धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें? पता करे डॉक्यूमेंट, योग्यता और ब्याज दर क्या लगेगी

धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लें [2023]: धनलक्ष्मी बैंक एक इंडियन प्राइवेट बैंक है. इस बैंक से दोपहिया वाहन जैसे स्कूटी, बाइक, स्कूटर इत्यादि अन्य खरीदने के लिए बाइक लोन लिया जा सकता है. लोन लेने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, यह बैंक बाइक लोन शोरूम प्राइस के 90% तक ऊपर करता है, इसके अलावा लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय देता है.

इस आर्टिकल में हम जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन करेंगे. लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगा.

धनलक्ष्मी बैंक बाइक लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लेता है इत्यादि अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे. इसलिए आप सभी से विनती है कि इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

धनलक्ष्मी बाइक लोन क्या है?

धनलक्ष्मी बैंक से दोपहिया वाहन जैसे स्कूटी, बाइक, स्कूटर, मोपेड, इलेक्ट्रिकल मोटरसाइकिल इत्यादि अन्य खरीदने के लिए लोन लिया जा सकता है. यह बैंक विशेष तौर से बाइक लोन पर कई तरह के डिस्काउंट ऑफर भी प्रदान करता है. अगर आप एक नई बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आप इस बैंक की ओर जा सकते हैं.

धनलक्ष्मी बैंक भारत में 245 ब्रांच और 248 एटीएम के साथ पूरे भारत में अपने वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा है .बैंक का हेड क्वार्टर त्रिशूर केरला में स्थित है.

आमतौर पर यह बैंक भारत के केरला, तमिलनाडु, कर्नाटका, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पंजाब उत्तर प्रदेश, राजस्थान चंडीगढ़ और हरियाणा समेत कई सारे राज्यों में अपनी ब्रांच के माध्यम से फाइनैंशल सेवाएं जैसे सेविंग अकाउंट पर्सनल लोन एजुकेशन लोन गोल्ड लोन बाइक लोन जैसी सुविधाएं दे रहा है.

Bank of India Two Wheeler Loan Kaise Le

Dhanlaxmi Bank Bike Loan Details In Hindi

Dhanlaxmi Bank Se Bike Loan Kaise Le in hindi

धनलक्ष्मी बैंक से अगर आप बाइक लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस बैंक की डिटेल के बारे में पता होना चाहिए यहां पर हमने धनलक्ष्मी बैंक के बाइक लोन के बारे में जानकारी दी है जो कि इस प्रकार है:

बैंक का नामधनलक्ष्मी बैंक
लोन का प्रकारटू व्हीलर लोन,बाइक लोन
लोन लेने का तरीका ऑनलाइन, ऑफलाइन (दोनों)
न्यूनतम दस्तावेजआधार कार्ड पैन कार्ड
न्यूनतम सैलरीआवेदक की सैलरी ₹10000 से अधिक होनी चाहिए
कितना लोन ले सकते हैंशोरूम प्राइस के 90% तक वाहन की कीमत के लोन लिया जा सकता है.
धनलक्ष्मी बैंक एप्लीकेशन फॉर्मPDF Download
धनलक्ष्मी बैंक जरूरी डॉक्युमेंट्स पीडीएफPDF Download
धन लक्ष्मी बैंक लोन एग्रीमेंटPDF Download

धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे लिया जाता है?

धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिया जा सकता है यहां पर हमने दोनों तरीके के बारे में बताया है जिसे आप नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपनाकर अप्लाई कर सकते हैं:

ऑनलाइन धनलक्ष्मी बैंक से लोन कैसे लें?

❖❖ ऑनलाइन धनलक्ष्मी बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको धनलक्ष्मी बैंक की Two Wheeler Loan की वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

Dhanlaxmi Bank Se Bike Loan Kaise Le hindi

❖❖ इसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है.

❖❖ Dhanlaxmi Bank bike loan: Apply Now

❖❖ जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं तो अब आप होम पेज पर आ जाते हैं यहां पर आपको बाइक लोन अप्लाई करने के लिए Apply बटन मिलता है उस पर क्लिक करें.

Dhanlaxmi Bank Se Bike Loan Kaise Le hindi

❖❖ इसके बाद एक नया पेज ओपन होता है जहां पर लोन आवेदन प्रक्रिया करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म आता है.

Dhanlaxmi Bank Se Bike Loan Kaise Le hindi

❖❖ अब आपको अपना नागरिकता यहां पर सिलेक्ट करें जैसे Resident Indian, NRI.

❖❖ इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे

  • Name
  • Email id
  • Contact
Dhanlaxmi Bank Se Bike Loan Kaise Le hindi

❖❖ अब आपको अपना State, city, को एंटर कर लेना है.

Dhanlaxmi Bank Se Bike Loan Kaise Le hindi

❖❖ इसके बाद अन्य जानकारी जैसे Branch, Product Type, Loan Amount इत्यादि अन्य जानकारी सही-सही भर लेनी है.

❖❖ अब आपको अपना Employee Status चुन लेना है.

❖❖ इसके बाद स्क्रीन पर आए हुए कैप्चा कोड को भर लेना है और फिर आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.

❖❖ अब बैंक से आपके पास एक कॉल आएगी, जिसमें आपसे सभी जानकारी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया के बारें में बताया जायेगा.

कैनरा बैंक बाइक लोन कैसे लें

ऑफलाइन धनलक्ष्मी बैंक से लोन कैसे लें

धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए आप सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाएंगे और वहां पर टू व्हीलर लोन लेने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म लेंगे

  • अब आपको अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जाना है जहां से आप बाइक खरीदना चाहते हैं
  • इसके बाद आप अपने मनपसंद बाइक को चुन लेंगे
  • अब आपको उस एजेंसी से खरीदी गई बाइक की एक कोटेशन बनवा लेनी है
  • अब आप अपनी ब्रांच से इस कोटेशन को जमा करके सीधे उस कंपनी को बैंक से पेमेंट करवा सकते हैं.
  • इसके बाद आप हर महीने मासिक किस्तों में पेमेंट करके इसकी किस्तों को जमा कर सकते हैं

उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन प्राप्त किया जा सकता है.

धनलक्ष्मी बैंक से टू व्हीलर लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

धनलक्ष्मी बैंक से बाइक लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी :

अगर आवेदक सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तो इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी.

कैटेगरीडॉक्यूमेंट
केवाईसी डॉक्युमेंटकोई भी एक जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर आईडी, नरेगा जॉब कार्ड.
ऐड्रेस प्रूफड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल कोई भी एक की आवश्यकता होगी.
इनकम प्रूफपिछले 6 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट, बैंक पासबुक, आइटीआर स्लीप, फार्म 60.
डिवाइसस्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन
कुछ अन्य डॉक्यूमेंटआधार लिंक मोबाइल नंबर, एक सेल्फी, अगर आवेदक जॉब करता है तो ऐसे में इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.
आईडेंटिटी प्रूफआधार कार्ड ,पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉब कार्ड इत्यादि अन्य में से कोई भी एक दे सकते हैं.
ऐड्रेस प्रूफपैन कार्ड,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

6 महीने का बैंक स्टेटमेंट

चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

आधार लिंक मोबाइल नंबर

यदि आवेदक को सैलरी स्लिप मिलती है तो वह सैलरी स्लिप और आईटीआर स्लिप भी दे सकता है ऐसा करने पर उसे अतिरिक्त छूट मिल सकती है.

ध्यान दें: बैंक लोन देते समय अन्य डाक्यूमेंट्स की मांग कर सकता है, इसलिए लोन लेने से पहले अपने सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार कर लें. तभी लोन के लिए आवेदन करें.

एक्सिस बैंक से बाइक लोन कैसे लें?

धनलक्ष्मी बैंक बाइक लोन पात्रता

धनलक्ष्मी बैंक से बाइक लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है:

  • सबसे पहले तो आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदक एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आवेदक किसी भी कार्य में कार्यरत होनी चाहिए और उसकी मासिक आमदनी ₹10000 से अधिक होनी चाहिए.
  • अगर आवेदक जॉब कर रहा है तो ऐसे में उसके पास सैलरी स्लिप होनी चाहिए.
  • लोन राशि प्राप्त करने के लिए एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए.
  • ऑनलाइन डिटेल वेरिफिकेशन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर का होना जरूरी है.
  • लोन की किस्त को भरने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन का होना भी जरूरी है.
  • लोन लेते समय आवेदक को एक कैंसिल चेक भी देना हो सकता है.

अगर आप उपरोक्त दिए गए नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो फिर आप आसानी से धनलक्ष्मी बैंक से बाइक लोन प्राप्त कर सकते हैं.

SBI Bike Loan Kaise Le

धनलक्ष्मी बैंक बाइक लोन इंटरेस्ट रेट

धनलक्ष्मी बैंक से बाइक लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 11.7% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है. इस बैंक से लोन लेने पर आवेदक के सिविल सकोर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट लगता है. इसके अलावा बाइक लोन लेने पर कुछ अन्य चार्जेस देने पड़ सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है.

धनलक्ष्मी बैंक बाइक फीस और चार्जेस

धनलक्ष्मी बैंक से बाइक लोन लेने पर कुछ अन्य चार्ज लगते हैं जोकि निम्नलिखित प्रकार है:

  • ब्याज दर 11.7% प्रति वर्ष से शुरू होता है
  • प्रोसेसिंग फीस लोन राशि पर 3% तक प्रोसेसिंग फीस लगती है अधिकतम ₹500 तक हो सकती है.
  • डॉक्यूमेंट सबमिशन फीस: ₹500 तक लग सकती है.
  • फोरक्लोजर फीस: लोन राशि पर 2 से 3% तक लग सकती है 3 महीने तक किसी भी तरह का फॉर क्लोजर चार्ज नहीं लगता.
  • आरटीओ फीस: राज्य के अनुसार निर्भर किया जाता है

PNB बाइक लोन कैसे ले

धनलक्ष्मी बैंक ईएमआई कैलकुलेटर

अगर आप लोन लेने से बाइक लोन की ईएमआई की गणना करना चाहते हैं तो ऐसे में आप धनलक्ष्मी बैंक के ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं यहां पर इस केलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आप Loan Amount, Tenure, Interst rate जैसी जानकारी भरकर आसानी से हर महीने की किस्त निकाल सकते हैं इस ईएमआई कैलकुलेटर का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है:

Loanpaye EMI Calculator tool

Dhanlaxmi Bank EMI Calculator: Calculate Now

धनलक्ष्मी बैंक बाइक लोन का स्टेटस कैसे चेक करें

धनलक्ष्मी बैंक बाइक लोन का स्टेटस चेक करने के निम्नलिखित तरीकों को अपना सकते हैं जो कि इस प्रकार है:

  • ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
  • अपने नजदीकी ब्रांच से चेक कर सकते हैं.
  • रेफरेंस आईडी डालकर भी चेक कर सकते हैं.

HDFC बैंक से बाइक लोन कैसे ले

धनलक्ष्मी बैंक कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको धनलक्ष्मी बैंक से लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं नीचे हमने कस्टमर केयर के नंबर दिए हुए हैं इसके अलावा आप ईमेल भी कर सकते हैं.

Call Us : 04442413000

Email: [email protected]

FAQ: Dhanlaxmi Bank Bike Loan Kaise Le

  1. u003cstrongu003eधनलक्ष्मी बैंक से बाइक लोन कैसे लें?u003c/strongu003e

    धनलक्ष्मी बैंक से बाइक लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आप अपनी नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं.

  2. u003cstrongu003eधनलक्ष्मी बैंक से लोन लेने पर क्या-क्या लगता है?u003c/strongu003e

    धनलक्ष्मी बैंक से लोन लेने पर आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट के साथ इनकम प्रूफ देना पड़ता है. इसके बाद आप इस बैंक से आसानी से लोन ले सकते हैं.

  3. u003cstrongu003eधनलक्ष्मी बैंक से मोटरसाइकिल खरीदने के लिए कितना लोन मिल सकता है?u003c/strongu003e

    मोटरसाइकिल खरीदने के लिए धनलक्ष्मी बैंक से वाहन की कीमत के 90% तक लोन लिया जा सकता है मान लीजिए आपने ₹100000 की कोई मोटरसाइकिल खरीदी है तो ऐसे में आप आसानी से ₹90000 तक का लोन बैंक से ले सकते हैं.

  4. u003cstrongu003eक्या मैं धनलक्ष्मी बैंक से लोन ले सकता हूं?u003c/strongu003e

    जी हां आप धनलक्ष्मी बैंक से अपनी जानकारी भरकर आसान प्रक्रिया से लोन ले सकते हैं यहां पर आपको कहीं तरह के लोन मिल जाते हैं जैसे पर्सनल लोन एजुकेशन लोन होम लोन गोल्ड लोन बिजनेस लोन इत्यादि अन्य.

  5. u003cstrongu003eधनलक्ष्मी बैंक से लोन कैसे मिलता है?u003c/strongu003e

    धनलक्ष्मी बैंक से लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवा कर लोन ले सकते हैं.

  6. u003cstrongu003eधनलक्ष्मी कैसा बैंक है?u003c/strongu003e

    धनलक्ष्मी एक प्राइवेट सेक्टर का काफी अच्छा बैंक है इस बैंक का हेड क्वार्टर त्रिशूर केरला में स्थित है यह बैंक भारत के उत्तरी राज्यों में इसकी ब्रांच आमतौर पर देखने को मिल जाती है.u003cbru003eधनलक्ष्मी बाइक लोन कितने दिनों में मिल जाता है धनलक्ष्मी बैंक को बैंक में ट्रांसफर होने में 24 से 48 घंटों का समय लगता है.u003cbru003eधनलक्ष्मी बैंक से बाइक की एनओसी कैसे मिलेगी धनलक्ष्मी बैंक से लिए गए बाइक लोन की एनओसी आपको आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाती है. इसके अलावा आप अपने नजदीकी ब्रांच से एनओसी के लिए आवेदन दे सकते हैं.

निष्कर्ष: धनलक्ष्मी बैंक से लोन

यहां पर हम ने जानकारी दी है कि कैसे आप धनलक्ष्मी बैंक से बाइक लोन प्राप्त करेंगे, इसके अलावा इस लोन से जुड़ी हुई अन्य जानकारी भी दी गई है.

अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह बैंक बहुत आसान प्रक्रिया से लोन ऑफर कर देता है. इस बैंक से आसानी से वाहन की कीमत के 90% तक लोन लिया जा सकता है. लोन को जमा करने के लिए भी समय ठीक-ठाक देखने को मिल जाता है.

यदि आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बैंक की ओर जा सकते हैं उम्मीद करता हूं. यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रखी होगी.

अगर आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड किसी भी तरह का डाउट है या फिर आप हमसे किसी तरह सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें.

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन लाल को ऑन कर ले. इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया!

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment