ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे लें ? आवेदन प्रक्रिया और ब्याज दरें क्या हैं

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे ले : यदि आपको अचानक से पैसों की जरुरत पड़ जाए तो आपके मन में कभी न कभी यह सवाल जरुर आया होगा की, क्या ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लिया जा सकता है?

आपके इस इस प्रश्न का उत्तर लेकर हाजिर हूं, जिसमें हम आपको आज के आर्टिकल में बताएंगे कि कैसे ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से पर्सनल लोन लिया जा सकता है, इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे,

जैसे कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस से लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है और कौन-कौन सी Loan Apps आपको ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन प्रदान करती है.

लोन लेने के लिए कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा और कितनी लोन राशि मिल सकती है, इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन को जमा कैसे कर पाएंगे पूरा प्रोसेस हिंदी भाषा में आपको बताएंगे तो आपको इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़कर जाए जो आपके लिए काफी मददकार साबित होगी.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे मिलेगा

वर्तमान समय में बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको कि केवाईसी डॉक्युमेंट के आधार पर लोन प्रदान करते हैं. वैसे देखा जाए तो Driving Licence एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो ज्यादातर भारतीयों के पास मौजूद होता है.

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस से लोन लेना चाहते हैं यानी कि मेरा मतलब Digital KYC करके तो इसके लिए ऑनलाइन लोन अप्लाई करना होगा.

Driving licence se loan kaise le janiye hind me

अब आप कुछ ऑनलाइन Loan App के माध्यम से ₹20,000 तक का पर्सनल लोन ड्राइविंग लाइसेंस और पेन कार्ड की सहायता से घर बैठे अप्लाई कर पाएंगे इसके लिए सिर्फ आपको कुछ अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी, इस लोन को केवल 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है?

ड्राइविंग लाइसेंस एक Government of India जारी किया गया दस्तावेज होता है . यह दस्तावेज लोगों को ये permit देता है की वो अपने यातायात के साधनो (Car, Bike, Truck, Bus) का इस्तेमाल Public Road पर कर सकते हैं.

यह दस्तावेज भारत में उसी राज्य के Regional Transport Authority (RTA) or Regional Transport Office (RTO) के द्वारा जारी किया जाता है जिस राज्य में आप रहते हो,

सन 1988 में जारी की गए Motor Vechiles Acts के तहत कोई भी नागरिक बिना Driving License के public road पर ड्राइव करते समय ऐसा कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है तो उसे उचित fine भी भरना पड़ सकता है.

लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

ड्राइविंग लाइसेंस लोन को एक्टिवेट करने के लिए किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी.

Driving Licence से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होना आवश्यक है जिसके आधार पर आप पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

  • KYC Documents: Driving Licence, Aadhar Card,
  • Income Proof: PAN CARD
  • Address Proof: Aadhar Card, Voter Card,
  • Video Verification: लोन ऐप से KYC करने के लिए वीडियो वेरिफिकेशन करनी हो सकती है जिसमें आपको अपने ड्राइंग लाइसेंस, पेनकार्ड को हाथ में लेकर दिखाना होता है.
  • एक एक्टिव बैंक अकाउंट
  • एक सेल्फी

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेने की योग्यता/Eligibility

ड्राइविंग लाइसेंस से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित मापदंड को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है,

  1. आप भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  2. आपके पास एक्टिव ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  3. आपका Credit Score अच्छा होना चाहिए.
  4. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
  5. इसके अलावा आपके पास Net Banking, Debit Card भी होना आवश्यक है.
  6. लोन अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन अनिवार्य है.
  7. आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  8. आप एक सेलरीड और सेल्फ एंप्लोई पर्सन होने चाहिए.
  9. आपके पास इनकम का कोई सोर्स मौजूद होना चाहिए.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन कहा से ले

वर्तमान समय कई फाइनेंस कंपनी और ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन देने की सुविधा देते हैं.

यहां पर हमने कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म के नाम बताए हैं जिनकी सहायता से सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में Personal Loan को एक्टिवेट कर पाएंगे,

ये प्लेटफार्म RBI और NBFC द्वारा अप्रूव है जो आपको बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाते है.

घर बैठे तुरंत आधार कार्ड से लोन लेने के लिए इन मोबाइल लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो इस प्रकार है

Loan ProviderAmount (rs)Tenure
Paytm Personal Loan2Lakh5Years
MoneyTap2Lakh2Month – 36Month
Paysense5 lakh3Month – 60 Months
Stashfin5lakh3 Months – 36 Months
Kreditbee2lakh3 Months – 15 Months
Lazypay1lakh3 Months – 24 Months
Navi5lakh3 Months – 36 Months
Smart Coin2lakh91Days – 120 Days
Mi Credit5lakh91 Days – 2 Years
Moneyview2lakh60Months

Driving Licence से लोन अप्लाई कैसे करे

अभी हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस से पर्सनल लोन के लिए स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताएंगे, जो निम्नलिखित प्रकार है.

Step 1. उपरोक्त लोन एप्लीकेशन को Google play store से इंस्टॉल करें.

Step 2. आपने मोबाइल नंबर और Social Account से साइन अप करें.

Step 3. अब अपने KYC डॉक्यूमेंट को अपलोड करें जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड इत्यादि.

Step 4. इसके बाद अपनी पर्सनल, एंप्लॉयमेंट डिटेल भरे जैसे नाम, पता, एड्रेस प्रूफ, कंपनी नाम इत्यादि.

Step 5. यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी.

Step 6. उस लोन को क्रेडिट करने के लिए आपको अपनी Bank Account Details को सबमिट करें.

Step 7. अब आपको Loan Agreement को Accept करना है.

Step 8. इसके बाद आपको अपना अकाउंट Auto Debit NACH के लिए Setup करना होगा जहां पर आपको अपनी Debit Card और Net Banking की डिटेल भरकर आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं.

Step 9. जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है लोन राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note: यदि आप इन स्टेप को फोलो करेंगे तो आपको 20,000 रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है, लोन को समय पर जमा करने पर आपकी हर लोन पर Credit Limit बढ़ती जाएगी.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन फीस एंड चार्जेज

ड्राइविंग लाइसेंस लोन के लिए कुछ Fess And Charges होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Interst Rate: यह एक Unsecured लोन है यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट 34% ब्याज सालाना तक देना हो सकता है और इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए कोई गारंटी की जरुरत नहीं पड़ती.

Processing Fee: जिस मोबाइल एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं उस पर आपको 2% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है.

GST Fee: सभी Charges पर 18% GST शामिल है

Late Fee: देरी से भुगतान करने पर Late भी देनी होती है यह आपके द्वारा ली गई लोन राशि पर निर्भर करती है.

Tenure: ड्राइविंग लाइसेंस लोन को आप न्यूनतम 3 महीने से लेकर 5 साल की अवधि के लिए ले सकते हैं और इस लोन को जमा हर महीने मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

लोन को समय पर भुगतान करने पर आपका Credit Score और Credit Limit बढ़ने लगती है.

ड्राइविंग लाइसेंस लोन के फायदे

लोन लेने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है घर बैठे अपने मोबाइल से ही ड्राइविंग लाइसेंस से लोन अप्लाई कर पाएंगे.

  1. ड्राइविंग लाइसेंस से जरुरत के समय ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन लिया जा सकता है.
  2. बिना security के लोन मिल जाता है.
  3. इस लोन के लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरुरत नहीं पड़ती.
  4. लोन अप्रूवल होने पर अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  5. बिना पेपर वर्क के लोन मिल जाता है.
  6. ड्राइविंग लाइसेंस से केवल 60 मिनट से भी कम समय में लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं.
  7. यह लोन आपको NBFC संस्था और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड प्लेटफार्म से लिया जा सकता है.
  8. लोन राशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

Driving Licence लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. क्या ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन मिलता है?

Ans. हां, ड्राइविंग लाइसेंस पर वर्तमान समय में लोन ले सकते हैं, आजकल कई ऑनलाइन प्लेटफार्म मौजूद है जो आपको KYC डॉक्यूमेंट की मदद से लोन प्रदान करने की सुविधा देते हैं. इस लोन को अपनी कुछ पर्सनल डिटेल भरकर केवल 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट किया जा सकता है.

Q2. ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे मिलता है?

Ans.ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे मिलता है गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ लोन ऐप (Paytm, Kreditbee, Stashfin, Lazypay) आदि अन्य पर कुछ पर्सनल डिटेल भरकर आप इस लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं.

Q3. ड्राइविंग लाइसेंस लोन कैसे होता है?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस लोन को आप बिना किसी गारंटी और सिक्योरिटी के अप्लाई कर सकते हैं इसलिए यह एक Unsecured Loan होता है जो शुरू में कब मिलता है, भुगतान के बाद पहले के मुकाबले हर बार क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है.

Q. 4. ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेना है?

अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद है तो ऐसे में आप बजाज फींसर्व पैसा बाजार बैंक बाजार और बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट से सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अपनी एक सेल्फी को अपलोड करके लोन ले सकते हैं

ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेने के लिए आपको इन प्लेटफार्म के द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा.

Q. 5. ड्राइविंग लाइसेंस पर कितना लोन मिल सकता है

Ans. Aadhar Card के माध्यम से शुरुआती समय में आपको लोन राशि ₹10,000 तक पर्सनल लोन मिल सकता है, लेकिन जैसे जैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है तो आपको 2 लाख रुपए तक भी मिल सकता है और इस अमाउंट को आप कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Q. 6. ड्राइविंग लाइसेंस लोन को जमा कैसे कर सकते हैं?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस लोन आपने जिस मोबाइल अप्लीकेशन से लिया है उसके माध्यम से आप जब बैंक अकाउंट लिंक करते हैं तो Emandate करना होता है, हर महीने आपके बैंक से ही Monthly EMI काट ली जाती है. इसके अलावा आप पेमेंट एप्स जैसे (Paytm, PhonePe, Imobile) आदि अन्य से पेमेंट कर पाएंगे, इसके साथ ही आप Net Banking, Debit Card, Credit Card, Bank Transfer से भी कर पाएंगे.

Q. 7. ड्राइविंग लाइसेंस से लोन कैसे ले?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद उन लोन एप्लीकेशन को सर्च करना होगा जो एड्रेस ग्रुप के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को accept करती है.

इसके बाद उस Loan Application को गूगल प्ले स्टोर से install करें अब अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करें और फिर ऐप पर होम पेज से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें जहां पर आपको अपने सभी जानकारी अच्छे से सम्मेद कर देनी है

इसके बाद आप के बैंक खाते में लोन राशि मिल जाती है

Q. 8. ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे ले?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेना आसान होता है इसके लिए आप बैंक फाइनेंस कंपनी या फिर लोन एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं

जहां पर आप को लोन ₹10000 से लेकर दो लाख रुपए का लोन आसानी से मिल सकता है.

लोन के लिए आवेदन आप लोन एप्लीकेशन या फिर उस प्लेटफार्म की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Q. 9. ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन कैसे मिलेगा?

Ans. ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन लेने के लिए सबसे पहले तो हमारे पास ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद होना चाहिए.

इसके अलावा आवेदक कर्ता व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए लोन लेने के लिए उन प्लेटफार्म की थोड़ी रिसर्च करनी होगी जो आपको लोन आसानी से दे देते हैं

यहां पर हमने उपरोक्त आर्टिकल में उन सभी प्लेटफॉर्म के नाम दिए हैं जिनसे आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट और खाता संख्या को सम्मिट करके तुरंत लोन ले सकते हैं.

> सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega

Driving Licence Loan Review

Driving License Se Loan Kase Le इस आर्टिकल में यहाँ पर जितनी भी लोन ऐप के बारे में आपने पढ़ा ये सभी लोन देने वाली संस्था NBFC और RBI द्वारा रजिस्टर है, भले ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस लोन लेने के लिए किसी भी तरह का इनकम प्रूफ नहीं देना पड़ता, लेकिन यहाँ सिर्फ KYC यानि ड्राइविंग लाइसेंस पर लोन देने वाली ऐप आपसे ज्यादा ब्याज वसूलती है.

इसके साथ ही जब आप ये सभी ऐप अपने फ़ोन में Install करते हैं तो कई सारे Permission देते होते हैं जिसकी सहायता से आपके फ़ोन में मौजूद सभी Data और Contacts डिटेल का यह प्लेटफार्म यूज़ कर सकते हैं, इसलिए अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल जरुर करे,

तभी लोन ले जब आपको पैसों की शक्त जरूरत हो अन्यथा लोन ना ले. उम्मीद है आपको इस आर्टिकल से मदद मिली होगी, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
8
+1
1
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment