ई मुद्रा लोन कैसे ले [सितम्बर 2023], ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई

ई मुद्रा लोन कैसे ले [सितम्बर 2023]: छोटे व्यापारियों और उद्यमियों को व्यापार को बढ़ाने के लिए, मशीनरी को खरीदने के लिए, रोजगार को शुरू करने के लिए आदि अन्य कामों के लिए लोन की जरूरत होती थी, ऐसे में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत गैर कृषि और गैर कॉर्पोरेट लोगों को ₹50000 से लेकर ₹10 लाख रुपए तक लोन प्रोवाइड किया जा रहा है.

आइए जानते हैं मुद्रा लोन क्या है और मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई Sbi, मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगने, घर बैठे मुद्रा लोन कैसे ले वाले इन सभी जानकारी को विस्तार में आपको बताने वाले हैं

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

मुद्रा लोन क्या है

मुद्रा लोन वह ऋण होता है जिसके माध्यम से छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार, गैर कृषि और गैर कॉर्पोरेट संस्था सरकार द्वारा अपने काम को बढ़ाने जैसे मशीनरी को खरीदना, अपने रोजगार को शुरू करना, आदि अन्य कामों के लिए ले सकता है,

यह योजना 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया जिसके अंतर्गत आप ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक लोन ले सकते हैं.

इसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के नाम से भी जाना जाता है. यह ऋण आपको Commercial Banks, RRBs, Small Finance Banks, MFIs and NBFCs के द्वारा में रोजगार के लिए ले सकते हैं.

इस योजना को Micro Units Development & Refinace Agency Ltd Scheme के तहत जारी किया गया है. अभी तक सरकार द्वारा ₹ 41516.20Crore की स्वीकृति राशि दी गई है, और ₹37601.37Crore वितरित राशि की गई है.

मुद्रा लोन के लिए कौन योग्य है

mudra loan ke liye kaun yogya hai

मुद्रा लोन की योग्यता निम्नलिखित है.

1. आवेदक के पास मौजूद बैंक का लेटेस्ट 6 महीने का स्टेटमेंट होना चाहिए.

2. आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए.

3. पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट होना चाहिए.

4. इनकम सेल्स टैक्स रिटर्न (ITR) होना चाहिए.

5. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास 2 साल से ज्यादा नौकरी का अनुभव होना चाहिए

6. अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस 3 साल से पुराना होना चाहिए

7. अगर बिजनेस या प्रॉपर्टी दो व्यक्तियों के नाम पर है तो प्रॉपर्टी के डोकोमेंट पर दोनों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे.

8. 1 वर्ष या इससे ज्यादा की डीटेल्ड बैलेंस शीट होनी चाहिए.

9. ऋण आवेदन भरने से पहले और चालू वित्त वर्ष में की गई बिक्री की रिपोर्ट भी होनी चाहिए

उधारकर्ताओं और व्यवसाय की आर्थिक एक डीटेल्ड प्रोजेक्ट बैलेंस शीट भी होनी चाहिए, जैसे कि आप अपने काम को कैसे शुरू करेंगे और उसमें कैसे प्रॉफिट करेंगे.

ध्यान दें: अगर आपके पास ऊपर बताई गई सारी जानकारियां है तो आप इस लोन को बहुत आसानी से ले सकते हैं नहीं तो यह लोग आपको नहीं मिलेगा, यह केवल आपके रोजगार पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन प्रोवाइड किया जाएगा.
IDFC First BankRBL Bank
Jammu & Kashmir BankSouth Indian Bank
Karnataka BankTamilnad Mercantile Bank
Karur Vysya BankYES Bank Bank
Kotak Mahindra BankIDBI Bank

इंस्टेंट ई मुद्रा लोन कैसे मिलेगा

ई-मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको udyamimitra.in वेबसाइट पर जाना है शिशु, किशोर और तरुण में से एक योजना का चुनाव करे उसके बाद आप अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करे इसके बाद लोन राशि 50000 से लेकर 10 लाख तक यहाँ पर आएगी उसके बाद आपके अकाउंट में लोन राशि सक्सेसफूली ट्रांसफर कर दी जाती है.

घर बैठे मुद्रा लोन को पाने के लिए आपको Official Website (https://www.mudra.org.in/) के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं.

mudra loan kaise le in hindi

आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा:

Step 1. मुद्रा की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लेना है. (https://udyamimitra.in/)

mudra loan official website

Step 2. यहां पर आप तीन योजनाओं में अप्लाई कर सकते हैं, आपको निर्णय लेना है कि आपको किस योजना के अंतर्गत लोन मिल सकता है (Shishu, Kishore, Tarun)

mudra loan ki teen yojanaye

Step 3. अब आपको Programs ke Niche Mudra Loans es ऑप्शन पर क्लिक करना है

program ke niche mudra loan es option pe click kare (1)

Step 4. आपके सामने Apply here for Registration es Option पर क्लिक करना है.

apply here for registration es option pe click kare

Step 5. Next, Name, Email, मोबाइल नंबर की सहायता से आपको अपना अकाउंट बना लेना है.

name address daal k apna registration kare

Step 6. OTP को सबमिट करने पर आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुली हो जाता है.

otp submit kar k apka registration success ho jata hai
registration successful ye msg ayega

Step 7. अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बेसिक डिटेल को Submit करना है, जो आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उनको सबमिट करना है.

apni personal detail dale jese adhar card

Step 8. अब आपको अपनी प्रोफेशनल डिटेल को Submit करना है जैसे एजुकेशन, वर्क एक्सपीरियंस और अभी जहां पर आप जॉब करते हैं.

Step 9. अब आपको Get Started ऑप्शन पर क्लिक करना है.

ab apko get started pe click karna h

Step 10. अभी आपको Enroll Now ऑप्शन पर क्लिक करना और अपनी कंपनी डिटेल्स को Submit कर लेना है.

enroll now es option pe click karna hai

Step 11. अब आपको अपना लोन अमाउंट सबमिट करना है.

loan amount ko submit karna hai

Step 12. इसके बाद अब आपको अपनी business डिटेल को Submit करना है जैसे business information, other information, attatch documents, Declarations आदि अन्य डिटेल्स को सबमिट करना है.

ab apni business detail ko submit kare

other information daalne k baad next button pe click kare
jo document puche gaye the ve dalne k baad i agree pe click kar de

Step 13. अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर आपको एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा और यहां पर आप को Thanks for applying का ऑप्शन भी देखने को मिल जाता है.

thank you for applying ye show hoga final submit hone k baad

Step 14. लोन अप्रूव होने के बाद आपके पास बैंक की तरफ से प्रतिनिधि आपके घर पर विजिट करेंगे, आपकी ऑनलाइन e-KYC करेंगे. जो आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे उनको सबमिट करना है.

ध्यान दें: अगर आपके पास बैंक प्रतिनिधि नहीं आता है तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर विजिट करना है और मुद्रा लोन की जानकारी के बारे जानना है.

SBI E-Mudra Loan Documents

Mudra Loan ke liye dastavej

मुद्रा ऋण लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की सूची प्रदान करनी होगी, वे हैं:

1. दो फोटो

2. पहचान का प्रमाण: पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट

3. निवास संबंधी प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड.

4. आरक्षित वर्ग का सर्टिफिकेट: SC, ST, OBC सर्टिफिकेट

5. इनकम सेल्स टैक्स रिटर्न (ITR) सर्टिफिकेट

6. बिजनेस का पहचान व पते का प्रमाण: अपने कारोबार से संबंधित लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या अन्य कोई दस्तावेज करना हो गई है इस बात का परिणाम है कि आप बिजनेस के मालिक है.

7. कोटेशन: मशीनरी या समान की आपूर्ति की लागत, आपूर्ति करने वाले का नाम

8. Invoice: मशीनरी या समान का विवरण

9. हस्ताक्षर: अगर बिजनेस या प्रॉपर्टी दो व्यक्तियों के नाम पर है तो प्रॉपर्टी के डोकोमेंट पर दोनों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे

ध्यान दें: बैंक कर्मचारी अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी डाक्यूमेंट्स मांग सकता है, तो सबसे पहले आपके पास सारे डाक्यूमेंट्स होने चाहिए. 

Mudra Loan Schemes

Mudra Loan Schemes

मुद्रा लोन के तहत तीन योजनाएं लॉन्च किए गए हैं जो इस प्रकार है:

Shishu Mudra Loan Schemes

मुद्रा ऋण योजना के तहत शिशु ₹50,000 तक उन उद्यमियों को प्रदान करता है जो या तो व्यवसाय के अपने प्रारंभिक चरण में हैं या शुरू करना चाहते हैं. इस योजना के तहत आवेदक खरीदे जाने वाले मशीनरी क्वाटेशन और अन्य सामान खरीद सकता है.

अगर आप कोई काम करना चाहते हैं जैसे कि कोई दुकान खोलना, ठेला खरीदना चाहते हैं या अन्य किसी भी प्रकार का काम करना चाहते हैं जो कि आप स्टार्टअप करना चाहते तो आप इस लोन को ले सकते हैं.

ध्यान दें: इसके लिए आवेदक को खरीदी जाने वाली मशीनरी का विवरण. उधारकर्ता को मशीनरी आपूर्तिकर्ता का विवरण भी देना होगा

शिशु मुद्रा योजना की आवश्यक बातें:

Loan Amount₹50,000
Procssing feeNill
Eligibility CriteriaNew And Existing Units
Repayment Period3-5 years
Intersert RateNill

Kishore Mudra Loan Schemes

मुद्रा ऋण योजना के तहत किशोर ₹5 लाख तक उन व्यावसायिक व्यक्तियों को प्रदान करता है जो जो अपने कार्यों का विस्तार करने के लिए अतिरिक्त धन की तलाश में हैं.

इस योजना के तहत आवेदक खरीदे जाने वाले मशीनरी क्वाटेशन और अन्य सामान खरीद सकता है. अगर आप कोई काम करना चाहते हैं जैसे कि कोई दुकान खोलना, ठेला खरीदना चाहते हैं या अन्य किसी भी प्रकार का काम करना चाहते हैं जो कि आप स्टार्टअप करना चाहते तो आप इस लोन को ले सकते हैं.

ध्यान दें: इसके लिए आवेदक के पास पिछले 2 वर्षों की बैलेंस शीट होना चाहिए उधारकर्ताओं और व्यवसाय की आर्थिक एक प्रोजेक्ट बैलेंस शीट भी होनी चाहिए, जैसे कि आप अपने काम को कैसे शुरू करेंगे और उसमें कैसे प्रॉफिट करेंगे. 

किशोर मुद्रा योजना की आवश्यक बातें:

Loan Amount₹5 लाख
Procssing feeNill
Eligibility CriteriaNew And Existing Units
Repayment Period3-5 years
Intersert RateNill

इसे भी पढ़े

Tarun Mudra Loan Schemes

मुद्रा ऋण योजना के तहत यदि बिजनेस स्वामी कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करता है तो तरुण 10 लाख तक रुपए तक मंजूरी दे देता है.

और वे अपने बिजनेस की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, बिजनेस को बढ़ाने के लिए इस योजना का लाभ उठा सकते हैं

ध्यान दें: इसके लिए आवेदक के पास SC, ST, OBC जाति का सर्टिफिकेट होना चाहिए

ऐड्रेस प्रूफ

पहचान प्रमाण पत्र

किशोर मुद्रा योजना की आवश्यक बातें:

Loan Amount₹10 लाख
Procssing Fee0.5%
Eligibility CriteriaNew And Existing Units
Repayment Period3-5 years
Interest Rate0.5%

मुद्रा लोन अधिकतम कितना मिलेगा

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत गैर कृषि और गैर कॉर्पोरेट लोगों को 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है, यह आपके रोजगार पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन दिया जाएगा.

E Mudra Loan Sbi 50000 Interest Rate

मुद्रा ऋण की ब्याज दरें तीन योजनाओं पर निर्भर करती है जैसे:

  • Shishu: इस योजना के तहत आपको ब्याज दर नहीं देनी पड़ती.
  • Kishore: इस योजना के तहत आपको कोई भी इंटरेस्ट नहीं देना पड़ता.
  • Tarun: इस योजना के तहत आपको 0.5% ब्याज देना होता है.

मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कौन कौन कर सकता है

Mudra Loan ke liye apply kon kar sakta hai

मुद्रा लोन को छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार, गैर कृषि और गैर कॉर्पोरेट संस्था आदि अन्य अपने काम को शुरू करने के लिए ले सकते हैं जैसे:

इसे भी पढ़े > Home Loan Kaise Le in Hindi

Transport Vehicle

आप माल और यात्रियों के परिवहन के लिए परिवहन वाहनों को खरीद सकते हैं जैसे: ऑटो रिक्शा, छोटे माल परिवहन वाहन, तिपहिया, ई रिक्शा, टैक्सी, आदि.

  • वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली, पावर टिलर को भी खरीद सकते हैं.
  • व्यावसायिक उद्देश्य के लिए उपयोग किए जाने वाले दुपहिया वाहन भी खरीद सकते हैं.
  • अपने ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए टूल्स खरीदना चाहते हैं तो PMMY के तहत सहायता के लिए पात्र हैं.

Community, Social & Persional Service Activities

इस योजना के तहत सैलून, ब्यूटी पार्लर, जिम, बुटीक, सिलाई दुकान, dry cleaning और मोटरसाइकिल मरम्मत दुकानें, डीटीपी और फोटोकॉपी सुविधाएं, चिकित्सा दुकानें, कूरियर एजेंट आदि अन्य इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

Food Product Sector

इस योजना के तहत जैसे पापड़ बनाना, आचार बनाना, जैम जेली, ग्रामीण स्तर पर कृषि उपज संरक्षण, मिठाई की दुकानें, छोटी सेवा भोजन और दिन-प्रतिदिन कैंटीन सेवाएं, कोल्ड चेन vchiles, कोल्ड स्टोरेज बर्फ बनाने वाली इकाइयां, बिस्किट, ब्रेड और बन बनाना आदि.

Textile Products Sector Activity

इस योजना के तहत हथकरघा पावरलूम, खादी गतिविधि, चिकन वर्क, जरी और जरदोजी का काम, पारंपरिक कढ़ाई और हाथ का काम, पारंपरिक रंगाई और छपाई, परिधान डिजाइन, बुनाई, सूती ओटाई, कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई, सिलाई और अन्य कपड़ा गैर परिधान उत्पाद जैसे बैग, वेचिल, एक्सेसरीज, फर्निशिंग एक्सेसरीज आदि.

Business Loans For Traders and Shopkeepers

इस योजना के तहत इस योजना के तहत व्यक्तियों को अपनी दुकान चलाने के लिए उधार देने के लिए वित्तीय सहायता, व्यापार और व्यवसाय गतिविधियाँ सेवा उद्यम और गैर कृषि आय उत्पन्न करने वाली गतिविधियाँ जिनमें प्रति उद्यम उधारकर्ता ₹10 लाख तक का लाभार्थी ऋण है.

Equipment Finance Scheme For Miro Units

इस योजना के तहत सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना, आवश्यक मशीनरी उपकरण खरीदारी के लिए लाभार्थी ऋण के साथ ₹10 लाख तक मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं.

Activities Allied Agricultue

इस योजना के तहत कृषि से जुड़ी गतिविधियां, मधुमक्खी पालन, फसल ऋण, भूमि सुधार जैसे नहर, इमिग्रेशन और कुएं, और इनकी सहायता करने वाली सेवाएं, जो आजीविका को बढ़ावा देती हैं या आय पैदा करने वाली हैं, 2016-17 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत कवरेज मुद्रा लोन का लाभ उठा सकते हैं.

मुद्रा लोन कितने दिनों में जमा करना होता है

अगर मुद्रा लोन के जमा करने की बात की जाए तो आप इस लोन को 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक जमा कर सकते हैं या आपके लोन के ऊपर डिपेंड करता है कि आपने किस योजना के अंतर्गत कितना लोन मिला है.

मुद्रा लोन कहा यूज़ होता है

Mudra Loan kaha use hota hai

मुद्रा लोन का प्रयोग निम्न प्रकार कर सकते हैं

  • 1. अपने रोजगार को शुरू कर सकते हैं
  • 2. अपने रोजगार को बढ़ा सकते हैं
  • 3. मशीनरी को खरीद सकते हैं
  • 4. वाणिज्य कार्यों में कर सकते है
  • 5. बिजनेस कार्यों में कर सकते हैं

इनको भी पढ़े: बकरी पालन लोन कैसे लें

इंस्टेंट मुद्रा लोन कोन देता है

Instant mudra loan को आप अपने नजदीकी बैंक से ले सकते हैं जिसके मापदंड और एलिजिबिलिटी आप बैंक में जाकर पता कर सकते हैं. मुद्रा की ऑफिशियल वेबसाइट से आप अप्लाई कर सकते हैं.

कुछ बैंकों के नाम दिए गए हैं जो इस प्रकार है

  • 1. SBI बैंक
  • 2. ICICI बैंक
  • 3. कोटक महिंद्रा बैंक
  • 4. HDFC बैंक
  • 5. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • 6. PNB बैंक
  • 7. Uco बैंक

50000 का लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

50,000 का लोन लेने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली e mudra loan yojna का लाभ ले सकते हैं. वर्तमान समय में इस लोन को प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जा सकते हैं

और

वहां पर मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. ₹50000 का मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, खाता संख्या इत्यादि अन्य डाक्यूमेंट्स होने चाहिए.

बैंक इन्हीं सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के बाद आपके खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर देता है. यह लोन आवेदक की जरूरत के अनुसार ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

faq aksar puche jane vale prshan
  1. क्या मुद्रा लोन सभी को मिल सकता है?

    नहीं, इस लोन को लेने के लिए आपके पास डीटेल्ड प्रोजेक्ट बैलेंस शीट होनी चाहिए, और आप किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.

  2. मुद्रा योजना को कब लांच किया गया?

    मुद्रा योजना को 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया जिसके अंतर्गत आप ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक लोन ले सकते हैं. इसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के नाम से भी जाना जाता है.

  3. मुद्रा ऋण लेते समय किन समस्याओं का सामना करना पड़ेगा?

    मुद्रा लोन लेते समय आपको निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ेगा

    1. बैंक के अधिकारी आप को ऋण देने से मना कर सकते हैं

    2. आपूर्तिकर्ता मशीनरी का विवरण और जीएसटी बिल और अन्य बिल देने से मना कर सकता है.

    3. सभी डाक्यूमेंट्स का आपके पास ना होना

    4. मुद्रा ऋण के एलिजिबिलिटी मापदंड को पूरा ना करना

Conclusion – ई मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई

मुद्रा ऋण सरकार द्वारा दिए जाने वाला ऋण होता है जिसके तहत ₹50 हजार से लेकर ₹10 लाख रुपए ले सकते हैं, इस लोन को लेने के लिए आपके पास सारे डॉक्यूमेंट होनी चाहिए और बैंक अधिकारी द्वारा मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट एलिजिबिलिटी मापदंड को भी पूरा करना होता है.

उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई होगी जिसमें मैंने आपको MUDRA LOAN से जुड़ी सारी जानकारी को बताया है. न्यू अपडेट के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं. साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये