Fair Money से लोन कैसे ले 2024: ब्याज दर, योग्यता, दस्तावेज

FairMoney App Se Loan Kaise Le : हमें हमेशा ₹50,000 से लेकर ₹60,000 की सेविंग करके रखनी चाहिए क्योंकि समय का कोई पता नहीं कि कब अचानक से मेडिकल इमरजेंसी या फिर कोई आपात स्थिति आ जाए.

ऐसे में हम जब किसी दोस्त, रिश्तेदार आदि अन्य से पैसे मांगने की कोशिश करते हैं तो वह बिल्कुल साफ मना कर देते हैं और हम अपने आप को बेबस महसूस करते हैं.

तो आज हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं जिसे आप एक मोबाइल एप्लीकेशन कि सहायता से घर बैठे पैसे मिल सकते हैं और उसकी पेमेंट आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं. उसका नाम है FairMoney – Instant Loan App.

फेयर मनी एक इंस्टेंट लोन ऐप है जो घर बैठे आधार कार्ड और पेन कार्ड से पर्सनल लोन प्रदान करती है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे Fair Money kya ha, Fair Money का इस्तेमाल करके लोन कैसे ले सकते हैं.

फेयर मनी से लोन कैसे मिलेगा, इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा, क्या यह एप्लीकेशन RBI द्वारा रेगुलेटेड है या नहीं और अगर हम Fair Money से लोन लेते हैं तो हमें कितने दिनों के लिए लोन मिल सकता है इत्यादि अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक बताएंगे तो आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें.

Fair Money Kya Hai

Fairmoney kya ha

Fair Money एक पर्सनल लोन देने वाला ऐप है. यह मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसकी अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट भी है जिसके माध्यम से आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए ₹1,000 से लेकर ₹60,000 का लोन सीधे अपने अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं.

यह ऐप “Apollo Finvest (India) Ltd.” के नाम से रजिस्टर्ड है ,जो इंडिया में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेगुलेटेड एक NBFC संस्था है और यह कंपनी भारत में पर्सनल लोन कंपनी के रूप में काम करती है.

इस कंपनी की मुख्य ब्रांच बेंगलुरु में है. इस ऐप को 11 जनवरी 2018 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है. इसके Founder का नाम Laurin Hainy है और इस कंपनी की भारत में कई विशिष्ट कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है.

अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसको रेटिंग 4.2 मिली है.

Fair Money App Eligibility

Fair money loan app eligibility

अगर आप Fair Money से लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा, यदि आप Fair Money App के द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से लोन ले पाएंगे ,अन्यथा आपको लोन मिलने में समस्या उत्पन्न हो सकती है या फिर हो सकता है कि आपका लोन रिजेक्ट हो जाए, इसलिए आप नीचे दी गई terms of conditions को जरूर पढ़ें.

  • आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  • आपकी मासिक आय बैंक अकाउंट में आनी चाहिए.
  • आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
  • आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  • आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिले.
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • लोन आवेदन करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन भी मौजूद होना चाहिए.
  • लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद fair money App को डाउनलोड करके ही लोन लिया जा सकता है.

ध्यान रहे: लोन को अप्लाई करने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट भी कर सकती है. लोन अप्लाई करने से पहले लोन एग्रीमेंट फॉर्म पर मौजूद टर्म्स ऑफ कंडीशन को को जरूर पढ़ ले.

Fair Money के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए होंगे

Fair Money लोन ऐप से आप न्यूनतम दस्तावेज को सबमिट करके आसानी से लोन ले सकते हैं यहां पर हमने उन सभी डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है, जिन्हें आपको लोन अप्लाई करते समय आवश्यकता पड़ेगी:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक अकाउंट
  • सेल्फी

इसे भी पढ़े > PayMe India Personal Loan Kaise Le?

Fair Money App से लोन कैसे ले?

fair money app se loan kaise le

Fair Money से ऑनलाइन लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड को तैयार कर लेना है. लोन अप्लाई करने का प्रोसेस हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है :

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से से Fair Money ऐप को Install करे.
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
  • अब अपना एक पासवर्ड बनाएं.
  • इसके बाद Apply पर टेप करे.
  • अब अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, आधार और पैन कार्ड नंबर.
  • इसके बाद लोन को जिस परपस के लिए ले रहे है उससे सेलेक्ट करें.
  • अब अपने बैंक डिटेल भरे जैसे अकाउंट नंबर, IFSC Code.
  • इसके बाद आपकी एलिजिबिलिटी के अनुसार लोन राशि को चुनें और लोन को जमा करने का समय चुने.

ध्यान रहे: यहां पर आपको मासिक किश्त और जितनी आपके खाते में लोन राशि प्राप्त होगी उसको ध्यान पूर्वक चुनना है.

  • अब अपने खाते को E mandate करें. यहां पर आप बैंक के डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि अन्य को Verify करें.
  • अब अप्रूवल मिलने के बाद Loan Amount आपके खाते में ट्रांसफर हो जाता है.

ध्यान रखें : लोन को लेने से पहले Loan Amount, Tenure, Interest Rate, Terms of conditions को जरूर पढ़ ले ताकि आपको कोई भी समस्या भविष्य में न हो.

Fair Money अधिकतम कितना लोन ले सकते है

Fair Money के माध्यम से न्यूनतम ₹1000 लोन ले सकते हैं पूरा अधिकतम ₹60000 पर्सनल लोन के तौर पर लिया जा सकता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको लोन बिना किसी Hidden Charge और बिना किसी पेपर वर्क के मिल जाता है.

फेयर मनी लोन एप्लीकेशन आपकी योग्यता और आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर लोन राशि प्रदान करता है. यदि आपका सिविल स्कोर खराब है तो ऐसे में ₹2000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.

Fair Money लोन ब्याज दर

Fair Money लोन लेने पर यदि इंटरेस्ट रेट की बात की जाए तो यहां पर आपको 12% से लेकर 36% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लिया जाता है. इसके अलावा लोन लेने पर आपको (3% से12%) प्रोसेसिंग फीस और (18%) GST चार्ज भी शामिल हैं.

यदि आप लोन को समय से जमा नहीं करते हैं तो आपको Overdue Charge के रूप में 0.2% की दैनिक फीस के रूप में लेट फीस भी देनी होती है. इसके अलावा यह एप्लीकेशन आपसे सिक्योरिटी चार्ज नहीं लेती है.

फेयरमनी लोन फीस और चार्जेस

Fair Money से लोन लेने पर कितने फीस और चार्जेस देने होंगे, यहां पर हमने इसके बारे में जानकारी दीजिए जिसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं:

आइए इसे उदाहरण के साथ समझते हैं यदि कोई व्यक्ति ऋण राशि ₹5,000 लेता है और 61 दिनों की समय अवधि के साथ ब्याज दर 24% प्रति वर्ष है, तो देय ब्याज इस प्रकार है:

Fair Money AppCharges
इंटरेस्ट रेट₹5,000 x 24%/365 x =₹200
प्रोसेसिंग फीस ₹5,000 x 5% = ₹250 (जिस पर ₹45 का जीएसटी लागू होता है)
ऋण की कुल लागत₹450
कुल वितरित राशि₹4,705 (₹5,000 – ₹295) होगी
चुकाने के लिए कुल राशि₹5,200 (₹5,000 + ₹200) होगी.

ध्यान दें: लोन लेने से पहले वार्षिक ब्याज दर और प्रोसेसिंग जरूर चेक कर ले. EMI कैलकुलेटर की सहायता से ब्याज दर के बारे में पता लगा सकते हैं.

क्या आप जानते है True Balance App Se Loan Kaise Le?

लोन जमा करने की समय सीमा

Fair Money एक शॉर्ट टर्म लोन एप्लीकेशन है. इस ऐप के माध्यम से अपनी पर्सनल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिकतम 61 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए पर्सनल लोन लिया जा सकता है. इसके अलावा इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं .

फेयर मनी लोन ऐप की विशेस्ताए विशेषताए

fair money app features

फेयर मनी लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है

  • केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं.
  • यह सुरक्षित, तेज लोन मोबाइल एप्लीकेशन है.
  • बिना पेपर वर्क ऑनलाइन लोन ले सकते हैं.
  • पूरे भारत में लोन देता है.
  • अपनी जरुरतों के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते हैं
  • कम समय में लोन अप्रूव कर देता है.
  • इसकी री पेमेंट अपने मोबाइल से UPI के द्वारा कर सकते है.

Fair money real or fake 

fair money real or fake

Fair Money ऐप एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है.

इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC की गाइडलाइन को भी को फॉलो करता है. और यह mca.gov.in सरकारी वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.

Fair Money Customer Care Number

fair money customer care no

यदि आपको लोन लेने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप ईमेल कर सकते हैं और यदि आपको कोई गंभीर जानकारी देनी है तो आप feedback के माध्यम से भी बता सकते हैं जिसकी जानकारी इस प्रकार है

E-mail : [email protected]

Address: Gopala Krishna Complex 45/3, Residency Road, Mahatma Gandhi Rd, Bengaluru, Karnataka, 560025.

Importatn Link: आपको लोन नहीं मिल रहा यहाँ से करे कोशिस

  1. गूगल पे से पर्सनल लोन कैसे लें
  2. Driving Licence Se Personal Loan Kaise Le
  3. SmartCoin Se Personal Loan Kaise le
  4. Navi Se Loan Kaise Le
  5. Phonepe se Loan Kaise Le
  6. बकरी पालन लोन कैसे लें
  7. Tala Instant Loan Kaise Le?
  8. CASHe App Se Loan Kaise Le

फेयर मनी एप्प से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल जवाब

  1. फेयर मनी कैसा ऐप है?

    फेयर मनी एक लोन एप्लीकेशन है जो कि इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से लोन लिया जा सकता है.

  2. FairMoney App से लोन कैसे मिलेगा?

    फेयर मनी से लोन लेने के लिए लोन सबसे पहले हमें Fair Money Loan App को डाउनलोड करना होगा इसके बाद अपने मोबाइल, आधार और पैन नंबर का उपयोग करके साइन करना होगा. इसके बाद कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ सवालों के जवाब देने होंगे अब सिर्फ लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करना है जेसीबी लोन अप्रूव हो जाते आपके बैंक खाते में लोन पैसे ट्रांसफर कर दी जाती है इस प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से लोन ले पाएंगे.

  3. फेयर मनी लोन को कहा यूज करे?

    Fair Money ऐप का यूज़ अपनी पर्सनल जरूरतो,बिजली बिल भरने, DTH रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट का भुगतान करने आदि अन्य के लिए किया जा सकता है. यह ऐप पूरी इंडिया में लोन प्रोवाइड करती है .

  4. Fair Money ऐप से लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है

    Fair Money ऐप से लोन के लिए भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है. इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए. इसके द्वारा स्टूडेंट, हाउसवाइफ, नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, एक छोटा बिजनेस मैन, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ले सकते हैं.

  5. FairMoney App लोन को कैसे भरें?

    FairMoney लोन को भरने के लिए आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा कर सकते हैं. लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं या फिर एक साथ भी कर सकते हैं.इसके साथ ही लोन का भुगतान आप UPI प्लेटफार्म जैसे: Paytm,Phone Pe, Amazon Pay, Google Pay से कर सकते हैं और आप Debit card, CreditCard,Net Banking आदि अन्य के द्वारा भी किया जा सकता है.

Conclusion

यहां पर हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप किसी भी जरूरत के समय में FairMoney App का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं, इसके साथ ही इस लोन एप्लीकेशन से जुड़ी सभी जानकारी आपके साथ शेयर की है .

यदि आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्या आ रही है या फिर आप हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे.इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

  1. It’s nearly impossible to find well-informed people in this particular subject,
    but you sound like you know what you’re talking about!

    Thanks

    Reply

Leave a Comment