धनलक्ष्मी बैंक सेविंग अकाउंट: अपना सेविंग अकाउंट धनलक्ष्मी बैंक में ओपन करने के लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करेंगे, इसके बाद Open a savings account से Saving Account को चुनकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कब भरेंगे, इसके बाद बैंक खुद आपसे कांटेक्ट करेगा और आपको अकाउंट ओपनिंग करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी देगा.
इस आर्टिकल के माध्यम से दोस्तों हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप ऑनलाइन घर बैठे धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं, धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर कितने रुपए मेंटेन करने होंगे.
यह बैंक कितने तरह का सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है इत्यादि अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे. आप सभी से सिर्फ एक विनती है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े.
डीसीबी बैंक की जानकारी
धनलक्ष्मी बैंक प्राइवेट सेक्टर का काफी पुराना बैंक इस बैंक की स्थापना 14 नवंबर 1927 को केरल के एक छोटे से शहर त्रिशूर में हुई थी. बैंक की स्थापना के समय इस बैंक में 7 कर्मचारी और इस बैंक को ₹11000 की राशि के साथ शुरू किया गया था.
सरकार द्वारा 1997 में इस बैंक को अनुसूचित वाणिज्य बैंक के रूप में मान्यता दी गई थी. अगर इस बैंक की देश में शाखाओं की बात की जाए तो इस बैंक की देश में 280 शाखाएं है और 398 से अधिक एटीएम मौजूद है.
देश में इतनी कम बैंक शाखाएं होने के बावजूद यह बैंक सभी सुविधाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है. यह बैंक वर्तमान समय में सेविंग अकाउंट एफडी अकाउंट क्रेडिट अकाउंट करंट अकाउंट सैलेरी अकाउंट पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करता है.
धनलक्ष्मी बैंक DICGC के द्वारा अप्रूव्ड है जहां पर आपका ₹500000 तक का पैसा Insuranced रहता है.
इसे पढ़िए
बैंक अकाउंट खाता कैसे खोले
धनलक्ष्मी बैंक के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
बैंक का नाम | धनलक्ष्मी बैंक |
बैंक का प्रकार | प्राइवेट सेक्टर बैंक |
हेड क्वार्टर | त्रिशूर केरला |
नेट इनकम | 35.9 करोड रुपए (US$4.7 million, 2021) |
रिवेन्यू | 1,086 करोड रुपए (US$140 million, 2022) |
आर्टिकल का नाम | धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें? |
इसे पढ़िए Karur Vysya Bank Zero Balance Account Open
धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले?
अगर आप धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को पढ़ सकते हैं वहां पर हमने आपको बताया है कि कैसे आप ऑनलाइन धनलक्ष्मी बैंक में खाता खोलेंगे.
Step 1➤ अपना धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ वेबसाइट के होमपेज से अब आपको Menu ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 3➤ इसके बाद Personal Banking टैब पर क्लिक करके Accounts को सेलेक्ट करें.
Step 4➤ इसके बाद आपको Savings Account पर क्लिक कर लेना है.
Step 5➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को OPEN AN ACCOUNT का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step 6➤ अब आपके सामने अकाउंट ओपनिंग करने का ऑनलाइन फॉर्म आएगा जहां पर आप को इस बार में मांगी गई जानकारी भरनी है.
Step 7➤ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में New Account को सेलेक्ट कर लेना है.
Step 8➤ इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी यहां पर सबमिट करनी है जैसे
◇ Full Name
◇Email
◇Mobile
◇State
◇City
◇Preferred Branch
Step 9➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Product सेक्शन से Savings Account को चुने.
Step 10➤ अब आपको स्क्रीन पर दिए गए Capcha Code को एंटर कर लेना है.
Step 11➤ इसके बाद आप Submit पर क्लिक करें.
Step 12➤ इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने के बाद Request Submitted Successfully हो जाएगा.
Step 13➤ अब आपके पास में 24 से 48 घंटे के बाद धनलक्ष्मी बैंक की ओर से संपर्क किया जाएगा इसके बाद बैंक के एग्जीक्यूटिव आपको अकाउंट ओपनिंग करने का आगे का प्रोसेस बताएंगे अब बस आपको इस अकाउंट की केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है जैसे ही आपके अकाउंट की केवाईसी सक्सेसफुल हो जाती है फिर आप इस अकाउंट का इस्तेमाल पूरी जिंदगी कर सकते हैं अकाउंट ओपन होने के बाद आपको डेबिट कार्ड और चेक बुक जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी इस प्रकार से आप धनलक्ष्मी बैंक में अपना ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
अगर आप धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड का होना जरूरी है इसके अलावा अपने डिटेल ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए आधार लिख मोबाइल नंबर भी होना चाहिए ऑनलाइन अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से भी होनी चाहिए.
इसे पढ़िए कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें
जरूरी दस्तावेज
धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए:
- Aadhar card
- Pan card
- Aadhar link mobile no
Dhan Laxmi Bank account types
धनलक्ष्मी बैंक लोगों की जरूरतों के अनुसार कई प्रकार के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है, यहां पर हमने उन सभी बैंकों के नाम और उन बैंक में आपको कितना पैसा रखना है इसके बारे में जानकारी दी है आइए धनलक्ष्मी बैंक के सभी सेविंग अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं.
बैंक खाते का नाम | न्यूनतम धनराशि मेंटेन |
Dhanam Genius | Rs. 1000 |
Dhanam Vanitha | Rs 500 |
Dhanam Yuvak | Rs. 1,000 |
Dhanam Premium | Rs. 10,000 |
Dhanam Preferred | Rs. 5,000 |
Dhanam Privilege | Rs. 25,000 |
Dhanam + and ++ Savings Account | Rs. 5,000 |
Smart Salary Savings Account | Nil |
Dhanam Basic Savings Bank Deposit | Nil |
Regular Savings Account | Rs 1000 |
Dhanam small Savings account | Nil |
धनलक्ष्मी बैंक में आपको उपरोक्त दिए गए बैंक खातों के हिसाब से बैंक में पैसे मेंटेन करने होंगे अगर आप अपना जीरो बैलेंस अकाउंट धनलक्ष्मी बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप बेसिक सेविंग अकाउंट, धनलक्ष्मी स्माल सेविंग अकाउंट या फिर स्मार्ट सैलरी अकाउंट की ओर जा सकते हैं. जहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है और यह बिलकुल जीरो बैलेंस अकाउंट होने वाले हैं.
Dhanlaxmi Bank Products
धनलक्ष्मी बैंक कई तरह के प्रोडक्ट के माध्यम से अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो लोन ले सकते हैं इसके अलावा यदि आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं और यदि आप इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो इन्वेस्टमेंट भी कर पाएंगे नीचे सारणी में हमने आपको धनलक्ष्मी बैंक के सभी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दी है आइए इसके बारे में जान लेते हैं:
- Savings account
- Current account
- Salary account
- Property Loans
- Car Loans
- Commercial Loans
- Loan Against Property
- Education Loans
इसके अलावा धनलक्ष्मी बैंक कई और प्रोडक्ट के माध्यम से अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है
Dhanalakshmi Bank Net Banking Registration
धनलक्ष्मी बैंक में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:
Step 1➤ धनलक्ष्मी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Step 2➤ इसके बाद आपको नेट बैंकिंग सेक्शन पर क्लिक कर लेना है.
Step 3➤ इसके बाद आपको अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड एंटर कर लेना है.
Step 4➤ इसके बाद सक्सेसफुली आप बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन हो जाएंगे.
इस तरीके से आप इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसे पढ़िए
एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
Benefits and features
धनलक्ष्मी बैंक अपने कस्टमर को कई सारे बेनिफिट और फीचर प्रदान करता है :
1. धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
2. आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से अकाउंट ओपन किया जा सकता है.
3. घर बैठे धनलक्ष्मी बैंक से खाता खोल सकते हैं
4. किसी भी जरूरत के समय में लोन ले सकते हैं
5. यहां पर आपको कई तरह के लोन जैसे प्रॉपर्टी लोन कार लोन एजुकेशन लोन इत्यादि की सुविधा भी मिल जाती है
6. धनलक्ष्मी बैंक से आप अपना सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट और सैलरी अकाउंट ओपन कर सकते हैं
7. धनलक्ष्मी बैंक काफी पुराना बैंक है यह बैंक आपको वर्तमान समय में सभी सुविधाएं देता है जहां पर आपको डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, चेक बुक, यूपीआई से पैसे ट्रांसफर करने ,मोबाइल बैंकिंग जैसी सभी सुविधाएं मिल जाती है .
8. इस बैंक का उपयोग आप Google Pay, Paytm, phonepe पर जैसे प्लेटफार्म पर भी कर सकते हैं
इसके अलावा कई और बेनिफिट है जोकि धनलक्ष्मी बैंक आपको सेविंग अकाउंट में प्रदान करता है.
धनलक्ष्मी बैंक में मोबाइल बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें?
धनलक्ष्मी बैंक में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए ग्राहक को Android और iOS ऐप को संबंधित ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- ऐप में लॉग इन करने के लिए Login बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना MPIN बनाए.
- इसके बाद अपने डेबिट कार्ड का विवरण भरे.
- अब आप मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के उपयोग करके लेनदेन कर सकते हैं.
इसे पढ़िए इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
सारांश
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है धनलक्ष्मी बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग कैसे करें धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर के इस खाते के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके बाद अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करके अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपन होने के बाद आपको पासबुक डेबिट कार्ड और चेक बुक अपनी ब्रांच से कलेक्ट कर सकते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों धनलक्ष्मी बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं.
हाल ही में मैंने अपना सेविंग अकाउंट धनलक्ष्मी बैंक में ओपन किया है, मुझे इस बैंक की काफी बढ़िया फैसिलिटी मिली. हालांकि ,इस बैंक की ब्रांच मेरे एड्रेस से काफी दूर है लेकिन मैं ऑनलाइन ही इस बैंक का उपयोग इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग की सहायता से कर रहा हूं.
यह बैंक आपको डेबिट कार्ड की सुविधा भी देता है जिसकी सहायता से आप एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं.
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपको काफी बढ़िया लगी होगी यदि आपके मन में इस बैंक के रिलेटेड किसी भी तरह का डाउट आ रहा है तो नीचे कमेंट अवश्य करें अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं और वहां पर भी आप अपने डाउट शेयर कर सकते हैं.
इसे पढ़िए
फेडरल बैंक अकाउंट ओपन
Faq: Dhanlaxmi Bank main Savings Account kaise kole?
-
Dhanlaxmi Bank में अकाउंट कैसे खोले ?
धनलक्ष्मी बैंक में अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ओपन किया जा सकता है अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर एप्लीकेशन फॉर्म भर के अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर के सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के प्रोसेस को कर सकते हैं.
-
धनलक्ष्मी बैंक से ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?
धनलक्ष्मी बैंक से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा आप पेमेंट एप्लीकेशन जैसे phonepe, amazon, paytm,goggle pay जैसी एप्लीकेशन से यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
-
धनलक्ष्मी बैंक का प्रमुख कौन है?
वर्तमान समय में धनलक्ष्मी बैंक के प्रबंधक निर्देशक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी टी॰ लता है.
-
धनलक्ष्मी बैंक कैसा बैंक है?
धनलक्ष्मी बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है यह बैंक कई सारी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है यह बैंक 1927 से आपको सेवाएं प्रदान कर रहा है.