Esaf Bank Gold Loan Kaise Le : ईएसएएफ बैंक से गो लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा और यहां पर मौजूद गोल्ड लोन सेक्शन पर क्लिक करके New Gold Apply ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करनी होगी इसके बाद आपको जितना लोन चाहिए उतना एंटर कर लेना है . यहां पर जो आपसे जानकारी मांगी जाएगी उन सभी को एंटर करने के बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है. अब आपके पास में ईएसएएफ बैंक की ओर से कॉल आएगा और लोन के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी.
ESAF बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन लेना बहुत ही आसान है आप अपने गोल्ड के बने हुए आभूषण के बदले में लोन प्राप्त कर सकते हैं यह लोन आपकी कई सारी जरूरतों को पूरा कर सकता है चाहे आप अपने बच्चों की फीस भरना चाहते हैं व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं घर खरीदना चाहते हैं मोबाइल की डाउन पेमेंट करना चाहते हैं या फिर कृषि कार्यों के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप ESAF बैंक ईज़ी गोल्ड लोन का लाभ उठा सकते हैं.
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं कैसे आप ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे आवेदन करेंगे एसएएफ गोल्ड लोन क्या है इस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में क्या-क्या डॉक्यूमेंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इंटरेस्ट रेट कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है इत्यादि अन्य के बारे में कंप्लीट जानकारी देंगे. इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें. अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आता है तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
Esaf gold loan Overview And Highlight
आर्टिकल का नाम | Esaf Bank गोल्ड कैसे लें? |
---|---|
लोन का नाम | Esaf Bank Gold Loan |
लोन का प्रकार | Gold Loan |
ईएसएएफ गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | आईडी प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ |
ईएसएएफ गोल्ड लोन अप्लाई करने के लिए उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
ईएसएएफ गोल्ड लोन क्रेडिट लिमिट | ₹2000 से लेकर ₹20000 तक |
ईएसएएफ गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट | 5.88% वार्षिक ब्याज दर से |
ईएसएएफ गोल्ड लोन समय अवधि | 4 महीने से लेकर 12 महीने तक |
ईएसएएफ गोल्ड लोन का प्रयोग | किसी भी इमरजेंसी में उपयोग किया जा सकता है. |
ईएसएएफ गोल्ड लोन अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
ESAF बैंक कैसा बैंक है?
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक है, जिसे पहले ESAF माइक्रोफाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, यह बैंक लोन देने ,सेविंग अकाउंट ओपन करने, जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. इस बैंक को 2017 में एक बैंक के रूप में लॉन्च किया गया था.ESAF एक एनबीएफसी फाइनेंस कंपनी और माइक्रोफाइनेंस संस्थान (NBFC-MFI) था, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा लाइसेंस प्राप्त हैऔर इसका मुख्यालय केरल के त्रिशूर शहर में था .
ईएसएएफ बैंक ऑफ इंडिया बैंक जिसकी सहायता से आप Accounts & Deposits,NRI Banking, Micro-Banking,Loans जैसे सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है इस बैंक में अपना खाता घर बैठे ओपन सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ओपन कर सकते हैं, साथी अगर आप गोल्ड लोन लेना चाहते हैं इसे आवेदन भी कर सकते हैं.
Esaf Bank Gold Loan Kya Hai
ईएसएएफ बैंक गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप अपने अपने सोने के आभूषण को गिरवी रखकर उसके बदले में गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं, इस लोन को ही ESAF Gold Loan कहां जाता है. इस बैंक से गो लोन लेने के लिए सोने की वस्तुएं जैसे कंगन, हार, बाली, ब्रेसलेट, चैन, झुमका इत्यादि अन्य का उपयोग कर सकते हैं. इस बैंक से आप लोन सबसे सस्ती ब्याज दर पर ले सकते हैं, यहां पर लोन आपको सिर्फ 30 मिनट में लोन ऑफर मिल जाता है, लोन को आप ₹2000 से लेकर 2000000 रुपए तक ले सकते हैं. यहां पर आपको गहने रखने के लिए बैंक लॉकर की सुविधा मिल जाती है जो पूरी तरीके से सुरक्षित है.
Esaf Gold Loan Apply
ईएसएएफ गोल्ड लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. ईएसएएफ एक स्मॉल फाइनेंस बैंक है जिसकी ब्रांच से आप सीधे गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं.
ईएसएएफ गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया (Online)
Step 1➤ ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी एक ब्राउज़र ओपन कर लेंगे और वहां पर सर्च करेंगे esaf gold loan.
Step 2➤ इसके बाद सर्च रिजल्ट से Gold Loan – ESAF Small Finance Bank पर क्लिक करेंगे.
Step 3➤ इसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा.
Step 4➤ अब पेज को नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे यहां पर आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
Step 5➤ इसके बाद गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए NEW GOLD LOAN सेक्शन पर क्लिक करें.
Step 6➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर एक एप्लीकेशन फॉर्म होगा, अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे जैसे Loan Amount.
Step 7➤ इसके बाद गोल्ड लोन लेने के लिए समय अवधि का चयन करें. इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें
Step 8➤ इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर लेना है.
Step 9➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस ओटीपी को एंटर करें और वेरीफाई करें.
Step 10➤ अब आपको अपना पिन कोड, और अपने नजदीकी ब्रांच को सेलेक्ट कर लेना है और फिर प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
Step 11➤ इसके बाद आपको अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस को एंटर कर लेना है, जहां पर अभी करंट में रहते हो.
Step 12➤ एड्रेस सबमिट करने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
Step 13➤ कुछ समय बाद ESAF Bank की ओर से एक कॉल आएगा, और आपको लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी.
Step 14➤ अब आपको अपने डॉक्यूमेंट जाकर वेरीफाई करवानी है.
Step 15➤ जैसे ही आप अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवा लेंगे, इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है, आप चाहे तो CASH मैं भी पैसे प्राप्त कर सकते हैं.
फाइनली, इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे मात्र 5 मिनट में ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह लोन आपको बिना किसी गारंटी के मिल जाता है. लोन को जमा करने के लिए यहां पर आपको 120 दिनों से लेकर 365 दिनों का समय मिल जाता है.
Esaf Gold Loan Required Documents
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गो लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी, अगर आपके पास में ये सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप आसानी से बैंक से गोल्ड लोन आवेदन कर सकते हैं.
- हाथ से भरा हुआ आवेदन पत्र, ऑनलाइन एप्लीकेशन भी हो सकता है.
- दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- गहनों का बिल
- कृषि भूमि प्रमाण, यह तभी देना होगा जब आप कृषि कार्यों के लिए लोन ले रहे हो.
- डिमांड प्रॉमिसरी नोट
नोट : बैंक अपने टर्म्स ऑफ कंडीशन के हिसाब से अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है, इसलिए लोन आवेदन करने से पहले सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले.
शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें
Esaf Gold Loan Eligibility
ईएसएएफ गोल्ड लोन वैसे आप न्यूनतम दस्तावेज पर प्राप्त कर सकते हैं, इस लोन को आमतौर पर अपने गहनों को वेरीफाई करके, सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, गहनों की स्लिप के आधार पर लिया जा सकता है. अगर आप ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हैं ऐसे में आपको टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा यहां पर हमने उन सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन के बारे में नीचे जानकारी दी है.
- सबसे पहले तो आपके पास में सोने की बनी हुई वस्तुएं जैसे हार, कंगन, चूड़ी, चैन, ब्रेसलेट, झुमके या फिर अन्य कोई भी समान होना चाहिए.
- आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 साल के बीच में होनी चाहिए
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड ,पैन कार्ड होने चाहिए
- आधार कार्ड सेलिंग मोबाइल नंबर भी आपके पास में होना चाहिए
- आप किसी भी कार्य में कार्यरत होने चाहिए जैसे सेल्फ एंप्लॉयड , या सैलरीड पर्सन.
- आपके पास में 18 कैरेट से ऊपर गुणवत्ता वाला सोना होना चाहिए, सोने का वजन 10 ग्राम तक होना चाहिए.
- आपके सिविल स्कोर 500 से अधिक होना चाहिए
- आपके पास में 18 कैरेट से लेकर 22 कैरेट के बीच का शुद्धता वाला सोना होना चाहिए.
अगर आप उपरोक्त बताई गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो फिर आप इस बैंक से आसानी से ले सकते हैं, लोन लेने से पहले आप इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, समयावधि इत्यादि अन्य के बारे में भी अवश्य पढ़ें.
ESAF GOLD LOAN INTEREST RATE
ईएसएएफ से लिए गए गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट 11.85% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है. इसके अलावा यहां पर कुछ अन्य चार्ज भी शामिल होते हैं जैसे प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस, सर्विस फीस, डॉक्यूमेंट सबमिशन फीस इत्यादि अन्य. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन को आकर्षक ब्याज दर पर लिया जा सकता है अगर आपका सिविल स्कोर बढ़िया है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट भी कम लगता है .
Fees and Charges
गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट | 11.85% प्रतिवर्ष से शुरू |
रीपेमेंट प्लान | बुलेट रीपेमेंट प्लान, ओवरड्राफ्ट प्लान |
प्रोसेसिंग फीस | 0.85% से शुरू |
सर्विस चार्ज | बैंक के द्वारा निर्धारित किया जाएगा |
डॉक्यूमेंट फीस | ₹500, बैंक द्वारा आगे पीछे हो सकता है. |
उपरोक्त किए गए फीस और चार्जेस बैंक द्वारा निर्धारित किए जाएंगे इसलिए जब भी आप लोन आवेदन कर रहे हैं मौजूदा इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, सर्विस चार्ज के बारे में ब्रांच से अवश्य पता कर ले, इसके बाद ही लोन आवेदन करें.
Esaf Gold Loan Loan Tenure
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन को 120 दिनों से लेकर 1 वर्ष के लिए लिया जा सकता है. यह बैंक आपको कृषि लोन आवेदन करने की सुविधा भी देता है. इस बैंक से आप कृषि कार्यों के लिए भी अपने सोने की वस्तुओं को गिरवी रख कर आसानी से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
Esaf Gold Loan Features
ईएसएएफ गोल्ड लोन लेने पर कई सारे फायदों का लाभ लिया जा सकता है. यहां पर हमने उन सभी बेनिफिट्स के बारे में बताया है जिसका लाभ आप गोल्ड लोन लेते समय ले सकते हैं.
- ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन अपने नजदीकी बैंक शाखा या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, इस प्रकार से आपको दूर यात्रा करने की भी आवश्यकता नहीं होती.
- गोल्ड लोन को केवल 1% प्रतिमाह से शुरू होने वाली इंटरेस्ट रेट पर और न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस के साथ अपनी ज्वैलरी पर लोन ले सकते हैं.
- यहां पर आपको किसी भी तरह का प्रीपेमेंट फीस नहीं देना पड़ता
- गोल्ड लोन पर आपको न्यूनतम फोरक्लोजर फीस देना होता है या फिर बिल्कुल भी नहीं देना पड़ता.
- बैंक के लॉकर राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है, जो पूरी तरीके से सुरक्षित है
- एक गोल्ड लोन न्यूनतम आय या क्रेडिट स्कोर की मांग नहीं करता है.
- आपको आय प्रमाण प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
- आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को जमा करके इस बैंक से लोन ले सकते हैं.
- इस बैंक से आपको लोन 4 महीने से लेकर 12 महीने के लिए लोन मिल जाता है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं.
- किस बैंक से लिए गए गोल्ड लोन का उपयोग आप अपनी किसी भी जरूरतों के लिए कर सकते हैं चाहे वो आपकी पर्सनल हो या फिर व्यवसायिक.
- बैंक गोल्ड लोन मूल राशि का 0.50% फोरक्लोज़र शुल्क लेता है.
वैसे गोल्ड लोन बहुत सारे बेनिफिट और फीचर के साथ आता है जिसका लाभ आप उठा सकते हैं, यहां पर सभी फीचर्स के बारे में बताना पॉसिबल नहीं है. बाकी हमने यहां पर मुख्य कुछ फीचर्स के बारे में बताया है.
Pros
सबसे कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकते हैं
सिर्फ 30 मिनट में लोन मिल जाता है
न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं
लोन को न्यूनतम 120 दिनों से लेकर अधिकतम 36 महीनों के लिए ले सकते हैं.
लोन को ₹2000 से लेकर 2000000 रुपए तक लिया जा सकता है
Cons
समय पर लोन को जमा ना करने पर लेट फीस भी देनी होगी.
अगर आप लोन को जमा नहीं करते तो बैंक आपके गिरवी रखे हुए सोने के आभूषणों को लीगल नोटिस के साथ नीलाम कर सकता है.
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन का उपयोग कहां कर सकते हैं?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से लिए गए गोल्ड लोन का इस्तेमाल आपने मिलेगी इस कार्य को पूरा करने के लिए कर सकते हैं:
- दैनिक जरूरतों के लिए
- छुट्टी के लिए
- ट्यूशन फीस के लिए
- घर खरीदने के लिए
- प्लॉट खरीदने के लिए
- बिजनेस को बढ़ाने के लिए
- नए स्टार्टअप को शुरू करने के लिए
- कृषि कार्यों के लिए
- मेडिकल इमरजेंसी के लिए
- एजुकेशन कार्यों के लिए
- किसी का कर्ज चुकाने के लिए
- क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए
- बिजली का बिल भरने के लिए
- कोई नया इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए
दोस्तों गोल्ड लोन को आप अपनी पर्सनल और व्यवसायिक दोनों जरूरतों के लिए उपयोग में ला सकते हैं, इस लोन को आप बैंक से मात्र कुछ डॉक्यूमेंट को सबमिट करने के बाद खाते में प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन का उपयोग बहुत बार अचानक से आई इमरजेंसी में पैसों के लिए किया जाता है.
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन घर पर कैसे लें?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन आप घर बैठे मात्र 5 मिनट में आवेदन कर सकते हैं. यह बैंक आपको डोर स्टेप की सुविधा देता है जहां पर बैंक की ओर से एक अधिकारी आपके घर पर आता है और आपके सोने की जांच करने के बाद लोन ऑफर करता है.
यदि आप इस लोन को लेना चाहते हैं तो फिर आप अपने डॉक्यूमेंट की केवाईसी करके सरल, तेज प्रोसेस के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं. गोल्ड लोन पर आमतौर पर इंटरेस्ट रेट कम होता है और इस लोन को तेज लचीली सीमाओं के साथ लिया जा सकता है.
लोन आवेदन करने से पहले आप अपने सोने की मौजूदा कीमत को गोल्ड ईएमआई कैलकुलेटर से पता कर सकते हैं जहां पर आपको पता चल जाता है आपके सोने पर आपको कितना लोन मिल सकता है.
ESAF गोल्ड लोन आवेदन प्रक्रिया (Ofline)
- ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन अपने नजदीकी ब्रांच से भी आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने सोने की वस्तुओं और केवाईसी डॉक्यूमेंट को बैंक में लेकर जाना है.
- बैंक अधिकारी से गोल्ड लोन लेने के बारे में बात करनी है. अब बैंक का मैनेजर आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म देगा.
- अब इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आपको सही-सही भर देना है.
- इसके बाद बैंक का मैनेजर आपके सोने की वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट देगा, अब आपके सोने के आभूषणों को वेरीफाई किया जाएगा.
- इसके बाद आपके सोने की कीमत के 75% तक आपको बैंक लोन ऑफर कर देगा.
- अब आप इस लोन को अपने बैंक खाते में भी ले सकते हैं या फिर चाहे आप केस में भी पैसे ले सकते हैं.
- फाइनली, इस प्रकार से आप ऑफलाइन अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर 30 मिनट के भीतर अपने डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Esaf Gold Loan Schemes
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन प्रदान करने के लिए दो प्रकार की स्कीम प्रदान करता है आदम से आप घर बैठे लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
1. फ्यूचर कैपिटलबैंक कृषि गहना लोन योजना
फ्यूचर कैपिटल बैंक कृषि गहना योजना के अंतर्गत अपनी कृषि कार्यों के लिए आसानी से ₹25000 तक का लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस के लिए सकते हैं. इस लोन को अधिकतम ₹500000 तक लिया जा सकता है. इस योजना के अंतर्गत लोन आवेदन आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर कर सकते हैं.
2. ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन ओवरड्राफ्ट योजना
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक से ओवरड्राफ्ट योजना के अंतर्गत लोन लिया जा सकता है इसमें आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा के रूप में लोन अमाउंट प्रदान किया जाता है यह एक प्रकार की क्रेडिट कार्ड की तरह हम करती है जहां पर आप अपनी गोल्ड लोन राशि को अभी भी खर्च कर सकते हैं यहां पर कुल गोल्ड लोन राशि की एक सीमा निर्धारित की जाती है बैंक केवल आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली राशि पर ब्याज लेता है.
ईएसएएफ बैंक गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर
ईएसएएफ बैंक गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके आप आसानी से अपनी सोने की वस्तुओं की शुद्धता और वजन के यह पता कर सकते हैं कि आपको कितना लोन मिल पाएगा. यहां पर आप अपना लोन अमाउंट, इंटरेस्ट रेट, और समय अवधि एंटर करके इसके बारे में पता कर सकते हैं.
ब्याज की दर | 6 महीने | 1 साल | 2 साल | 3 साल |
---|---|---|---|---|
7.00% | 17008 | 8652 | 4477 | 3088 |
8.00% | 17058 | 8699 | 4523 | 3134 |
8.50% | 17082 | 8722 | 4546 | 3157 |
9.00% | 17107 | 8745 | 4568 | 3180 |
9.50% | 17131 | 8678 | 4591 | 3203 |
10.00% | 17156 | 8791 | 4614 | 3227 |
10.50% | 17181 | 8815 | 4637 | 3250 |
11.00% | 17205 | 8838 | 4661 | 3274 |
11.50% | 17230 | 8861 | 4684 | 3298 |
12.00% | 17254 | 8885 | 4707 | 3321 |
12.50% | 17279 | 8908 | 4731 | 3345 |
13.00% | 17304 | 8932 | 4754 | 3369 |
13.50% | 17329 | 8955 | 4778 | 3393 |
14.00% | 17354 | 8979 | 4801 | 3418 |
14.50% | 17378 | 9002 | 4825 | 3442 |
15.00% | 17403 | 9026 | 4845 | 3466 |
Esaf bank Customer Care Number
Toll free | 1-800-103-3723 which is (1-800-103 – ESAF) |
Email us | [email protected] |
SMS banking | 80860-77575 |
Disclaimer: The views expressed above are for informational purposes only Loanpaye.com does not guarantee the accuracy, completeness, or reliability of the information and shall not be held responsible for any action taken based on the published information.
Faq
-
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन क्या है?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप अपने सोने की वस्तुओं को बैंक के पास गिरवी रखकर आसानी से ले सकते हैं. इस लोन के लिए आवेदन कोई भी भारतीय नागरिक जैसे हाउसवाइफ स्टूडेंट किसान छोटे बिजनेसमैन इत्यादि अन्य ले सकता है इस लोन को आकर्षक ब्याज दर पर किफायती समय अवधि के साथ ले सकते हैं.
-
फ्यूचर कैपिटलबैंक में गोल्ड लोन की ब्याज दर क्या है?
फ्यूचर कैपिटलबैंक में गोल्ड लोन की ब्याज दर 11.85% per annum से शुरू होती है और अगर आपकी आय स्थिर नहीं है या आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी नहीं है तो यह बढ़ भी सकती है। बैंक एक लोन राशि प्रदान करता है जो 75% गोल्ड वैल्यू के ले सकते हैं.
-
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन बंद करने की प्रक्रिया क्या है?
गोल्ड लोन पूरी तरह से भुगतान होने के बाद ही बंद होगा।
-
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन प्रीक्लोजर शुल्क क्या है?
बैंक प्रीक्लोजर शुल्क 2%+जीएसटी (3 महीने के भीतर), 0 (3 महीने के बाद) हैं
-
गोल्ड लोन की अधिकतम अवधि क्या है?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन बैंक के लिए अधिकतम गोल्ड लोन अवधि 36 महीने है.
-
गोल्ड लोन की न्यूनतम अवधि क्या है?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए न्यूनतम गोल्ड लोन अवधि 4 महीने है।
-
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन का ऑनलाइन रिनुअल कैसे करें?
अपने ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन को ऑनलाइन रिनुअल करने के लिए, बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ. आप इसे उसी शाखा में ऑफ़लाइन रिनुअल कर सकते हैं जहां आपने शुरुआत में लोन लिया था
-
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन के ब्याज का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस आपको अपने ब्याज का ऑनलाइन भुगतान करने के कई तरीके प्रदान करता है. आप बैंक की वेबसाइट पर या बैंक की ग्राहक सेवा सेवाओं को कॉल करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
-
क्या होगा अगर मैं ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पर 3 महीने के लिए ब्याज का भुगतान नहीं कर सकता?
यदि आप 3 महीने के लिए गोल्ड लोन पर अपने ईएसएएफ बैंक की ब्याज दर का भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो बैंक आपको कानूनी नोटिस देगा और खराब कर्ज की वसूली के लिए आपके आभूषण बेच देगा। आपका सिबिल स्कोर बुरी तरह प्रभावित होगा।
-
ईएसएएफ गोल्ड लोन पर ईएमआई मोराटोरियम के लिए मैं कैसे आवेदन कर सकता हूं?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन ईएमआई के लिए आवेदन करने के लिए, निकटतम बैंक शाखा या बैंक की वेबसाइट पर जाएँ। मोराटोरियम एक पूर्वनिर्धारित अवधि है जिसमें आप अपना लोन चुकाने के लिए उत्तरदायी नहीं होते हैं।
-
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन के लिए फोरक्लोज़र प्रक्रिया क्या है?
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन फोरक्लोज़र की घटना होने पर उधारकर्ता से मूल राशि पर 0.50% मांगता है.
-
मैं फ्यूचर कैपिटलबैंक से गोल्ड लोन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
फ्यूचर कैपिटल बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं, और वहां पर लोन आवेदन करके आसानी से इस लोन को ले सकते हैं. यदि आप घर बैठे इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर या उसके मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
-
फ्यूचर कैपिटलबैंक से मुझे प्रति ग्राम कितना गोल्ड लोन मिल सकता है?
फ्यूचर कैपिटलबैंक प्रति ग्राम गोल्ड लोन की दर अलग-अलग शुद्धता वाले सोने के गहनों के लिए अलग है. इसके अलावा, यह सोने की कीमत में बाजार में उतार-चढ़ाव से भी प्रभावित होता है.
Conclusion
Esaf Gold Loan Kaise le , ईएसएएफ गोल्ड लोन कैसे मिलता है, दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको कंप्लीट जानकारी दी है, आप इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से इस गोल्ड लोन के बारे में जान सकते हैं.
Gold Loan से जुड़ी हुई हमारे आर्टिकल
- मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे लें?
- Axis Bank से गोल्ड लोन कैसे ले?
- आईआईएफएल गोल्ड लोन कैसे लें?
- मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे लें?
- रूपीक ऐप से गोल्ड लोन कैसे लें?
- बंधन बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें
अपना जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करें
1. Icici Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें?
2. Indian Overseas Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें?
3. Indian Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें?
4. IDFC Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें?
5. IDBI Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें?
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी. अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Telegram ग्रुप में शेयर कर सकते हैं किसी भी तरह की समस्या आने पर नीचे कमेंट कर सकते हैं दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य दीजिए आपके एक फीडबैक से हमें बहुत अच्छा लगता है.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |