सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे ले: अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आप सिटी यूनियन बैंक की ओर जा सकते हैं. यह बैंक आपको 36 से 60 महीनों के लिए लोन ऑफर कर देता है. इसके अलावा लोन पर ब्याज दर आकर्षक दरों पर लगती है. इस बैंक से लोन न्यूनतम दस्तावेज को जमा करके लिया जा सकता है.
इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है कि कैसे आप सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन लेंगे, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरा कंपलीट गाइड किया है.
इसके अलावा इस लोन से जुड़ी हुई अन्य जानकारी जैसे जरूरी दस्तावेज ,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, कितने समय के लिए यह लोन लिया जा सकता है. यह भी बताया गया है.
अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
सिटी यूनियन बैंक के बारे में जानकारी
सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड भारत में एक प्राइवेट सेक्टर बैंक के तौर पर काम करता है. इस बैंक का मुख्यालय कुंभकोणम में स्थित है. सिटी यूनियन बैंक की स्थापना 1904 में हुई थी. वर्तमान समय में इस बैंक की 725 ब्रांच और 206 से भी अधिक एटीएम मौजूद है.
यह बैंक अपनी फाइनेंस सेवाएं जैसे सेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकोरिंग डिपॉजिट, पीपीएफ अकाउंट, पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, लोकर, इंश्योरेंस इत्यादि अन्य दे रहा है.
यहां पर अभी हम आपको जानकारी देंगे सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे प्राप्त करेंगे.
City Union Bank Two Wheeler Loan In Hindi
अगर आप सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस लोन की बेसिक जानकारी के बारे में पता होना चाहिए, नीचे सारणी में हमने इसके बारे में बताया हुआ है:
पात्र | जानकारी |
---|---|
लोन का प्रकार | बाइक लोन, टू व्हीलर लोन |
बैंक का नाम | सिटी यूनियन बैंक |
इंटरेस्ट रेट | 12.25% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है |
लोन राशि | अधिकतम 1.5 लाख रुपये |
न्यूनतम सैलरी | आवेदक की सैलरी ₹10000 से अधिक होनी चाहिए |
न्यूनतम दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड , सेविंग बैंक अकाउंट. |
कितना लोन ले सकते हैं | शोरूम प्राइस के 90% तक वाहन की कीमत के लोन लिया जा सकता है. |
कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं | इस लोन को जमा करने के लिए 36 से 60 महीनों का समय दिया जाता है. |
लोन लेने का तरीका | ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ऑफलाइन |
सिटी यूनियन बैंक से बाइक लोन कैसे ले?
सिटी यूनियन बैंक से बाइक लोन लेने के दो तरीके हैं ऑफलाइन और ऑनलाइन आप इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं अभी हम आपको सिटी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लेना है इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएंगे.
ऑनलाइन प्रोसेस
Step: सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step: इसके बाद वेबसाइट के होमपेज से CUB Easy Ride Two Wheeler Loan से Apply Now बटन पर क्लिक करें.
Step: इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको सिटी यूनियन बैंक टू व्हीलर लोन अप्लाई करने का प्रोसेस है.
Step: अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर सबमिट करनी है जैसे
- Name
- Phone number
- Email id
- Nearest branch location
- Pincode
Step: इसके बाद Remarks and comments के अंदर Two Wheeler Loan apply एंटर करें.
Step: अब टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
Step: इसके बाद स्क्रीन पर आए हुए कैप्चा को एंटर करें.
Step: उपरोक्त जानकारी भरने के बाद अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.
Step: इसके बाद आपको Thanks का मैसेज मिल जाएगा.
Step: इसके बाद लोन वेरिफिकेशन के लिए सिटी यूनियन बैंक की ओर से एक कॉल आएगा जहां पर लोन से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में आपसे पूछा जाएगा.
Step: इसके बाद आप अपने नजदीकी ब्रांच से आसान प्रक्रिया से लोन ले सकते है.
जानिये कैसे मिलेगा आपका पसंदीदा टू व्हीलर बाइक
ऑफलाइन प्रोसेस
सिटी यूनियन बैंक से बाइक लोन अपने नजदीकी ब्रांच से आवेदन किया जा सकता है.
Step1. 👉 लोन लेने के लिए सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा.
Step2. 👉 वहां पर मौजूद बैंक अधिकारी से टू व्हीलर लोन लेने के बारे में बात करनी होगी.
Step3. 👉 इसके बाद टू व्हीलर लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी जैसे
- Name
- Date of birth
- Gender
- Address
- Loan Purpose
- Loan Type
- Mobile No
- Passport size photographs
उपरोक्त दी गई सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड को अटेस्टेड करके बैंक में जमा कर देना है.
Step4. 👉 इसके बाद बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करेगा और आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर करेगा.
Step5. 👉 अब आपको टू व्हीलर लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाना होगा जहां से आप बाइक खरीदना चाहते हैं.
Step6. 👉 इसके बाद आपको एक कोटेशन बाइक एजेंसी से लेकर आनी है जहां पर खरीदी गई बाइक का मॉडल नंबर, प्राइस, बाइक का नाम मौजूद होता है.
Step7. 👉 अब इस कोटेशन को अपने नजदीकी ब्रांच में सबमिट कर देंगे जैसे ही आपका लोन अप्रूव होता है.
Step8. 👉 इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
ध्यान दें: लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट, टर्म्स ऑफ कंडीशन, समय अवधि, हिडन चार्ज इत्यादि अन्य का अवश्य ध्यान रखें.
City Union Bank Two Wheeler Loan Eligibility
सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन लेते समय निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होता है. अगर आवेदक बैंक द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों का पालन करता है तो ऐसे में उसको लोन दे दिया जाता है
मानक | विस्तृत जानकारी |
---|---|
नागरिकता | आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए |
आयु | आवेदक की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. अगर आवेदक की उम्र 18 वर्ष है तो ऐसे में वह अपने पिता के डाक्यूमेंट्स पर लोन ले सकता है. |
केवाईसी डॉक्यूमेंट | आवेदक के पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए |
मोबाइल नंबर | आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. |
रोजगार का प्रकार | आवेदक किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए आवेदक लोन लेने के लिए सेल्फ एंप्लॉयड और एक सैलरीड पर्सन हो सकता है. |
मासिक आय | अगर आवेदक जॉब करता है तो ऐसे में आवेदक की महीने की ₹10000 सैलरी होनी चाहिए इसके अलावा सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति की नवीनतम आईटीआर में घोषित सकल वार्षिक आय का 50% तक होना चाहिए. |
इनकम प्रूफ | आवेदक व्यक्ति को अपना पिछले दो साल का आइटीआर फॉर्म 16 देना होगा यदि आवेदक जॉब करता है इसके अलावा 3 महीने की सैलरी स्लिप भी दे सकता है. |
कुछ अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन
आवेदक को स्थायी अनुदेश/ईसीएस/पीडीएस व्यवस्था की जानी है.
इस बैंक से लोन लेने के लिए आरटीओ के साथ पंजीकृत होना है. पार्टनरशिप फर्म और कंपनियों और अन्य प्रकार के कॉरपोरेट को अप्रूव्ड लोन होना चाहिए.
ये बैंक भी देते है अच्छा बाइक लोन तो देर किस बात की अभी अप्लाई करे
- फेडरल बैंक टू व्हीलर लोन कैसे लें
- SBI Bike Loan Kaise Le
City Union Bank Two Wheeler Loan Document Required
सिटी यूनियन बैंक से बाइक लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.
क्र. सं. | आवश्यक डॉक्यूमेंट |
---|---|
1 | हाथ से भरा हुआ आवेदन फॉर्म |
2 | आधार कार्ड |
3 | पैन कार्ड |
4 | पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट (ITR) |
5 | बैंक पासबुक |
6 | एक कैंसिल चेक, फॉर्म 16 |
7 | अगर आवेदक को सैलरी स्लिप मिलती है तो सैलरी स्लिप भी दे सकता है यह ऑप्शनल है. |
8 | चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
Documents To Be Executed
इसके अलावा आवेदक को कुछ अन्य डाक्यूमेंट्स भी देने होंगे जो कि इस प्रकार है:
- Demand Promissory Note
- Loan cum Hypothecation Agreement
- Quotation from the vendor
City Union Bank Two Wheeler Loan Interest Rate
सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 12.25% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है. इंटरेस्ट रेट बैंक के द्वारा निर्धारित किया जाता है .
अगर आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में इंटरेस्ट रेट भी कम लगता है.
Fees and charges
सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने पर कुछ अन्य चार्ज भी लगते हैं जिसके बारे में हमने नीचे सारणी में बताया हुआ है:
- सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं
- सिटी यूनियन बैंक से बाइक लोन को 12 महीने, 24 महीने, 36 महीने के, 48 महीने और 60 महीने ईएमआई प्लान के साथ जमा कर सकते हैं.
- इस लोन को आप अपने नजदीकी ब्रांच से जमा कर सकते हैं या फिर हर महीने अपने बैंक खाते से भी ईएमआई कटवा सकते हैं.
सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?
सिटी यूनियन बैंक से लोन लेते समय आपको इन बातों के बारे में पता होना चाहिए.
Margin: इस बैंक से लिए गए टू व्हीलर लोन के लिए ऑन-रोड कीमत का 10% जिसमें चालान मूल्य, एक बार रोड टैक्स की लागत, एक वर्ष के लिए पहली बार व्यापक बीमा प्रीमियम शामिल है.
Price: इस बैंक से वाहन खरीदने के लिए 90% वाहन कोटेशन जिसमें शो रूम मूल्य, एक बार का कर, बीमा और रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है.
महत्वपूर्ण बातें जब भी आप टू व्हीलर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इंटरेस्ट रेट ,प्रोसेसिंग फीस, कितने समय के लिए लोन लिया जा रहा है,हिडन चार्ज, टर्म्स ऑफ कंडीशन इत्यादि अन्य को भी अवश्य चेक कर ले.
City Union Bank Two Wheeler Loan Benefits
सिटी यूनियन बैंक टू व्हीलर लोन के लिए कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है जिसके बारे में हमें नीचे बताया हुआ है:
- सिटी यूनियन बैंक से टू व्हीलर वाहन खरीदने के लिए न्यूनतम ₹25000 और अधिकतम ₹150000 का लोन लिया जा सकता है.
- इस लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने की लचीली पुनर्भुगतान विकल्प मिलेगा.
- लोन के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन फॉर्म को भरकर कर सकते हैं.
- बैंक में सभी डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद तुरंत अप्रूवल मिल जाता है.
- इस लोन के लिए आवेदन महिलाएं भी कर सकती है जहां पर उन्हें बैंक के द्वारा अतिरिक्त छूट भी दी जाती है.
- इस लोन को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं,इससे टू व्हीलर लोन लेने वाले व्यक्ति के बजट पर भी बोझ नहीं पड़ता.
- यह बैंक एक नई बाइक खरीदने के लिए न्यूनतम दस्तावेज पर लोन दे देता है.
सिटी यूनियन बैंक टू व्हीलर लोन का उपयोग कहां-कहां कर सकते हैं?
सिटी यूनियन बैंक बाइक लोन का इस्तेमाल एक नई और सेकंड हैंड बाइक खरीदने के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा इस लोन का उपयोग स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड ,स्कूटरी बैटरी से चलने वाली स्कूटी इत्यादि अन्य के लिए किया जा सकता है.
सिटी यूनियन बैंक से कौन-कौन लोन ले सकता है?
सिटी यूनियन बैंक से जॉब करने वाले,छोटे बिजनेसमैन, किसान ,सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति इत्यादि अन्य इस बैंक से लोन ले सकते हैं. इस बैंक से लिए गए लोन का उपयोग टू व्हीलर खरीदने के लिए किया जा सकता है.
City Union Bank Customer Care Number
अगर आपको इस सहकारी बैंक से लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं या फिर आप ईमेल भी कर सकते हैं.
MISSED CALL NUMBERS | 9278177444 |
CONTACT NUMBERS | 044-71225000 |
BANK OFFICIAL WEBSITE | www.cityunionbank.com |
इनको भी पढ़े
HDFC बैंक से बाइक लोन कैसे ले
बैंक ऑफ इंडिया से बाइक लोन कैसे लें?
कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें
FAQ: City Union Bank Se Two Wheeler Loan Kaise Le
-
सिटी यूनियन बैंक कैसा बैंक है?
सिटी यूनियन बैंक एक काफी अच्छा बैंक है जिसका हेड क्वार्टर कुंभकोणम में स्थित है. यह बैंक भारत में 725 ब्रांच के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है.
-
सिटी यूनियन बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?
सिटी यूनियन बैंक से वाहन की कीमत के 85% तक लोन लिया जा सकता है. दो पहिया वाहन खरीदने के लिए न्यूनतम ₹25000 और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.
-
सिटी यूनियन बैंक से बाइक लोन कैसे लें?
सिटी यूनियन बैंक से लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए और वहां पर आप एप्लीकेशन फॉर्म को भरे. इसके बाद अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म को अटेस्टेड करके जमा कर दें, जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है. इसके बाद आप के बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
-
सिटी यूनियन बैंक से कौन-कौन से लोन लिया जा सकता है?
इस बैंक से पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, गोल्ड लोन, टू व्हीलर लोन, कार लोन, होम लोन इत्यादि अन्य ले सकते हैं.
-
अगर मेरी उम्र 18 साल है तो क्या मैं लोन ले सकता हूं?
जी नहीं, अगर आपकी उम्र 18 साल है पैसे नहीं यह बैंक आपको लोन नहीं देगा लोन लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए.
-
सिटी यूनियन बैंक से बाइक लोन की NOC कैसे मिलेगी?
सिटी यूनियन बैंक से खरीदी गई बाइक की जब आप पूरी पेमेंट कर देते हैं तो फिर बाद में अपने नजदीकी ब्रांच से NOC के लिए आवेदन दे सकते हैं.
निष्कर्ष: City Union Bank Se Two Wheeler Loan
इस आर्टिकल में हमने जानकारी दी है कि City Union Bank Se Two Wheeler loan kaise le, city union bank bike loan kaise le . इसके अलावा लोन लेने के लिए क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट क्या लगता है,इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है.
वर्तमान समय में हर किसी का सपना एक नई बाइक खरीदने का होता है कि आपका बैंक खाता सिटी यूनियन बैंक में मौजूद है तो ऐसे में आप इस बैंक से 60 महीनों की अवधि के लिए लोन ले सकते हैं यहां पर लोन न्यूनतम दस्तावेज को जमा करने पर मिल जाता है ध्यान रहे लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट और अन्य जरूरी बातों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी.अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप मन में किसी तरह का डाउट आ रहा है तो नीचे कमेंट करें, इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद!
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
CUB Official Site | Official Portal |