इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा ? जानिए आवेदन प्रक्रिया, पात्रता शर्ते और अन्य जानकारी

इमरजेंसी लोन कैसे लें 2024: अचानक से आई मुसीबत से निपटना काफी मुश्किल होता है अगर आपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सेविंग की है तो काफी बढ़िया बात है अगर आपने कुछ भी भविष्य के लिए बचाया नहीं है तो ऐसे में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

समय का कुछ पता नहीं है कब क्या हो जाए दोस्तों आपने कभी भी इमरजेंसी का सामना किया है जिसमें मेडिकल इमरजेंसी,बच्चों की समय पर फीस जमा ना करना या फिर अन्य कोई भी जरूरत हो सकती है.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

इमरजेंसी लोन क्या होता है?

emergency personal loan kaise le hindi me

इमरजेंसी लोन एक ऐसा लोन होता है जिसे अचानक से आई किसी भी जरूरत के लिए तुरंत लिया जा सकता है. यह लोन खासतौर पर मेडिकल इमरजेंसी या फिर किसी अन्य जरूरत के लिए लिया जा सकता है.

इमरजेंसी लोन को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया जाता है ताकि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत लोन लिया जा सके वर्तमान समय में कुछ मोबाइल एप्लीकेशन और बैंक इस लोन को ऑफर करते हैं.

अगर आपको किसी भी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो ऐसे में आप एसबीआई बैंक से सिर्फ एक s.m.s. करके इमरजेंसी में लोन ले सकते हैं.

लोन लेने के 35 तरीके जाने 🔗
यहां पर क्लिक करें

इस आर्टिकल में जानेंगे अचानक से हुई किसी भी जरूरत में पैसे कैसे लेंगे इमरजेंसी लोन लेने के लिए क्या करना होगा हम अर्जेंसी लोन कि नहीं मिल सकता है इमरजेंसी लोन आवेदन प्रक्रिया इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताएं गया है दोस्तों आप सभी से सिर्फ एक गुजारिश है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

एमेर्जेंसी लोन की जानकारी हिंदी में

आर्टिकल का नामइमरजेंसी पर्सनल लोन कैसे ले?
लोन का नामEmergency loan Personal loan
ऋण दाता कंपनी का नामसभी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त
इमरजेंसी पर्सनल लोन लेने के लिए उम्र21 से 60 वर्ष के बीच
इमरजेंसी पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड, आधा कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य.
इमरजेंसी पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट8.99% वार्षिक ब्याज दर से शुरू
इमरजेंसी पर्सनल लोन जमा करने के लिए समय3 महीने से 60 महीने तक
इमरजेंसी पर्सनल लोन कितना मिलेगा?1000 से 10 लाख रूपये तक
इमरजेंसी पर्सनल लोन अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड

Emergency Loan Kaise Milega : किसी भी जरूरत के लिए बैंक आपको दो तरीके से इमरजेंसी में लोन दे सकता है पहला है गोल्ड लोन और दूसरा है कार लोन. आप अपने सामान को गिरवी रख कर आसानी से बैंक से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं और जब आपके पास पैसे होंगे. इस लोन को जमा करके अपने गिरवी रखी चीजों को वापस ले सकते हैं

SBI से इमरजेंसी लोन आवेदन प्रक्रिया

किसी भी इमरजेंसी में आप एसबीआई बैंक से Pre approved Personal Loan अप्लाई कर सकते हैं लोन अप्लाई करने के लिए आपको एक एसएमएस अपने बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से करना होता है.

आपको “PAPL” लिख कर 4 डिजिट बैंक अकाउंट संख्या लेकर 567676 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा.इसके बाद आपको मैसेज में ये बता दिया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य हैं कि नहीं. अगर आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवा कर तुरंत अपने बैंक खाते में पैसे ले सकते हैं

इमरजेंसी लोन के लिए आपको इस तरीके से एसएमएस भेजना है.

Step 1➤ सबसे पहले अपने मोबाइल में एसएमएस बॉक्स को ओपन करें.

Step 2➤ इसके बाद 567676 नंबर को एंटर करें.

Sbi Pre Approved Loan apply (3)

Step 3➤ अब एंटर एसएमएस से “PAPL” लिख कर 4 डिजिट बैंक अकाउंट संख्या को एंटर करें.

Sbi Pre Approved Loan apply (1)

Step 4➤ अब इस एसएमएस को सेंड कर दे

Step 5➤ एसएमएस भेजने के लिए आपके मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना आवश्यक है.

Step 6➤ कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जहां पर आपको बताया जाएगा कि आप इस लोन लेने के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Sbi Pre Approved Loan apply (2)

एसबीआई से इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा?

एसबीआई इमरजेंसी लोन लेने के लिए 7208933142 पर एक मिस्ड कॉल कर सकते हैं अथवा 7208933145 पर “PERSONAL” टाइप करके एसएमएस कर सकते हैं इसके बाद खुद बैंक वाले आपसे कांटेक्ट करेंगे.

इसके अलावा लोन आवेदन करने के लिए आप एसबीआई बैंक के टोल फ्री नंबर 1800-11-2211 पर कॉल करके भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा/आवेदन प्रक्रिया

इमरजेंसी में पर्सनल लोन लेने के लिए आप प्लेस्टोर से SBI योनो एप्लीकेशन को Download और Install कर ले इसके बाद अपनी KYC Documents को वेरीफाई करने के बाद सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं.

चलिए समझते है की इमरजेंसी में तुरंत लोन कैसे मिलेगा यहाँ पर स्टेप्स बय स्टेप्स आपको गाइड किया है ताकि आपको कोई इशू ना हो –

एसबीआई बैंक से इमरजेंसी लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

Total time: 15 minutes

  1. एसबीआई योनो एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें

    इमरजेंसी लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Sbi Yono एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेना है.इसके बाद अपनी भाषा को चुने,अब आप से मांगी गई सभी परमिशन को allow करें.अब अपना मोबाइल नंबर को एंटर करें और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.

  2. ओटीपी को एंटर करें

    इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी को एंटर करें.इसके बाद mpin को बनाएं और फिर एंटर करें.इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी और यह मोबाइल एप्लीकेशन ओपन हो जाएगी.

  3. पर्सनल लोन पर क्लिक करें

    अब आपको Personal Loan पर क्लिक कर लेना है.इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी जानकारी सबमिट करनी होगी.

  4. अपनी पर्सनल जानकारी भरें

    अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सबमिट करें जैसे नाम,पता,डेट ऑफ बर्थ,पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर इत्यादि अन्य.

  5. अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करें

    इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं जैसे एक सेल्फी, आधार कार्ड की फोटो और पैन कार्ड की एक फोटो.

  6. एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें

    सभी जानकारी भरने के बाद अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.इसके बाद आपके सामने कांग्रेचुलेशन का मैसेज आ जाएगा और आपको यहां पर रेफरेंस नंबर भी दिया जाएगा.अब आप इस रेफरेंस नंबर से 15 दिनों के अंदर अपने ब्रांच में जाकर इंस्टेंट एसबीआई प्री अप्रूव्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.

इस प्रकार से आप एसबीआई बैंक से बिना ब्रांच है पर्सनल लोन ले सकते हैं यहां पर आपको SBI Xpress Loan की सुविधा भी दी जाती है.

Emergency Personal लोन कौन – कौन लोन ले सकता है? (Emergency Personal loan eligibility)

आप ऑनलाइन इमरजेंसी पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो और आपकी मासिक सैलरी हर महीने बैंक अकाउंट में आती हो, तभी आप इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन प्राप्त कर पाएंगे, क्योंकि ज्यादातर फाइनेंस कंपनी, मोबाइल एप्लीकेशन लोन देने से पहले Cibil Score को चेक करती है.

इमरजेंसी पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा इसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है:

  • सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आप किसी भी कार्य से जुड़े होने चाहिए जैसे सैलरीड या फिर सेल्फ एंप्लॉयड.
  • आप का मासिक वेतन ₹18000 से अधिक होना चाहिए
  • आवेदक के पास लोन अप्लाई करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना अनिवार्य है.
  • आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड भी मौजूद होने चाहिए.
  • आवेदक का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.

Emergency Personal लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • इनकम प्रूफ
  • सेल्फी

इमरजेंसी लोन एप | Best Emergency Loan App 2023

आप इमरजेंसी लोन के लिए इन Loan App का इस्तेमाल कर सकते है, ये सभी RBI द्वारा Register है

Sr No.App Name
1Navi
2Dhanni
3Paytm Paylater
4Mobikwik Paylater
5Moneyview
6Lazypay
7Kreditbee
8Branch
9Kreditzy
10Zestmoney
11Statshfin
12Moneytap
13Upward
14HomeCredit App
15Simple PayLater
16Tata Qik Personal Loan
17Bueno Finance
18Rupeek
19PostPe Loan
20Paysense App
21Idfc personal Loan
22SBI Yono Loan

इमरजेंसी में गोल्ड लोन कैसे लें?

इमरजेंसी में गोल्ड लोन लेना सबसे बढ़िया माना जाता है क्योंकि यह लोन आपको सबसे सस्ती ब्याज दर पर मिल जाता है भारत में मौजूद हो सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके पास में सोने के आभूषण जैसे कंगन, कड़ा, बाली, हार इत्यादि अन्य मौजूद होती है.

आप इन सभी सोने के आभूषण पर अपने नजदीकी किसी भी प्राइवेट सेक्टर बैंक या फिर सरकारी बैंक से इंस्टेंट गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.

गोल्ड लोन को नए जमाने का सबसे स्मार्ट विकल्प माना जाता है. वित्त वर्ष 2022 में भारत में गोल्ड लोन की 2022 में 3.3 प्रतिशत से बढ़कर 4 परसेंट हो चुकी है यानी कि गोल्ड लोन लेने वालों की भारतीय बाजार में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

इमरजेंसी में गोल्ड लोन लेने की विशेषताएं

इमरजेंसी में गोल्ड लोन लेना दूसरे लोन की तुलना में बेहद सरल होता है. इस लोन को लेने के लिए आप अपने नजदीकी आईसीआईसीआई बैंक ,मुथूट फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, मणप्पुरम गोल्ड लोन इत्यादि से सस्ती ब्याज दर पर ले सकते हैं. इमरजेंसी में गोल्ड लोन लेने की कई सारी विशेषताएं हो सकती है.

  • सस्ती ब्याज दर पर यह लोन मिल जाता है.
  • किसी भी अमर जेंसी में अपने गहनों को गिरवी रख कर तुरंत बैंक से पैसे ले सकते हैं.
  • लोन अप्रूवल होने में बहुत कम समय लगता है जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा आपके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर हो जाता है.
  • यह लोन लोगों की दैनिक खर्चों पर किसी भी तरह का बोझ नहीं डालता.
  • अगर आपके पास सोने के आभूषण है तो आप ऐसे में गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं और इस लोन का उपयोग मेडिकल इमरजेंसी, कॉलेज की फीस भरने या फिर नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए ले सकते हैं.
  • इमरजेंसी में गोल्ड लोन लेने की सबसे बढ़िया बात यह है कि यह लोन आपको आपके अनुसार समय अवधि प्रदान करता है जब आपके पास पैसे मौजूद होंगे आप इस लोन पेमेंट करके अपने गिरवी रखे हुए आभूषण को दोबारा ले सकते हैं.

इमरजेंसी में कार पर ले लोन

इमरजेंसी में कार लोन लिया जा सकता है. बैंक आपको कार की कीमत के हिसाब से वैल्यू चेक करके बताती है. कार लोन बैंक कार की वैल्यू के अनुसार 50 से 70 फ़ीसदी तक लोन प्रदान कर देता है.

इस लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 84 महीनों के बीच का समय दिया जाता है ताकि आवेदक सही से इस लोन को जमा कर सके.

इसके अलावा कुछ मामलों में लोन की समय अवधि बढ़ाई जा सकती है यह लोन आपको 1%से 2% पर प्रोसेसिंग फीस पर मिल जाता है.

इस लोन पर किसी भी तरह की रोक टोक नहीं है आप अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए इस लोन को इस्तेमाल में ला सकते हो.

इमरजेंसी पर्सनल लोन कितने समय के लिए ले सकते हैं?

इमरजेंसी पर्सनल लोन को कुछ बैंक और फाइनेंस कंपनियां 3 महीनों से लेकर 60 महीनों के लिए ले सकती है, और इस लोन को आप आसान मासिक किस्तों में हर महीने जमा कर सकते हैं. यदि आप लोन को समय से जमा करते हैं तो ऐसे में आप अपने Credit Score को बढ़ा सकते हैं.

इमरजेंसी पर्सनल लोन कितना ले सकते हैं?

इमरजेंसी पर्सनल लोन को Loan Apps से ₹1000 से लेकर 10 लाख रुपये तक ले सकते हैं. शुरुआती समय में आपको लोन राशि कम ही मिलती है, लेकिन धीरे-धीरे आपको लोन के लिए Pre Approved Offer भी मिल जाते हैं जहां पर अधिकतम 10लाख रुपये तक लोन लिया जा सकता है.

इमरजेंसी पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा?

इमरजेंसी लोन यदि आप अप्लाई करते हैं तो ऐसे में आपको लोन पर इंटरेस्ट रेट लगभग 36% तक ब्याज दर से (Interest) देना होता है, क्योंकि पर्सनल लोन एक Unsecured लोन होता है जिसे फाइनेंस कंपनी अपने रिस्क पर बिना गारंटी के देती है.

इसके अलावा यहां लोन पर प्रोसेसिंग फीस 2% तक देनी होती है, और कई लोन एप्लीकेशन, फाइनेंस कंपनी अन्य चार्ज भी वसूलती है.

इमरजेंसी ऑनलाइन लोन लेने के फायदे – Benefits

  • घर बैठे कभी भी किसी भी समय पर्सनल लोन ले सकते हैं.
  • इंस्टेंट अप्रूवल के साथ Emergency Loan कुछ ही मिनटों में ले सकते है.
  • केवल KYC Documents पर इमरजेंसी पर्सनल लोन मिल जाता है.
  • इमरजेंसी पर्सनल लोन Cibil Score पर निर्भर करता है, यदि सिबिल स्कोर नेगेटिव है तो लोन मिलने में कठिनाई हो सकती है.
  • लोन को समय पर जमा करने पर Cibil Score बढ़ता है.
  • आप तुरंत अपने Pre Approved Loan offer से लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • बिना इनकम प्रूफ पर्सनल लोन मिल जाता है.
  • न्यूनतम दस्तावेज पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इमरजेंसी ऑनलाइन लोन लेने के नुकसान

  • शुरुआती समय में कम लोन मिलता है.
  • समय पर लोन जमा नहीं करते तो Cibil Score कम होता है और इंटरेस्ट रेट भी ज्यादा लगता है. इसके अलावा Processing Fee भी ज्यादा देनी होती है.
  • भुगतान में हुई देरी के लिए आपके दिए Reference Number पर भी Call आ सकता है.

इमरजेंसी पर्सनल लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

इमरजेंसी लोन के लिए किसी भी Loan App का इस्तेमाल करने से पहले इन बातो का हमेशा ध्यान आपको रखना चाहिए.

  • हमेशा RBI द्वारा Approved Loan App का का प्रयोग करें, थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन का भूलकर भी इस्तेमाल ना करें.
  • भी 7 दिन, 14 दिन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन से लोन ना ले, हमेशा 30 दिनों से ऊपर Personal Loan देने वाली Loan Apps का ही इस्तेमाल करें
  • अपने पर्सनल लोन की रीपेमेंट हमेशा समय पर करें,वरना कुछ रुपयों के लिए आप Credit History ख़राब कर सकते हैं.
  • किसी भी तरह का Advance Payment ना करे, चाहे आपको कितना भी Loan का Approval क्यों ना मिल जाए.
  • बहुत ज्यादा इमरजेंसी हो तो तभी लोन Apply करे अन्यथा बार बार लोन App में Loan Try ना करे आपके Cibil में Request काउंट होगा जिससे Cibil कम हो जायेगा, फिर आपको भविष्य में लोन लेने मिलने में समस्या उत्पन्न हो सकती है.

यहाँ से लोन ले

एसबीआईगूग पे
फोनपेPostpe
ब्यूनो फाइनेंसTata Neu

इमरजेंसी लोन लेने के ऑप्शन

इमरजेंसी में लोन लेने के कई सारे विकल्प हो सकते हैं जिनकी सहायता से आप पैसा जुटा सकते हैं इमरजेंसी में आप गोल्ड लोन कार लोन या फिर लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी लोन ले सकते हैं इन लोन को आप बैंक से तुरंत प्राप्त कर सकते हैं बैंक से लिए गए लोन का उपयोग आप मेडिकल इमरजेंसी के लिए बच्चों की एजुकेशन खर्च के लिए या फिर विवाह शादी करने के लिए कर सकते हैं इसके अलावा एक नया स्टार्टअप शुरू करने के लिए भी आप बैंक से लोन को ले सकते हैं.

इमरजेंसी लोन से जुड़ी खास बातें

  • इस लोन के लिए सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे में कभी भी आवेदन किया जा सकता है.
  • इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस भी बेहद कम ली जाएगी।
  • लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप योग्यता भी चेक कर सकते हैं।
  • इससे आप पता कर सकते हैं कि आपको ये लोन मिलेगा या नहीं.

एमरजेंसी लोन पर ब्याज़ दरों को प्रभावित करने वाले कारक क्या हैं?

एमरजेंसी लोन पर ब्याज़ दरों को प्रभावित करने वाले कुछ कारक इस प्रकार हैं:

  • लेंडर के साथ मौजूदा संबंध
  • क्रेडिट स्कोर और पुनर्भुगतान इतिहास
  • मासिक आय और निवास का शहर
  • आपकी आयु और रोजगार का स्थान

FAQ : इमरजेंसी लोन से जुड़ी जानकारी

  1. इमरजेंसी लोन क्या है?

    इमरजेंसी लोन कैसे लोड होता है जो अप्रत्याशित आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ले सकते हैं इस लोन को आमतौर पर किसी मेडिकल इमरजेंसी बिजनेस में हुए नुकसान या फिर घर बनाने के लिए ले सकते हैं.

  2. इमरजेंसी लोन किस तरह से मिलता है?

    इमरजेंसी लोन प्राप्त अलग-अलग फाइनेंस संस्थानों द्वारा ले सकते हैं जैसे कि बैंक, नॉन-बैंक फाइनेंस कंपनियों और पीयू लोन एजेंसियों द्वारा लोन लिया जा सकता है.

  3. इमरजेंसी लोन के लिए कैसे आवेदन किया जाता है?

    आप बैंक या फाइनेंस कंपनी के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके अलावा आप अपने नजदीकी किसी भी निकटतम बैंक शाखा में आवेदन पत्र को भरकर लोन ले सकते हैं.

  4. इमरजेंसी लोन क्यों लिया जाता है?

    इमरजेंसी लोन किसी भी अचानक से आई जरूरत के लिए लिया जा सकता है जैसे घर में अप्रत्याशित नुकसान, वित्तीय संकट, या बिज़नेस में हुए घाटे को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.

  5. इमरजेंसी लोन के लिए आवश्यक विशेषताएं क्या हैं?

    इमरजेंसी लोन जल्दी से उपलब्ध होता है, नियमों में छूट दिया जाता है और आवश्यक दस्तावेजों की संख्या कम होती है. इस लोन को बैंक और फाइनेंस कंपनी जल्दी से जल्दी देने की सुविधा देती है.

  6. आपातकालीन लोन की व्यापक रूप से उपयोगी होते हैं या नहीं ?

    हां, आपातकालीन लोन व्यापक रूप से उपयोगी होता है जिसकी सहायता से आप किसी भी अचानक से आई हुई जरूरत को पूरा कर सकते हैं और तुरंत धन प्राप्त कर सकते हैं.

  7. इमरजेंसी लोन के लिए योग्यता में क्या शामिल है?

    इमरजेंसी लोन योग्यता में आवेदक की वित्तीय स्थिति, क्रेडिट स्कोर और मासिक आमदनी अच्छी होनी चाहिए. इसके बाद आप आसानी से लोन ले पाएंगे.

  8. इमरजेंसी लोन पर ब्याज दरों को प्रभावित करने वाले कारक कौन से है?

    इमरजेंसी लोन पर आपकी क्रडिट हिस्ट्री, क्रेडिट स्कोर, लोन दाता के साथ संबंध , मासिक आय, निवास, आयु और रोजगार के ऊपर निर्भर करता है.

  9. इमरजेंसी लोन कम ब्याज दर पर कैसे ले सकते है?

    इसके लिए आपको सभी बैंकों के पर्सनल लोन की ब्याज दर की तुलना करनी होगी, ब्याज दर की तुलना करने के लिए आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, बैंक कस्टमर केयर और बैंक शाखा में जाकर ब्याज दर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इससे आपको कम ब्याज दर पर बैंक से इमरजेंसी लोन मिल सकता है.

Conclusion

इमरजेंसी लोन कैसे मिलेगा इमरजेंसी लोन कैसे आवेदन करें दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको जानकारी दी है आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से किसी भी आपात स्थिति में तुरंत लोन ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का डाउट है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट के अन्य आर्टिकल को पढ़ सकते हैं.

अब आपकी बारी

❓ इमरजेंसी में कौन-कौन सा लोन लिया जा सकता है?
❓ क्या आपको पता है हम इमरजेंसी में निम्नलिखित लोन ले सकते हैं

दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया आर्टिकल पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य दें ताकि हम आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दे सके.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
2
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment