City Union बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें ? जानिए आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक कागजात, ब्याज दरें क्या हैं

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन 2024: जिंदगी में कई बार ऐसे अवसर आते हैं जब हमें पैसों की सख्त आवश्यकता होती है। ऐसे मौकों पर हम अपने दोस्तों, परिवार वालों या किसी अन्य व्यक्ति से पैसे उधार लेने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर ऐसा संभव नहीं हो पाता है, तो हम बैंक से लोन लेने पर विचार करते हैं।

सिटी यूनियन बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का काफी बड़ा बैंक है। यह बैंक पर्सनल लोन के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प देता है। यहां से पर्सनल लोन ₹5000 से लेकर ₹500000 तक लिया जा सकता है और लोन को जमा करने के लिए 12 महीने  की अवधि दी जाती है। 

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.50% से शुरू होती है। इसके अलावा सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन की लोन अप्रूवल प्रक्रिया काफी फास्ट है।

अगर आप भी पैसों की सख्त जरूरत से जूझ रहे हैं, तो सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस पोस्ट में हम आपको सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैसे लें, इसके लाभ, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, जरूरी दस्तावेज लोन लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है अपने बैंकों के साथ तुलना ब्याज दर इत्यादि अन्य जानकारी देंगे, इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िएगा।

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

CUB पर्सनल लोन क्या है?

CUB bank se personal loan kaise le hindi

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन एक सिक्योर्ड लोन है यानी कि यहां पर लोन लेने के लिए आपको कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता होगी। CUB बैंक आभूषणों को गिरवी रखने पर इंस्टेंट लोन प्रदान करता है। यहां से आप अपनी गिरवी रखी गई वस्तु की कीमत के 90% तक लोन ले सकते हैं। 

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन उपयोग करने पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगता आप इस लोन का उपयोग अपने मन मुताबिक कर सकते हैं। इस बैंक से लिए गए लोन से आप फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक और गैजेट के साथ अपने घर,ऑफिस या किसी अन्य स्थान का रिनोवेशन पूरा करने के लिए उपयोग में ला सकते हैं। इस बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपका  CIBIL 700+ होना चाहिए और आपका बैंकिंग रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए।

सिटी यूनियन बैंक से घर बैठे 100% ऑनलाइन प्रक्रिया से लोन आवेदन कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट को वहां पर सबमिट करने के बाद भी लोन राशि ले सकते हैं।

जैसा कि मैं आपको बता चुका हूं, सिटी यूनियन बैंक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है और इस बैंक का हेड क्वार्टर कुंभकोणम , तमिलनाडु में है जिसकी भारत में 725 से अधिक बैंकिंग शाखाएं हैं। इस बैंक की बैंकिंग शाखाएं वर्तमान समय में 20 स्टेट और 1 केंद्र शासित प्रदेश में उपलब्ध है। अगर आप भारत के किसी भी स्टेट में रहते हैं तो इस बैंक की ब्रांच आपको देखने को मिल जाएगी।

City Union Bank Personal Loan Overview

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन के बारे में ओवरव्यू नीचे हमने बताए हुआ है यानी कि आप शॉर्ट में इस बैंक के बारे में इस टेबल में जानकारी प्राप्त करेंगे मुख्य जानकारी नीचे आर्टिकल में दी गई है इसलिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़िएगा आपको बहुत बेहतरीन जानकारी मिलेगी।

पैरामीटरडिटेल
बैंक का नामसिटी यूनियन बैंक (CUB Bank)
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
उद्देश्यलोन का उद्देश्य आवेदक व्यक्ति की पर्सनल जरूरत को पूरा करना है
योग्य आवेदकसैलरीड पर्सन ओर सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति
योग्य आवेदक की उम्र21-60 साल
ब्याज दरें9.50% प्रतिवर्ष से शुरू
लोन राशिन्यूनतम ₹50,000, अधिकतम ₹5 लाख तक
प्रोसेसिंग फीसअप्रूव्ड लोन राशि का 0.50% तक
लोन अवधि12 महीने तक
लोन आवेदन करने का प्रोसेसऑनलाइन और ऑफलाइन

ध्यान दें: टेबल में मौजूद जानकारी Cub Bank की ऑफिशयल वेबसाइट को एनालाइज करने के बाद दी गई है और और हमारे पर्सनल रिसर्च एक्सपर्ट की कुछ ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म को डिप्ली एनालाइज करने के बाद दी गई है। इसलिए आप यहां पर दी गई जानकारी पर विश्वास कर सकते हैं जिसका सोर्स भी हमने नीचे दिया हुआ है। भविष्य में इसमें अपडेट हो सकता है।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन क्यों चुनें?

CUB बैंक से आपको पर्सनल लोन क्यों चुना चाहिए? इसके लिए मैंने कुछ पॉइंट्स के अंतर्गत जानकारी दी है जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं।

  • आकर्षक ब्याज दरों पर यहां से लोन मिल जाता है।
  • लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।
  • अपने लोन की एलिजिबिलिटी ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन अपने लोन को ट्रैक कर सकते हैं।
  • परेशानी मुक्त लोन आवेदन करने की सुविधा मिल जाती है ।
  • लोन आवेदन करने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती।
  • What’s App चैट की सुविधा यहां पर मिल जाती है।
  • अपने गहनों के बदले तुरंत 90% तक गहनों की कीमत के पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • अगर आपका बैंक खाता इस बैंक में मौजूद है तो यहां पर Pre Approved Loan Offer भी मिल जाते हैं।
  • सिटी यूनियन बैंक अपने कस्टमर को 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट की सेवा भी देता है जिस पर कॉल करके आप कभी भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं।

वैसे दोस्तों, इस बैंक से पर्सनल लोन लेने के कई सारे कारण हो सकते हैं। यहां पर मैं उन सभी हम पॉइंट्स को कवर किया है जिसके बारे में आपको जानना बहुत जरूरी है।

सीयूबी बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता ( Eligibility) 

CUB Bank पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा। अगर आप इस बैंक द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करेंगे तो फिर आप यहां से आसानी से लोन आवेदन कर पाएंगे। लोन आवेदन करने के लिए योग्य शर्तें कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • अगर आवेदक जॉब करता है तो ऐसे में आपकी न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • यदि आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड है तो ऐसे में उसकी उम्र 25 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • मैच्योरिटी लोन के समय 60 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए।
  •  आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपको यहां पर कुछ गिरवी रखना होगा इसलिए आपके पास में कुछ ज्वेलरी का होना भी जरूरी है।
  • ज्वेलरी का पक्का बिल आपके पास में होना चाहिए यानी कि उसकी रसीद भी होनी चाहिए।
  • आपका सिबिल स्कोर 700 और उससे अधिक होना चाहिए।
  • आपका न्यूनतम मासिक वेतन ₹15000 प्रति महीना होना चाहिए।
  • लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम एनुअल इनकम 2.5 लाख रुपये होनी चाहिए।
  • आपके पास में आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए
  • ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में एक अच्छी कंडीशन का स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट भी मौजूद होना चाहिए।

दोस्तों, अगर आप ऊपर बताई गई सभी टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो कर रहे है तो फिर आप सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन ही दे सकते हैं।  यदि कोई क्राइटेरिया को आप फुलफिल नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर मौजूद बैंक मैनेजर से बात करके एप्लीकेशन फॉर्म भर के लोन की एलिजिबिलिटी चेक की जा सकती है।

सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन ले रही है तो ऐसे में आपके पास में इन डॉक्युमेंट का होना बेहद जरूरी है यदि आपके पास में यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप यहां से परेशानी मुक्त लोन ले पाएंगे।

पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए जो जो डॉक्यूमेंट लगेंगे वे कुछ इस प्रकार है: 

1. पहचान प्रमाण डॉक्यूमेंट : अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए आप इन डॉक्युमेंट में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट इस्तेमाल कर सकते हैं पहचान प्रमाण डॉक्यूमेंट की सूची कुछ इस प्रकार है: 

↗ आधार कार्ड 

↗ पासपोर्ट 

↗ पैन कार्ड 

↗ वोटर आईडी कार्ड 

↗ ड्राइविंग लाइसेंस 

↗ राशन कार्ड

↗ नियोक्ता/अन्य बैंक से पहचान पत्र/पुष्टि (शाखा की संतुष्टि के अधीन)

↗ मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी आईडी कार्ड, डाक अधिकारियों द्वारा जारी आईडी  

↗ बैंक की संतुष्टि के लिए ग्राहक की पहचान और निवास का सत्यापन करना

↗ नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड राज्य सरकार के एक अधिकारी द्वारा सिग्नेचर किए हुए हो। 

2. एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स: अपना एड्रेस प्रमाणित करने के लिए आप इन डॉक्युमेंट में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट का उपयोग कर सकते हैं पता प्रमाण डॉक्यूमेंट की सूची कुछ इस प्रकार है:

↗ आधार कार्ड 

↗ वोटर आईडी कार्ड Passport 

↗ ड्राइविंग लाइसेंस 

↗ पासपोर्ट 

↗ टेलीफोन बिल 6 महीने पुराना 

↗ यूटिलिटी बिल

↗ इलेक्ट्रिसिटी बिल 

3. इनकम प्रूफ डॉक्युमेंट्स : अपनी आय प्रमाणित करने के लिए इन डॉक्युमेंट में से कोई भी दो डॉक्यूमेंट इस्तेमाल किया जा सकते हैं.

  1. पिछले 3 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट
  2. पिछले 3 महीने की लेटेस्ट सैलरी स्लिप
  3. आईटीआर फाइल स्लिप
  4. तहसीलदार द्वारा प्रमाणित किया हुआ इनकम सर्टिफिकेट।

4. अगर लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में इन डॉक्यूमेंट को जमा किया जाएगा;

Sr Noजरूरी दस्तावेज
1हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
22 लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
3आधार कार्ड की एक फोटो कॉपी
4पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी
5ज्वेलरी के डॉक्यूमेंट की स्लिप की फोटो कॉपी
6लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर
7मांग वचन पत्र, गवाही प्रमाण पत्र

Note: यदि आपके पास में ऊपर बताए गए सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप आसानी से इस बैंक की ब्रांच में जाकर लोन आवेदन कर सकते हैं। पर्सनल लोन पर लगने वाले डॉक्यूमेंट के बारे में अधिक जानने के लिए आप बैंक शाखा के मैनेजर के संपर्क कर सकते हैं।

City Union Bank Se Personal Loan Kaise Le – आवेदन प्रक्रिया

सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाएंगे और वहां से लोन आवेदन फार्म लेंगे, अब इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरेंगे, अब इस फार्म के साथ अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अटेस्टेड करेंगे।

अब इसे ब्रांच में जमा कर देंगे, इसके बाद आपके केवाईसी वेरीफिकेशन की जाएगी। इसके बाद लोन की एलिजिबिलिटी चेक की जाएगी। लोन अप्रूवल होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि डाल दी जाएगी। इस तरह से आप सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन ले पाएंगे।

City Union Bank Personal Loan Apply Online

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन करना बहुत ही सरल है, लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में मोबाइल नंबर ईमेल आईडी पिन कोड समेत अपनी सभी जानकारी होनी चाहिए।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन आवेदन निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके किया जा सकता है।

स्टेप 1: सबसे पहले Cub Personal Loan की ऑफिशयल वेबसाइट को ओपन करें.

CUB Bank se personal loan lene ke liye apply process step by step

स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद , वेबसाइट को नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे।

CUB Bank se personal loan lene ke liye apply process step by step

स्टेप 3: इसके बाद Personal  सेक्शन पर क्लिक करके Repay LOANS पर क्लिक करेंगे.

CUB Bank se personal loan lene ke liye apply process step by step

स्टेप 4: इसके बाद स्क्रीन पर आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म आएगा अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरना है जैसे की

  • Name
  • Mobile
  • Email
  • Nearest Bank Branch Location
  • Pincode
CUB Bank se personal loan lene ke liye apply process step by step

स्टेप 5: इसके बाद Remark And Comments में Personal Loan Apply टाइप करना।

CUB Bank se personal loan lene ke liye apply process step by step

स्टेप 6: इसके बाद टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और फिर स्क्रीन पर आए हुए Captcha Code को एंटर करेंगे। 

CUB Bank se personal loan lene ke liye apply process step by step

स्टेप 7: फाइनली, अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे, इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी और आपका एप्लीकेशन फॉर्म Apply Now Submitted successfully हो जाएगा।  अब Cub बैंक के अधिकारी आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे और इस लोन के बारे में जानकारी देंगे. 

CUB Bank se personal loan lene ke liye apply process step by step

इस प्रकार से आप City Union Bank Personal Loan ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीयूबी बैंक पर्सनल आवेदन ऑफलाइन

सिटी यूनियन बैंक बैंक से ऑफलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

स्टेप 1: अपने निकटतम सिटी यूनियन  बैंक शाखा पर जाएं.

स्टेप 2: बैंक शाखा के मैनेजर से पर्सनल लोन लेने के बारे में जानकारी ले .

स्टेप 3: अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में बैंक मैनेजर से एप्लीकेशन फॉर्म लेने की मांग करें .

स्टेप 4: अब CUB Personal Loan Application Form को  ध्यान से भरे और जरूरी डॉक्यूमेंट को इसके साथ अटेस्टेड करें.

स्टेप 5: एप्लीकेशन फॉर्म को भरने और डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करने के बाद ब्रांच में जमा कर दे.

स्टेप 6: अब बैंक आपके सभी डॉक्यूमेंट और आपके द्वारा भरी गई सभी डिटेल को वेरीफाई करेगा.

स्टेप 7: यदि आप लोन लेने के लिए योग्य पाए जाते हैं तो बैंक कुछ टर्म ऑफ कंडीशन के बारे में आपको बताया और फिर आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर देगा.

इस प्रकार से आप अपने नजदीकी City Union Bank की ब्रांच में जाकर ऑफलाइन पर्सनल लोन का एप्लीकेशन फॉर्म भर के आवेदन किया जा सकता है।

City Union Bank Personal Loan Interest Rates

सिटी यूनियन बैंक बैंक पर्सनल लोन पर ब्याज 9.50% प्रति वर्ष से शुरू होती है। इसके अलावा लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस 0.50 प्रतिशत तक होती है। इस बैंक के द्वारा दिए जाने वाले लोन का इस्तेमाल एग्रीकल्चर और नॉन एग्रीकल्चर दोनों कामों के लिए किया जा सकता है। इस लोन को आप अपने गहनों को गिरवी रखकर ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन यहां पर ले सकते हैं जिस 12 महीना के लिए एक्टिवेट किया जा सकता है और यहां पर लगने वाली ब्याज 9.50% से 12. 50% तक है.

ध्यान दें : ब्याज दर  आवेदक की प्रोफ़ाइल के आधार पर अलग-अलग होती हैं।

सीयूबी बैंक पर्सनल लोन की अन्य बैंक, लोन एप्लीकेशन के साथ तुलना

अगर आप CUB Bank  से पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रही है तो ऐसे में आपको अन्य बैंक को और मोबाइल एप्लीकेशन के साथ इस लोन की तुलना आवश्यक करनी चाहिए,ऐसा करने से आप यह पता लगा पाएंगे कि कौन सा प्लेटफार्म आपके लिए सही रहेगा, यानी कि आपको कहां से सस्ते ब्याज दर पर लोन मिल पाएगा।

यहां पर मैंने कुछ बैंकों के साथ, कुछ लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन के साथ सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन की तुलना की है जिसे आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं: 

निम्नलिखित बैंकों की ब्याज दरें कुछ इस प्रकार है:

बैंक का नामब्याज दरें (प्रति वर्ष)
सीयूबी बैंक9.50% प्रतिवर्ष से शुरू
एक्सिस बैंक10.49% प्रतिवर्ष से शुरू
कैथोलिक सीरियन बैंक12% – 19% प्रतिवर्ष से शुरू
डीसीबी बैंक9.9% प्रतिवर्ष से शुरू
एसबीआई बैंक8.75% प्रतिवर्ष से शुरू
बंधन बैंक15.90% – 20.75% प्रतिवर्ष से शुरू
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया8.90% प्रतिवर्ष से शुरू
कोटक महिंद्रा बैंक10.99% प्रतिवर्ष से शुरू
इंडियन बैंक12.40% प्रतिवर्ष से शुरू
एचडीएफसी बैंक10% – 35% प्रतिवर्ष से शुरू
पंजाब नेशनल बैंक8.90% प्रतिवर्ष से शुरू
केनरा बैंक12.05 प्रतिवर्ष से शुरू
Money View16% – 39% प्रतिवर्ष से शुरू
Ring14% – 28% प्रतिवर्ष से शुरू
Kreditbee0% – 29.95% प्रतिवर्ष से शुरू
MobiKwik9.9% – 35.99% प्रतिवर्ष से शुरू

नोट: टेबल में दी गई जानकारी वर्तमान समय में बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट,  और लोन एप्लीकेशन की वेबसाइट को चेक करने के बाद दी गई है, इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं, भविष्य में इसमें बदलाव हो सकता है।

सिटी यूनियन बैंक प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज

सीयूबी बैंक पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए जो फीस और चार्जेस लगेंगे वो कुछ इस प्रकार है: 

विवरणफीस
ब्याज दर9.50% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1.10%, न्यूनतम 250 रुपये के अधीन
तत्काल उपभोक्ता लोन1% प्लस लागू कर (न्यूनतम 250 रुपये)
इंस्टेंट गोल्ड लोन पर फीस0.50%
2 लाख रुपये की लोन राशि के लिए250 रुपये
2 लाख रुपये से अधिक और 5 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए500 रुपये
5 लाख रुपये से अधिक और 10 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए1,000 रुपये
10 लाख रुपये से अधिक और 20 लाख रुपये तक की लोन राशि के लिए1,500 रुपये
यूनिट निरीक्षण फीसशून्य से रु. 10,000 प्रति वर्ष

सिटी यूनियन बैंक से कितने तरह का लोन ले सकते हैं?

सिटी यूनियन बैंक से आप अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए 2 तरह का लोन यहां से ले सकते हैं.

  1. City Union Bank Instant Consumer Loan
  2. City Union Bank Tatkal Gold Loan

City Union Bank Instant Consumer Loan

सिटी यूनियन कंज्यूमर इंस्टेंट लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है: 

  • सिटी यूनियन इंस्टेंट कंज्यूमर लोन का उपयोग करके आवेदक रेफ्रिजरेटर वॉशिंग मशीन टेलीविजन सेट इत्यादि अन्य सामान खरीद सकता है।
  • यहां पर आपको लोन ₹25000 से लेकर ₹100000 तक मिल जाता है।
  •  यहां पर लोन आवेदक की सैलरी के 10 गुना तक लिया जा सकता है।
  •  लोन को जमा करने के लिए 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष का समय मिलता है।
  •  खरीदे गए सामान की कुल लागत का 90% तक लोन लिया जा सकता है। 
  • लोन अपने टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के अनुसार सिक्योरिटी की मांग कर सकता है।
  • किसी भी तरह का सामान खरीदते समय आपके यहां पर इंश्योरेंस लेने की आवश्यकता हो सकती है।

City Union Bank Tatkal Gold Loan

सिटी यूनियन बैंक से आप तत्काल को लोन भी ले सकते हैं इस लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • आप अपनी जरूरत के लिए यहां से गोल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  •  इस लोन को 12 महीने के लिए लिया जा सकता है।
  • लोन राशि यहां पर आपको बाजार में मौजूद होने पर चल रही कीमत के अनुसार 75% तक मिल सकती है।
  •  सिक्योरिटी के तौर पर आपको यहां पर 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के बीच सोने की गिरवी रखनी होती है।

दोस्तों सिटी यूनियन बैंक से आप यह दो तरह का लोन भी ले सकते हैं जिसे आप अपनी किसी भी जरूरत में इस्तेमाल कर पाएंगे.

सिटी यूनियन बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?

CUB Bank से आप अपनी पर्सनल जरूरत के लिए न्यूनतम ₹5000 और अधिकतम 5 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। इस लोन को लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 700+ होना चाहिए और आपकी मासिक सैलरी 15,000 होनी चाहिए। अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में यहां पर आपको अधिकतम लोन मिल सकता है वहीं अगर आपकी मासिक सैलरी कम है तो ऐसे में आपके यहां से कम ही लोन मिलेगा।

CUB Bank से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन 1 वर्ष के लिए लिया जा सकता है। इस लोन को लेने के लिए आपको अपनी कोई वस्तु बैंक के पास गिरवी रखनी होगी। अगर आप सोने से बनी ज्वेलरी को बैंक में गिरवी रखते हैं तो वह 22 कैरेट से लेकर 24 कैरेट के बीच में होनी चाहिए। वहीं अगर आप इस बैंक से कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन लेते हैं तो इसे 36 महीनो के लिए लिया जा सकता है।लोन को हर महीने मंथली इंस्टॉलमेंट में जमा किया जा सकता है।

क्या  सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए सिक्योरिटी देनी होगी?

सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता होती है,अगर आप अधिकतम लोन राशि ले रहे है तो ऐसे में बैंक सिक्योरिटी की मांग कर सकता है। अगर आप यहां से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको 2 गारंटर की जरूरत भी पड़ सकती है।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन की राशि कैसे प्राप्त करें?

जब आपका लोन सिटी यूनियन बैंक से अप्रूव हो जाता है तो इसके बाद आपके बैंक खाते में दो से तीन दिन बाद लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन की राशि प्राप्त करने के लिए आपका लोन का अप्रूव होना जरूरी है तभी आपके यहां पर लोन मिल पाएगा यदि आपका लोन रिजेक्ट होता है तो ऐसे में आपके यहां पर लोन नहीं मिल पाएगा लोन राशि आपके दिए गए बैंक खाते में ही मिलेगी जो की प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज कटने के बाद मिलेगी। 

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन की EMI कैसे कैलकुलेट करें?

आप सिटी यूनियन बैंक की EMI की गणना करने के लिए  EMI कैलकुलेट कर सकते हैं। यहां पर मैंने EMI Calculator दिया हुआ है जिसमें आप अपनी लोन राशि, समय अवधि और ब्याज दर एंटर करके अपनी मासिक किस्त के बारे में पता लगा सकते हैं.

ईएमआई कैलकुलेटर

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपको 50,000 का लोन 16% वार्षिक ब्याज दर से दिया जा रहा है लोन को जमा करने के लिए 12 महीने का समय दिया जा रहा है तो ऐसे में आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट 6835 रुपए की बनेगी, इस लोन पर लगने वाला ब्याज 46078 रुपए का होगा और आपको कुल पेमेंट 2,46,078 की पेमेंट करनी होगी.

उदाहरण के अनुसार जानकारी

पैरामीटरडिटेल
लोन राशि50,000 पये
ब्याज दर16% p.a
समय अवधि12 महीने
मासिक किस्त4,536 रुपए
भुगतान किए जाने वाला ब्याज4,438 रुपए
भुगतान की जाने वाली कुल पेमेंट5,4,438 रुपए

नोट : यह एक अनुमानित डाटा है जिसे सिर्फ समझने के लिए बनाया गया है। यह आवेदक व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

सिटी यूनियन बैंक के पर्सनल लोन लेना कैसा रहेगा?

सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेना आपकी जरूरत के आधार पर निर्भर करता है अगर आप बैंक के पास कुछ गिर भी रख सकते हैं तो ऐसे में आप यहां से लोन ले सकते हैं यहां पर लोन आपको 9.50% दर से मिलता है. यदि आप यहां से लोन ले रहे हैं तो मेरी राय माने तो आप अपने लोन को समय पर जमा करें और जितना जल्दी हो सके लोन को जमा करने की कोशिश करें.

सुझाव : अगर आप सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन की मासिक किस्त हर महीने जमा कर सकते हैं तो ऐसे में इस बैंक से लोन लेना आपके लिए सही रहेगा क्योंकि यदि आप लोन को समय पर जमा नहीं कर पाएंगे तो बैंक के पास रखी गई चीज बैंक के द्वारा जप्त भी की जा सकती है जो की आपकी लोन की पेमेंट के लिए होगी इसके बारे में आपको बैंक पहले ही बता देगा.

क्या सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेना सुरक्षित है?

जी हां सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेना पूरी तरीके से सुरक्षित है क्योंकि सिटी यूनियन बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया की बैंक लिस्ट में भी शामिल है यह बैंक DICGC की वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है यानी कि आपका ₹500000 तक का पैसा हमेशा इस बैंक में सुरक्षित रहेगा। यह बैंक रिजर्व बैंक आफ इंडिया की गाइडलाइन को भी फॉलो करता है। 

City Union Bank Customer care number 

अगर आपको लोन आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप डीसीबी बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल कर सकते हैं। यहां पर ईमेल आईडी का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है जिस पर मेल करके आप अपनी समस्याओं का हल कर सकते हैं।

ParameterContact Detail
customer service center044-71225000
Email Us[email protected]
Complaints[email protected]

FAQs सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन संबंधी अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

नीचे सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन के बारे में महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं

सिटी यूनियन बैंक  से लोन कैसे लें?

सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आप या तो ऑनलाइन इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन दे सकते हैं या फिर आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म भर के आवेदन दे सकते हैं। अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो फिर आपको यहां से लोन दे दिया जाएगा।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए पुनर्भुगतान अवधि क्या है?

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन या सीयूबी पर्सनल लोन के लिए पुनर्भुगतान अवधि 1 वर्ष है। हालाँकि, यह अलग-अलग लोन पर अलग-अलग हो सकता है अगर आप ड्यूरेबल लोन लेते हैं तो इसे 36 महीने से लेकर 60 महीने के लिए लिया जा सकता है।

मैं सिटी यूनियन बैंक से प्राप्त अपने पर्सनल लोन का स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?

अगर आप अपने सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आप इसकी निकटतम शाखा में जा सकते हैं। बैंक के अधिकारी आपके एप्लीकेशन फॉर्म संख्या से आपके आवेदन की स्थिति का पता लगा देंगे इसके लिए आपके पास में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी का होना जरूरी है आप चाहे तो इसके कस्टमर केयर पर कॉल करके भी अपने लोन की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

बैंक में पर्सनल लोन की ब्याज दर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन  की ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट इतिहास, पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड, शुद्ध वार्षिक आय, आयु, क्रेडिट स्कोर, रोजगार स्थिरता, आय अनुपात पर ऋण, अन्य वित्तीय देनदारियां आदि से प्रभावित होती है।

सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन लेने पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगती है

पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि का  0.50% + लागू कर है। हालाँकि न्यूनतम राशि रु. 250 है।

क्या मुझे सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए संपार्श्विक प्रदान करने की आवश्यकता है?

हां, आपको सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए संपार्श्विक प्रदान करना आवश्यक होगा। आवेदक को पर्सनल लोन के बदले कुछ आभूषण गिरवी रखने होंगे।

मैं अपना सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन कैसे चुका सकता हूँ?

आप अपने सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन को मासिक ईएमआई के माध्यम से चुका सकते हैं। आप इसके लिए ईसीएस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं या पोस्ट-डेटेड चेक का उपयोग कर सकते हैं। आप चाहे तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी इस लोन को जमा कर सकते हैं।

क्या सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए कोई मार्जिन है?

हां, सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन के लिए मार्जिन 25% निर्धारित है, यानी आवेदक को ऋण राशि का 25% अपने स्वयं के फंड से भुगतान करना होगा और बैंक शेष 75% का ध्यान रखेगा।

यदि मेरे पास सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन के बारे में कोई परसों है तो मैं किस से संपर्क करूं?

किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए आप किसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं सिटी यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा नंबर 044-71225000 है जो की 24 घंटे उपलब्ध है।

क्या सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

 जी हां, आप सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपके पास में बैंक की तरफ से कॉल आता है और तमाम जानकारी आपको फोन पर ही बताई जाती है। आप ऑनलाइन लोन के लिए रिक्वेस्ट दे सकते हैं।

सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?

सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी ₹15000 प्रति महीना होनी चाहिए और आपके पास में गिरवी रखने के लिए सोने के कोई भी आभूषण होने चाहिए।

सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में जाकर आवेदन करना होगा इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट बैंक में जमा करने होंगे इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरीफाई करेंगे यदि आप लोन लेने के लिए काबिल पाए जाते हैं तो फिर बैंक के अधिकारी आपको लोन के ऑफर के बारे में बताएंगे यदि आप लोन लेना चाहेंगे तो फिर आप अपने बैंक खाते की डिटेल को यहां पर वेरीफाई करेंगे और फिर आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

 क्या Cub Bank से मुझे पर्सनल लोन मिल पाएगा?

जी हां, यदि आप Cub Bank द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो आपके यहां से लोन मिल पाएगा। इसके लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 साल के बीच में होनी चाहिए आप किसी भी फार्म में काम करते हुए होने चाहिए और आपकी मासिक वेतन ₹15000 प्रति महीना होने चाहिए। 

सिटी यूनियन बैंक से कौन-कौन लोन ले सकता है?

सिटी यूनियन बैंक से जॉब करने वाले व्यक्ति खुद का रोजगार करने वाले व्यक्ति स्टूडेंट हाउसवाइफ डॉक्टर इत्यादि अन्य हर कोई यहां से लोन ले सकता है। जिसका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और मासिक सैलरी अच्छी है वह भी यहां से लोन ले पाएगा। 

निष्कर्ष

सिटी यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेना एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आप पैसों की समस्या से जूझ रहे हैं और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे में आप यहां पर अपने कुछ आभूषणों को गिरवी रखकर और बैंक द्वारा निर्धारित टर्म ऑफ कंडीशन को फॉलो करके यहां से पर्सनल लोन ले सकते हैं अगर आप यहां से लोन लेंगे और लोन को समय पर जमा करेंगे तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ेगा और यहां से आपको कई सारे बैंकिंग ऑफर भी मिलेंगे।

इस पोस्ट में मैंने आपको सिटी यूनियन बैंक पर्सनल लोन ( City Union Bank Personal Loan) से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी.

अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.

हम इस वेबसाइट पर आपको बहुत ज्यादा रिसर्च करने और ट्रस्टेड वेबसाइट को एनालाइज करने के बाद जानकारी देते हैं, हम यहां पर सिर्फ आपको जानकारी देते हैं ताकि आपको हिंदी भाषा में जानकारी मिल सके और यदि आप लोन ले रहे हैं तो उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें।

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment