सीएसबी बैंक में बचत खाता कैसे खोलें [सितम्बर 2023]: सीएसबी बैंक यानी कि कैथोलिक सीरियन बैंक मैं अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CSB Insta Account ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर मात्र 5 मिनट में इस बैंक खाते को ओपन कर सकते हैं.
सीएसबी बैंक भारत का प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है. यह बैंक आपको वीडियो केवाईसी के माध्यम से सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है. इस बैंक में आप अपना बैंक खाता बिना ब्रांच जाए घर बैठे ही आधार कार्ड और पैन कार्ड से ओपन कर सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कैसे आप सीएसबी बैंक में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करेंगे, अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास में क्या क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
सीएसबी बैंक कौन-कौन से बेनिफिट और फीचर प्रदान करता है अपने बैंक खाते में, इसके अलावा सीएसबी बैंक के प्रोडक्ट और सेवाओं के बारे में भी जानकारी देंगे.
अगर आप अपना सीएसबी बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं जहां पर आपको कंपलीट गाइड किया गया है.
सीएसबी बैंक के बारे में जानकारी
सीएसबी बैंक का फुल फॉर्म होता है कैथोलिक सीरियन बैंक. इस बैंक को 1920 में केरल के छोटे से शहर त्रिशूर से लांच किया गया था . इस बैंक का हेड क्वार्टर भी त्रिशूल शहर में ही स्थित है. इस बैंक ने 1 जनवरी 1921 में 500000 की प्रारंभिक पूंजी के साथ बैंक की शुरुआत की थी. यह बैंक बहुत कम समय में ही एक प्रतिष्ठित बैंक बन गया.
वर्तमान समय में इस बैंक की देश में लगभग 561 शाखाएं और 391 से अधिक एटीएम मशीन मौजूद है. इस बैंक की अधिकतर ब्रांच देश के ग्रामीण और अर्ध शहरी शहरों में मौजूद है.
घरेलू शाखाओं के अलावा, बैंक की लगभग 5 एनआरआई ब्रांच और 5 औद्योगिक शाखाएँ 5 लघु उद्योग ब्रांच और 4 सेवा ब्रांच हैं. यह सभी ब्रांच एक दूसरे के समन्वय से कार्य करती हैं और उच्च श्रेणी की सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करती है.
अगर आप अपना सेविंग अकाउंट कैथोलिक सीरियन बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो आप इस बैंक की ओर जा सकते हैं. यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और DICGC के द्वारा अप्रूव्ड किया गया है.
इसे पढ़िए
फेडरल बैंक अकाउंट ओपन
सीएसबी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें ?
अगर आप सीएसबी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से घर बैठे इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे आपको सीएसपी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करना है:
Step 1➤ अपना सेविंग अकाउंट सीएसबी बैंक में ओपन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ इसके बाद होम पेज से CSB INSTA ACCOUNT ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए Apply Now बटन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद एक नया पेज फिर से ऊपर होगा जहां पर आपको कुछ कमेंट कंडीशन देखने को मिलेगी अब I am ready विकल्प पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद अकाउंट ओपनिंग करने का एप्लीकेशन फॉर्म आएगा अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी भरे जैसे:
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- कैप्चा कोड
Step 6➤ ये जानकारी भरने के बाद चेकबॉक्स पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें.
Step 7➤ इसके बाद लोकेशन परमिशन को Allow करें.
Step 8➤ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को Enter कर करें.
Step 9➤ इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करके Proceed पर क्लिक करें.
Step 10➤ इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को एंटर करें.
Step 11➤ उसके बाद आप के आधार कार्ड से कुछ डाटा उठा लिया जाता है. अब आपको थोड़ा सा पेज नीचे स्क्रोल करना है और Proceed पर क्लिक कर लेना है.
Step 12➤ इसके बाद एक नया पेड़ ओपन होगा जहां पर आपको अपने अकाउंट का Type और अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है.
Step 13➤ जैसे ही आप टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करेंगे.
Step 14➤ इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करनी होगी जैसे:
- Father Name
- Mother Name
- Martial Status
- Place of birth
- Occupation
- Annual income
- Religion
- Source of income
Step 15➤ इसके बाद कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे इनके आप अपने अनुसार उत्तर दें इसके बाद आप टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें.
Step 16➤ उसके बाद आपको अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस सबमिट कर लेना है.
Step 17➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को इस बैंक में मिलने वाले सभी सुविधाओं के बारे में बताया जाएगा जैसे कि
- Internet banking
- Mobile banking
- Sms alert
- Email alert
- Passbook
- Cheque Book
Step 18➤ उपरोक्त डिटेल भरने के बाद अब आपको अपनी NOMINEE DETAILS सबमिट कर लेनी है.
Step 19➤ इसके बाद आपको अपना एटीएम कार्ड पर जो नाम प्रिंट करवाना चाहते हैं उसे एंटर करें और फिर इस एटीएम कार्ड का जहां पर इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें.
Step 20➤ इसके बाद एटीएम कार्ड का टाइप सेलेक्ट करें.
Step 21➤ यह सभी जानकारी भरने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step 22➤ इसके बाद एक preview page आएगा जहां पर आपने जो भी जानकारी भरी है वह देखने को मिल जाएगी.
Step 23➤ अब आपको इस बैंक खाते में पैसे ऐड करनी है जिसके लिए आप को Amount को एंटर करके सबमिट पर क्लिक कर लेना है.
Step 24➤ इसके बाद इस बैंक खाते में आप पैसे डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग यूपीआई के माध्यम से ऐड कर सकते हैं आप ऐसे ही को ऐड करें और फिर Pay बटन पर क्लिक करें.
Step 25➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अब आपको इस अकाउंट की केवाईसी करनी होगी.
Step 26➤ अब आपको इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी करने के लिए दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन बॉक्स पर क्लिक करके Start Video KYC पर क्लिक कर लेना है.
Step 27➤ इसके बाद अपने मोबाइल से लोकेशन कैमरा और माइक्रोफोन की परमीशंस को Allow कर देना है.
Step 28➤ इसके बाद सीएसबी बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा.
Step 29➤ बैंक एग्जीक्यूटिव आपकी एक सेल्फी पैन कार्ड की एक फोटो और लाइव सिग्नेचर को कैप्चर करेगा इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल हो जाएगी इस तरीके से आप सीएसपी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
CSB Bank Account Opening Documents
अगर आप सीएसबी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो ऐसे में आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना जरूरी है इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन इस बैंक खाते को खोलते हैं पैसे मैं आपके पास में निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
- सीएसबी बैंक का सेविंग अकाउंट का हाथ से भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- एक सिगनेचर
CSB Bank Account Opening Eligibility
सीएसबी बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा.
Step 1➤ नागरिकता: आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
Step 2➤ आयु: आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, अगर आप minor है तो ऐसे में भी आप अपने माता पिता के डाक्यूमेंट्स से इस बैंक मे खाता ओपन कर सकते हैं.
Step 3➤ एड्रेस प्रूफ: आप एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट इत्यादि अन्य डाक्यूमेंट्स का उपयोग कर सकते हैं.
Step 4➤ आईडेंटिटी प्रूफ: अपनी पहचान को प्रमाण करने के लिए आप आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट नरेगा जॉब कार्ड इत्यादि अन्य डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Step 5➤ आधार लिंक मोबाइल नंबर : अगर आप ऑनलाइन बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए क्योंकि आपके डिटेल आधार कार्ड से कैप्चर की जाती है.
अगर आप ऊपर बताई गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से इस बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
CSB Bank Services and Products
कैथोलिक सीरियन बैंक अपने कस्टमर को कई सारे प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करता है जिनमें से बीमा पर्सनल बैंकिंग कॉरपोरेट बैंकिंग लोन और वित्तीय सेवाएं शामिल है यहां पर हमने कैथोलिक सीरियन बैंक की कुछ सेवाओं के बारे में बताया है जिनका लाभ इस बैंक के कस्टमर उठा सकते हैं.
Sr no. | CSB BANK BANKING SERVICES |
1 | Popular Insurance Products |
2 | Classic Life Premiere |
3 | Simple Life |
4 | Supreme Life |
5 | Children’s Dream Plans |
6 | CSB Health Care Assistance |
7 | CSB Travel Assistance Scheme |
8 | NRI Facilities and Services |
सीएसबी बैंक ने अपने कई सारे बैंकिंग प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं जिसके बारे में आप नीचे सारणी में देख सकते हैं:
Sr no. | BANKING PRODUCT |
1 | Saving Account |
2 | Current account |
3 | Salary account |
4 | Joint account |
5 | Fixed Deposit |
6 | Personal loan |
7 | Credit Card |
8 | Debit card |
9 | Cheque Book |
Catholic Syrian Bank Savings Account interest rate
अगर आप सीएसबी बैंक में एक नॉर्मल से भी अकाउंट ओपन करते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित इंटरेस्ट रेट दिया जाएगा:
बैंक में मौजूद रुपए | ब्याज की दरें (प्रति वर्ष) |
1 लाख रुपए तक | 2.10% प्रति वर्ष |
1 लाख रुपए से अधिक | 25 लाख रुपए तक: 2.75% प्रति वर्ष |
25 लाख रुपए से अधिक | रु.50 लाख रुपए तक: 3.00% प्रति वर्ष |
50 लाख रुपए से अधिक | 3.50% प्रति वर्ष |
सीएसबी बैंक सेविंग अकाउंट में 3 प्रतिशत से 3.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर प्रदान की जाती है.
CSB NetBanking की विशेषताएं और लाभ क्या हैं?
सीएसबी बैंक के साथ आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको कई सारी फैसिलिटी प्रदान की जाती है आप इन सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही उठा सकते हैं
1. अपने खाते में मौजूद शेष राशि को चेक कर सकते हैं.
2. हाल ही में हुए लेनदेन या फिर ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड भी देख सकते हैं.
3. अपने खाते का विवरण डाउनलोड कर सकते हैं
4. आप अपने बैंक खाते इसकी सहायता से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
5. सीएसबी बैंक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से NEFT, IMPS के माध्यम से किसी भी समय पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
6. ऑनलाइन ही आप अपने बैंक खाते का फिक्स डिपोजिट खाता खोल सकते हैं
7. मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप वर्चुअली अपने डेबिट कार्ड का स्टेटस देख सकते हैं.
8. अपने atm. pin का एमपिन चेंज कर सकते हैं
9. किसी भी तरह के बिलों का भुगतान करने के लिए इस बैंक खाते का उपयोग किया जा सकता है.
10. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके आप आसानी से 50 से 60 सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
सीएसबी बैंक कई सारी फैसिलिटी प्रदान करता है जिसके बारे में सभी फैसिलिटी को बताना इस आर्टिकल में संभव नहीं है. यदि आप सभी फैसिलिटी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप ऑफिस वेबसाइट पर जा सकते हैं.
CSB bank savings account minimum balance
सीएसबी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर आपको ₹2500 से लेकर ₹5000 तक मेंटेन करना होगा यह आपकी ब्रांच और लोकेशन के आधार पर निर्भर किया जाएगा इसके अलावा जैसा आप इस बैंक में अपना अकाउंट ओपन करेंगे यह उस पर भी निर्भर करेगा. जिस बैंक खाते में जितनी अधिक फैसिलिटी होगी उतनी ही अधिक आपको बैंक में पैसे मेंटेन करने होंगे.
CSB bank new account opening
सीएसबी बैंक में एक नया सेविंग अकाउंट अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ओपन किया जा सकता है इसके अलावा आप ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर Insta Csb savings account ओपन कर सकते हैं.
सीएसबी बैंक टोल फ्री नंबर CSB Bank Toll Free Number
अगर आपको सीएसपी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने में या फिर किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं यहां पर आपको सीएसपी बैंक के टोल फ्री नंबर दिए गए हैं
➥ Phone Banking 04222228422
➥ Other No. For Phone Banking 0422-6612300
➥ CSB WhatsApp Banking 9702988880
➥ Instant Balance Enquiry Missed Call 8828800900
➥ For ATM Related Queries & Lost Cards 0484-6451631
➥ Other No. For ATM Related/Lost Cards 0484-2368032
➥ Outside India, ISD charges applicable +91-422-6612300
इसे पढ़िए
कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
सारांश
इस आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है कैसे आप ऑनलाइन अपना वीडियो केवाईसी के माध्यम से सीएसबी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
इस बैंक में आप आसानी से आधार कार्ड और पैन कार्ड के सहायता से मात्र 5 मिनट में अपना बैंक खाता ओपन कर सकते हैं.
वर्तमान समय में यह बैंक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान कर रहा है जहां पर आपको पर्सनल लोन , एजुकेशन लोन, सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपॉजिट, क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाती है.
इसके अलावा इस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप रिचार्ज , बिल पेमेंट, यूपीआई ट्रांजैक्शन NEFT और IMPS जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
अगर आप बेहतरीन सेविंग अकाउंट की तलाश में है तो ऐसे में आप सीएसबी बैंक की ओर जा सकते हैं. यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है.
अगर दोस्तों यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर करें इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले.
Faq : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
सीएसबी बैंक कैसा बैंक है?
सीएसपी बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है यह बैंक अपनी नई टेक्नोलॉजी के साथ फाइनेंस सेवाएं प्रदान कर रहा है. यह बैंक आपको हर तरह की सुविधाएं प्रदान करता है.
-
मैं अपना कैथोलिक सीरियन बैंक खाता कैसे बंद करूं?
अगर आप अपना सेविंग अकाउंट सीएसपी बैंक में बंद करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर खाता बंद करने का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी और इसके बाद आप खाते में मौजूद धनराशि का फॉर्म भर सकते हैं इसके बाद बैंक 30 मिनट के अंतर्गत आपके बैंक खाते को बंद कर देगा.
-
कैथोलिक सीरियन बैंक के लिए आवश्यक न्यूनतम बैलेंस कितना है?
कैथोलिक सीरियन बैंक में न्यूनतम बैलेंस ग्रामीण अर्ध शहरी इलाकों में 2500 रुपए मेंटेन करने होंगे इसके अलावा शहरी और मेट्रो इलाकों में ₹5000 इस बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे.