फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले 2024: डॉक्यूमेंट, योग्यता, ब्याज दर, अप्लाई

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले: फिनकेयर गोल्ड लोन एक बहुत ही महत्वपूर्ण लोन है जिसे आप अपने सोने की वस्तुओं के विपरीत नगद प्राप्त कर सकते हैं इस लोन को प्राप्त करने के लिए, आपको Fincare Small Finance Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.

वहाँ, आपको “Loan” सेक्सन पर क्लिक करके “फिनकेयर गोल्ड लोन” का चयन करना होगा। आपको अपना आवेदन पत्र भरना होगा, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी, जैसे कि पहचान प्रमाण-पत्र, पता, वेतन-प्रमाण-पत्र, पैन कार्ड इत्यादि अन्य सभी जानकारी को एंटर कर लेना है.

आपको अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए सही जानकारी देनी होगी। इसके बाद, आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा। अगर आपका loan मंजूर होता है, तो आपको बैंक के अधिकारी से संपर्क करना होगा और उनसे संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी.

Fincare Bank Se Gold Loan Kaise Le hindi

आपको Fincare Small Finance Bank के शाखा के पास जाकर अपने लोन की विवरण जानना होगा। यह लोन आपको अपने सोने-चांदी के आभूषणों के मूल्य का 75% तक प्रदान करता है, साथ ही आपको अधिकतम 10 लाख तक का गोल्ड लोन प्राप्त करने की सुविधा भी मिल जाती है, इसलिए फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन आवेदन करना बहुत आसान है और यहां से आप ऑनलाइन ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और सीधे बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट जानकारी बताने वाला हूं कि कैसे आप घर बैठे फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करेंगे, फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन हमें कैसे मिलेगा, फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन लेने के क्या फायदे हैं और क्या क्या नुकसान हो सकते हैं.

फिनकेयर लोन डिटेल ,एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, जरूरी दस्तावेज, फीस और चार्जेस, इंटरेस्ट रेट इत्यादि अन्य सभी जानकारियों के बारे में हमने यहां पर आपके साथ जानकारी शेयर की है इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Fincare Gold Loan Overview And Highlights

अगर आप फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हैं तो ऐसे में हमने यहां पर इसके गोल्ड लोन के बारे में ओवरव्यू किया हुआ है जिसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.

आर्टिकल का नामफिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें
लोन का नामFincare Bank Gold Loan
लोन का प्रकारGold Loan
वर्ष2023
फिनकेयर गोल्ड लोन का प्रयोगअचानक से आई किसी भी इमरजेंसी में लिया जा सकता है.
फिनकेयर गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदनमोबाइल ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट
फिनकेयर गोल्ड लोन अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड
Fincare gold loan Application Form PdfDownload Now

फिनकेयर गोल्ड लोन क्या है

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन आप आसानी से ले सकते हैं इस लोन को आसानी से अपने सोने की वस्तुओं को बैंक में गिरवी रख कर लिया जा सकता है यह लोन आपको विशेष तौर पर न्यूनतम दस्तावेज और न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ मिल जाता है.

अगर आप सोने के बदले में लोन लेते हैं तो इस लोन को ही गोल्ड लोन कहा जाता है इस लोन को देने के लिए बैंक आपके सोने की वस्तुओं को अपने पास गिरवी रखता है और उन्हें अपने लॉकर में सुरक्षित रखता है जब आप बैंक का पैसा चुका देते हैं तो बैंक आपको सभी गहने वापस कर देता है. इस प्रकार से गोल्ड लोन का प्रोसेस चलता है गोल्ड लोन को आप आसान मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.

फिनकेयर गोल्ड लोन की जानकारी हिंदी में

फिनकेयर अपने कस्टमर को गोल्ड लोन ऑफर प्रदान करता है जिसके बारे में जानकारी हमने यहां पर आपके साथ शेयर की है जैसे कि लोन राशि समय अवधि इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस लोन वैल्यूएशन रेशों रीपेमेंट ऑप्शंस गोल्ड स्टोरेज इत्यादि के बारे में यहां पर आपको जानकारी देखने को मिलेगी.

Loan Amount: फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक के माध्यम से गोल्ड लोन ₹10000 से लेकर अधिकतम 40 लाख रुपए तक लिया जा सकता है

Loan Tenure: गोल्ड लोन को जमा करने के लिए यहां पर आपको 3 महीने से लेकर 36 महीने का समय दिया जाता है, जिसे आप हर महीने मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं.

Interest Rates: फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन पर शुरुआती समय में 12.10% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लेता है. ये लोन राशि,समय अवधि और अन्य कई सारे फैक्टर पर डिपेंड करता है .अगर आपका सिबल स्कोर बढ़िया है तो यहां पर आपको कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सकता है.

Processing Fees: फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस लोन राशि के 1% तक लगती है.

Loan to Value (LTV) Ratio: फिनकेयर अपने कस्टमर को लोन वैल्यूएशन के अंतर्गत 75% तक लोन राशि प्रदान करता है. यहां पर आपको लोन मौजूदा समय में चल रहे सोने के प्राइस के हिसाब से आपके सोने की वस्तुओं की कीमत के 75% तक मिल जाता है.

Repayment Options: फिनकेयर फ्लैक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन के साथ ईएमआई आधारित रीपेमेंट,बुलेट रीपेमेंट और पैराइटल रीपेमेंट ऑप्शन की सुविधा देता है. आप यहां पर लोन को 3 महीने, 6 महीने, 1 वर्ष के लिए या इससे अधिक की समय अवधि के लिए लोन ले सकते हैं.

Gold Storage: फिनकेयर सुरक्षित और सिक्योर स्टोरेज फैसिलिटी प्रोवाइड करता है जहां पर आपके सोने की वस्तुओं को सुरक्षित तरीके से रखा जाता है यहां पर मौजूदा गोल्ड स्टोरेज पूरी तरीके से सुरक्षित होते हैं.

Documentation: फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट ऐड्रेस प्रूफ सोने की वस्तुओं का बिल इत्यादि होना आवश्यक है.

Disbursement: एक बार जब आपका लोन अप्रूव हो जाता है इसके बाद आप इसे अपने बैंक खाते में या फिर ब्रांच से cash में प्राप्त कर सकते हैं . यह आप पर निर्भर करता है कि आप कहां पर लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं बैंक खाते में या फिर नगद में.

अगर आपको अचानक से पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है और आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप फिनकेयरबैंक के माध्यम से सबसे फास्ट लोन प्राप्त कर सकते हैं यहां पर आपको लोन ₹10000 से लेकर ₹10000000 तक मिल जाता है और यहां पर लोन को जमा करने के लिए अलग-अलग ईएमआई प्लान मौजूद है जिसे आप अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं.

फिनकेयर गोल्ड लोन जरुरी डॉक्यूमेंट

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित डोकोमेंट उपलब्ध कराने होंगे अगर आपके पास में यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप यहां से आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • केवाईसी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आदि।
  • पता प्रमाण जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, उपयोगिता बिल, आदि।
  • सोने के स्वामित्व का प्रमाण जैसे बिल या चालान
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो।

नोट : फिनकेयर बैंक अपने टर्म्स ऑफ कंडीशन के अनुसार अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है इसलिए आपके पास में सभी सूत्री डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है.

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?

फिनकेयर गोल्ड लोन के लिए योग्यता

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा यहां पर हमने जानकारी दी है जिन टर्म्स ऑफ कंडीशन को आपको फॉलो करना है.

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • गिरवी रखा जाने वाला सोना आवेदक या उनके परिवार के सदस्यों के पास होना चाहिए।
  • गिरवी रखा जाने वाला सोना कम से कम 18 कैरेट की शुद्धता का होना चाहिए।
  • गोल्ड लोन को चुकाने के लिए आवेदक के पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए।

दोस्तों बस यही कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन है जिनको आपको फॉलो करना है अगर आप फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन आवेदन कर रहे हैं.

फिनकेयर गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

फिनकेयर गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:

Step 1➤ Fincare Small Finance Bank की ऑफिशियल वेबसाइट को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें.

Jana small finance bank gold loan hindi (2)

Step 2➤ वेबसाइट के होमपेज से Loan Against Gold सेक्शन पर क्लिक करके Apply Now बटन पर क्लिक करें

Jana small finance bank gold loan hindi (3)

Step 3➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर लोन आवेदन करने का एक ऑनलाइन फॉर्म होगा.

Step 4➤ अब इस ऑनलाइन फॉर्म में मांगी गई जानकारी एंटर करें जैसे

  • First Name
  • Last Name
  • Email ID
  • Mobile Number
Jana small finance bank gold loan hindi (4)

Step 5➤ इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा.

Step 6➤ अब ओटीपी को एंटर करें और फिर Submit बटन पर क्लिक करें

Step 7➤ इसके बाद आपको अपनी कुछ अन्य जानकारी एंटर करनी है जैसे

  • Loan Amount
  • Gold Weight
  • State
  • District
  • Branch And Address
Jana small finance bank gold loan hindi (5)

Step 8➤ इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन चेकबॉक्स पर क्लिक करें

Step 9➤ अब स्क्रीन पर जो कैप्चा कोड है इस कैप्चा कोड को एंटर करें

Jana small finance bank gold loan hindi (1)

Step 10➤ सभी जानकारी इंटर करने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.

Step 11➤ इसके बाद आपके पास में फिनकेयर स्माल फाइनेंस बैंक की ओर से एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा और लोन के बारे में जानकारी दी जाएगी

Step 12➤ जैसे कि आपका लोन Approved हो जाता है

Step 13➤ इसके बाद आप अपने नजदीकी Fincare Small Finance Bank के शाखा मैं जाकर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

नोट : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से लोन लेते समय आप यहां पर दी गई इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ लीजिए ताकि आपको बाद में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो.

फिनकेयर गोल्ड लोन प्रोज और कोंस

फिनकेयर गोल्ड लोन इंटरेस्ट रेट

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से लिए गए गोल्ड लोन पर इंटरेस्ट रेट 12.10% से लेकर 18.80% वार्षिक ब्याज दर से लगता है इसके अलावा यहां पर इंटरेस्ट रेट आवेदक के सिविल स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री के हिसाब से भी डिसाइड किया जाता है.

INTEREST RATESRANGE
Min. Rate of Interest12.10%
Max. Rate of Interest23.25%
Mean Interest Rate17.68%
Annual Percentage Rate (APR)18.80%
Source: FincareBank

Fincare Gold Loan Tenure

फिनकेयर गोल्ड लोन को 3 महीने से लेकर 36 महीने के ईएमआई प्लान के साथ लिया जा सकता है इस लोन को आवेदक सोने की वस्तुओं के मूल्य और रीपेमेंट क्षमता के आधार पर अधिकतम समय के लिए भी ले सकता है. ये सिर्फ आवेदक व्यक्ति पर निर्भर करता है.

फिनकेयर गोल्ड लोन फीस एंड चार्जेज

फिनकेयर गोल्ड लोन लेने पर कुछ चार शामिल होते हैं जिसके बारे में यहां पर हमने जानकारी दी है.

  • 1. Processing Fee: लोन राशि के 1% तक ली जाती है
  • 2. Valuation Charges: वैल्यूएशन चार्ज ₹250 तक लग सकता है
  • 3. Prepayment Charges: सुनने
  • 4. Late Payment Charges: 2% तक ओवरड्यू अमाउंट होने पर हर महीने देना होगा
  • 5. Renewal Charges: ₹500 प्रति रिनुअल चार्ज होगा
  • 6. Stamp Duty and other statutory charges: बैंक के नियम और शर्तों के अनुसार निर्भर किया जाएगा

Note: उपरोक्त शुल्क और शुल्क फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के विवेकानुसार परिवर्तन के अधीन हैं। नवीनतम शुल्क और शुल्कों के लिए कृपया बैंक से संपर्क करें।

Features And Benefits of Gold Loan

  • अधिकतम लोन राशि सोने की वस्तुओं के 75% तक ली जा सकती है
  • आकर्षक ब्याज दर पर इस लोन को ले सकते हैं
  • इंश्योरेंस की सुविधा भी यहां पर देखने को मिल जाएगी
  • यहां पर आपको बुलेट ईएमआई प्लान और मासिक ईएमआई प्लान की सुविधा भी मिल जाती है
  • लोन के लिए कई सारे स्कीम उपलब्ध है जहां से ₹10000 से लेकर 40 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है

Fincare Small Finance Bank Customer Care Number

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से अगर आप लोन आवेदन कर रहे हैं तो यहां पर आपको यदि किसी भी तरह की समस्या होती है तो आप कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं.

Toolfree number1800313313

FAQs

  1. फिनकेयर गोल्ड लोन क्या है?

    फिनकेयर गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जिसके माध्यम से आप अपने सोने की वस्तुओं को गिरवी रख कर आसानी से लोन ले सकते हैं यह लोन आपको सीधे बैंक खाते में मिल जाता है आप चाहे तो नगद में भी इस पर ले सकते हैं.

  2. फिनकेयर गोल्ड लोन प्रति ग्राम कितना मिल सकता है?

    फिनकेयर गोल्ड लोन प्रति ग्राम हर रोज बदलता रहता है यह मार्केट में सोने के चल रहे प्राइज के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है.

  3. फिनकेयर बैंक से अपनी ज्वेलरी पर कितने प्रतिशत तक लोन लिया जा सकता है?

    फिनकेयर बैंक से आप अपने ज्वेलरी पर 13% वार्षिक ब्याज दर से लेकर 23% वार्षिक ब्याज दर तक ले सकते हैं यह मार्केट वैल्यू के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

  4. फिनकेयर गोल्ड लोन का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

    फिनकेयर गोल्ड लोन का इस्तेमाल आप अपनी जरूरतों के लिए कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक सुरक्षित लोन होता है जहां पर आपको अपने गहने बैंक में गिरवी के तौर पर रखने होते हैं उसी के आधार पर बैंक आपको लोन ऑफर करता है.

  5. फिनकेयर गोल्ड लोन को प्रीक्लोज करने के लिए क्या कोई चार्ज है?

    जी हां फिनकेयर कोलोन को यदि आप प्रीक्लोज करते हैं तो यहां पर ₹500 प्लस सर्विस चार्ज इंक्लूड होगा.

  6. क्या हमें नगद में गोल्ड लोन मिल सकता है?

    फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक से नगद में ₹200000 तक का लोन अपने नजदीकी ब्रांच से आसानी से ले सकते हैं आप चाहे तो अपने बैंक खाते में भी लोन रसीद ले सकते हैं.

  7. हम अपने लोन का भुगतान कैसे कर सकते हैं ?

    आप ऑनलाइन Google pay, phone pe, Paym इत्यादि अन्य के माध्यम से कर सकते हैं आप चाहे तो ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड के माध्यम से भी इस लोन को जमा कर सकते हैं.

गोल्ड लोन से जुड़ी हुई हमारे अन्य आर्टिकल

Conclusion

अगर आप नगद में सबसे तेज और परेशानी मुक्त गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए फिनकेयर गोल्ड लोन काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है इस लोन को आप आकर्षक ब्याज दरों फ्लैक्सिबल रीपेमेंट ऑप्शन और सुरक्षित सुविधाओं के साथ प्राप्त कर सकते हैं

इस लोन के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी ब्रांच से आवेदन कर सकते हैं या फिर आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं यहां पर आपको लोन ₹10000 से लेकर ₹4000000 तक मिल जाता है जिसे जमा करने के लिए 36 महीनों तक का समय दिया जाता है आप चाहे तो इस लोन को जमा ऑनलाइन ही Google pay, phone pe, Paym एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं

इसके अलावा आप डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी इस लोन को जमा कर सकते हैं दोस्तों आपको फिनकेयर बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें यह आर्टिकल कैसा लगा इसके बारे में आप हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताइए इसके अलावा यहां पर फीडबैक अवश्य दीजिए उम्मीद करता हूं

यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी यदि आप फिनकेयर गोल्ड लोन से रिलेटेड किसी भी तरह की कोई भी क्यूरी पूछना चाहती है तो नीचे कमेंट बॉक्स खुला हुआ है जो 24×7 आपको सर्विस प्रदान करता है.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed