फेडरल बैंक अकाउंट ओपनिंग [2024], Federal Bank Zero Balance Account Opening Online

Photo of author

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

फेडरल बैंक सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें [2024]: फेडरल बैंक के सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर Open An Account ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर घर बैठे वीडियो केवाईसी से बैंक खाता खोल सकते हैं.

इस आर्टिकल में मैं आपको जानकारी देने वाला हूं कि कैसे आप फेडरल बैंक में घर बैठे बिना ब्रांच वीडियो केवाईसी के माध्यम से कैसे अपना बैंक खाता खोलेंगे इसके बारे में कंपलीट गाइड करूंगा.

इसके अलावा बैंक खाते में आपको कितने रुपए मेंटेन करने होंगे, अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगने वाले हैं,

इस बैंक खाते में आपको क्या-क्या बेनिफिट्स और फीचर्स मिलेंगे, अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या नियम और शर्ते हैं इत्यादि अन्य जानकारी भी आपके साथ शेयर की जाएगी.

इसलिए आप सभी से सिर्फ एक विनती है कि इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

Federal Bank Zero Balance Account Opening Online Hindi
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

फेडरल बैंक कैसा बैंक है?

फेडरल बैंक भारतीय प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. इस बैंक का हेड क्वार्टर कोची केरला में स्थित है. वर्तमान समय में इस बैंक की शाखाएं देश के बड़े शहरों में मौजूद है इस बैंक की कुल शाखाएं 1336 है.

फेडरल बैंक को 23 अप्रैल 1931 को K. P. Hormis के द्वारा लांच किया गया था. वर्तमान समय में यह बैंक भारत के साथ-साथ विदेश में भी अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है.

विदेशों में अबू धाबी, कतर, कुवैत, ओमान और दुबई में इसके ऑफिस और कार्यालय मौजूद है.

फेडरल बैंक अपनी सेवाएं पूरे देश में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में प्रदान करता है. इस बैंक में 10 मिलियन से भी अधिक ग्राहकों के सेविंग अकाउंट मौजूद है जिनमें से 2 मिलियन से अधिक एनआरआई ग्राहक है .

फेडरल बैंक दुनियाभर के 110 से भी अधिक बैंकों एक्सचेंज कंपनियों के साथ मिलकर अपनी सेवाएं देता है. यह बैंक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में भी रजिस्टर्ड है.

गिफ्ट सिटी में भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में इसकी एक शाखा भी है.

फेडरल बैंक गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ एप्लीकेशन के साथ मिलकर डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी देता है.जैसे Fi Money,Jupiter Money.

सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप इन मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से मात्र 3 मिनट में डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

ये एप्लीकेशन आपको एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देती है.

अकाउंट ओपनिंग करने के बाद आपको एक वेलकम किट भी दी जाती है जहां पर आपको एक वीजा कार्ड मिलता है.

ध्यान दें : अगर आप फेडरल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट से सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां पर आपको ₹5000 इस बैंक अकाउंट में मंथली एवरेज रखने पड़ेंगे.

इसे पढ़िए arrow png बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग

फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें (Federal Bank Zero Balance Account Opening Online)

Federal Bank Zero Balance Account Opening Online: अगर आप फेडरल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से अपना एक डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे आइए जानते हैं कैसे आप सेविंग अकाउंट फेडरल बैंक में ओपन करेंगे:

Step 1➤ फेडरल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको फेडरल बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (1)

Step 2➤ इसके बाद होमपेज से Menu बटन ऑप्शन पर क्लिक करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (15)

Step 3➤ अब यहां पर आपको Open An Account को सेलेक्ट कर लेना है.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (14)

Step 4➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको कई तरह के अकाउंट देखने को मिल जाएंगे. अब आपको यहां पर open a savings account को सेलेक्ट करके Apply Now बटन पर क्लिक करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (13)

Step 5➤ इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ऐसा अकाउंट की कुछ फैसिलिटी इसके बारे में बताया जाएगा अब आपको थोड़ा सा पेज को नीचे की तरफ से Scroll कर लेना है.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (12)

Step 6➤ अब यहां पर आपको OPEN AN ACCOUNT NOW पर क्लिक कर लेना है.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (11)

Step 7➤ इसके बाद फेडरल बैंक के सभी बैंक अकाउंट आ जाते हैं अब आपको Menu बटन पर क्लिक करके SB Plus पर क्लिक कर लेना है.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (10)
Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (9)

Step 8➤ अब आपको इस बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी देखने को मिल जाएगी अब आप थोड़ा सा पेज को नीचे की तरफ से Scroll करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (8)

Step 9➤ अब आपके सामने Open Now का एक ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (7)

Step 10➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अकाउंट ओपनिंग करने का एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.

Step 11➤ अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर लेना है.

Step 12➤ सबसे पहले आपको अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर एंटर कर लेना है

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (6)

Step 13➤ स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड को एंटर करें

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (4)

Step 14➤ इसके बाद नीचे दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स को सिलेक्ट करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (2)

.

Step 15➤ इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (2)

Step 16➤ इसके बाद फिर से एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज आएगा यहां पर दिए गए checkbox पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (12)

Step 17➤ इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर कर लेना है और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (11)

Step 19➤ इसके बाद आप के आधार कार्ड से कुछ जानकारी ले ली जाएगी इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (10)

Step 20➤ अब एक नया पेज जाएगा जहां पर आपको अपनी NOMINEE DETAILS एंटर कर लेनी है जैसे

  • Nominee name
  • Age
  • Date of birth
  • Relationship
Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (3)

Step 21➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Continue पर क्लिक करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (8)

Step 22➤ इसके बाद आपको अपनी Employment Detalis एंटर कर लेनी है जैसे

  • Employee Type
  • Monthly Income
  • Work Experience
  • Employees Full Name
  • Education Qualifications
Apply for an Online Savings Account Federal Bank

Step 23➤ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको अपने नजदीकी ब्रांच की जानकारी भर लेनी है जो भी आपके नजदीकी ब्रांच है.

Step 24➤ यह सब जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (21)

Step 25➤ इसके बाद आप वीडियो केवाईसी पेज पर आ जाते हैं यदि आप इस अकाउंट की केवाईसी करना चाहते हैं तो पोस्ट को कंटिन्यू नीचे तक पढ़े.

दोस्तों अभी तक आपका अकाउंट कंप्लीट ओपन नहीं हुआ है अब आपको इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी करनी होगी

Federal Bank Savings Account Video Kyc

VideoKYC KYC Loanpaye PNG

Step 1➤ फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट की केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आप उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके वीडियो केवाईसी पेज पर आ जाएंगे.

Step 2➤ अब इस अकाउंट की केवाईसी करने के लिए आपको Start Video KYC process with bank ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (7)

Step 3➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक s.m.s. के माध्यम से लिंक भेजी जाएगी जैसे कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (6)

Step 4➤ इसके बाद एक नया पेज को ओपन होगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक कर लेना है.

Step 5➤ अब वीडियो केवाईसी करने के लिए आपको कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा जिसके बारे में हमने नीचे आपको बताया है:

1. Federal bank video kyc करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड, पैन कार्ड, व्हाइट पेपर, ब्लैक पेन या ब्लू पेन होना चाहिए.
2. इसके अलावा आपके पास में एक अच्छी कंडीशन में स्मार्टफोन होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्शन स्टेबल होना चाहिए.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (5)

Step 6➤ इसके बाद आपके सामने स्टार्ट वीडियो केवाईसी करने का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.

Step 7➤ इसके बाद फेडरल बैंक का एक एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा.

Apply for an Online Savings Account - Federal Bank (4)

Step 8➤ इसके बाद आपको अपना फुल नेम बताना है.

Step 9➤ इसके बाद आपको अपने पिता और माता दोनों का नाम बताना है

Step 10➤ इसके बाद आपको अपना एड्रेस वेरीफाई करवाना है.

Step 11➤ इसके बाद आपकी एक लाइव सेल्फी ली जाएगी इसके बाद आपके मोबाइल से पैन कार्ड की एक फोटो कैप्चर की जाएगी इसके बाद आपको अपना एक सिग्नेचर लाइव करके दिखाना है उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपका वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल हो जाता है.

Step 12➤ वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड भेज दिया जाता है.

इस प्रकार से आप फेडरल बैंक में कंप्लीट ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. अकाउंट ओपनिंग होने के बाद आपको डेबिट कार्ड बाय पोस्ट आपके आधार पते पर भेज दिया जाता है.

इसे पढ़िए arrow png बैंक अकाउंट खाता कैसे खोले

फेडरल बैंक अकाउंट ओपनिंग डॉक्यूमेंट (Federal Bank Account Opening Required Documents)

फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी

  • ओरिजिनल आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • 1 स्मार्टफोन
  • स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन

इसे पढ़िए arrow png Karur Vysya Bank Zero Balance Account Open

इसे पढ़िए arrow png कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें

Federal Bank Account Eligibility

फेडरल बैंक में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तों का पालन करना होगा

1. केवाईसी डॉक्यूमेंट : सबसे पहले तो आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए.

2. आयु : ऑनलाइन फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

3. आधार लिंक मोबाइल नंबर फेडरल बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए क्योंकि आपकी डिटेल ऑनलाइन आधार कार्ड से ही कैप्चर की जाएगी.

फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए बस आपको इन नियम और शर्तों का पालन करना होता है.

फेडरल बैंक अकाउंट के प्रकार (Federal Bank Account Types)

फेडरल बैंक अपने सेविंग अकाउंट कई तरह के प्रदान करता है जिन्हें हर व्यक्ति की जरूरत को देखते हुए बनाया गया है अगर आप एक सैलरीड पर्सन है तो ऐसे में आप सैलरी अकाउंट चुन सकते हैं यदि आप कोई बिजनेस करते हैं और वहां पर लेनदेन अत्यधिक होता है तो ऐसे में आप अपना करंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसके अलावा दो या दो से अधिक व्यक्ति है तो ऐसे में आप अपना ज्वाइंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

  1. Bespoke Savings Account
  2. Club Savings Account
  3. Delite Savings Account
  4. Fed Excel
  5. Fed Salary
  6. Fed Salary Premium
  7. Fed Smart
  8. FedFirst Kids Account
  9. MahilaMitra
  10. Pride Savings Account
  11. SB Plus
  12. Yuva Mitra

फेडरल बैंक अकाउंट के लाभ और विशेषताएं (Federal Bank Benefits And Features)

फेडरल बैंक अपने कस्टमर को कई तरह के बेनिफिट और फीचर्स प्रदान करता है.

1. यह बैंक आपको 100 से भी अधिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है जिसका लाभ आप सीधे अपने बैंक खाते से ले सकते हैं.

2. फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट होने पर आप ऑनलाइन किस्तों पर सामान खरीद सकते हैं.

3. यह बैंक आपको अकाउंट ओपन करने के बाद Debit card , Cheque Book की सुविधा प्रदान करता है.

4. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Federal Bank – FedMobile एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के अपने बैंक खाते का बैलेंस, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

5. इस ऐप के माध्यम से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, फास्टैग, यूपीआई पेमेंट, क्यूआर कोड जैसी सुविधाओं का भी लाभ ले सकते हैं.

6. फेडरल बैंक आपको पर्सनल लोन देने की सुविधा भी देता है जिसके माध्यम से आप ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.

7. यह बैंक आपको 24×7 पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है जहां से आप RTGS, IMPS, NEFT जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

8. ऑनलाइन शॉपिंग करने पर यहां पर आपको रीवार्ड प्वाइंट्स इन दिए जाते हैं .

9. डेबिट कार्ड के माध्यम से आप 1 दिन में ₹50000 तक पैसे विड्रोल कर सकते हैं

IDFC Zero Balance Account Opening Online

फेडरल बैंक अकाउंट ओपन करने में क्या फीस और चार्जेज लगेंगे (Federal Bank Fees And Charges)

अगर आपने फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करवाया है तो यहां पर आपको कुछ चार्ज देने पड़ते हैं, इसके बारे में आप नीचे दिए गए तालिका में देख सकते हैं.

Federal Bank Service charges and fees wef 01st OCT 2022Download

फेडरल बैंक अकाउंट ओपन मिनिमम बैलेंस (Federal Bank Savings Account Minimum Balance)

सेंट्रल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर SB Plus सेविंग अकाउंट में आपको मंथली एवरेज बैलेंस ₹5000 मेंटेन करना होगा.

इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Jupiter money, Fi Money एप्लीकेशन से जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे ओपन करवा सकते हैं.

ये एप्लीकेशन आपको फेडरल बैंक का जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं.

फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे (Federal Bank Savings Account Kaise Khole)

फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं, वहां पर सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का फॉर्म भर सकते हैं.

इसके बाद दो फोटोग्राफ, सिग्नेचर, और आधार कार्ड और पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी अटेस्टेड करके तुरंत अपना बैंक खाता ओपन कर सकते हैं.

इस तरह से आप फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं.

इसे पढ़िए arrow png एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे

Federal Bank Savings Account Interest Rate

अगर आपने अपना सेविंग अकाउंट फेडरल बैंक में ओपन किया है तो यहां पर इंटरेस्ट रेट 3% से लेकर 6% वार्षिक ब्याज दर से मिल सकता है.

सारांश

दोस्तों यहां पर हमने आपको फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का ऑनलाइन प्रोसेस बताया है,

यदि आप अपना सेविंग अकाउंट फेडरल बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Open An Account विकल्प पर क्लिक करके, अपने बैंक खाते का टाइप चुनकर, अपनी पर्सनल जानकारी भरकर, वीडियो केवाईसी से अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

अकाउंट ओपन करने के बाद आपको 7 दिनों के अंतर्गत वेलकम किट आपके दिए गए एड्रेस पर भेज दी जाती है.

इसे पढ़िए arrow png इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग

Faq : फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें?

Question FAQ Loanpaye PNG
  1. मैं फेडरल बैंक में बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं?

    फेडरल बैंक में खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का फॉर्म भर कर, अपने दो फोटोग्राफ, आधार कार्ड ,पैन कार्ड की फोटोकॉपी को अटेस्टेड करके, तुरंत अपना बैंक खाता खोल सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.

  2. क्या मोबाइल से खाता खोल सकते हैं?

    जी हां, आप मोबाइल का इस्तेमाल करके फेडरल बैंक में आसानी से New Bank Account ओपन कर सकते हैं. सभी बैंक आपको मोबाइल के माध्यम से सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं.

  3. Federal Bank में Zero Balance Account कैसे खोलते है?

    फेडरल बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Fi Money, Jupiter App का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  4. Federal Bank Government Or Private?

    फेडरल बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, इस बैंक की वर्तमान समय में 1336 देश में ब्रांच मौजूद है, इस बैंक की ब्रांच विदेश में भी है. इस बैंक में 10 मिलियन से भी अधिक सेविंग अकाउंट मौजूद है जिसमें से 1.5 मिलियन अकाउंट एनआरआई (NRI) है. फेडरल बैंक DICGC से मान्यता प्राप्त है, जहां पर आप का ₹500000 तक का पैसा इंश्योर है.

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको कैसी लगी आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं,

अगर आपने फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन किया है तो आपको इस बैंक की फैसिलिटी कैसी लगी तो यह भी आप हमें कमेंट में बता सकते हैं.

यदि यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा है तो नीचे फीडबैक अवश्य दें, इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर सकते हैं, इसके अलावा सोशल मीडिया पर आप हमेशा यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी जहां पर मैंने आपको Federal bank Online saving Account Opening करने का कंपलीट प्रोसेस बताया है.

Disclaimer : यहां पर दी गई जानकारी कुछ फेडरल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को रिसर्च करने के बाद दी गई है, जिसका क्रेडिट हम इस बैंक को देते हैं. यहां पर सिर्फ हमने फेडरल बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस बताया है. दोस्तों जब भी आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करें तो किसी भी अनजान कॉल पर डेबिट कार्ड, सीवीवी नंबर, या ओटीपी शेयर ना करें.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed