फिनो पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे 2023: पेमेंट बैंक के आ जाने से मार्केट में डिजिटल सेविंग अकाउंट को काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई है. पहले की तुलना में अब बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करवाना बहुत ज्यादा सरल हो चुका है. अब आप घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से ही सिर्फ 5 मिनट में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
जब से डिजिटल क्रांति आई है तब से कई सारे पेमेंट बैंक बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुए हैं उन्हीं बैंकों में से एक फिनो पेमेंट बैंक भी है. यह बैंक भारत के 90% जिलों में अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है इसके अलावा 724671 से अधिक बैंकिंग आउटलेट, 54 बैंक शाखाओं और 130 ग्राहक सेवा बिंदुओं के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है.
फिनो पेमेंट बैंक को 4 अप्रैल 2017 को पेमेंट बैंक के तौर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए मान्यता दी गई है. फिनो पेमेंट्स बैंक को भारत के जाने-माने बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक,इंडियन बैंक, यूनियन बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, एलआईसी ने इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.
इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको Fino Payment Bank Saving Account Open Kaise Kare, Fino Payment Bank Zero Balance Account Opening Online करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है. इसके अलावा अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगी.
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर कितने रुपए मेंटेन करने होंगे, फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने का क्या तरीका है. इस बैंक में कितने तरह का अकाउंट ओपन किया जा सकता है इत्यादि अन्य जानकारी भी दी है इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
फिनो पेमेंट्स बैंक क्या है? | What Is Fino Payments Bank
फिनो पेमेंट बैंक एक भारतीय पेमेंट बैंक है जिसे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है इस बैंक को मिनी बैंक के रूप में भी जाना जाता है. फिनो पेमेंट बैंक में भारतीय पेट्रोलियम, द ब्लैकस्टोन ग्रुप, इंटेल कैपिटल,यूनियन बैंक, कॉरपोरेशन बैंक,इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक समेत एलआईसी ने भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.
फिनो पेमेंट बैंक भारत में इकलौता एक ऐसा बैंक है जिसकी 724671 से भी अधिक बैंकिंग आउटलेट मौजूद है. इसके अलावा हर स्टेट में इस बैंक की फ्रेंचाइजी देखने को मिल जाएगी. फिनो पेमेंट बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित बैंक है.
अगर आप अपना सेविंग अकाउंट फिनो पेमेंट बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको ऑफिशल वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके खाते को खोलने का प्रोसेस कर सकते हैं चलिए दोस्तों अभी मैं आपको बताता हूं आपको फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है.
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें | Fino Payments Bank Saving Account Opening
Fino Payments Bank में सेविंग अकाउंट खोलने की पक्रिया : सबसे पहले आपके Finopay ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप खोलें और फिर डिजिटल सेविंग अकाउंट पर क्लिक करें अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी भर लेनी है इसके बाद खाते में पैसे ऐड करें इसके बाद वीडियो केवाईसी कर लेनी है अब आपका खाता सक्सेसफुली खुल जाएगा.
फिनो पेमेंट बैंक भारत का सबसे बड़ा पेमेंट बैंक है जिसकी शाखाएं आपको भारत के हर शहर, हर गांव, हर कस्बे में देखने को मिल जाएगी. अगर आप अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी Fino Payment आउटलेट पर जाकर सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से खाता खोल सकते हैं. यहां पर आपको एक जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा भी मिल जाती है.
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
Total time: 40 minutes
-
Finopay ऐप को इंस्टॉल करें.
सबसे पहले प्ले स्टोर से Finopay ऐप को इंस्टॉल करें.u003cbru003eअब इस एप्लीकेशन को ओपन करें जो परमिशन आपसे मांगी जाएगी उन सभी को Allow करें.
-
अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें.u003cbru003eइसके बाद Mpin बनाए.u003cbru003eअब Finopay ऐप ओपन होने के बाद Digital A/c Opening ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
अपने आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करें
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर कर लेना है.u003cbru003eइसके बाद डिक्लेरेशन फार्म पर मांगी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.u003cbru003eइसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
-
अपना कम्युनिकेशन ऐड्रेस को सबमिट करें.
इसके बाद आपको अपना एड्रेस सबमिट कर लेना है जहां पर अभी आप रहते हैं. यहां पर आपको अपने नजदीकी लैंड मार्क गली नंबर पिन कोड इत्यादि अन्य सबमिट कर लेनी है.
-
अपनी पर्सनल जानकारी भरे
इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करें जैसे मदर नेम, मोबाइल बैंकिंग, एजुकेशन, ऑक्यूपेशन, एनुअल इनकम इत्यादि अन्य एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.
-
एटीएम कार्ड को सेलेक्ट करें.
इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपने डेबिट कार्ड को सेलेक्ट कर लेना है और यहां पर आपको डेबिट कार्ड के सभी बेनिफिट और फीचर के बारे में बताया जाएगा.u003cbru003eइसके बाद Set Preview ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
नॉमिनेशन डिटेल को एंटर करें
अब आपको अपने नॉमिनेशन डिटेल को एंटर कर लेना है जैसे:u003cbru003eNominee Detailsu003cbru003eNominee Dobu003cbru003eRealionshipu003cbru003eAddressu003cbru003eइसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके Proceed पर क्लिक करें.
-
बैंक खाते में पैसे जमा करें
इसके बाद आपको इस खाते में पैसे जमा करने होंगे जिसमें आपको शुरुआती समय में 450 रुपए की सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी.u003cbru003eपेमेंट करने के लिए अपनी यूपीआई आईडी को एंटर करें.u003cbru003eजैसे ही आप की पेमेंट सक्सेसफुल हो जाती है इसके बाद आप वीडियो केवाईसी पेज पर आ जाते हैं.
-
वीडियो केवाईसी कंप्लीट करें
वीडियो केवाईसी करने के लिए सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें.u003cbru003eइसके बाद Start Video Kyc ऑप्शन पर क्लिक करें.u003cbru003eइसके बाद आपको माइक्रोफोन कैमरा और लोकेशन की परमिशन को Allow कर लेना है.u003cbru003eइसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.u003cbru003eइसके बाद फिनो पेमेंट बैंक का एक कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपसे जुड़ जाएगा और आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे उन सभी सवालों के आपको सही सही जवाब दे देने हैं.u003cbru003eअब आपकी एक सेल्फी ली जाएगी.u003cbru003eइसके बाद आपके पैन कार्ड की एक फोटो कैप्चर की जाएगी.u003cbru003eइसके बाद आपको लाइव सिग्नेचर करके दिखाने हैं.u003cbru003eसभी डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपके अकाउंट की केवाईसी सक्सेसफुली हो जाएगी.
-
फिनो पेमेंट सेविंग अकाउंट ओपन हो गया है
जैसे ही आपके अकाउंट की केवाईसी हो जाती है इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट कर दिया जाता है अब आप इस बैंक खाते का उपयोग Finopay आप के माध्यम से कर सकते हैं.u003cbru003eदोस्तों इस प्रकार से आप अपना सेविंग अकाउंट फिनो पेमेंट बैंक में ओपन कर पाएंगे यह बिल्कुल आसान तरीका है फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने का.
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें?
फिनो पेमेंट बैंक में आप अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके अपना बैंक खाता ओपन कर सकते हैं, खाता खोलने के लिए Saving पर क्लिक करेंगे अब अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, सेविंग अकाउंट, पिन कोड इत्यादि अन्य एंटर करेंगे. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर फिनो पेमेंट बैंक की ओर से एक कॉल आएगा जहां पर अकाउंट ओपनिंग करने के प्रोसेस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी इस प्रकार से आप अपना सेविंग अकाउंट फिनो पेमेंट बैंक में ओपन कर सकते हैं.
फिनो पेमेंट बैंक ऑफिशियल वेबसाइट से सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1➤ अपना फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए फिनो पेमेंट बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें.
Step 2➤ वेबसाइट के होमपेज से Savings Account पर क्लिक करें.
Step 3➤ इसके बाद सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए कई सारे अकाउंट देखने को मिलेंगे अब अपनी मनपसंद का बैंक अकाउंट टाइप को चुने.
Step 4➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे:
- Name
- Mobile
- Pincode
Step 5➤ इसके बाद सेविंग अकाउंट ओपन करने की सक्सेसफुल रिक्वेस्ट आपके नजदीकी फिनो पेमेंट बैंक के एजेंट के पास चली जाती है.
Step 6➤ इसके बाद बैंक अधिकारी आपके घर पर आकर आपका अकाउंट ओपन कर देगा.
इस प्रकार से आप अपना सेविंग अकाउंट घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट से ओपन करवा सकते हैं.
Open Fino Bhugtan Bank Account On Mobile By Sms And Missed Call
फिनो पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए S.m.s. और मिस कॉल के माध्यम से भी खाता खोलने की सुविधा देता है आप अपने मोबाइल से S.m.s. करके या फिर मिस कॉल के माध्यम से भी अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं खाता खोलने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.
फिनो पेमेंट बैंक में मैसेज से अकाउंट कैसे खोले ?
फिनो पेमेंट बैंक बचत खाता खोलने के लिए अपने मोबाइल से मैसेज मैं ‘fpb’ टाइप करे और 78368-78368 पर भेज दें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के माध्यम से अकाउंट ओपनिंग करने की प्रोसेस के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी इस प्रकार से आप फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
फिनो बैंक मिस्ड कॉल नंबर से अकाउंट कैसे खुलेगा ?
फिनो पेमेंट बैंक अकाउंट खोलने के लिए 78368 78368 पर मिस्ड कॉल करें. इसके बाद एक अधिकारी आपसे खुद कांटेक्ट करेगा और आपको अकाउंट ओपनिंग करने के प्रोसेस के बारे में जानकारी देगा यदि आप अकाउंट ओपनिंग करने के लिए इंटरेस्टेड है तो यहां पर आप मांगी गई जानकारी को देकर आसानी से अपना बचत खाता फिनो पेमेंट बैंक में ओपन कर सकते हैं.
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने हेतु डॉक्यूमेंट | Required Documents
अगर आप अपना सेविंग अकाउंट फिनो पेमेंट बैंक में ओपन करने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए:
- 1. ओरिजिनल पैन कार्ड
- 2. ओरिजिनल आधार कार्ड
- 3. आधार लिंक मोबाइल नंबर
- 4. एक स्मार्टफोन
- 5. एक ईमेल आईडी
फिनो पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने हेतु पात्रता | Fino Payments Bank Eligibility
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करते समय आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा अगर आप इस एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर पाएंगे:
- आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- ऑनलाइन खाता खोलने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो ऐसे में आप अपने नजदीकी फिनो पेमेंट बैंक के आउटलेट से सेविंग खाता खोल सकते हैं.
- आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए.
- बैंक खाते का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- खाता खुलवाने के लिए शुरुआती समय में आपको ₹450 की सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी.
अगर आप ऊपर बताई गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करेंगे तो आसानी से इस बैंक में अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन करवा पाएंगे.
Fino Payments Bank Details In Hindi
फिनो पेमेंट बैंक के बारे में हमने कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में नीचे दी गई सारणी में बताएं हुआ है.अकाउंट ओपनिंग करने से पहले आप इस सारणी को अवश्य एक बार चेक कर ले.
Bank Name | Fino Payments Bank |
---|---|
Bank Type | Payments Bank |
Launch Date | 4th April 2017 |
Account Type | Digital Savings Account |
Post Category | Bank Account |
Total Branches | 54 |
total Csp Branch | 30,000+ |
Total Banking Outlets | 724671 |
fino Payment Bank Retailer Id Charge | Rs 899 |
fino Payment Saving Account Subscription Fee | Rs 450 |
Bank Account Opening Process | Online/ Offline |
Official Website | Click Here |
फिनो भुगतान बैंक में कितने तरह का बैंक खाता खोला जाता है ? | Fino Payment Bank Saving Account Types
फिनो पेमेंट बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट करंट अकाउंट के साथ-साथ जीरो बैलेंस अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं. यह बैंक आपको पर्सनल लोन और इंसुरेंस की सुविधाएं भी प्रदान करता है. यहां पर अकाउंट ओपनिंग करने पर आपको कई तरह के अकाउंट देखने को मिल जाते हैं जो अलग-अलग बेनिफिट और फीचर के साथ आते हैं.
यहां पर हमने आपको उन सभी बैंकों के नाम बताइए जो आप फिनो पेमेंट बैंक में ओपन कर पाएंगे नीचे दी गई सारणी से आप यह पता कर सकते हैं:
Account Name | Minimum Balance |
---|---|
Shubh Savings Account | Nil |
Pratham Savings Account | Rs.1000 |
Saral Savings Account | Zero Balance Account |
Suvidha Account | Nil |
Bhavishya Savings Account | Nil |
Jan Savings Account | Nil |
Aarambh Savings Account | Initial Funding Of Rs 100 |
Fino Payment Bank Account Key Features And Benefits
फिनो पेमेंट बैंक अपने सेविंग अकाउंट में कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है जिनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है.
- इस बैंक में सेविंग अकाउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खोल सकते हैं.
- 18 वर्ष से भी कम उम्र वाले युवा भी अपना सेविंग अकाउंट इस बैंक में ओपन करवा पाएंगे.
- एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की सुविधा यहां पर मिल जाती है जिसमें आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है.
- अकाउंट ओपन करने के बाद आपको इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग डेबिट कार्ड यूपीआई जैसी कई सारी सुविधाएं मिल जाती है.
- फिनो पेमेंट बैंक सेविंग खाते का इस्तेमाल Google Pay, Amazon Pay, Paytm, Phone Pe जैसी पेमेंट एप्लीकेशन पर कर सकते हैं.
- आप अपने नजदीकी एटीएम से कैश विड्रोल भी कर पाएंगे.
- आधार बैंकिंग की सुविधा भी इस बैंक में आपको दी जाती है.
- व्हाट्सएप बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक खाते की शेष राशि को चेक कर सकते हैं.
- फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट मात्र 5 मिनट में ओपन हो जाता है.
- ऑनलाइन खाता खोलने के बाद आपको अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड मिल जाता है.
- अगर आपने ऑनलाइन खाता ओपन किया है इस बैंक में तो आपको डेबिट कार्ड आने में 10 से 15 दिन का समय लग जाता है
- अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ऑफलाइन ओपन करवाते हैं तुरंत वेलकम किट के साथ डेबिट कार्ड को ले पाएंगे.
- अगर आप इस बैंक में कुछ पैसे मेंटेन करके रखते हैं तो यहां पर आपको 7.25 वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट भी मिलता है.
- 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल जाती है.
- Finopay ऐप के माध्यम से आप अपने मंथली मासिक बिल को जमा कर सकते हैं
- इस बैंक खाते से आप रेगुलर पेमेंट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
फिनो पेमेंट बैंक आपको अनेकों सुविधाएं प्रदान करता है सेविंग अकाउंट ओपन करने पर भी आपने सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो यहां पर आपको मोबाइल बैंकिंग के साथ-साथ व्हाट्सएप बैंकिंग और आधार बैंकिंग की सुविधा भी मिल जाती है.
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
Fino Payment Bank Customer Care Number
अगर आपको फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने में किसी भी तरह की समस्या आती है तो यह बैंक आपको कस्टमर केयर सपोर्ट भी प्रदान करता है जहां से आप अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आपको ईमेल सपोर्ट भी मिलता है. किसी भी परेशानी होने पर आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
Call Us | 022 6868 1414 |
Miss Call | 7877788977 |
Email Id | [email protected] |
Merchant Helpdesk Number | 022 6868 1234 |
Working Hours: Monday To Saturday*: 10am – 6pm ; 2nd And 4th Saturdays Are Closed
Fino Payment Bank Account – Faq
-
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें?
फिनो बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से Finopay App को इंस्टॉल करना होगा, ऐप को ओपन करने के बाद Digital Saving Account ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर एंटर करें, अब आपको इस बैंक खाते में पैसे ऐड कर लेने हैं. इसके बाद आपको इस खाते की केवाईसी कर लेनी है अब आपका बैंक खाता ओपन हो जाएगा.
-
Fino Payments Bank में सेविंग अकाउंट खोलने की प्रक्रिया क्या है?
सबसे पहले आपके Finopay ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप खोलें और फिर Digital A/c Opening पर क्लिक करें. अब सावधानीपूर्वक नियम व शर्तें पढ़ें और अपने पर्सनल जानकारी भरें इसके बाद आपको इस खाते में पैसे ऐड कर लेने हैं और फिर आपको इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी कर लेनी है वीडियो केवाईसी होने के बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है.
-
क्या फिनो पेमेंट बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं?
जी हां आप फिनो पेमेंट बैंक में आप अपना एक डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं इसके लिए आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और ओरिजिनल पैन कार्ड होना जरूरी है खाता खोलने के लिए आपके पास में एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए.
-
फिनो पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए?
फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेकर आप हर महीने ₹10000 से लेकर ₹50000 तक कमा सकते हैं इसके लिए आपको लोगों के सेविंग अकाउंट ओपन करने होंगे और जिन लोगों को लोन की जरूरत है तो लोन दिलवाने में मदद करनी होगी इसके बाद बैंक आपको कमीशन के तौर पर पैसे देगा इस प्रकार से आप फिनो पेमेंट बैंक से पैसे कमा सकते हैं.
-
क्या फिनो पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन किया जा सकता है?
जी हां फिनो पेमेंट बैंक आपको कई तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर ज्यादातर सेविंग अकाउंट में किसी भी तरह का बैलेंस नहीं रखना होता.
-
फिनो पेमेंट बैंक क्या सुरक्षित है?
जी हां फिनो पेमेंट बैंक एक सुरक्षित बैंक है इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता मिली है इसके अलावा इस बैंक में भारतीय पेट्रोलियम, आईसीआईसी बैंक, इंडियन बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, यूनियन बैंक, एलआईसी इत्यादि अन्य ने अपना इन्वेस्टमेंट किया हुआ है.
-
फिनो पेमेंट बैंक का आईएफएससी कोड क्या है?
फिनो भुगतान बैंक का Ifsc कोड Fino0001001 है.
-
फिनो पेमेंट बैंक में खाता कैसे खुलवाएं जा सकता है?
फिनो पेमेंट बैंक में आप अपना सेविंग अकाउंट अपने नजदीकी सीएसपी सेंटर से खुलवा सकते हैं इसके अलावा आप अपने नजदीकी फिनो पेमेंट बैंक की आउटलेट से भी इस बैंक खाते को ओपन करवा सकते हैं.
-
मैं फिनो पेमेंट बैंक में बैंक खाता कैसे खोल सकता हूं?
फिनो पेमेंट बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खाता खोला जा सकता है खाता खोलने के लिए आपको भी सेल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके अलावा आप Finopay ऐप के माध्यम से भी अपना एक बचत खाता खोल सकते हैं.
-
फिनो पेमेंट बैंक कैसे खोलें?
फिनो पेमेंट बैंक की सीएसपी आईडी लेकर आप अपने फिनो पेमेंट बैंक खोल सकते हैं और इस बैंक के द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ लोगों को दे सकते हैं.
-
फिनो पेमेंट बैंक में कितना रुपया रख सकते हैं?
फिनो पेमेंट बैंक में नगद पैसे जमा करने की प्रतिमा लिमिट ₹25000 रखी गई है इससे अधिक की राशि आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से रख सकते हैं. फिनो पेमेंट बैंक में आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते हैं, बशर्ते आप सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हो
-
क्या फिनो पेमेंट बैंक सरकारी है?
फिनो पेमेंट बैंक एक पेमेंट बैंक है जो कई सारे बैंकों के साथ मिलकर अपनी फाइनेंस सेवाएं देते हैं यह बैंक आमतौर पर सेविंग अकाउंट ओपन करने डेबिट कार्ड इंश्योरेंस और पर्सनल लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हैं वैसे ये बैंक प्राइवेट बैंक होते हैं.
-
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर क्या कोई शुल्क लगता है?
फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर ₹450 की सब्सक्रिप्शन फीस एक बार लगती है.
-
फिनो बैंक कौन सा बैंक है?
फिनो बैंक और फिनो Paytech के मालिक Rishi Gupta है. जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत साल 2006 में फिनो पेटेक के नाम से की थी. यह हर गांव कस्बे में अपनी सेवाएं देता है इस बैंक को 30 जून 2017 को इसे पेमेंट्स बैंक का लाइसेंस मिल गया. यह बैंक भारत में काफी बड़े नेटवर्क के साथ काम करता है.
-
फिनो बैंक में क्या खासियत है?
फिनो बैंक में आप डिजिटल पेमेंट लेने से लेकर पैसे जमा करने अपने बैंक खाते से पैसे निकलवाने बैलेंस इंक्वायरी करने और पैसे कमाने जैसे काम कर सकते हैं यह बैंक पैसे कमाने के लिए भी कई सारे ऑप्शन उपलब्ध करवाता है जिसकी सहायता से आप ₹10000 से लेकर ₹50000 महीना आसानी से कमा सकते हैं.
-
फिनो बैंक के लिए न्यूनतम बैलेंस क्या है?
Fino Payments Bank ने सस्ती बैंकिंग सेवा लाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह खाता फीचर लोडेड खाता है। जिसके लिए आपको अपने खाते में कोई भी न्यूनतम बैलेंस बनाकर रखने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. फिनो पेमेंट सेविंग अकाउंट में आप सरकार के द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ Dbt Benefits के माध्यम से ले सकते हैं
-
फिनो पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर कैसे निकाले?
फिनो पेमेंट बैंक का अकाउंट नंबर जानने के लिए Finopay ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आपको Account Section में आपके अकाउंट की जानकारी मिल जाएगी जहां पर आपका अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड ब्रांच इत्यादि अन्य की जानकारी शामिल होगी.
-
फिनो पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल क्या हम Payment App पर कर सकते हैं?
जी हां, आप Fino Payments Bank का इस्तेमाल पेमेंट एप्लीकेशन जैसे Phonepe, Google Pay, Amazon Pay, Whatsapp Pay इत्यादि अन्य पर कर सकते हैं.
-
फिनो पेमेंट्स बैंक से पैसे भेजने के क्या-क्या विकल्प है?
फिनो पेमेंट्स बैंक से आप Upi, Imps, Neft के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं.
-
क्या हमें फिनो पेमेंट्स बैंक में डेबिट कार्ड मिलता है?
जी हां, आपको फिनो पेमेंट्स बैंक में विजा डेबिट कार्ड मिलता है जिसका उपयोग आप इंटरनेशनल और डोमेस्टिक दोनों के लिए कर सकते हैं यह बैंक आपको वर्चुअल और फिजिकल दोनों तरह के कार्ड ऑफर करता है.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है Fino Payments Bank में अपना वीडियो केवाईसी से सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है, अकाउंट ओपनिंग करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, इसके अलावा इस बैंक से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी यहां पर आपको देखने को मिल जाएंगे.
Pros
2023 में अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड और फिजिकल डेबिट कार्ड मिल जाता है
यह बैंक आपको सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करता है.
बिना बैंकों के झंझट अपना सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है.
ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से खाता खोला जा सकता है.
वीडियो केवाईसी के माध्यम से घर बैठे खाता खोला जा सकता है.
Cons
ऑनलाइन बैंक होने की वजह से कई बार बैंकिंग सरवर खराब होने के कारण हम अपने खाते में मौजूद पैसे नहीं निकालने की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको फिनो पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करें यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा. अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमसे फिनो बैंक के रिगार्डिंग कोई भी समस्या पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपना कीमती फीडबैक अवश्य नीचे दीजिए आपका एक फीडबैक हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
आपकी बारी
❓ क्या आप 2023 में अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं?
Yes
No
❓ आपको कौन सा पेमेंट बैंक बढ़िया लगा?
- Paytm Payments Bank
- Airtel Payment Bank
- Indian Post Payments Bank
- Fino Payments Bank
- Nsdl Payments Bank
- Jio Payments Bank
दोस्तों इसके बारे में आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं आपके एक सवाल से हमें काफी हेल्प मिलेगी.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
Main fino Bank mein khata khulwana chahta hun
Ji sir aap khulva sakte hai bataye gaye process ko follow kare or fees or charges pahele jarur dekh lena