Fibe ऐप से लोन कैसे ले 2024, Fibe Se Personal Loan Kaise Le

Fibe ऐप से लोन कैसे ले: क्या आप जानते हैं अर्ली सैलेरी लोन एप्लीकेशन ने अपना नाम बदलकर Fibe App रख लिया है. अब अर्ली सैलेरी लोन एप्लीकेशन एक गजब के यूजर इंटरफेस और एक नए नाम के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा दे रहा है.

अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं वो भी न्यूनतम डॉक्यूमेंट को सबमिट करके ऐसे में Fibe App एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है.

Fibe लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹8000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन सिर्फ 10 मिनट में ऑनलाइन लोन आवेदन करके लिया जा सकता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप Fibe App की सहायता से लोन ले सकते हैं.

Fibe loan Apply Online स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी. इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

Fibe App से लोन कैसे ले?

Fibe se personal loan kaise le, fibe app se loan kaise le

लोन लेने के लिए हमें सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Fibe App को इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अपनी कुछ पर्सनल जानकारी और बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करके क्रेडिट लिमिट प्राप्त की जा सकती है.

लोन राशि को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालना होगा इसके बाद आप सक्सेसफुली सीधे 10 मिनट में fibe एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं.

Fibe Loan App Details

अगर आप 5 एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है यहां पर हमने फाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है जिसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं:

ऐप का नामFibe (अर्ली सैलेरी)
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
रजिस्टर्ड कंपनीSocial Worth Technologies Private Limited
कितना लोन ले सकते हैं₹8000 से लेकर 5 लाख रुपए के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
कितनी देर में लोन अप्रूव हो जाता हैलोन आवेदन करने के 10 मिनट बाद ही लोन अप्रूवल हो जाता है.
लोन लेने के लिए क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगेआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट,ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर इत्यादि अन्य
कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता हैलोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीनों के समय मिलता है.
इंटरेस्ट रेट कितना लगता हैलोन पर इंटरेस्ट रेट 2% से शुरू होकर 74% वार्षिक ब्याज दर तक हो सकता है.
Fibe App से लोन कैसे मिलेगाFibe loan लोन लेने के लिए आपको इस एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा.

Fibe App क्या है?

Fibe App जिसे पहले EarlySalary के नाम से जानते थे अब इस एप्लीकेशन का नाम बदलकर Fibe loan app हो चुका है यह एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जो भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है इस एप्लीकेशन के माध्यम से सिर्फ 10 मिनट में सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि ली जा सकती है.

Fibe (पूर्व में अर्लीसैलरी) ऐप का स्वामित्व सोशल वर्थ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के पास है, जो मुख्य रूप से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है.

Fibe App को कई लोगो द्वारा अपने फोन में डाउनलोड किया गया है. यह Loan App लाखों लोगो को लोन दे चुकी है और इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म कई सारी फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है ताकि यह बेहतर से बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर सके.

यहां पर हमने नीचे उन सभी लैंडिंग प्लेटफार्म के नाम दिए हुए हैं जिनके साथ fibe एप्लीकेशन अभी लोन दे रहा है.
Table

Sr. No.Partner company name
1Earlysalary Services Private Limited (Formerly Known as Ashish Securities Private Limited)
2Northern Arc Capital Limited
3Incred Financial Services
4HDB Financial Services
5Vivriti Capital Limited
6Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited
7Piramal Capital and Housing Finance Limited
8Aditya Birla Finance Limited

Fibe ऐप से लोन कैसे ले ऑनलाइन

Fibe ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहेले आपको प्ले स्टोर से Fibe ऐप को इनस्टॉल करना होगा उसके बाद अपना मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी से लॉग-इन करके अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी फेर आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर Fibe ऐप आपको पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाता है और इस तरह से आप Fibe ऐप से लोन ले सकते हो

Fibe लोन एप्लीकेशन ऑनलाइन आवेदन करने का हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है,इस स्टेप को फॉलो करके आप ₹10000 तक का लोन ले सकते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है.

  1. लोन लेने के लिए सबसे पहले fibe Loan Application को इंस्टॉल करें ,यहां पर हमने नीचे लिंक दी है जहां से आप तुरंत इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं. Download Now
  2. इसके बाद इस ऐप को ओपन करें यहां पर कुछ परमिशन मांगी जाएगी सभी को Allow करें.
  3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर Next पर क्लिक करें.
  4. अब ऐप के होमपेज से CASH Loan पर क्लिक करें
  5. इसके बाद एक नया पेज आएगा जहां पर अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल और एड्रेस की जानकारी भरे और फिर Proceed पर क्लिक करें.
  6. इसके बाद अपना Bank Statement को अपलोड करें.
  7. अब अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के लिए बैंक खाता को चुने और फिर अपनी कस्टमर आईडी और यूजर आईडी डालकर ओटीपी से वेरीफाई करें.
  8. इसके बाद आपके बैंकिंग इतिहास के अनुसार क्रेडिट लिमिट प्रदान की जाएगी.
  9. अब जो आपको क्रेडिट लिमिट मिली है उसे अपने बैंक खाते में लेने के लिए अपनी ऑनलाइन ईकेवाईसी कंप्लीट करें.
  10. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर शेयर कोड और ओटीपी डालकर वेरीफाई करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  11. इसके बाद अपने बैंक खाते को auto nache से कनेक्ट करें जहां पर अपना डेबिट कार्ड या फिर इंटरनेट बैंकिंग को लिंक करें.
  12. इसके बाद आपका लोन रिव्यू में चला जाता है करीब 10 मिनट तक इंतजार करें.
  13. इसके बाद ऐप को ओपन करें यहां पर आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी अब आप इस करके लिमिट को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.

उपरोक्त दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Fibe App से लोन लिया जा सकता है यहां पर हमने किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया है सिर्फ आपको लोन आवेदन करके दिखाया है ताकि किसी भी जरूरत के समय में लोन लिया जा सके.

Fibe Personal Loan के लिए Eligibility Criteria

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आप Salaried होने चाहिए यानी आपके पास नौकरी होनी चाहिए
  • आपकी in hand Salary 18000 (metro cities) और 15000 (non-metros) होनी चाहिए
  • Fibe पर कई तरह के लोन लेने की सुविधा है, जिसमे Pay later loan, Shopping Loan, Travel Loan, Instant Cash Loan और Education Loan इत्यादि अन्य शामिल है .

Fibe App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

Fibe ऐप से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो ऐसे में आप लोन ले पाएंगे

  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक खाता संख्या इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड के साथ
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ऑनलाइन वेरिफिकेशन के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर

Fibe ऐप से लिए गए लोन का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

क्वाई एप से लिए गए लोन का इस्तेमाल अपने विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है जैसे कि बिल भुगतान ऑनलाइन शॉपिंग करने यात्रा करने या फिर किसी भी व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं.

इस प्लेटफॉर्म पर लोन की राशि सीधे बैंक में Instant भेज दी जाती है और साथ ही कोई Prepayment Charges नही लगते है ।

Fibe Loan Interest Rate

Fibe ऐप के माध्यम से लिए गए लोन पर 2% से लेकर 72% वार्षिक ब्याज दर से लोन लिया जाता है यहां पर लोन राशि पर ब्याज दर निर्भर करता है इसके अलावा यदि आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में वह कम इंटरेस्ट रेट पर लोन ले सकता है.

Fibe Loan Fees and Charges

Fibe एप से लोन लेने पर निम्नलिखित फीस और चार्जेस लगेगी.

ब्याज दर16.75% per month / 74% p.a. से शुरू
लोन की राशि8000 रुपए से 5 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि3 महीने से 24 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस3% वार्षिक ब्याज दर से शुरु जीएसटी फीस: 18% ब्याज दर से लगेगी
बाउंस फ्री₹500 लगेगी
लेट फीस₹500 लगेगी यह लोन राशि के 3% तक ओवर ड्यू अमाउंट होने पर लग सकती है
स्टैंप ड्यूटी फीस 0.1% लोन राशि पर लगेगी मैंडेट रिजेक्शन फीस250 रुपए प्लस जीएसटी लगेगी
प्रीक्लोजर फीस0

EarlySalary से लोन कैसे लेते है?

अर्ली सैलेरी लोन ऐप को डाउनलोड करके लिया जा सकता है. इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएंगे और वहां से fibe एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के रजिस्ट्रेशन करेंगे, उसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरकर 10 मिनट में ₹8000 से लेकर ₹500000 के लोन के लिए आवेदन करके सक्सेसफुली सीधे अपने बैंकिंग रिकॉर्ड के हिसाब से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Fibe Loan App की विशेषताएं

फाइव लोन एप्लीकेशन कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है जिनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है:

  • Fibe App से लोन लेने पर कागजी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ता है यहां पर आपको लोन ऑनलाइन ही अप्लाई करके मिल जाता है.
  • यहां पर लोन आपको तुरंत प्रोसेसिंग के बाद आकर्षक ब्याज दर पर दिया जाता है.
  • यह ऐप कोई भी Prepayment Charges नहीं लेता.
  • लोन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं यहां पर लोन अप्रूव होने के 10 मिनट बाद बैंक खाते में लोन राशि मिल जाती है.
  • इस ऐप के माध्यम से कम सिविल स्कोर होने पर भी ₹8000 से लेकर ₹50000 का लोन लिया जा सकता है.
  • इस Loan App के जरिए पर्सनल लोन लेने के लिए कोई लंबा फॉर्म नही भरना पड़ता है, इसमे कोई कागजी प्रक्रिया नही करना पड़ता है, आपको डिजिटल रूप से केवल अपनी कुछ जानकारी देना होता है और आप आसानी से Cash Loan प्राप्त कर सकते है.
  • आप आसानी से किसी भी समय Repeat Loan के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • अगर आपको लोन लेने के बाद एक बार फिर से लोन की जरूरत पड़ती है तो आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है.

Fibe App पर क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है?

पर्सनल लोन लेने के लिए Fibe App के रूप में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म तो काफी उपयोगी है, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती है .

इस प्लेटफॉर्म पर Instant Cash Loan और Instant Salary Advance जैसी सुविधाएं उपलब्ध है.

आप Fibe App पर अपना Credit Score चेक कर सकते है और यह Fibe पर सुविधा बिल्कुल Free मिलती है.

इस प्लेटफॉर्म पर आपको Buy Now Pay Later की भी सुविधा मिलती है जिसके जरिए आप खरीदी का भुगतान 3 महीने से लेकर 24 महीने की आसान EMI के जरिए कर सकते है.

Fibe Customer Care Number

अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप 5 एप्लीकेशन पर contact us पेज से कस्टमर केयर कॉल को संपर्क कर सकते हैं.

FAQs: Fibe Loan

  1. फाइब कैसे लोन एप्लीकेशन है?

    फाइब एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है.फाइब अर्ली सैलेरी लोन एप्लीकेशन का ही हिस्सा है

  2. क्या फाइब सुरक्षित ऐप है?

    जी हां, Fibe एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.5 की मिली हुई है.

  3. फाइब लोन कैसे देता है?

    Fibe लोन देने के लिए अपनी पार्टनरशिप कंपनी का इस्तेमाल करता है जहां पर लोन आवेदक के सिबिल स्कोर चेक करने के बाद इंस्टेंट पर्सनल लोन दे दिया जाता है.

  4. Fibe ऐप से लोन कैसे लिया जाता है?

    Fibe ऐप से लोन लेने के लिए एप्प रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आपको होमपेज से अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा अब आप अपनी पर्सनल जानकारी भरकर तुरंत 10 मिनट में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

  5. Fibe ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?

    फाइब ऐप से ₹8000 से 5 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है.

  6. Fibe ऐप से कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है?

    Fibe ऐप से 3 महीने से लेकर 24 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है.

  7. Fibe ऐप से कौन-कौन लोन ले सकते हैं?

    Fibe ऐप से हर भारतीय नागरिक ले सकता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है इस एप्लीकेशन से लोन स्टूडेंट हाउसवाइफ सेल्फ एंप्लॉयड सैलरीड पर्सन लोन ले सकते हैं.

  8. Is Fibe App RBI Registered?

    Fibe ऐप एक आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन है जिसे Social Worth Technologies Private Limited के नाम से रजिस्टर्ड है.

निष्कर्ष: Fibe Loan Kaise Le

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Fibe Personal Loan अप्लाई करके दिखाया है यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके सिर्फ अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट आधार कार्ड और पैन कार्ड को अपलोड करके तुरंत क्रेडिट लिमिट प्राप्त कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी यदि आप हमसे किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी भी तरह की राय देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट अवश्य करें अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment