डीसीबी बैंक टू व्हीलर लोन [सितम्बर 2023]: डीसीबी बैंक से बाइक लोन आसान लोन प्रक्रिया के साथ लिया जा सकता है. यह बैंक मुख्यतः दो प्रकार का लोन देने की सुविधा देता है पहला टू व्हीलर लोन और दूसरा सुपर बाइक लोन.
इस बैंक से लिए गए लोन का इस्तेमाल नई बाइक, स्कूटर, मोटर साइकिल, स्कूटर्रीट, मोपेड इत्यादि अन्य व्हीकल खरीदने के लिए लिया जा सकता है इसके अलावा इस लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 48 महीनों का समय दिया जाता है.
अगर आप एक नई मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं और आपके पास उसे खरीदने के लिए मौजूद धनराशि नहीं है तो ऐसे में आप DCB Two Wheeler Loan की ओर जा सकते हैं.
About DCB Bank Two Wheeler Loan
डीसीबी बैंक लिमिटेड एक प्राइवेट सेक्टर का शेड्यूल्ड कॉमेमेरीकल बैंक है. यह एक नई जनरेशन का अनुसूचित वाणिज्य बैंक है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त किया गया है. डीसीबी बैंक को 31 मई 1995 को आरबीआई से मंजूरी मिली थी.
इस बैंक को 1930 के दशक में लॉन्च किया गया था जिसका वर्तमान समय में हेडक्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में है वर्तमान समय में इसके एमडी और सीईओ Murali M. Natrajan है.
डीसीबी बैंक में 2021-22 वर्षीय आंकड़े के अनुसार अभी इस बैंक में 8077 से भी अधिक एंप्लोई काम करते हैं.
डीसीबी बैंक अपनी फाइनेंस प्रोडक्ट जैसे सेविंग बैंक अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट ,पर्सनल लोन, होम लोन, गोल्ड लोन, बाइक लोन प्रदान करने की सुविधा देता है.
दोस्तों यहां पर अभी हम आपको डीसीबी बैंक के द्वारा दिए जाने वाले टू व्हीलर लोन के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इसके अलावा यहां पर हम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के माध्यम से ऑनलाइन डीसीबी टू व्हीलर लोन के लिए भी आवेदन करेंगे,इसलिए आपसे निवेदन है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.
यहां पर डीसीबी बाइक लोन की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज, इंटरेस्ट रेट,फीस और चार्जेस ,बेनिफिट्स ऑफ फीचर्स, कस्टमर केयर नंबर इत्यादि अन्य के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
इनको भी पढ़े
DCB Bank Two Wheeler Loan Key Highlights
डीसीबी बैंक टू व्हीलर लोन अब उन लोगों के लिए एक आवश्यक लोन मारना गया है जो किसी भी वित्तीय सहायता के के साथ अपने सपनों की बाइक खरीदना चाहते हैं.
डीसीबी बैंक आकर्षक ब्याज दरों और किफायती ईएमआई प्लांस के साथ टू व्हीलर लोन खरीदने की अनुमति देता है.
यहां पर हमने इस बैंक के कुछ की हाइलाइटेड पॉइंट्स के बारे में बताया वह है जिसे आप नीचे सारणी में देख सकते हैं:
लोन का नाम | डीसीबी टू व्हीलर लोन कैसे लें?, |
लोन का प्रकार व्हीकल लोन | डीसीबी बाइक लोन कैसे लें? |
DCB Bank Two Wheeler Loan Interest Rate | यह बैंक दोपहिया वाहन खरीदने के लिए 11.50% से 19.19% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट लेता है. |
Min Loan Amount | डीसीबी बैंक से बाइक लेने के लिए न्यूनतम ₹10000 का लोन लिया जा सकता है. |
Loan Amount | यह बैंक लोन राशि वाहन की कीमत के ऑन रोड प्राइस की 90% तक प्रदान कर देता है इसके अलावा एक्स शोरूम प्राइस 100% तक दे सकता है. |
Loan Tenure | इस बैंक से लिए गए लोन को 1 साल से लेकर 4 सालों में जमा कर सकते हैं. |
Lowest EMI | टू व्हीलर लोन पर सबसे कम ईएमआई ₹ 2,625 की है. |
Minimum Net Monthly Income | Salaried – ₹ 7,000, Self Employed – ₹ 6,000 |
Age Criteria | 21 years to 65 years(At Loan Maturity) |
Types of Vehicle | नई बाइक खरीदने के लिए Two Wheeler Loan, Super Bike Loan लिया जा सकता है. |
Processing Fee | लोन राशि पर 3% तक लगती है. |
Foreclosure Charges | फौजदारी के समय के आधार पर 3% – 10% पर लगता है (पहले 3 महीनों के दौरान फौजदारी की अनुमति नहीं है) |
जरूरी दस्तावेज | आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट. |
लोन आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन, ऑफलाइन |
डीसीबी टू व्हीलर लोन कैसे लें?
डीसीबी टू व्हीलर लोन मुख्यतः दो प्रकार से लिया जा सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन.
डीसीबी टू व्हीलर लोन कैसे लें Online
अगर आप डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1. लोन लेने के लिए सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में DCB Bank Two Wheeler Loan सर्च करें.
Step 2. इसके बाद सर्च रिजल्ट में से Dialabank की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 3. अब होम पेज पर DCB Bank Two Wheeler Loan आवेदन करने का फॉर्म मिलेगा.
Step 4. अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरे जैसे कि:
- Full Name
- Contact Number
- City Name
- Net Monthly Income
- Vehicle make
- Company Name
उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Residence Type ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 5. इसके बाद यहां पर मांगी गई जानकारी में से अपने अनुसार कोई भी एक जानकारी को सेलेक्ट करें.
Step 6. इसके बाद अपनी Email ID सबमिट करें.
Step 7. इसके बाद एक Terms of conditions पेज जाएगा, यहां पर दिए गए checkbox पर क्लिक करें.
Step 8. सभी जानकारी भरने के बाद GET THE BEST OFFER पर क्लिक करें.
Step 9. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको लोन आवेदन करने का सक्सेसफुली मैसेज मिल जाएगा.
Step 10. अब आपके पास 2 घंटे के अंतराल में एक बैंक प्रतिनिधि का कॉल आएगा जहां पर आपसे Loan Confirmation के बारे में पूछा जाएगा.
Step 11. इसके बाद आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाएंगे और वहां से अपनी मनपसंद बाइक सिलेक्ट करेंगे.
Step 12. जैसे कि आप से खरीदी गई बाइक की कोटेशन लेकर डीसीबी बैंक में जमा कर सकते हैं. इसके बाद यह बैंक आपकी बाइक की पेमेंट कर देगा.
Step 13. अब आप हर महीने मासिक किस्तों में इस लोन को जमा कर सकते हैं.
उपरोक्त स्टेप्स का इस्तेमाल करके आप आसानी से डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. अगर आप ऑफलाइन लोन लेना चाहते हैं तो सेकंड प्रोसेस को अपना सकते हैं.
इनको भी पढ़े
मिस कॉल के माध्यम से
डीसीबी बैंक लोन के लिए आवेदन आप मिस कॉल के माध्यम से भी कर सकते हैं,लोन आवेदन करने के लिए आप 9878981144 पर कॉल करके इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं .लोन से जुड़ी जानकारी आपको अपने ब्रांच में सबमिट करनी होगी. अगर आप लोन के लिए अप्रूवल हो जाते हैं तो आपको लोन दे दिया जाता है.
डीसीबी बैंक से बाइक लोन कैसे लें
Step👉: डीसीबी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाए.
Step👉: ब्रांच में मौजूद प्रतिनिधि से लोन लेने के बारे में बात करें.
Step👉: इसके बाद बैंक से आवेदन फॉर्म मांगे और उस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरे.
Step👉: इसके बाद बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करेगा और आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रदान करेगा.
Step👉: लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी से बाइक की कोटेशन लेकर आएंगे और ब्रांच में सबमिट कर देंगे.
Step👉: इसके बाद डीसीबीबैंक आपके द्वारा खरीदी गई बाइक की पेमेंट कर देगा.
ध्यान दें: लोन लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल अवश्य करें. यहां पर दी गई इंटरेस्ट रेट, लोन अवधि, EMI प्लान इत्यादि अन्य को अवश्य ध्यान पूर्वक देखें और लोन के हिडन चार्ज के बारे में भी ब्रांच से पहले ही पूछ ले.
Dcb Bank Two Wheeler Loan Eligibility
डीसीबी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया बहुत मायने रखता है इससे पता लगाया जाता है कि आप लोन लेने के लिए काबिल है या फिर नहीं डीसीबीबैंक दो पहिया वाहन के लिए पात्रता निम्नलिखित प्रकार है
- आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए तभी वह इस लोन के लिए आवेदन कर सकता है
- अगर आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तो ऐसे में उसकी मासिक आमदनी ₹7000 से अधिक होनी चाहिए सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति की मासिक आय ₹6000 से अधिक होनी चाहिए तभी वह डीसीबी बैंक से लोन ले सकता है
- आवेदक के पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होने चाहिए
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
- लोन राशि प्राप्त करने के लिए एक बैंक खाता होना चाहिए
- लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
- आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
उपरोक्त दिए गए नियम और शर्तों का अगर आप पालन करते हैं तो फिर आप डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं यह बैंक आपको ऑनलाइन लोन आवेदन करने की भी सुविधा देता है.
डीसीबी बैंक टू व्हीलर लोन जरूरी दस्तावेज- Required Documents
डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी :
अगर आप सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तो ऐसे में आपके पास यह डाक्यूमेंट्स मौजूद होने चाहिए.
Self-Employed Individual
Category | Documents Required |
Identity Proof | (Any 1) Driving Licence, Aadhaar Card, Passport Voter ID |
Address Proof | (Any 1) Driving Licence Aadhaar Card Passport Voter ID |
Required Documents | PAN Card Bank Statement Bank statement of last 3 months |
अगर आप जॉब करते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है
Salaried Individual
Category | Documents Required |
Identity Proof | (Any 1) Driving Licence Aadhaar Card Passport Voter ID |
Address Proof | (Any 1) Driving Licence Aadhaar Card Passport Voter ID |
Compulsory Documents | PAN Card Bank Statement Bank statement of last 3 months |
DCB Bank Two Wheeler Loan Interest Rate, Fees and Charges
डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 11% वार्षिक ब्याज दर से लगता है इसके अलावा लोन राशि पर अधिकतम 3% प्रोसेसिंग फीस भी लगती है यहां पर लोन रस्सी पर 3% से 10% तक प्रीपेमेंट चार्ज भी देना पड़ता है नीचे दी गई सारणी में आप इस लोन के फीस हो चार्जेस के बारे में पता कर सकते हैं.
Interest Rate | 11.83% वार्षिक ब्याज दर से लगता है |
Processing Fee | लोन राशि पर अधिकतम 3% तक हो सकता है |
Prepayment Charges | मूलधन राशि पर 3% से 10% तक लिया जाता है |
Pre-payment charges :
4 to 6 months – 10% of principal outstanding
7 to 12 months – 6% of principal outstanding
13-24 months – 5% of principal outstanding
Post 24 months – 3% of principal outstanding
नोट : पहले 3 महीनों के दौरान फौजदारी की अनुमति नहीं है
इनको भी पढ़े
DCB Bank Two Wheeler Loan EMI Calculator
डीसीबी बैंक के टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेटर से पहले ही अपने लोन की किस्तों की गणना कर सकते हैं इस केलकुलेटर का इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं:
डीसीबी टू व्हीलर लोन ईएमआई कैलकुलेटर | Check Now |
DCB Bank Two Wheeler Loan Types
डीसीबी बैंक अपने कस्टमरो कई प्रकार के लोन देने की सुविधा देता है अगर बात की जाए टू व्हीलर लोन की तो यहां पर मुख्यतः दो प्रकार के लोन दिए जाते हैं जो कि इस प्रकार है:
Two Wheeler Loan – अगर आवेदक एक नॉर्मल बाइक खरीदना चाहता है तो ऐसे नहीं वह डीसीबी बैंक के टू व्हीलर लोन को चुन सकता है यह लोन आपको 12% वार्षिक ब्याज दर से मिल जाता है इसके अलावा इस बैंक से ₹10000 से लेकर ₹200000 का लोन आसानी से लिया जा सकता है लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 36 महीने का ईएमआई प्लान ही मिल जाता है. इस लोन को बाइक की कीमत के 80% से 85% तक लिया जा सकता है.
Super Bike Two Wheeler Loan – अगर आप एक सुपर बाइक खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस लोन को डीसीबी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं यह बैंक सुपर बाइक खरीदने पर 11.83% वार्षिक ब्याज दर से इंटरसिटी लेता है इसके अलावा आवेदक को अपनी ओर से 25 से 30% राशि डाउन पेमेंट खुद से करनी होती है बाकी की पेमेंट बैंक करता है इस बैंक को भी 12 महीने से लेकर 60 महीनों की ईएमआई प्लांट के साथ लिया जा सकता है.
DCB Bank Two Wheeler Loan EMI Calculated
Rate | 4 yrs | 3 yrs | 2 yrs | 1 yr |
11.83% | 2625 | 3313 | 4699 | 8876 |
12.00% | 2633 | 3321 | 4707 | 8884 |
12.50% | 2658 | 3345 | 4730 | 8908 |
13.00% | 2682 | 3369 | 4754 | 8931 |
13.50% | 2707 | 3393 | 4777 | 8955 |
14.00% | 2732 | 3417 | 4801 | 8978 |
14.50% | 2757 | 3442 | 4824 | 9002 |
15.00% | 2783 | 3466 | 4848 | 9025 |
15.50% | 2808 | 3491 | 4872 | 9049 |
16.00% | 2834 | 3515 | 4896 | 9073 |
16.50% | 2859 | 3540 | 4920 | 9096 |
17.00% | 2885 | 3565 | 4944 | 9120 |
DCB Bank Customer care number
- 1800 209 5363
FAQ: डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें
-
डीसीबी टू व्हीलर लोन क्या है?
डीसीबी टू व्हीलर लोन एक ऐसा लोन है जो उन लोगों के लिए इंट्रोड्यूस किया गया है जो की पुरानी बाइक नई बाइक खरीदना चाहते हैं .इस लोन को विशेष तौर पर दो पहिया वाहन खरीदने के लिए बनाया गया है. इस लोन को मिडिल क्लास फैमिली के लोग जैसे सैलरीड पर्सन ,सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति, छोटे दुकानदार ले सकते हैं.
-
मैं डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए .लोन राशि प्राप्त करने के लिए एक बैंक खाता भी होना जरूरी है. लोन राशि से प्राप्त करने के लिए आप बैंक में आवेदन कर सकते हैं.
-
डीसीबी टू व्हीलर लोन कैसे काम करता है?
डीसीबी टू व्हीलर लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरना होता है इसके बाद आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को ब्रांच में सबमिट करना होता है अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपको फिर लोन डीसीबी बैंक से दे दिया जाता है.
-
डीसीबी बैंक में टू व्हीलर लोन की ब्याज दर क्या है?
डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 11.50% से 19.19% वार्षिक ब्याज दर से लिया जाता है .लोन पर ली गई ब्याज दर बैंक के द्वारा निर्धारित कई कारकों पर निर्भर की जाती है.
-
डीसीबी टू व्हीलर लोन का स्टेटस कैसे चेक करें?
डीसीबी टू व्हीलर लोन का स्टेटस निम्नलिखित तरीके से चेक कर सकते हैं :
1. ब्रांच में विजिट करके
2. ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन करके
3. कस्टमर केयर से बात करके -
डीसीबी बैंक से मोटरसाइकिल खरीदने के लिए कितना लोन लिया जा सकता है?
डीसीबी बैंक से मोटरसाइकिल खरीदने के लिए वाहन की कीमत के 80% से 85% तक लोन लिया जा सकता है.
-
डीसीबी बैंक लोन को जमा करने के लिए कितना समय देता है?
डीसीबी बैंक लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 48 महीनों का समय देता है.
-
डीसीबी बाइक लोन को कैसे जमा करें?
डीसीबी बैंक के द्वारा लिए गए लोन को आप अपने नजदीकी ब्रांच से जमा कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
-
डीसीबी टू व्हीलर लोन एनओसी कैसे प्राप्त करें?
जैसे ही आप इस लोन की पूरी पेमेंट कर देते हैं तो इसके बाद आपको ईमेल के माध्यम से एनओसी मिल जाती है ऑफलाइन आप अपने नजदीकी ब्रांच से एनओसी कलेक्ट कर सकते हैं.
Conclusion: निष्कर्ष
आज हमने जाना डीसीबी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लिया जा सकता है डीसीबी बाइक लोन आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस.
इसके अलावा यहां पर डीसीबी बैंक लोन आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में भी जानकारी दी है.
डीसीबी बैंक टू व्हीलर लोन और सुपर बाइक लोन प्रोवाइड करता है अगर आपकी हर महीने मासिक आय ₹7000 से अधिक आती है तो फिर आप इस लोन को ले सकते हैं.
यह बैंक कई सारे लोन ऑफर के साथ मिलकर पर्सनल लोन देने की भी सुविधा देता है.
अगर आपको इस बैंक से लोन लेना है तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां से लोन आवेदन करके लोन ले सकते हैं .
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी. इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले.