इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें 2024

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन 2024: गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें, GOLD LOAN सेक्शन पर क्लिक करके Apply Now बटन पर क्लिक करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिटी, ब्रांच, पिन कोड कैप्चा कोड इत्यादि अन्य जानकारी एंटर करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे. इसके बाद आप अपने नजदीकी ब्रांच से कैश में, या फिर अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Equitas Bank आपकी तुरंत किसी भी जरूरत को पूरा करने में आपकी मदद करने के लिए सोने के बदले में लोन प्रदान करता है. इस बैंक से लोन तेजी से, और फास्ट लोन अप्रूवल के साथ लिया जा सकता है.

इस आर्टिकल में मैं आपके साथ में इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में जानकारी देने वाला हूं.

यहां पर लोन आवेदन प्रोसेस, जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, बेनिफिट्स ऑफ फीचर्स, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, समय अवधि इत्यादि अन्ना के बारे में भी जानकारी दी जाएगी, इसलिए मैं आप सभी से एक रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि आप इस आर्टिकल को से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

मैंने यहां पर दी गई जानकारी इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट को मध्य नजर रखते हुए दी गई है, इसलिए आपको गोल्ड लोन लेते समय किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Equitas Small Finance Bank Se Gold Loan Kaise Le Hindi

यहां पर जानकारी बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद आपको मिलेगी, आइए मेरे साथ जानते हैं इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

About Equitas Small Finance Bank Details

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक एक माइक्रो फाइनेंस लेंडर है जिसको 2016 में लॉन्च किया गया था . इस बैंक का हेड क्वार्टर चेन्नई में स्थित है.इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक को 2016 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त है.

इस बैंक की 412 ब्रांच भारत के 11 स्टेट में उपलब्ध है जहां से आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं, पर्सनल लोन लेना चाहते हैं वो ले सकते हैं, या फिर गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो वो भी आप अपने नजदीकी ब्रांच से में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन क्या है? | What is Equitas Small Finance Bank Gold Loan ?

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप अपने सोने की वस्तुओं जैसे सोने के आभूषण (चेन, हार, कंगन, बालियां, सोने के अंगूठी, नक और कल्याणी, गहनों पर स्वर्ण पट्टियाँ या पत्तियाँ ) इत्यादि अन्य को बैंक के पास में गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं. इस लोन को Loan Against Gold Loan के नाम से भी जाना जाता है.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन को लोगों की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है.

चाहे आप पर्सनल जरूरतों के लिए लोन लेना चाहते हैं, या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं, पढ़ाई को पूरा करने के लिए लोन लेना चाहते हैं या फिर किसी आपात स्थिति या फिर चिकित्सा के उद्देश्य के लिए लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप Equities Bank से लचीले चुकौती विकल्प (flexible repayment options ) और आकर्षक ब्याज दर (competitive interest rates) के साथ गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस बैंक का लक्ष्य अपने ग्राहकों को आसानी से किफायती लोन प्रदान करना है.

इसे पढ़िए Axis Bank से गोल्ड लोन कैसे ले

Equities Small Finance Bank Gold Loan Details in Hindi

इक्विटास बैंक MFI इंडस्ट्री के साथ पार्टनरशिप करके 2015 से गोल्ड के बदले लोन की सुविधा प्रदान करता है. इक्विटासबैंक आपको सबसे फास्ट गोल्ड लोन प्रदान करता है. इस बैंक से लोन लेने पर आपका सोना सुरक्षित लॉकर में रखा जाता है जहां पर आपको लॉकर की सुविधा भी दी जाती है.

यहां पर आपको लोन बिना किसी हिडन चार्ज के मिल जाता है. लोन आवेदन करते समय ही आपको सभी चार्जेस के बारे में स्पष्ट रूप से बताया जाता है. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन के बारे में जानकारी इस प्रकार है.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Interest Rates11% to 20% per annum.
Equities Small Finance Bank Gold Loan Rate Per Gram₹ 2,900 to ₹ 3,450.
Equities Small Finance Bank Gold Loan processing fee2% of the Principal Loan Amount.
Equities Small Finance Bank Gold Loan Tenure36 months.

Data Source: Equities Small Finance Bank Official websites. (Last checked – 16 May, 2023)

Equities Small Finance Bank Gold Loan Kaise Le Online

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर Gold Loan पर क्लिक करके अपना नाम, कांटेक्ट नंबर, एड्रेस और कैप्चा कोड को एंटर कर लेना है. इसके बाद इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव खुद आपसे कांटेक्ट करेंगे और आपको कंप्लीट जानकारी देंगे.

लोन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच से भी आवेदन कर सकते हैं. यहां पर मैंने ऑनलाइन लोन आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे आपके साथ शेयर किया है:

Step 1➤ सबसे पहले इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक की https://equitasbank.com/gold-loan ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (2)

Step 2➤ वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज से GOLD LOAN ऑप्शन को चुनकर Apply Now पर क्लिक करें.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (3)

Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा , जहां पर लोन आवेदन करने का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होगा.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (4)

Step 4➤ अब आपको टाइटल से Mr चुन लेना है.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (5)

Step 5➤ इसके बाद अपना First Name , Last Name को एंटर करें.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (6)

Step 6➤ इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सिटी और ब्रांच, पिन कोड को एंटर करें.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (7)

Step 7➤ इसके बाद स्क्रीन पर आए हुए कैप्चा कोड को एंटर करें.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (9)

Step 8➤ इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स पर क्लिक करें.

Step 9➤ फाइनली, अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (8)

Step 10➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर Thank You For Interest का ऑप्शन मिल जाएगा, यानी कि अब इक्विटीज स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव खुद चैट करेंगे और इस लोन के बारे में जानकारी देंगे.

Equities Small Finance Bank Gold Loan Apply Online (1)

इस प्रकार से आप ऑनलाइन घर बैठे ही इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में वह लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यहाँ से भी गोल्ड लोन ले सकते है

कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंकबैंक ऑफ महाराष्ट्र
एयू बैंकउत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

Equitas Small Finance Bank Gold Loan Eligibility Criteria

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से अगर आपको लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है.

  • Age: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपके न्यूनतम उम्र वर्ष होनी चाहिए, अधिकतम 60 वर्ष तक के व्यक्ति लोन आवेदन कर सकते हैं, जहां पर बैंक द्वारा कुछ विशेष टर्म्स ऑफ कंडीशन निर्धारित की जाती है.
  • Ownership of Gold: आवेदक व्यक्ति के पास में सोने से बनी हुई वस्तुओं का पक्का बिल होना चाहिए, यह बिल फैमिली के किसी मेंबर के नाम, या फिर आवेदक के नाम हो सकता है. बैंक में सोने के आभूषण, सिक्के, बार के रूप में हो सकता है.
  • Gold Purity: गिरवी रखे जाने वाला सोना बैंक बैंक द्वारा निर्धारित शुद्धता मानकों को पूरा करना चाहिए। आम तौर पर, 18 कैरेट की न्यूनतम शुद्धता वाला सोना स्वीकार किया जाता है, अधिकतम 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने पर भी लोन लिया जा सकता है.
  • Loan Amount: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक गिरवी रखे गए सोने के मूल्य के आधार पर लोन राशि प्रदान करता है. लोन राशि अलग-अलग हो सकती है, यह आमतौर पर मार्केट प्राइस के हिसाब से डिपेंड किया जाता है. यहां पर आपको लोन 75% तक सोने की कीमत के आभूषणों पर मिल सकता है.
  • KYC Documentation: लोन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस नरेगा जॉब कार्ड पासपोर्ट किसी में से भी दो डॉक्यूमेंट होने जरूरी है.
  • Loan Repayment Capacity: इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक आवेदक व्यक्ति की लोन जमा करने की मात्रा को भी चेक करता है इसलिए आप किसी भी काम में कार्यरत होनी चाहिए, जिससे कि बैंक आपको लोन देने के लिए राजी हो जाता है.

नोट: आपको बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन, लोन एग्रीमेंट को एक्सेप्ट करना होगा अभी आपको इस बैंक से लोन मिल पाएगा. बाकी बैंक अपनी ब्रांच के हिसाब से अन्य नियम और शर्तों की भी मांग कर सकता है.

Equitas Small Finance Bank Gold Loan Document

Equites Bank Gold Loan important documents hindi

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए जो डॉक्यूमेंट लगेंगे यहां पर मैंने उन सभी डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी दी है इसके अलावा क्या-क्या आवेदक को टर्म्स ऑफ कंडीशन फॉलो करनी होगी उसके बारे में भी मैंने जानकारी दी है आमतौर पर गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए इन डोकोमेंट की आवश्यकता होती है:

Identity Proof: आवेदक को अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए निम्नलिखित पहचान प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस.

Address Proof: अपना एड्रेस वेरिफिकेशन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट का उपयोग किया जा सकता है आधार कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस.

Proof of Ownership: गिरवी रखे जाने वाले गहनों का पक्का बिल जोकि सोने के स्वामित्व को वेरीफाई करता हो इसमें आमतौर पर मूल खरीद रसीदें, चालान, या स्वामित्व स्थापित करने वाले अन्य प्रासंगिक दस्तावेज़ शामिल हो सकते हैं।

Passport-sized Photographs: आपको अपने लेटेस्ट दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी बैंक में जमा करने होंगे

Bank Statements: कुछ विशेष मामलों में बैंक 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की मांग भी कर सकता है जिससे कि आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री और रीपेमेंट कैपेसिटी का पता लगाया जा सके इसलिए आपके पास में 6 महीने का अच्छा बैंकिंग रिकॉर्ड का होना भी आवश्यक है.

Any Other Documents as Required: इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक कुछ विशेष प्रोफाइल रखने वाले लोगों से अन्य डॉक्यूमेंट की मांग भी कर सकता है आमतौर पर आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ, बिजनेस प्रूफ जैसे अन्य डॉक्यूमेंट भी सबमिट करने की जरूरत पड़ सकती है.

दोस्तों इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेते समय बस आपको इन नियम और शर्तों का पालन करना होता है अगर आप सभी नियम और शर्तों का पालन करते हैं तो फिर आपको यहां से लोन दे दिया जाता है.

यहाँ से भी गोल्ड लोन ले सकते है

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंकफिनकेयर बैंक
एचडीएफसी बैंकशिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक

Features and Benefits of Equitas Small Finance Bank Gold Loan

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर को कई प्रकार के बेनिफिट और फीचर प्रदान करता है अगर आप इस बैंक से गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए फायदों का लाभ उठा सकते हैं जो कि इस प्रकार है:

Instant Cash

Instant cash png icon

आवेदक व्यक्ति गोल्ड के बदले में इंस्टेंट कैश प्राप्त कर सकता है, अगर आवेदक अपने बैंक खाते में लोन राशि देना चाहता है वह भी सुविधा यहां पर मिल जाती है.

NACH repayment options

NACH Repayment png icon

लोन को जमा करने के लिए एनएसीएच रीपेमेंट ऑप्शन मिल जाता है, जिसे सीधे अपने बैंक खाते से पेमेंट की जा सकती है. यह सुविधा काफी बढ़िया है जिससे लेट होने का भी डर नहीं रहता, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बैंक खाते में मौजूदा ऐसे होने भी जरूरी है.

Easy Documentation

Easy Documentation png icon

इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गो लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट है अभी आप यहां से लोन सुविधाजनक और आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

Equites Bank Gold Loan Interst rate

इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से दो तरह का लोन लिया जा सकता है पहला अगर आप किसी करते हैं तो उसके लिए आप एग्रीकल्चर लोन ले सकते हैं इस लोन पर इंटरेस्ट रेट 12% के हिसाब हिसाब से लगता है वहीं अगर आप दूसरा लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको इंटरेस्ट रेट 11% से लेकर 20% वार्षिक ब्याज दर से देना होता है इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक इंटरेस्ट रेट फीस और चार्जेस के बारे में नीचे हमने सारणी प्रदान की है जो कि इस प्रकार है.

Equites Bank Gold Loan Interst rate img

Data Source : यहां पर टेबल में दी गई जानकारी इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को मध्य नजर रखते हुए दी गई है इस जानकारी को 16 मई 2023 को अपडेट किया गया है.

Equitas Bank Gold Loan EMI Calculator

अगर आप इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में गोल्ड लोन ईएमआई (Gold Loan EMI Calculator) आपके बहुत काम आने वाला है इस टूल की मदद से इंटरेस्ट रेट समय अवधि मासिक किस्त के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

आइए मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूं मान लीजिए आप ₹500000 तक का लोन इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से 9% वार्षिक ब्याज दर से ले रहे हैं और इस लोन को जमा करने के लिए 24 महीने का समय दिया जा रहा है जैसा कि नीचे सारणी में दर्शाया गया है:

Loan AmountRs. 5,00,000
Interest Rate9% per annum
Loan Tenure24 months

अब बात कर लेते हैं कैसे आप ईएमआई को कैलकुलेट करेंगे और कुल पेमेंट आपको कितनी कुल लोन राशि की पेमेंट करनी होगी:

Calculation:

Loan Amount = Rs. 5,00,000

Interest Calculation:

Interest Rate per month = (Interest Rate per annum / 12 months) = (9% / 12) = 0.75%

Interest = (Loan Amount * Interest Rate per month * Loan Tenure in months) = (5,00,000 * 0.75% * 24) = Rs. 90,000

Total Repayment Amount:

Total Repayment Amount = Loan Amount + Interest = Rs. 5,00,000 + Rs. 90,000 = Rs. 5,90,000

Equated Monthly Installment (EMI):

EMI = Total Repayment Amount / Loan Tenure = Rs. 5,90,000 / 24 = Rs. 24,583.33 (approx.)

अब बात कर लेते हैं अगर आपने इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से ₹500000 का लोन 24 महीने के लिए 9% वार्षिक ब्याज दर पर लिया है तो ऐसे में आप की मासिक किस्त ₹24583.33 लगभग बनेगी वही आपको कुल लोन राशि ₹590000 पेमेंट करनी होगी

ध्यान दें: यहां पर सिर्फ मैंने कैलकुलेशन के साथ आपको उदाहरण दिया है जैसे कि इंटरेस्ट रेट समय अवधि और लोन राशि एंटर करने के बाद कैसे आप पता कर सकते हैं कि आपकी मासिक किस्त कितने रुपए की बनेगी यह सिर्फ एक डाटा है बाकी आप अदर टर्म्स ऑफ कंडीशन फॉलो करने के बाद अपने नजदीकी ब्रांच से इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन को कैसे जमा कर सकते हैं? | How to deposit the Equitas Small Finance Bank Gold Loan?

इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से लिए गए गोल्ड लोन को अपने नजदीकी होम ब्रांच जमा किया जा सकता है इसके अलावा आप इस लोन को NEFT / RTGS, बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके भी जमा कर सकते हैं वर्तमान समय में आप क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और पेमेंट्स मोबाइल एप्लीकेशन जैसे Paytm, Google Pay, Phone pe, इत्यादि के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं.

इसे पढ़िए > 10 Best Gold Loan Apps/Banks List in India

Processing Time and Disbursement Process for Equitas Small Finance Bank Gold Loan

Processing Time and Disbursement Process Equitas bank gold loan

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से लिए गए लोन को कितने समय में प्राप्त कर सकते हैं और कितनी देर में यह लोन बैंक खाते में आ जाता है. यहां पर मैं आपके साथ में यही जानकारी शेयर करने वाला हूं .

Processing Time: इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर को तेज और सुविधाजनक गोल्ड लोन देने की सुविधा देता है. लोन मिलने की समय अवधि कई सारे कारकों पर निर्भर होती है जैसे कि प्रदान किए गए डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन, एप्लीकेशन फॉर्म में भरे गई जानकारी की सटीकता और वेरिफिकेशन प्रोसेस. आमतौर पर इस बैंक से 24 घंटे से लेकर 72 घंटों में लोन लिया जा सकता है लोन को मिलने में कुछ घंटों से लेकर कुछ दिनों तक का समय लग सकता है.

Disbursement Process: एक बार जब गोल्ड लोन आवेदन अप्रूव्ड हो जाता है और सभी आवश्यक दस्तावेज वेरीफाइड हो जाते हैं, तो इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक आवेदक को लोन राशि प्रदान करने के लिए संवितरण प्रक्रिया का पालन करता है। संवितरण प्रक्रिया में शामिल सामान्य चरण यहां दिए गए हैं:

  1. Loan Agreement: आवेदक को लोन एग्रीमेंट पर सिग्नेचर करने की आवश्यकता होती है जो इंटरेस्ट रेट, समय अवधि और किसी भी अन्य लागू शुल्क और लोन के नियमों और शर्तों को के बारे में जानकारी देता है.
  2. Gold Appraisal: इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक संपार्श्विक के रूप में गिरवी रखी गई सोने की संपत्ति का मूल्य निर्धारित करने के लिए उसका मूल्यांकन करता है। विशेषज्ञ मूल्यांकक सोने की शुद्धता, वजन और बाजार मूल्य का आकलन करते हैं।
  3. Loan Amount Determination: सोने के मूल्यांकित मूल्य के आधार पर, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक योग्य लोन राशि निर्धारित करता है। लोन राशि आमतौर पर सोने के बाजार मूल्य का एक प्रतिशत होती है, जो बैंक की नीतियों के अधीन होती है।
  4. Disbursement: लोन राशि निर्धारित होने के बाद, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक आवेदक को लोन राशि ट्रांसफर कर देता है जहां पर आवेदक नगद में, बैंक खाते में डिमांड ड्राफ्ट जारी करने जैसे सुविधाओं से लोन राशि प्राप्त कर सकता है.

Communication and Updates: जब भी आवेदक लोन के लिए आवेदन करता है तो बैंक उनसे कांटेक्ट बनाए रखता है जहां पर आवेदक की स्थिति किसी भी अंतरिक्ष आवश्यकता और लोन राशि के अपडेट प्रदान के बारे में जानकारी दी जाती है इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन या अन्य ऑफिशियल जानकारी को वेरीफाई करने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं

यह से भी लोन मिल सकता है

मणप्पुरमESAF Bank
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंसमुथूट फाइनेंस

Customer Support and Contact Information for Equitas Small Finance Bank Gold Loan

इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने कस्टमर को कस्टमर सपोर्ट काफी बढ़िया प्रदान करता है अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं अगर आप ऑनलाइन लोन आवेदन करना चाहते हैं तो यहां पर मैंने एप्लीकेशन फॉर्म दिया है इसके अलावा यदि आपको लोन आवेदन करते समय किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप इंक्वायरी फॉर्म भर सकते हैं इन तीनों की जानकारी नीचे देखने को मिल जाएगी

CONTACT US: 1800-103-1222

Enquirt Form: https://equitasbank.com/enquiry

Equitas Small Finance Bank Gold Loan : Application Form

FAQs

  1. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां पर गोल्ड लोन लेने का आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके बाद इस फॉर्म में अपना नाम डेट ऑफ बर्थ जिन गहनों पर लोन लेना चाहते हैं उसकी क्षमता और शुद्धता के बारे में जानकारी देनी होगी अब आप इस बैंक से सीधे अपने बैंक खाते में लोन प्राप्त कर पाएंगे.

  2. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे मिलता है?

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन सोने के गहनों को गिरवी रख कर मिलता है जहां पर बैंक आपके सोने के मार्केट प्राइस के हिसाब से 75% तक लोन ऑफर दे देता है.

  3. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के लिए मुझे क्या करना होगा

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गो लोन लेने के लिए आपको ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा इसके बाद आप अपने गहनों की वेरिफिकेशन और डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन करने के बाद गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं

  4. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से कितना लोन ले सकते हैं

    इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से आप अपने सोने के आभूषणों के बदले में गोल्ड लोन 75% तक प्राप्त कर सकते हैं मान लीजिए आपके गहने ₹100000 की है तो ऐसे में आपको बैंक से ₹75000 तक का लोन आसानी से मिल जाएगा.

  5. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है?

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से 12 महीनों से लेकर 36 महीनों के लिए लोन लिया जा सकता है.

  6. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लेता है?

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से एग्रीकल्चर के लिए 12% पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं वहीं अन्य जरूरतों के लिए 11% से लेकर 20% वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्राप्त किया जा सकता है.

  7. अगर मेरा सिबिल स्कोर खराब है क्या मुझे इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन मिल सकता है?

    जी हां आप एक मिठाई स्मॉल फाइनेंस बैंक से खराब सिबिल स्कोर होने पर भी गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं. गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए सिविल स्कोर का अच्छा होना या खराब होना मायने नहीं रखता.

  8. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी का होना आवश्यक है इन्हीं डॉक्यूमेंट पर आपस आने से गोल्ड लोन ले सकते हैं.

  9. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक कैसा बैंक है?

    इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के काफी बढ़िया बैंक है इस बैंक में अब अपने सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट फिक्स डिपॉजिट या फिर लोन जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त है यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित है.

  10. इक्विटीज स्माल फाइनेंस बैंक लोन कैसे देता है ?

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक आपको गोल्ड लोन आपके सोने के बदले प्रदान करता है यहां पर आवेदक की क्रेडिट प्रोफाइल और सोने के आभूषणों की अक्षमता और गुणवत्ता को चेक करने के बाद बैंक लोन ऑफर करता है अगर आवेदक लोन लेने के लिए मान जाता है तो फिर उसे अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होता है इसके बाद बैंक लोन प्रदान कर देता है

  11. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से कौन-कौन लोन ले सकते हैं

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से हर व्यक्ति गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है जिसके पास में सोने की बनी हुई आभूषण मौजूद है अगर आप एक स्टूडेंट है हाउसवाइफ है सैलरीड पर्सन है सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है या फिर किसी भी कैटेगरी में आप काम करते हैं तो आप इस बैंक से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं .

  12. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

    इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र 60 वर्ष है. कुछ विशेष मामलों में उम्र न्यूनतम 21 वर्ष हो सकती है.

  13. इक्विटस स्मॉल फाइनेंस बैंक किन-किन गहनों पर लोन देता है?

    इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सोने की सभी वस्तुओं पर लोन प्रदान करता है जो 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच में है. इस बैंक से आसानी से आप अपने सोने के आभूषणों पर लोन ले सकते हैं. 24 कैरेट गोल्ड पर लोन मान्य नहीं होगा.

Conclusion

दोस्तों यहां पर मैंने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी है आपको क्या लगता है कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक आपके लिए क्या एक अच्छा विकल्प है, यह आपकी विशिष्ट आवश्यकताओं, प्राथमिकताओं और परिस्थितियों पर निर्भर करता है।

जब भी आप लोन आवेदन कर रहे हैं ऐसे में आप इंटरेस्ट रेट लोन अमाउंट,LTV Ratio, जरूरी दस्तावेज कस्टमर सर्विस रीपेमेंट ऑप्शन, प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता इत्यादि अन्य बातों पर विशेष ध्यान दें इसके बाद ही गोल्ड लोन लेने के बारे में सोचें.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर आप हमसे किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपके मन में कोई भी डाउट है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

यदि आप हमसे किसी टॉपिक के बारे में बात करना चाहते हैं या फिर आप चाहते हैं कि हम आपके द्वारा किसी टॉपिक पर एक कंपलीट आर्टिकल लिखे तो ऐसे में आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया, आर्टिकल पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य दीजिए आपको यह आर्टिकल कैसा लगा?

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment