक को आवेदक व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार बैंक से जारी करवा सकता है जिसमें अलग-अलग प्रयोग होता है.
चेक क्या है और इसका महत्व क्या है?
चेक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से आप किसी व्यक्ति संस्था के नाम पर इसे जारी कर सकते हैं चेक के माध्यम से आप नाम दिनांक राशि सिग्नेचर इत्यादि अन्य एंटर करने के बाद इसे जारी करने का आदेश बैंक को दे सकते हैं.
चेक की विशेषताएं क्या है?
चेक की सबसे बढ़िया बात यह देखने को मिल जाती है इसे किसी विशिष्ट कंपनी व्यक्ति के नाम पर जारी कर सकते हैं इसमें स्पष्ट रूप से निश्चित राशि शब्दों और अंकों में लिखी होती है चेक में बिना किसी टर्म्स ऑफ कंडीशन के सिग्नेचर होते हैं चेक केवल किसी विशिष्ट बैंक संस्था के द्वारा ही जारी किए जाते हैं चेक में हमेशा एक निश्चित Payee होता है.
क्या कोई मेरे हस्ताक्षर के बिना मेरे लिए चेक जमा कर सकता है?
अगर किसी व्यक्ति ने आप के नाम पर चेक जारी किया है तो वह आप की परमिशन लेकर आपके बैंक खाते में चेक के माध्यम से पैसे जमा कर सकता है इसके लिए आपके हस्ताक्षर की भी आवश्यकता नहीं पड़ती चेक के पीछे हस्ताक्षर करने से बैंक को लेनदेन करने का पूरा अधिकार मिल जाता है जब आप के नाम पर चेक जारी किया जाता है ऐसे में बैंक आपके पास में कॉल करके पूछ सकता है.
चेक के पीछे आप क्या लिखते हैं?
चेक के पीछे आप अपना नाम बैंक खाता संख्या अपना मोबाइल नंबर अवश्य लिखें ऐसा करने पर बैंक पैसे का लेनदेन करने से पहले आप की परमिशन लेने के लिए आपके पास में कॉल कर सकता है.
चेक की वैलिडिटी डेट कितनी होती है?
जब भी आप चेक बुक के माध्यम से अपने चेक को जारी करते हैं उस तारीख से लेकर अगले 3 महीने तक आपका चेक वैलिड रहता है. भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक अप्रैल 2022 से सभी ठेकों की वैधता 6 महीनों से घटाकर 3 महीने कर दी है.अब किसी भी चेक की वैलिडिटी 3 महीने रहती है इससे अधिक समय होने पर चेक इनवेलिड कर दिया जाता है.
क्या चेक की दैनिक सीमा होती है?
यदि आप एक दिन में 40 लाख रुपए तक जमा करने वाले चेक जमा करते हैं , तो बैंक अपने होल्ड शेड्यूल को अधिकतम छह दिन से आगे बढ़ा सकते हैं. वैसे चेक से 1 दिन में ₹25000 तक Cash में विड्रोल कर सकते हैं.
सेल्फ चेक से कौन पैसे निकाल सकता है?
सेल्फ चेक से आप स्वयं पैसे निकाल सकते हैं, इसके अलावा अन्य व्यक्ति भी इसकी मदद से पैसे निकाल सकता है.इस चेक का बहुत ही सावधानी से उपयोग किया जाना चाहिए.अगर आपका यह चेक हो जाता है तो ऐसे में कोई भी व्यक्ति इसे बैंक से भुना सकता है.
सेल्फ चेक से आप कितना निकाल सकते हैं?
अपने खुद के नाम से बने हुए चेक से ₹100000 तक पैसे निकाल सकते हैं इसके लिए आपके पास में वैलिड पता होना आवश्यक है खुद के नाम पर चेक बनाने के लिए Payee को Self दर्ज करना होगा.
चेक द्वारा एसबीआई बैंक से कितना कैश निकाला जा सकता है?
एसबीआई बैंक के माध्यम से स्वयं ₹100000 तक बैंक से निकासी कर सकता है. इसके अलावा अन्य व्यक्ति के नाम पर बने हुए Cheque पर एसबीआई बैंक से ₹50000 तक कैश विड्रोल किया जा सकता है.
चेक कितने समय के लिए वैध होता है?
वर्तमान समय में चेक 3 महीनों के लिए वैलिड रहता है. इससे अधिक समय होने पर बैंक द्वारा चेक को इनवेलिड करार किया जाता है.
चेक 3 बार बाउंस होने पर क्या होता है?
चेक जितनी बार चाहे उतनी बार जारी किया जा सकता है इसके बारे में कोई भी प्रतिबंध नहीं है हालांकि जब आप चेक पेश करते हैं और यह अनादरित हो जाता है, तो यह निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 138 के तहत शिकायत दर्ज करने के लिए अतिरिक्त कार्रवाई का कारण हो सकता है.
चेक गलती से बाउंस हो जाए तो क्या होता है?
चेक को जारी करने वाले व्यक्ति पर जुर्माना लगता है. अगर भुगतानकर्ता के खाते में अपर्याप्त राशि होने के कारण चेक अनादृत हो जाता है, तो यह 1881 के परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत एक आपराधिक अपराध है.
क्या बाउंस चेक दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है?
आप किसी भी चेक को 3 महीने के अंदर भुना सकते हैं. अगर 3 महीने से अधिक समय नहीं हुआ है तो आप इसका इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं
चेक बाउंस केस कितने दिन चलता है?
चेक बाउंस होने के 15 दिन तक अगर उपयोगकर्ता कोई जवाब नहीं देता तो उसके खिलाफ Negotiable Instrument Act 1881 के सेक्शन 138 के तहत केस रजिस्टर होता है. नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 के तहत व्यक्ति पर मुकदमा चलाया जा सकता है और चेक जारीकर्ता को दो साल तक की सजा हो सकती है.
चेक बाउंसिंग में कौन सी धारा लगती है?
चेक बाउंस होने को एक दंडनीय अपराध माना जाता है और ऐसा होने पर जुर्माना, और 2 साल की सजा दोनों का प्रावधान है. इसके खिलाफ धारा 138 के तहत केस दर्ज किया जाता है
चेक बाउंस होने पर कितना चार्ज लगता है?
अकाउंट में जितना बैलेंस हो, उसी के अनुरूप चेक पर अमाउंट भरना चाहिए. अपर्याप्त बैलेंस के चलते अगर चेक बाउंस हुआ यानी रिटर्न हुआ तो आपको 500 रुपये तक का चार्ज प्लस Gst भरना पड़ सकता है.
Conclusion: चेक को कैसे भरें
चेक क्या होता है, चेक को कैसे भरें, बाउंस चेक क्या होता है, बाउंस चेक होने पर कितनी सजा हो सकती है, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको कंप्लीट जानकारी दी है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी. इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह हेल्पफुल जानकारी आसानी से मिल जाए.
अभी पर्सनल लोन आवेदन करें
1. Fibe ऐप से लोन कैसे ले?
2. Navi ऐप से लोन कैसे ले?
3. Money View ऐप से लोन कैसे ले?
4. Google Pay ऐप से लोन कैसे ले?
अभी मैरिज लोन आवेदन करें
1. बेटे/बेटियों की शादी के लिए लोन कैसे मिलेगा
2. मैरिज लोन क्या है|मैरिज लोन कैसे ले
दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य दीजिए.