DCB Bank Zero Balance Account Opening Online: डीसीबी बैंक बचत खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर नया सेविंग अकाउंट ओपन करने का एप्लीकेशन फॉर्म भर के अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से मैं अभी आपको जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप ऑनलाइन डीसीबी बैंक में बचत खाता खोलेंगे. इसके अलावा इस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में क्या क्या डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.
डीसीबी बैंक कैसा बैंक है, क्या इस बैंक में अकाउंट ओपन करवाना सुरक्षित है. ये तमाम सभी जानकारी इस आर्टिकल में दी जाएगी, बस आपसे एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
डीसीबी बैंक के बारे में जानकारी
डीसीबी बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का भारत का अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक है. इस बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है. यह बैंक अपनी सेवाएं एग्रीकल्चर और बैंकिंग सेक्टर में देता है.
डीसीबी बैंक एक नई जनरेशन का बैंक है जहां पर आपको सभी सुविधाएं देखने को मिल जाएगी जो अन्य बैंक में आपको दी जाती है. जैसे सेविंग अकाउंट पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड इत्यादि अन्य.
इस बैंक को 1930 में लांच किया गया था इसके अलावा 31 मई 1954 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा इस बैंक को अनुसूचित वाणिज्य बैंक के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है.
वर्तमान समय में देश में इस बैंक की 400 से भी अधिक शाखाएं मौजूद है जहां से आप अपने बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
डीसीबी बैंक को DICGC के द्वारा भी अप्रूव्ड है जहां पर आपका ₹500000 तक का पैसा Insuranced रहता है.
इसे पढ़िए
बैंक अकाउंट खाता कैसे खोले
डीसीबी बैंक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
बैंक का नाम | डीसीबी बैंक |
बैंक का प्रकार | प्राइवेट सेक्टर बैंक |
हेड क्वार्टर | मुंबई महाराष्ट्र |
पार्टनरशिप कंपनी | आगा खान आर्थिक विकास कोष (AKFED), लगभग 15% हिस्सेदारी, रेजिडेंट इंडिविजुअल कैटेगरी के तहत पब्लिक शेयरहोल्डिंग लगभग 39.4% है. |
आर्टिकल का नाम | डीसीबी बैंक में ऑनलाइन बैंक खाता कैसे खोलें. |
इसे पढ़िए
बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
डीसीबी बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें?
अगर आप डीसीबी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
Step1 ➤ अपना डीसीबी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले डीसीबी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ अब वेबसाइट के होमपेज से Open An Account ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Repay Loan And Dues पर क्लिक करें.
Step 4➤ अब कई सारे सेविंग अकाउंट यहां पर आपको देखने को मिल जाते हैं अब अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक बैंक खाते को चुने.
Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का फॉर्म मिलेगा.
Step 6➤ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरे जैसे
◇ Full Name
◇ Last Name
◇Email Id
◇ Select State
◇ Select City
◇ Mobile Number
Step 7➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Capcha Code को एंटर करें.
Step 8➤ इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step 9➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर THANK YOU करके आपको एक मैसेज देखने को मिल जाएगा.
Step 10➤ अब खुद डीसीबी बैंक के एग्जीक्यूटिव आप से कांटेक्ट करेंगे.
Step 11➤ इसके बाद आपको अपने अकाउंट की केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है
Step 12➤ जैसे ही आपके अकाउंट की केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी आपका बैंक खाता सक्सेसफुली ओपन हो जाएगा.
इस तरह से आप डीसीबी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
इसे पढ़िए
कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
डीसीबी बैंक अकाउंट जरूरी दस्तावेज
डीसीबी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
डीसीबी बैंक अकाउंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
डीसीबी बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना होगा.
नागरिकता | आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए. |
केवाईसी डॉक्यूमेंट | आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड होना जरूरी है. |
एक स्मार्टफोन | ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए. |
आधार लिंक मोबाइल नंबर | आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर केवाईसी करने के लिए होना चाहिए. |
Dcb Account Types
डीसीबी बैंक कई प्रकार के सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर आप सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट, एफडी अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Dcb Bank Products
डीसीबी बैंक अपने कई सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट के माध्यम से सेवाएं प्रदान करता है जैसे
- सेविंग अकाउंट
- पर्सनल लोन
- एफडी अकाउंट
- कार लोन
- टू व्हीलर लोन
What Is The Minimum Balance In Dcb Bank?
डीसीबी बैंक में एक रेगुलर सेविंग अकाउंट में आपको ₹500 से लेकर ₹1000 मेंटेन करने होंगे. इसके अलावा आप इस बैंक में बेसिक सेविंग अकाउंट स्मार्ट सैलेरी अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं. यहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती.
इसे पढ़िए
एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
Dcb Bank Zero Balance Account Opening
डीसीबी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आप रेगुलर सेविंग अकाउंट,स्मार्ट सैलरी अकाउंट ओपन कर सकते हैं. यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है.
सारांश
इस आर्टिकल में आपने जाना कैसे आप डीसीबी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करेंगे, इसके अलावा ऑनलाइन कैसे इस अकाउंट को ओपन किया जाता है यह भी जानकारी यहां पर दी गई है.
इसे पढ़िए
फेडरल बैंक अकाउंट ओपन
रिव्यू
डीबीएस बैंक में अकाउंट ओपनिंग करने पर मुझे क्या अच्छा लगा सबसे बढ़िया तो मुझे यहां पर यह लगा कि आप ऑनलाइन ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सेविंग अकाउंट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जहां पर बैंक द्वारा आपका सेविंग अकाउंट ओपन किया जाएगा.
आपकी कुछ जानकारी पूछने के बाद इसके अलावा जब आपके अकाउंट की फुल केवाईसी हो जाती है तो आपके आधार एड्रेस पर डेबिट कार्ड और चेक बुक भेज दी जाती है.
यह बैंक आपको हर सुविधाएं देता है जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, चेक बुक, UPI, RTGS, NEFT, इत्यादि अन्य से आप रिचार्ज बिल पेमेंट कर सकते हैं इस बैंक का उपयोग आप एक नॉर्मल सेविंग अकाउंट की तरह कर सकते हैं.
यहां पर मैंने आपको बताया है डीबीएस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें .
इसके अलावा यदि आपका किसी भी प्राइवेट सेक्टर बैंक में बैंक खाता है और आप चाहते हैं हम उस बैंक के ऊपर एक आर्टिकल लिखे तो इस बारे में भी आप नीचे कमेंट में अपनी राय दे सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप हमें यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!
Faq : Dcb Bank Main Khata Kaise Kole?
-
u003cstrongu003eडीसीबी बैंक में खाता कैसे खोलें?u003c/strongu003e
डीसीबी बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खाता खोला जा सकता है खाता खोलने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
-
u003cstrongu003eडीसीबी कैसा बैंक है?u003c/strongu003e
डीसीबी एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. यह बैंक 1930 में लांच किया गया था. इस बैंक का हेड क्वार्टर मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है.
-
u003cstrongu003eडीसीबी बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद क्या-क्या मिलता है?u003c/strongu003e
डीबीएस बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आपको डेबिट कार्ड और चेक बुक और आपको पासबुक की सुविधा दी जाती है.
-
u003cstrongu003eक्या डीसीबी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं?u003c/strongu003e
जी हां, डीबीएस बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
-
u003cstrongu003eडीसीबी बैंक सरकारी है या फिर प्राइवेट?u003c/strongu003e
डीबीएस बैंक एक प्राइवेट बैंक है यह बैंक अपनी फाइनेंस सेवाएं जैसे सेविंग अकाउंट पर्सनल लोन डेबिट कार्ड और भी कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है.
-
u003cstrongu003eडीसीबी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना सुरक्षित है?u003c/strongu003e
डीबीएस बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना सुरक्षित है इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा अप्रूव्ड किया गया है इसके अलावा यह बैंक DICGC के द्वारा भी अप्रूव्ड है.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |