सिटी यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट: अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट सिटी यूनियन बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से इस बैंक खाते को ओपन कर सकते हैं इस बैंक अकाउंट को ओपन करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.
इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कैसे आप सिटी यूनियन बैंक में अपना एक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करेंगे, इस अकाउंट को ओपनिंग करने पर आपको क्या-क्या मिलेगा, अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास में क्या क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगी.
सिटी यूनियन बैंक कितने तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है,क्या मैं इस बैंक अकाउंट को ऑफलाइन ब्रांच से ओपन कर सकता हूं. ये सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी. आप सभी से सिर्फ एक विनती है कि आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.
सिटी यूनियन बैंक कैसा बैंक है?
सिटी यूनियन बैंक भारत का एक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है. इस बैंक की अधिकतर शाखाएं दक्षिणी इलाकों में देखने को मिलेगी और बैंक का हेड क्वार्टर भी कुंभकोणम, तमिलनाडु में है.
यह बैंक 100 साल से भी पुराना है. इस बैंक को शुरुआती समय में कुंभकोणम बैंक लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. कुछ समय बाद इस बैंक में कई सारे बैंकों का विलय हुआ और इसके बाद इस बैंक का नाम सिटी यूनियन बैंक रखा गया.
वर्तमान समय में इस बैंक की 700 से अधिक बैंक शाखाएं मौजूद है जिनमें से 600 से अधिक दक्षिणी क्षेत्रों में ही है. इसके अलावा इस बैंक की 1762 से भी अधिक एटीएम मौजूद है जिसके माध्यम से यह बैंक अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान कर रहा है.
सिटी यूनियन बैंक डिटेल इन हिंदी
सिटी यूनियन बैंक का वर्ष 2016 में मार्केट वैल्यू 140.5 बिलियन (US$1.8 बिलियन) था. यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है. इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और DICGC के द्वारा मान्यता मिली हुई है. अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप सिटी यूनियन बैंक की ओर जा सकते हैं.
Bank Name | City Union Bank |
Bank Type | Savings Account |
Launch year | 1930 |
Headquarters | Kumbakonam, Tamil Nadu, India |
Number of branches | 725 branches |
Number of ATM | 1762 branches |
ARTICLE | City Union Bank saving account kaise kole? |
इसे पढ़िए फेडरल बैंक अकाउंट ओपन
सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें?
अगर आप अपना सेविंग अकाउंट सिटी यूनियन बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से इस बैंक खाते को ओपन कर सकते हैं:
Step 1➤ अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट सिटी यूनियन बैंक में ओपन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लेंगे.
Step 2➤ वेबसाइट को ओपन होने के बाद अब आपको होम पेज पर Open Bank account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना Savings Bank Account को सेलेक्ट करें.
Step 4➤ इसके बाद कई सारे सेविंग अकाउंट के विकल्प आ जाते हैं जहां से अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक बैंक खाता चुने हमने यहां पर Cub General Savings Account पर क्लिक किया है.
Step 5➤ इसके बाद क्यूब सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए Apply Now ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 6➤ इसके बाद एक प्रोसेसिंग होगी और यहां पर आपको कुछ टर्म एंड कंडीशन है जिन्हें आप को पढ़ लेना है और नीचे आपको Proceed बटन को सिलेक्ट कर लेना है.
Step 7➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अकाउंट ओपनिंग फॉर्म होगा अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही से ही भरना है.
Step 8➤ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी सबसे पहले सबमिट करनी है जैसे:
- Mobile Number
- Email address
- Account Type
उपरोक्त जानकारी भरने के बाद कैप्चा को एंटर करें और फिर Next पर क्लिक करें.
Step 9➤ इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 10➤ अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और Declaration फॉर्म को भर लेना है.
Step 11➤ इसके बाद आपके आधार कार्ड से कुछ बेसिक डिटेल यहां पर ले ली जाएगी.
Step 12➤ इसके बाद आपको अपनी कुछ अन्य जानकारी सबमिट करनी है जैसे
- Occupation
- Annual income
- Mother’s Name
- Father’s Name
- Martial Status
उपरोक्त दी गई जानकारी को सही-सही भरे.
Step 13➤ इसके बाद आपको अपनी NOMINEE DETAILS एंटर कर लेनी है.
Step 14➤ अब आप को Create my CUB Account पर क्लिक कर लेना है.
Step 15➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको आपके अकाउंट की कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर, और आईएफएससी कोड मिलेगा.
Step 16➤ अब आपको Create MPin & Proceed पर क्लिक कर लेना है.
Step 17➤ इसके बाद आपको अपना एमपिन बना लेना है.
Step 18➤ अब आपको इस बैंक खाते की केवाईसी करने के लिए बोला जाएगा जिसके लिए आप Nsdl की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
Step 19➤ इसके बाद आप आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 20➤ इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
Step 21➤ इसके बाद आपको अपना एक 4 अंकों का शेयर कोड बना लेना है और फिर अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी से वेरिफिकेशन कंप्लीट कर लेनी है.
Step 22➤ इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपके अकाउंट रिलेटेड सभी जानकारी मिल जाएगी.
Step 23➤ अब आप इस बैंक खाते का इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से CUB All in One एप्लीकेशन से उपयोग कर सकते हैं.
दोस्तों इस तरीके से आप आसानी से अपने मोबाइल से ही सिटी यूनियन बैंक में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे
नोट : ऑनलाइन प्रोसेस के अलावा आप ऑफलाइन भी अपने नजदीकी ब्रांच से इस बैंक में बैंक खाता ओपन कर सकते हैं. ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपको सभी जानकारी खुद से भरनी होगी.
इसे पढ़िए बैंक अकाउंट खाता कैसे खोले
इसे पढ़िए Karur Vysya Bank Zero Balance Account Open
इसे पढ़िए कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें
City Union Bank Account Opening Documents
अगर आप अपना सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो ऐसे में आपके पास में ये डाक्यूमेंट्स होने चाहिए:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन
City Union Bank Saving Account Eligibility
सिटी यूनियन बैंक हर व्यक्ति को अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है यहां पर हमने कुछ नियम और शर्तों के बारे में बताया है जिनको आप को पालन करना होगा.
◾ आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
◾ आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट मौजूद होनी चाहिए
◾ ऑनलाइन यदि सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे थे ऐसे में आपके पास में स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए.
◾ आधार लिंक मोबाइल नंबर आपके पास में होना चाहिए
◾ एक या एक से अधिक व्यक्ति अपना जॉइंट खाता सिटी यूनियन बैंक में आसानी से ओपन कर सकते हैं.
◾ 1 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के नाबालिक भी अपना माइनर सेविंग अकाउंट इस बैंक खाते में खोल सकते हैं.
◾ अगर आप इस बैंक से अपना फिक्स्ड डिपॉजिट करवाते हैं तो अधिकतम 5 साल तक का समय दिया जाता है.
कम पढ़े लिखे हुए व्यक्ति, अनपढ़ ,नेत्रहीन व्यक्ति भी अपना सेविंग अकाउंट ओपन सिटी यूनियन बैंक से आसानी से ओपन कर सकते हैं.
City Union Bank Account Types
वैसे सिटी यूनियन बैंक कई तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है.अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको दो ऑप्शन मिलते हैं जहां पर एक बिना चेक बुक के सेविंग अकाउंट ओपन किया जाता है और दूसरा चेक बुक के साथ अकाउंट ओपन किया जाता है. इन दोनों बैंक खातों में बैलेंस मेंटेन करने का फर्क होता है.
1. बिना चेक बुक का सेविंग अकाउंट
2. चेक बुक के साथ सेविंग अकाउंट
City Union Bank Saving Account Minimum Amount
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि अगर आप अपना सेविंग अकाउंट सिटी यूनियन बैंक में ओपन कर रहे हैं तो यहां पर आपको दो तरह के अकाउंट मिलेंगे. इन बैंक खातों में आप को न्यूनतम बैलेंस इस तरीके से मेंटेन करना होगा:
1. बिना चेक बुक के साथ सेविंग अकाउंट पर आपको न्यूनतम बैलेंस किस प्रकार से मेंटेन करना होगा:
लोकेशन | न्यूनतम राशि |
ग्रामीण | 100 |
अर्ध शहरी | 500 |
शहरी /मेट्रो सिटी | 1000 |
2. चेक बुक के साथ सेविंग अकाउंट पर आपको न्यूनतम बैलेंस किस प्रकार से मेंटेन करना होगा:
लोकेशन | न्यूनतम राशि |
ग्रामीण | 1000 |
अर्ध शहरी | 2500 |
शहरी /मेट्रो सिटी | 3000 |
City Union Bank Savings Account Interest Rate
सिटी यूनियन बैंक में सभी बचत खातों पर 3.50% से 4% प्रति वर्ष की दर से इंटरेस्ट रेट दिया जाता है यह ब्याज आवेदक के द्वारा जमा की गई हर 6 महीने में बैंक खाते में ब्याज जमा किया जाता है. सिटी यूनियन बैंक 1 अप्रैल 2020 से ब्याज दरें इस प्रकार है:
मिनिमम बैलेंस | ब्याज दर |
1,00,000 रुपये से कम राशि पर इंटरेस्ट रेट मिलेगा | 3.50% तक ब्याज दिया जाएगा. |
1,00,000 रुपये से ऊपर और 10,00,000 रुपये | 3.75% तक ब्याज दिया जाएगा. |
10,00,000 रुपये से ऊपर | 4.00% इंटरेस्ट रेट मिलेगा. |
इसे पढ़िए बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
City Union Bank Saving Account की विशेषताएं और लाभ
सिटी यूनियन बैंक अपने बचत खाते में कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है जहां पर आपको मोबाइल बैंकिंग से लेकर इंटरनेट बैंकिंग तक हर्ष विधायक मिलेगी यह बैंक आपको 50 से भी अधिक सेवाएं प्रदान करता है आइए सिटी यूनियन बैंक सेविंग अकाउंट के कुछ विशेषताओं के बारे में जान लेते हैं:
1. सिटी यूनियन बैंक में आप अपना एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट आसानी से ओपन कर सकते हैं.
2. यह बैंक आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है.
3. अकाउंट ओपन करने पर आपको 3% से लेकर 4% तक इंटरेस्ट रेट मिल सकता है.
4. बैंक खाते को आप ऑनलाइन ही आधार कार्ड और पैन कार्ड से ओपन कर सकते हैं.
5. अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस पेपरलेस है.
6. इस बैंक खाते को ओपन करने पर आपको रुपे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है.
7. इस बैंक में आपको हर वह सुविधा मिलेगी जो अन्य बैंक आपको देता है जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग,डेबिट कार्ड और चेक बुक.
8. सिटी यूनियन बैंक कि मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, यूपीआई ट्रांजैक्शन ,फास्टैग इत्यादि अन्य का इस्तेमाल कर सकते हैं.
9. इसके अलावा इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने बैंक का स्टेटस और ट्रांजैक्शन भी देख पाएंगे.
10. यह बैंक पूरे देश में 1700 से भी अधिक एटीएम के साथ अपनी फाइनेंस सेवाएं दे रहा है.
11. अगर आपको पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो इस बैंक से आप ऑनलाइन लोन भी ले सकते हैं.
12. सिटी यूनियन बैंक को आप अपनी जरूरतों के अनुसार इस्तेमाल में ले सकते हैं.
सिटी यूनियन बैंक कस्टमर केयर नंबर
सिटी यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करते समय अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप इस के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं इसके अलावा आप पर्सनल लोन वगैरह लेना चाहते हैं तब भी आप कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
सभी राज्यों के लिए – 044-71225000
इसे पढ़िए कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
Faq: सिटी यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे खोलें?
अगर मेरी उम्र 18 वर्ष है तो क्या मैं सिटी यूनियन बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता हूं?
जी हां आप सिटी यूनियन बैंक में आसानी से अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है या फिर इससे अधिक है.
सिटी यूनियन बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या लगता है?
सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने पर सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की कुछ जानकारी देनी पड़ती है. इसके अलावा अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी को वेरीफाई करना होता है. ये जानकारी भरने के बाद आप अपना बैंक खाता घर बैठे ओपन कर सकते हैं.
1 साल में कितने रुपए का लेनदेन सेविंग अकाउंट में कर सकते हैं?
अगर आपने अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन किया है तो आप 1 साल में ₹100000 तक कैश डिपॉजिट कर सकते हैं.
सिटी यूनियन बैंक में अकाउंट ओपन करने पर क्या-क्या मिलता है?
सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन से भी अकाउंट ओपन करने पर आपको वेलकम किट और आपको डेबिट कार्ड बाय पोस्ट आपके घर पर डिलीवर करवाया जाता है.
सिटी यूनियन बैंक प्राइवेट है या फिर सरकारी?
सिटी यूनियन बैंक एक प्राइवेट बैंक है जो 100 सालों से भी अधिक समय से भारत में अपनी सेवाएं दे रहा है यह बैंक देश के दक्षिणी क्षेत्रों में काफी ज्यादा पॉपुलर है.
क्या सिटी यूनियन बैंक सुरक्षित है?
जी हां सिटी यूनियन बैंक बिल्कुल सुरक्षित है. इस बैंक को DICGC, RBI के द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है.
क्या मैं सिटी यूनियन बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता हूं?
जी हां, आप सिटी यूनियन बैंक में अपना जीरो सेविंग अकाउंट खोलने के लिए बेसिक सेविंग अकाउंट को चुन सकते हैं.
सारांश: सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग
इस आर्टिकल में सिटी यूनियन बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का कंपलीट प्रोसेस बताएं गया है अगर आप अपना सेविंग अकाउंट किस बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो आसानी से उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं यह बैंक काफी बढ़िया बैंक है जो कि दक्षिणी क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहा है इस बैंक की ब्रांच भी 700 से अधिक है और कई सारे शहरों में एटीएम की सर्विस भी मौजूद है.
सिटी यूनियन बैंक में आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अपना बचत खाता खोल सकते हैं.
अगर मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो हाल ही में मैंने अपने कई सारे बैंक खाते ऑनलाइन ओपन किए हैं जिनका इस्तेमाल में नियमित तौर पर करता हूं. अगर आपका ज्यादा काम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने का होता है और आप paytm, phonepe, Google Pay इत्यादि अन्य से कर सकते हैं.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी बढ़िया लगी होगी.यदि आपके मन में किसी भी तरह का डाउट है तो नीचे कमेंट अवश्य करें.अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं.इस आर्टिकल को आज तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद!
Ok