FinBooster से लोन कैसे ले {सितम्बर 2023}

FinBooster: YES BANK-BankBazaar Co-branded Credit Card New Launched: वैसे तो वर्तमान समय में दिनों- दिन नए-नए क्रेडिट कार्ड लॉन्च होते रहते हैं, हाल ही में यस बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है जिसके अंतर्गत YES BANK ने BankBazaar के साथ पार्टनरशिप करके FinBooster: YES BANK-BankBazaar Credit Card लॉन्च किया है.

बैंकबाजार ने पहली बार भारत में अपना पहला क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यकीनन यह क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक फायदेमंद होने वाला है क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड फिटनेस रिपोर्ट के साथ एक स्वस्थ क्रेडिट व्यवहार बनाने में सहायता करने वाला है जो आपको स्कोर के बारे में जानकारी देता है.

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि फिनबूस्टर बैंकबाजार क्रेडिट कार्ड क्या है, बैंकबाजार क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है, किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, और

इसके क्या-क्या फीचर्स हैं, इसके साथ ही हम इस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी आपको बताएंगे, तो आपको इस आर्टिकल को पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ना है जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होगा

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

FinBooster: YES BANK – BankBazaar Credit Card

वर्तमान समय में मार्केट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद है लेकिन दोस्तों यस बैंक ने bankbazaar.com के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.

यह क्रेडिट कार्ड हाल ही में लांच किया गया है. जोकि अपनी विशेषताओं के कारण अभी मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते हैं औररिवॉर्डज प्वाइंट के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है.

यह अपने ग्राहकों को बेहतरीन क्रेडिट कार्ड लिमिट प्रदान करता है. इस कार्ड को FinBooster: Yes Bank Credit Card, BankBazaar Co-branded Credit Card के नाम से भी जाना जाता है.

यह लोगों को उनके क्रेडिट के आधार पर वित्तीय लेनदेन करने के साधन प्रदान करता है। यह कार्ड वीज़ा कार्ड के साथ आता है.

इस कार्ड को कई सह-ब्रांडिंग भागीदार बैंक, गैर बैंकिंग संस्थाओं के द्वारा जारी किया गया है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा अप्रूव्ड है.

अभी फिनबूस्टर क्रेडिट कार्ड ऑफर के तहत बिना किसी जॉइनिंग फीस और बिना किसी एनुअल फीस के लाइफ टाइम के लिए फ्री मिलता है.

इसके साथ ही यह कार्ड CreditStrong करने और खर्चों को ट्रैक करने और क्रेडिट स्कोर की निगरानी के लिए रीयल-टाइम डैशबोर्ड के साथ एक क्रेडिट फिटनेस रिपोर्ट प्रदान करता है.

इस क्रेडिट कार्ड की सहायता से ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra जैसी वेबसाइट पर बेहतरीन ऑफर भी मिलेंगे.

यहां पर जो आपको ऑफर मिलेंगे वह कभी Expire नहीं होंगे और Giftcards, रीवार्ड्स प्वाइंट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर पाएंगे

इसके अलावा यह कार्ड अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करने वाले विशेष रिवार्ड पॉइंट प्रदान करता है.

FinBooster से लोन अप्लाई कैसे करे

FinBooster se loan apply kaise kare

FinBooster: YES BANK Credit Crard को बैंकबाजार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं, इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं.

Step 1. सबसे पहले Bankbazar.com की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.

Step 3. अब मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करना है.

Step 4. अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि.

Step 5. इसके बाद एंप्लॉय स्टेटस भरे जैसे कंपनी नाम, मासिक आय इत्यादि.

Step 6. यदि आप आप Eligible है आपको कुछ Credit Limit मिल जाएगी.

Step 7. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.

Step 8. इसके बाद अपने अकाउंट को Auto Pay के लिए अपने Saving Account NACH के जरिये E-Mandate Activate करना है.

नोट : क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले क्रेडिट स्कोर चेक कर ले, ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिल सके.

इनको भी पढ़े

Umang App Se Loan Kaise Le?

Bueno Finance App से लोन कैसे ले?

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega

लोन लेने की योग्यता/Eligibility

Bankbazar क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  4. सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  5. आपकी न्यूनतम आय 25,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए.
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  7. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.

Note: यदि आप लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपकी Credit Limit बढ़ने लगती है.

डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

FinBooster: YES BANK Credit Crard लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Address Proof
  4. Debit Card, Net banking
  5. A selfie

FinBooster: YES BANK Credit CREDIT LIMIT

हाल ही में यस बैंक ने इस कार्ड को बैंकबाजार के साथ मिलकर लॉन्च किया है तो हम अनुमान लगा सकते हैं यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की Credit Limit मिल सकती है.

Interest Rate कितना लगेगा

Bankbazar VISA CREDIT CARD के लिए इंटरेस्ट रेट 3.50% प्रति मासिक ब्याज दर से शुरू होती है, इसके साथ ही आपको अन्य Charges जैसे प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस, लेट फीस आदि चार्ज भी देने हो सकते हैं.

Note: यदि आप समय पर रीपेमेंट करते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड का 50 दिनों के लिए बिना इंटरेस्ट रेट के यूज कर सकते हैं

Fees And Charges

फिनबूस्टर यस बैंक वीजा क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

प्रत्येक मासिक ब्याज दर3.50%
ब्याज-मुक्त अवधि50 दिन तक
नकद अग्रिम सीमाक्रेडिट सीमा का 30% तक
ओवरलिमिट शुल्कओवरलिमिट राशि का 2.5% या रुपये 500,
नकद अग्रिम शुल्कवापसी की गई राशि का 2.5% या रुपये 300
शुल्कसभी शुल्क पर 18% जीएसटी

Note: फीस और चार्जेस के बारे में अधिक जानने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं

Disclamer: क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय अपनी सूझबूझ का प्रयोग करें जब आपको सच में पैसों की जरूरत हो तभी इस लोन के लिए अप्लाई करें अन्यथा लोन ना ले, लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले.

Benefits

FinBooster: YES BANK CREDIT CARD के फायदे निम्नलिखित है इसके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है.

Credit Fitness Benefits:

बैंक आपको अपने क्रेडिट स्कोर को ट्रैक करने के लिए रीयल-टाइम डैशबोर्ड के साथ मासिक क्रेडिट फिटनेस रिपोर्ट प्रदान करता है.

फिनबूस्टर के साथ अपना पहला लेनदेन पूरा करने के बाद यस बैंक – बैंकबाजार ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड एक्सेस प्रदान किया जाएगा.

आपके पास अंतर्दृष्टि तक पहुंच है जो आपके क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाने में आपकी मदद करता है.

Milestone Benefits:

क्रेडिट फिटनेस ट्रैकर (दूसरे वर्ष से) 400 रुपये की फीस माफ कर दी जाती है, जब आप पिछले वर्ष के दौरान 1 लाख रुपये के वार्षिक खर्च तक पहुंच जाते हैं.

Reward Points Benefits:

रिवॉर्ड प्वॉइंट्स की कोई सीमा नहीं है और प्वॉइंट्स कभी एक्सपायर नहीं होते हैं.

ऑनलाइन खाने-पीने पर खर्च करने पर आपको 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

ऑनलाइन किराना और ऑनलाइन परिधान खर्च पर 3x रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करें.

ईंधन खर्च को छोड़कर, अन्य खुदरा खर्चों के लिए स्वाइप किए गए प्रत्येक रु. 200 के लिए आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

आप अपने रिवॉर्ड पॉइंट दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।

रिवॉर्ड पॉइंट्स को आपके क्रेडिट कार्ड बैलेंस में एडजस्ट किया जा सकता है.

Fuel Benefits:

फिनबूस्टर: यस बैंक – बैंकबाजार को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड स्वाइप करने पर आपको फ्यूल सरचार्ज पर 1% की छूट मिलती है. आपको यह लाभ तब मिलेगा जब आपकी ट्रांजेक्शन राशि 400 रुपये से 5,000 रुपये के बीच होगी.

प्रति स्टेटमेंट साइकिल पर आपको मिलने वाली अधिकतम फ्यूल सरचार्ज छूट 125 रुपये होती है.

Insurance Benefits:

एक्सीडेंटल डेथ कवर (प्राथमिक कार्डधारक): 2.5 लाख रुपये तक मिल सकती है.

लोन कहा यूज़ करे

BankBazaar Credit Card का इस्तेमाल भारत के 1000 से भी ज्यादा ऑनलाइन ओर ऑफलाइन स्टोर पर भुगतान करने के लिए कर सकते हैं

जैसे: Amazon, Flipkart, Snapdeal, Myntra, BookMyShow, Grocery Stores, Tea Shops, Petrol Pumps.

इनको भी पढ़े

>>IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online in Hindi

>>SBI ELITE Credit Card Apply Online in Hindi

>>How To Apply Paytm SBI Card SELECT Online in Hindi

>>IDFC FIRST Bank Classic Credit Card Apply Kase Kare in Hindi

>>सैमसंग फाइनेंस प्लस लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

FinBooster लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q1. फिनबूस्टर: यस बैंक – बैंकबाजार को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के साथ एक साल में कितने रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं?

Ans. इस कार्ड से आप जितने रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकते हैं, उसकी कोई सीमा नहीं है.

Q2. क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम देय राशि क्या है?

Ans. क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम देय राशि वार्षिक शुल्क प्लस ईएमआई राशि (यदि कोई हो) प्लस जीएसटी और कुल देय राशि का न्यूनतम 5% या 200 रुपये से से अधिक है.

Q3. मुझे कितने ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड मिल सकते हैं?

Ans. आप अधिकतम 3 ऐड-ऑन क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.

Q4. फ्यूल सरचार्ज बेनिफिट के तहत क्या GST की रकम भी वापस होगी?

Ans. नहीं, कृपया ध्यान दें कि जीएसटी राशि प्रतिवर्ती नहीं है.

Q5. क्या इस क्रेडिट कार्ड को प्राप्त करने के लिए कोई पात्रता मानदंड पूरा करना है?

Ans. हां, आपकी न्यूनतम आय 25,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए।

Q6. रिवॉर्ड पॉइंट कितने समय के लिए वैध होते हैं?

Ans. आपके द्वारा अर्जित किए जाने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की समय-सीमा समाप्त नहीं होती है.

Q7. यस बैंक – बैंकबाजार को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लोन की रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं?

Ans. इस कार्ड की रीपेमेंट BankBazaar की ऑफिशियल वेबसाइट की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही जब आप अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां से Auto Debit के जरिए भी आप लोन की री-पेमेंट कर पाएंगे.

Q8. यस बैंक – बैंकबाजार क्रेडिट कार्ड लोन न भरे तो क्या होगा?

Ans. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी Freeze हो सकता है.

इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने के काबिल भी न हो.

FinBooster: YES BANK CREDIT CARD REVIEW

आज हमने आपको FinBooster: YES Bank – BankBazaar Co-branded Credit Card Loan Kase Le के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है. अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment