Credit Loan-Personal Cash Loan App Se Loan Kaise Le: Credit Instant Personal Loan Apply Online – Credit Aadhar Card Loan Apply Online In India
यदि आपको जरूरत के समय कहीं से लोन नहीं मिल पा रहा है, और यदि लोन मिल भी रहा है तो ब्याज दर बहुत ज्यादा है, और आपके पास ब्याज देने के लिए भी पैसे मौजूद नहीं है, लेकिन आपको पैसों की सख्त जरूरत है, तो दोस्तों आप ऐसे में क्या करेंगे, आप कहां से पैसे लेकर आओगे. दोस्तों आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है, इस article के माध्यम से हम आपको एक लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसकी सहायता से आप कठिन परिस्थिति के समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं, सबसे पहले इस Loan App का नाम जान लेते हैं, जिसका नाम है – Credit Loan-Personal Cash Loan app.
अभी हम Credit Loan Review, Credit Loan App se Personal Loan Kaise Le, Credit Loan ऐप से कितना लोन मिल सकता है, ओबी कैश लोन ऐप कितना इंटरेस्ट रेट लेता है, लोन के लिए योग्यता, रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं आदि अन्य सभी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हूं जो कि आपके बहुत काम आएगी.
Credit Loan App kya ha?
Credit Loan App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक लोन एप्लीकेशन है जो सभी लोगों को लोन देने की सुविधा देती है , यदि आप की उम्र 21 साल से ज्यादा है और आपके पास Valid Documents है तो तब आप ऐसे में इस मोबाइल एप्लीकेशन से 3000 से लेकर 50,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. Credit Loan app की शुरुआत 8 दिसंबर, 2021 को हुई थी. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 रेटिंग मिली है और 1,00,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप को डाउनलोड किया है.
Note: यहाँ मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हु ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे !
> सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega
Credit Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | Credit App Se Loan Kaise Le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Credit App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
Credit ऐप से लोन लेने के लिए उम्र | 18 से 65 वर्ष के बीच |
Credit ऐप से लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि. |
Credit ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
Credit ऐप से कितना लोन मिलेगा? | ₹3000 से लेकर 50,000 रुपए तक |
मोबाइल एप्लीकेशन | CLICK HERE |
Credit Loan App Eligibility
यदि आप Credit Loan एप्लीकेशन से लोन अप्लाई करने के बारे में सोच रहे है तो आपको नीचे बताई गई शर्तो को पूरा करना होगा तभी आप पर्सनल लोन को ले सकते हैं.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपकी आयु 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आपके पास आय का नियमित स्त्रोत होना चाहिए
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
- लोन अप्लाई करने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है जिसे आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Note: लोन को लेने से पहले Terms of conditions को जरूर पढ़ ले ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार की समस्या सामना ना करना पड़े.
Credit App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए
Credit Loan App के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्राप्त सकते हैं. इस ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो इस प्रकार है.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- सेल्फी
10000 का लोन कैसे ले | 20000 का लोन कैसे ले |
30000 का लोन कैसे ले | 50000 का लोन कैसे ले |
200000 का लोन कैसे ले | 500000 का लोन कैसे ले |
Credit App Se Loan Kaise Le
Credit Loan App से आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते है. इस लोन को आप नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करके पा सकते हैं जो इस प्रकार है.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से Credit Loan App ऐप को Install करे.
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
Step 3. अब अपनी सभी जानकारी को भरे जैसे नाम ,पता, जन्मतिथि , एड्रेस, इनकम इत्यादि
Step 4. समस्त विवरण को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजो को अपलोड करे.
Step 5. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.
Note: यदि यह ऐप लोन लेने से पहले Extra Processing Fee मांगती है तो आपको लोन के लिए अप्लाई नहीं करना है. जो लोन एप्लीकेशन Pre Prepayment की मांग करती है वह लोन नहीं देती. यदि आप ऐसा करते हैं तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे, यह आपका खुद का डिसीजन है. इसके अलावा लोन अप्लाई करते समय सभी Permissions को ध्यानपूर्वक Allow करें.
Credit Loan app से आप कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं?
जैसे कि हर कोई जानता है कि किसी भी लोन को लेने से पहले ब्याज दर का पता होना जरूरी होता है, इसलिए Credit Loan app से लेने पर आपको 5% से 30% तक की वार्षिक ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्य भी देनी होती है.
Credit Loan App Fees And Charges
Annual interest | 5% से 30% ( लोन राशि पर निर्भर करेगा) |
Processing Fees | Upto 2% तक देना पड़ सकता है |
Period of repayment | आवेदक के अनुसार होगा. |
Gst Fee | 18 % के हिसाब से |
Late Fee | EMI Delay होने पर देना पड़ सकता है |
Loan Service Fee | लोन राशि पर निर्भर करेगा |
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपने Credit Loan app से 5000 रुपए का लोन 20% की ब्याज दर से 91 दिनों केे लिए लिया तो दोस्तों आपको 91 दिन बाद 5749.3 रुपए वापिस करने होंगे.
Credit App से कितना लोन मिलेगा?
Credit App एक डिजिटल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से Short Time के लिए शुरुआत से ही ₹3000 से लेकर 50,000 रुपए तक लोन लिया जा सकता है, यदि आप लोन को समय से जमा करते हैं तो ऐसे में आपको अधिकतम लोन ₹50,000 तक मिल सकता है. इस लोन को लेने के लिए आपके पास इनकम सोर्स होना भी जरूरी है, तभी आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल सकती है.
Credit Loan app से आप कितने दिन केे लिए लोन ले सकते हैं?
जैसे कि मैंने आपको ऊपर ही बताया है Credit App एक Short Time लोन देने वाली एप्लीकेशन है. Credit Loan app से 91 दिन से लेकर 2 साल का वक्त दिया जाता है. इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बिना गारंटर, बिना सिक्योरिटी के लोन मिल सकता है.
Credit Loan App के फायदे
- Credit App से तुरंत लोन मिल जाता है
- लोन को सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
- न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है.
- किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती.
- लोन लेने में समय की बचत होती है, बैंकों की तरह चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.
- लोन समय पर जमा करने पर क्रेडिट लिमिट बढ़ती है.
> HiKredit Se Personal Loan Kaise Le?
Credit Loan App से लोन लेने के नुकसान
- लोन समय पर जमा न करने पर रेफरेंस नंबर पर कॉल आ सकता है.
- यदि लोन को समय पर जमा नहीं करते तो Credit Score खराब हो सकता है.
- लोन राशि समय पर जमा ना करने पर Credit App आपके मोबाइल नंबर में मौजूद Contact List से किसी भी व्यक्ति को कॉल करके कह सकते हैं कि आपने लोन जमा नहीं किया.
- अत्यधिक इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस देनी हो सकती है.
Credit Loan के बारे में कुछ जरूरी आवश्यक बातें
Credit लोन ऐप से लोन लेते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें.
- कितना इंटरेस्ट रेट लोन पर देना होगा.
- कितनी प्रोसेसिंग फीस लेती है.
- लोन को जमा करने के लिए क्या प्रोसेस है.
- मोबाइल एप्लीकेशन को रिव्यू रेटिंग कैसे मिली है.
- क्या लोग इस मोबाइल एप्लीकेशन से संतुष्ट है.
- किसी प्रकार की समस्या के लिए कस्टमर सपोर्ट उपलब्ध है.
- यह मोबाइल एप्लीकेशन कैसे लोन देती है.
Credit लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
क्या Credit एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?
Credit App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एक Loan App है, इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में किसी भी NBFC कंपनी के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, और ना ही यह ऐप RBI Approved है, इसे हम एक थर्ड पार्टी Loan App कह सकते हैं. यह लोन ऐप पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं है.
-
यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Credit से लोन मिल सकता है?
हां ले सकता है, लेकिन उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना चाहिए और उसके पास इनकम प्रूफ भी होना चाहिए.
-
Credit पर्सनल लोन को जमा ना करने पर क्या हो सकता है?
Credit पर्सनल लोन को जमा ना करने पर Reference No पर कॉल आ सकती है,यदि आप लोन को जमा नहीं करते तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. और आप भविष्य में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पर्सनल लोन का फायदा नहीं उठा पाएंगे. आप लोन को समय से जमा करके अधिकतम ₹50000 तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
-
Credit Loan को कैसे जमा कर सकते हैं?
Credit Loan को जमा करने के लिए ऐप में मौजूद Repay Payment से कर सकते हैं, जहां पर लोन को जमा करने के लिए यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं. किसी प्रकार की समस्या होने पर ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
> Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे?
Credit Personal Loan Review
यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के माध्यम से Credit Personal Loan App के बारे में बताऊं तो यदि आप काट काट कर थक गए हैं, या फिर आपको कहीं से भी लोन वह मिल रहा है, तो आप Credit App का इस्तेमाल कर सकते हैं अन्यथा हम इस ऐप को इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते.
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि Credit Loan app से कितनी राशि मिल सकती है, Credit Loan app से आप कितने दिन केे लिए लोन ले सकते हैं, Credit Loan app से लोन लेने पर आपको कितने % ब्याज देना होगा, Credit Loan app से लोन लेने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, Credit Loan app से लोन लेने केे लिए कैसे आवेदन करे,किसी प्रकार की समस्या के लिए आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर के वहां से Comment करके अपने प्रश्नों के जवाब पा सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |